अमेठी में एसडीएम के पेशकार को रिश्वत लेते रिश्वत लेते बिजलेंस टीम ने दबोचा

अमेठी।अमेठी में विजलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।विजलेंस टीम ने अमेठी एसडीएम के पेशकार को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बिजलेस टीम की इस कार्रवाई से तहसील में हड़कंप मच गया है।टीम के अधिकारियों ने पेशकार को अपने साथ गाड़ी पर कर अग्रिम कार्रवाई हेतु लेकर निकल गई। गोपनीयता बरकरार रखने के लिए टीम के अधिकारी अपनी गाड़ी में वन विभाग का स्टिकर लगाकर आए थे।

जिले में सोमवार को दोपहर बाद विजिलेंस की टीम अमेठी तहसील में आ धमकी। विजिलेंस टीम के अधिकारी सीधे एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पूर्व योजन के अनुसार एसडीएम के पेशकार योगेश श्रीवास्तव को एक वादी ने पांच हजार रुपए की रिश्वत दिया।रिश्वत की रकम पकड़ते ही बिजलेंस टीम ने पेश कार को रंगे हाथों गिरफतार कर लिया। बिजलेस टीम के अधिकारी पेशकर को लेकर अपने साथ चली गई। बताया जा रहा है कि तहसील क्षेत्र के बबुरी ठेंगहा निवासी रवि कांत का मुकदमा संतोष बनाम बुधिराम

उप न्यायिक मजिस्ट्रेट के पटल पर लंबित था।रविकांत अपने हिस्से के जमीन पर मकान निर्माण करवा रहे थे।जिस पर उनके अन्य हिस्सेदार ने एसडीएम के यहां से स्टे ले लिया। स्टे खत्म करने के लिए रविकांत से पेशकर योगेश श्री वास्तव ने पंद्रह हजार की मांग किया था।

रवि कांत ने बिजलेंस टीम से मिलकर पांच हजार का रिश्वत दिया।जिस पर टीम ने पेश कार को दबोच लिया। फिलहाल अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पुल क्षतिग्रस्त,बजट की डिमांड,सांसद ने उठाई जनता आवाज

अमेठी। भेटुआ-पीपरपुर मार्ग पर कनकापुर ग्राम के समीप गुलालपुर ड्रेन पर निर्मित पुल क्षतिग्रस्त है। दीवार मे दरार पड गयी है। पचास हजार की आबादी का आवागमन प्रभावित है। अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी ने" सावधान " का बोर्ड लगा है। कि पुल क्षतिग्रस्त है। आगे मार्ग बन्द है।

मामला विधान परिषद सदस्य गोविन्द नारायण शुक्ल ने सदन मे पुल निर्माण के बजट मांग उठाई ।लेकिन मार्च 2024 बीत गए। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट नही दिए । कांग्रेस न्याय पंचायत भेटुआ अध्यक्ष बृहम प्रकाश शुक्ल,न्याय पंचायत अमयेमाफी अध्यक्ष रत्नाकर प्रताप सिंह,मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष भादर पवन कुमार दूबे,कांग्रेस किसान जिला सचिव सूर्य भान तिवारी,न्याय पंचायत गौरिकपुर अध्यक्ष शिव बहादुर मौर्य,मण्डल अध्यक्ष पीपरपुर रवी कुमार सिंह आदि नेताओ ने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा से पुल निर्माण की मांग उठाई ।

सांसद श्री शर्मा से जनता की भीड ने गांव अमयेमाफी मे कार्यक्रम "राजीव गाँधी युवा किसान महापंचायत " के दौरान पुल निर्माण की मांग उठाई ।सांसद श्री शर्मा ने कहा कि प्रशासन और शासन से जनता की आवाज उठाई है। और बजट की डिमांड की गयी है। स्वीकृत जल्द मिल जायेगी। आवागमन जल्द बहाल होगा ।जनता के साथ कांग्रेस है उसकी मांग पूरा करूगा। इसके लिए सडक पर उतरने को तैयार हूँ।

लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड अमेठी अधिशाषी अधियन्ता शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गुलालपुर ड्रेन के पुल का स्टीमेट करीब दो करोड का उत्तर प्रदेश शासन को भेजा है। जल्द स्वीकृत मिल जायेगी।

