भदोही में SDM-तहसीलदार समेत 12 के खिलाफ FIR,अतिक्रमण हटाने के नाम पीड़ित का आवास गिराने,विपक्षी की दीवार बनवाने का आरोप

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। SC-ST कोर्ट ने दलित दिव्यांग रवि शंकर का PM आवास गिराने के मामले में औराई के तत्कालीन उपजिलाधिकारी PCS आकाश कुमार, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय, राजस्व निरीक्षक बैकुंठ नाथ, लेखपाल संतोष जायसवाल, SI धीरेंद्र यादव सहित 12 लोगों के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। औराई के जाठी गांव निवासी दिव्यांग रविशंकर का गांव में दो पीएम आवास है।

उसने न्यायालय में कहा कि उसके पिताजी ,दादा उस जमीन पर कच्चा मकान बनाकर रहते आए हैं और 2017 व 2021 में उसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मिला जिसके बाद हमने अपना कच्चा मकान गिराकर उस पर एक एक कमरे का आवास बनवाकर रहने लगे और दो साल बाद उसने फर्जी तरीके से शिकायत कर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मिले पैसे से बने मकान को अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के मिलीभगत से उस पर बुलडोजर चलवा जमींदोज करवा दिया। पीड़ित दिव्यांग रवि शंकर ने बताया की आरोपी सत्यदेव दुबे की अपील पर उपजिलाधिकारी की कोर्ट के निर्देश पर 3 फीट जमीन खाली कराने का आदेश दिया गया लेकिन उसमें ये कहीं नहीं लिखा गया की किस दिशा में कब्ज़ा की हुई ज़मीन है।

इसके बाद 11 अक्टूबर 23 को तत्कालीन औराई के SDM आकाश कुमार, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय, राजस्व निरीक्षक बैकुंठनाथ, लेखपाल संतोष जायसवाल, पुलिस टीम में एसआइ धीरेंद्र यादव, कांस्टेबल शंभूनाथ, चार अन्य पुलिस कर्मी (सभी तत्कालीन) व सत्यदेव बुलडोजर के साथ आए। अधिकारियों ने तीन फीट जमीन के साथ उसका आवास ही ढहा दिया। एससी-एसटी कोर्ट के सख़्त आदेश पर औराई के तत्कालीन SDM, पूर्व तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, एसआई समेत 12 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने से औराई तहसील और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है और FIR नामजद अधिकारी कर्मचारी नौ दो ग्यारह हो गए है।

*राष्ट्रीय पोषण माह का राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया शुभारंभ, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कार्यक्रम का आयोजन*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले के ज्ञानपुर स्थित चित्रगांन लान में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महिला बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध, भाजपा वरिष्ठ नेत्री सपना दूबे एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने राज्य मंत्री का स्वागत किया। जिले के ज्ञानपुर में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम में पहुंची राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पश्चात राज्य मंत्री ने कहा कि पोषण माह जरूरी है। कुपोषण से बचाने में यह अभियान काफी मददगार साबित हो रहा है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करती हूं ऐसी योजना चला कर देश व प्रदेश की महिलाओं एवं बच्चों को एक स्वस्थ जीवन देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के ऊपर विशेष जिम्मेदारी है। वह कुपोषित लोगों का आकलन कर उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा की उपलब्धता कराए। जिससे कुपोषण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी तक की सरकारे सिर्फ लोगों को जटने का काम किया। किंतु महिलाओं के लिए भाजपा सरकार विशेष कार्य किया है। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

