ब्लॉक परिसर में बने माॅडल आवास की हो रही तारीफ
खजनी गोरखपुर।ब्लॉक मुख्यालय परिसर में बने माॅडल प्रधानमंत्री आवास की हर तरफ तारीफ हो रही है। लगभग 300 वर्ग फुट एरिया में बना यह माॅडल प्रधानमंत्री आवास ग्राम प्रधानों और ग्रामसभा सचिवों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जिले के कुल 20 ब्लॉक में खजनी ब्लॉक में यह पहला माॅडल आवास लगभग एक माह में बनकर तैयार हुआ है और स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
माॅडल प्रधानमंत्री आवास में एक छोटा बरामदा हाॅल और किचन का निर्माण कराया गया है। जोकि एक परिवार के रहने के लिए पर्याप्त है। बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास पाने वाले सभी पात्र लाभार्थियों के लिए सरकारी बजट के मुताबिक इस प्रकार के आवास का निर्माण आसानी से किया जा सकता है।
सोमवार 9 सितंबर को ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पूजन के बाद फीता काट कर इस आवास का उद्घाटन किया गया है।
इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुक्ला ने बताया कि खजनी ब्लॉक में जिले का पहला माॅडल प्रधानमंत्री आवास बना है। जिसका उद्देश्य यही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी पात्र लाभार्थियों के द्वारा इसी प्रकार से अपने आवास का निर्माण कराया जाए।
Sep 10 2024, 19:21