पुल निर्माण कार्य बजट मिलते ही शुरू हो जायेगा। जनता को काफी दिक्कत हो रही है। गौरतलब है कि करीब दो साल से गुलालपुर ड्रेन के पुल मे दरार पड गयी। भेटुआ-पीपरपुर मार्ग का आवागमन प्रभावित है लोगो को दस किलोमीटर घूमकर कर आना जाना पड रहा है।

आज से दो दिवसीय दौरे पर अमेठी में रहेंगे सांसद,अलग-अलग प्रकोष्ठों के साथ करेंगे बैठक

अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा आज से अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सांसद किशोरी लाल शर्मा अबसे कुछ देर बाद क्षेत्र भ्रमण करते हुए रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां वे कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के साथ बैठक करेंगे। अपने दौरे के दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कल शाम को लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

आज दोपहर रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के साथ बैठक के बाद, सांसद शर्मा शाम 4 बजे गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक करेंगे। इसके बाद, शाम 5 बजे राजीव गांधी सभागार, कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के साथ बैठक करेंगे। देर रात वह अपने निवास पर रात्रि विश्राम करेंगे।कल सुबह 9:30 बजे कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद, सुबह 11:30 बजे गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:45 बजे तक कांग्रेस के मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए रवाना होंगे, जहां से शाम 6:00 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

समस्या निस्तारण के लिए कांग्रेस ने की बैठक

भेटुआ। अमेठी ।कांग्रेस पार्टी अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के निर्देश पर जिले की न्याय पंचायत कांग्रेस कमेटियो ने बैठक आयोजित किए।

न्याय पंचायत कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष बृहम प्रकाश शुक्ल की कांग्रेस की बैठक महीने के दूसरे रविवार को किया। बैठक मे बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति भेटुआ के भवन पुर्ननिर्माण निर्माण कार्य करवाने के बैठक मे सभापति सुनील कुमार शुक्ल ने दिये।

टीबी उपचार के लिए फरियाद दी। प्रधान मंत्री राहत कोष से इलाज के लिए लोग 42 हजार रुपए का आय प्रमाणपत्र,चिकित्सा का स्टीमेट,राशनकार्ड,बैक पासबुक,आधार कार्ड की कापी साथ मे देने की बात ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने दी। बैठक मे सौरभ सिंह,संजय तिवारी,योगेन्द्र मिश्र,अमर सरोज,रणजीत सिंह,लाल प्रताप यादव आदि रहे।

न्याय पंचायत अमयेमाफी की बैठक न्याय पंचायत अध्यक्ष रत्नाकर प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे की गयी। जिसमे राजकुमार सिंह,मो नासिर,धुरव कुमार सिंह,राजेश सिंह,राम समुझ चौहान,रमाकांत यादव,आदि रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथित्य कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ को संगठन मजबूत करने पर जोर दिया।

हीरापुर बाजार मे न्याय पंचायत कांग्रेस गौरिकपुर की बैठक के मुख्य अतिथि कांग्रेस किसान जिला सचिव सूर्य भान तिवारी ने समस्याओ के निस्तारण सुनिश्चित करने पर विचार व्यक्त किए। बैठक मे न्याय पंचायत अध्यक्ष शिव बहादुर मौर्य,पंकज यादव,देशराज,घन श्याम तिवारी,प्रहलाद कनौजिया,मोती लाल यादव आदि मौजूद रहे।

*पुलिस ने 3 नफर वारंटी को गिरफ्तार*

अमेठी- जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरिमिलन सिंह थाना गौरीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन व तलाश वांछित/वारण्टी के दौरान मु0अ0सं0 408/15 धारा 498ए,323 भादवि व ¾ डीपी एक्ट थाना गौरीगंज जनपद अमेठी से संबंधित 03 नफर वारण्टी अमन गुप्ता उर्फ प्रिन्स पुत्र राजाराम उम्र करीब 30 वर्ष, राजाराम गुप्ता पुत्र राधेश्याम उम्र करीब 55 वर्ष, जगन्नाथ गुप्ता पुत्र माताफेर गुप्ता निवासीगण ग्राम काजीपट्टी थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को ग्राम काजीपट्टी से गिरफ्तार किया गया। थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*सुल्तानपुर डकैती कांड में अमेठी के बदमाश शामिल, सभी पर एक-एक लाख का ईनाम, कई टीमें तलाश में दे रहीं दबिश*