भदोही में हरतालिका तीज पर विवाहित महिलाओं ने निराहार रहकर की भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सनातन धर्म में भगवान भोलेनाथ शिव शंकर और आदिशक्ति जगजननी मां पार्वती को सृजित का महानतम युगल माना जाता है। वैदिक कहता है शिव और शक्ति एक- दूसरे से पृथक नहीं, अपितु एक ही है। भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष तृतीया को रखा जाने वाला हरतालिका तीज का युग प्राचीन व्रत पर्व भगवान शिव शंकर और आदिशक्ति मां पार्वती के पुनर्मिलन की स्मृति का पावन प्रतीक है। शिवमहापुराण की कथा के अनुसार, आदिकाल में पिता दक्ष प्रजापति के यज्ञ में पति महादेव के अपमान से आहत होकर जब माता सती ने हवन कुंड में कूदकर प्राण त्याग त्याग दिए थे तो दक्ष यज्ञ के विध्वंस के बाद क्रुद्ध एवं क्षुब्ध महादेव उनकी निर्जीव देह को कंधे पर लादकर पूरी धरती पर इधर - उधर डोलने लगे। उस दौरान जहां - जहां मां सती के अंग गिरे, वहां - वहां शक्तिपीठ बन ग‌ए।

उधर मां सती क‌ई जन्म लेकर महादेव को पुनः पति के रूप में पाने के लिए सतत तपस्या करती रहीं। अंततः 107 वें जन्म में पार्वती के रुप में उनकी तपस्या फलीभूत हुई। शास्त्रीय मान्यता के अनुसार महादेव से पुनर्मिलन के लिए मां पार्वती ने अपने कठोर व्रत अनुष्ठान का शुभारंभ श्रावण मास के पक्ष की तृतीया (हरियाली तीज) से किया था और भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष तृतीया को महादेव साक्षात दर्शन देकर उन्हें अर्धांगिनी के रुप में स्वीकार करने का वचन दिया था। ऐसा कहा जाता है कि पर्वतराज हिमालय और महारानी मैनावती अपनी पुत्री पार्वती को इतने कठोर व्रत में संलग्न देख बहुत दुखी होते थे। कहीं माता-पिता पार्वती का व्रत बीच में ही न तुड़वा दें। इस आशंका और भय से मां पार्वती की सखियां जया और विजया वेश बदलकर उनका हरण कर उन्हें घने वन में ले ग‌ई ताकि पार्वती अपना अनुष्ठान पूर्ण कर सके। हरितालिका दो शब्दों से मिलकर बना है हरत और आलिका हरत का अर्थ हरण करना और आलिका का अर्थ है सखी।

इस कारण यह पर्व हरतालिका तीज के नाम से विख्यात है। क‌ई लोग हरतालिका तीज और हरियाली तीज को एक ही समझ लेते हैं लेकिन इन दिनों पर्वों में अंतर है। हरियाली तीज को छोटी तीज और हरतालिका तीज को बड़ी तीज कहा जाता है। मान्यता है कि शिव जी को पति रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने हरियाली तीज से कठोर व्रत की शुरुआत की थी, जो हरितालिका तीज पर संपूर्ण हुआ था।शुक्रवार को विवाहित स्त्रियों के द्वारा हरतालिका तीज के मौके पर अपने पति के सुखी जीवन हेतु भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा कर बिना जल ग्रहण किये बिना व्रत किया गया। जिले के शिवालयो पर सुबह से व्रती महिलाओ द्वारा पूजन किया गया।

दवा का छिड़काव नहीं मच्छर बढ़े अब तक डेंगू के 5 मरीज मिले

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही।बारिश के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। डेंगू के पांच मरीज भी मिल चुके हैं। इसके बाद भी निकायों में फागिंग नहीं की जा रही है। विभागीय अधिकारी कागजों पर ही फाॅगिंग करा रहे हैं। बीते साल मिले रिकॉर्ड 280 डेंगू मरीज मिले थे। सबसे अधिक निकाय क्षेत्रों में ही मिले थे। जिले के सात निकाय है। जिसमें भदोही, गोपीगंज नगर पालिका और ज्ञानपुर, सुरियावां,न‌ई बाजार,घोसिया और खमरिया है। निकायों के 128 वार्डों में करीब साढ़े तीन लाख की आबादी निवास करती है।

