भदोही में SDM-तहसीलदार समेत 12 के खिलाफ FIR,अतिक्रमण हटाने के नाम पीड़ित का आवास गिराने,विपक्षी की दीवार बनवाने का आरोप
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। SC-ST कोर्ट ने दलित दिव्यांग रवि शंकर का PM आवास गिराने के मामले में औराई के तत्कालीन उपजिलाधिकारी PCS आकाश कुमार, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय, राजस्व निरीक्षक बैकुंठ नाथ, लेखपाल संतोष जायसवाल, SI धीरेंद्र यादव सहित 12 लोगों के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। औराई के जाठी गांव निवासी दिव्यांग रविशंकर का गांव में दो पीएम आवास है।
उसने न्यायालय में कहा कि उसके पिताजी ,दादा उस जमीन पर कच्चा मकान बनाकर रहते आए हैं और 2017 व 2021 में उसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मिला जिसके बाद हमने अपना कच्चा मकान गिराकर उस पर एक एक कमरे का आवास बनवाकर रहने लगे और दो साल बाद उसने फर्जी तरीके से शिकायत कर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मिले पैसे से बने मकान को अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के मिलीभगत से उस पर बुलडोजर चलवा जमींदोज करवा दिया। पीड़ित दिव्यांग रवि शंकर ने बताया की आरोपी सत्यदेव दुबे की अपील पर उपजिलाधिकारी की कोर्ट के निर्देश पर 3 फीट जमीन खाली कराने का आदेश दिया गया लेकिन उसमें ये कहीं नहीं लिखा गया की किस दिशा में कब्ज़ा की हुई ज़मीन है।
इसके बाद 11 अक्टूबर 23 को तत्कालीन औराई के SDM आकाश कुमार, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय, राजस्व निरीक्षक बैकुंठनाथ, लेखपाल संतोष जायसवाल, पुलिस टीम में एसआइ धीरेंद्र यादव, कांस्टेबल शंभूनाथ, चार अन्य पुलिस कर्मी (सभी तत्कालीन) व सत्यदेव बुलडोजर के साथ आए। अधिकारियों ने तीन फीट जमीन के साथ उसका आवास ही ढहा दिया। एससी-एसटी कोर्ट के सख़्त आदेश पर औराई के तत्कालीन SDM, पूर्व तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, एसआई समेत 12 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने से औराई तहसील और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है और FIR नामजद अधिकारी कर्मचारी नौ दो ग्यारह हो गए है।
Sep 09 2024, 19:45