28 अगस्त को सुल्तानपुर में सर्राफा कारोबारी के यहां हुए दिनदहाड़े डकैती के मामले ने प्रदेश भर में सुर्खियां बटोरी हैं। इस चर्चित डकैती कांड में शामिल अमेठी के पांच शातिर डकैत अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इन डकैतों की डकैती कांड में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इनमें से तीन डकैत वारदात के दौरान सर्राफा कारोबारी भरत जी सोनी की दुकान में घुसे थे, जबकि दो डकैत बैकअप टीम का हिस्सा थे। इन डकैतों के अमेठी में छुपे होने की आशंका जताई जा रही है। सुल्तानपुर और अमेठी की पुलिस और एसटीएफ की टीमें इन डकैतों की खोजबीन में लगी हुई है। पुलिस सर्विलांस और अन्य तकनीकी माध्यमों का सहारा लेकर इन डकैतों की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी फरार डकैत पकड़े जाएंगे या फिर एनकाउंटर के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण भी कर सकते हैं।

3 को किया जा चुका गिरफ्तार सुल्तानपुर में हुई डकैती में शामिल अमेठी के कुल 9 डकैतों में से तीन को 3 सितंबर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा, डकैती का मास्टरमाइंड एक बदमाश ने रायबरेली कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। फिर भी, पांच शातिर डकैत अभी भी फरार हैं, जिनमें मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के अनुज प्रताप सिंह, चंदई चिलौली गांव के फुरकान गुर्जर, आशापुर रूरू गांव के अरबाज, सहमेऊ गांव के विनय शुक्ला, और भवानी नगर का विवेक सिंह शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और सुलतानपुर पुलिस व एसटीएफ भी सक्रिय रूप से काम कर रही है।

ठिकानों पर दी जा रही दबिश फरार डकैतों की गिरफ्तारी के लिए अमेठी में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और इनसे जुड़े संदिग्ध व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने डकैतों के संपर्क में रहने वाले लोगों की गतिविधियों पर भी नजर रखी हुई है। पुलिस का दावा है कि वे इन फरार डकैतों के बेहद करीब पहुंच चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए सभी ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर अमेठी पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में इन डकैतों पर निगरानी बनाए हुए हैं। पूरे जिले की पुलिस अलर्ट मोड में है और एडीजी स्तर से सभी फरार डकैतों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। विशेष रूप से मोहनगंज कोतवाली पुलिस को इस मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है, और एसटीएफ भी इस मामले में शामिल है।

*भारतीय किसान यूनियन अमेठी का धरना-प्रदर्शन स्थागित*

अमेठी- जिलाधिकारी अमेठी निशा अनन्त ने समस्याओं के निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि अधिकारी शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित करें। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनपद के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

जिले की अमेठी तहसील मुख्यालय के सभागार मे फरियादियों से खचाखच भरा रहा। जिलाधिकारी निशा अनन्त बारी बारी से शिकायतें सुनी और निस्तारण सुनिश्चित किए। उप जिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह की सूझबूझ से भारतीय किसान यूनियन अमेठी जिले का प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन स्थागित हो गया। उप जिलाधिकारी सिंह ने नौ मांगो पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की बात कही। जिसे लेकर भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह ने शुक्रवार की देर रात धरना-प्रदर्शन स्थागित करने का फरमान जारी कर दिए।

भाकियू ने स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार प्रकट शनिवार को किया। शनिवार को तहसील मुख्यालय फरियादियो से भरा रहा। जनपदीय अधिकारी टीम के साथ शिकायत निस्तारण के लिए क्षेत्र मे देर शाम तक पड़ताल करते नजर आए।

*स्कूल के अध्यापकों को मिलेट्स का प्रशिक्षण कम पानी,उर्वरक,कम समय में श्री अन्न की खेती की सलाह*

प्रतापगढ उत्तर प्रदेश कृषि बिभाग प्रतापगढ ने उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोध्दार कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित स्कूल के अध्यापको का स्कूल कैरीकुलम/प्रशिक्षण कार्यक्रम

ब्लाॅक संसाधन केंद्र

सण्डवा चन्द्रिका मे प्रशिक्षण हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथिअपर जिला कृषि अधिकारी बीर विक्रम सिंह ने श्री अन्न की महत्ता पर विचार व्यक्त किए। उन्होनै कहा कि कम उर्वरक और कम पानी मे अच्छी खेती कर सकते है। रोग निदान भी सम्भव है। बिटामिन की भरपूर मात्रा होती है।

जिला सलाहकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आप और अपनो को मिलेट्स की खेती पर जोर दे।

तकनीक सहायक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन सुरेश कुमार सिंह,प्रभारी संजय कुमार,टीएबी शैलेन्द्र कुमार वर्मा,एटीएम कौशल किशोर मिश्र आदि रहे।कार्यक्रम मे उपस्थित सैकडो अध्यापको को जानकारी श्री अन्न पर प्रकाश डाला।

*निर्माणाधीन डायट भवन, हॉस्टल-ऑडिटोरियम का डीएम ने किया निरीक्षण,कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश*

अमेठी- जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज बीआरसी अमेठी परिसर में निर्माणाधीन डायट भवन, हॉस्टल एवं ऑडिटोरियम का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लिया एवं संबंधित कार्यकारी संस्था को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त भवनों में छोटे-मोटे कार्य शेष पाए गए जिन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदारी संस्था को दिए।

निरीक्षण के दौरान कहीं-कहीं फर्श की ढलान सही नहीं पाई गई जिससे जल जमाव की स्थिति बनी हुई है जिसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था को जल जमाव के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए जिससे बिल्डिंग में कहीं पर भी जल जमाव की स्थिति न उत्पन्न हो इसके अलावा बाथरूम में नल की फिटिंग, यूरिनल, सॉकेट, स्विच, विद्युत कनेक्शन एवं अन्य छोटे-मोटे कार्यों को 20 सितंबर तक पूर्ण कर बिल्डिंग को हैंडओवर करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए इसके साथ ही डायट भवन में आवश्यकता अनुसार फर्नीचर आदि भी लगवाने को कहा। डायट भवन के संचालन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

वही निरीक्षण के दौरान बीआरसी परिसर में जल भराव की स्थिति पाई गई जिसके निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमेठी को उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए जिससे परिसर में जल भराव की स्थिति से निजात मिल सके।

बताते चलें कि डायट भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन यूनिट 14 द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डायट प्राचार्य पारसनाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमेठी, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

*किठावर अमेठी रोड जर्जर,प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना बेहाल*

अमेठी- जिले की किठावर अमेठी रोड की दूरी 18किलोमीटर है। इस सड़क मार्ग पर स्थित बिशेषरगंज बाजार,बड़गांव,आदि प्रमुख बाजार है। इसी सड़क पर बिशेषरगंज बाजार, पूरे मुहीपशाह में उतर प्रदेश बडौदा ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बडौदा बिशेषरगंज बाजार में है। भीम सेन इण्टरमीडियेट कालेज बड़गांव,सुभाष इण्टरमीडियेट कालेज बिशेषरगंज,रानी अमिता सिंह बालिका इंटर कॉलेज बिशेषरगंज बाजार में है। किठावर बाजार सोमवार और गुरुवार को लगती है। जबकि सड़क मार्ग पर जर्जर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का शिलान्यास मई माह मे किया गया। पटटी पर झाडी सफाई की गयी। इसके बाद काम बन्द है। दैनिक यात्रियो को सड़क मार्ग पर आना जाना पडता है। स्कूल के छात्र और छात्राओ को मजबूरन सफर करना पडता है।

कांग्रेस किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे ने प्रशासन और शासन से मांग की है कि सड़क मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र शुरु किया जाए। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि जर्जर सड़क की तत्काल मरम्मत प्रशासन करवाये। अन्यथा बिरोध प्रदर्शन करेंगे।