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से मलेरिया,डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ा है। Street buzz News की टीम ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग निकायों में टीम ने सुबह 12 से शाम पांच पड़ताल की , लेकिन कहीं भी संक्रामक बीमारियों से बचाव को लेकर दवाओं का छिड़काव होते नहीं मिला। स्थानीय रहवासियों ने कहा कि फाॅगिंग, दवाओं का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। भदोही के राजपुरा, स्टेशन रोड, पकड़ी मार्ग,इंदरामील सहित विभिन्न स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा है। इसी तरह ज्ञानपुर के बालीपुर, पटेल नगर, जिला पंचायत के पीछे ,गोयल गली के पास गंदगी है। गोपीगंज के खड़हट्टी मोहाल, पुरेगुलाल स्टेशन रोड और सुरियावां के नेतानगर,रामबाग मंडी के पास गंदगी है।

वर्जनबारिश के बाद निकायों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है। ऐसे में निकायों में नियमित फागिंग व दवाओं के छिड़काव के लिए निर्देशित किया जाएगा। जिसमें कि इस बार डेंगू पांव न पसार सके।

कुंवर वीरेंद्र मौर्य अपर जिलाधिकारी

टीनशेड से मिलेगी मुक्ति, न‌ए भवन में शिफ्ट होगा पीडब्ल्यूडी

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- करीब तीन दशक से टीनशेड के भवन में चल रहा लोक निर्माण विभाग जल्द ही अपने न‌ए भवन में चला जाएगा। करीब साढ़े चार करोड़ की लागत से बन रहा दो मंजिला भवन 90 फीसदी तैयार हो चुका है। वायरिंग कार्य पूर्ण होने पर दीपावली तक इसका लोकार्पण किया जाएगा। इससे अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

जिले के लोक निर्माण विभाग को ढाई दशक से अधिक समय तक छत नसीब नहीं हो सका। विभाग की क‌ई संपत्ति पर अन्य विभाग के अधिकारियों ने कब्जा कर रखा है। क‌ई सरकारी विभाग अभी भी प्राइवेट भवन में संचालित किए जाते हैं। तो अधिसंख्य अधिकारियों के पास सरकारी आवास भी नहीं है। यहीं नहीं विकास विभाग के किसी अधिकारी के पास सरकारी आवास नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में रहते हैं। तो अपर पुलिस अधीक्षक ने सहायक अभियंता के आवास पर कब्जा कर लिया है। लोक निर्माण विभाग का कार्यकाल भी टीनशेड में चल रहा है। बारिश आते ही अभिलेखों की सुरक्षा करने की चिंता सताने लगती है। अभियंताओं और लिपिकों को बैठने तक जगह नहीं है।

इसे देखते हुए साल 2021 में विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। 2022 में जिसे स्वीकृति मिल गई थी। जनवरी 2023 में न‌ए भवन के निर्माण की आधारशिला रखी गई थी। साढ़े चार करोड़ की लागत बनने वाला भवन 90 फीसदी से अधिक तैयार हो चुका है। दो मंजिला कार्यालय को आधुनिक सुविधाओं को लैस किया गया है। भवन के टाइल्स लगाने और वायरिंग का कार्य शुरू हो गया है। एक से डेढ़ महीने में बाकी कार्य पूर्ण होने का अनुमान है। अधिशासी अभियंता जैनूराम ने बताया कि भवन का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। दीपावली तक कार्यकाल न‌ए भवन में चला जाएगा।

आदित्य अग्रहरि को इसरो में मिला स्थान, वैज्ञानिक चुने जाने पर जिले ही नहीं

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- सुरियावा नगर के वार्ड नंबर 10 पुरानी बाजार निवासी आदित्य अग्रहरि के इसरो में वैज्ञानिक चुने जाने पर परिजनों में हर्ष व्याप्त है। लोगों ने बधाई देकर खुशी का इजहार किया। परिजनों ने कहा कि आदित्य ने परिवार के साथ ही जिले का मान बढ़ाने का काम किया।

पुरानी नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी आदित्य अग्रहरि केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान से बीटेक किया। इसके बाद सॉलिड स्टेट भौतिकी में मास्टर ऑफ साइंस में सातवां रैंक हासिल कर वैज्ञानिक बन गए। उनका चयन इसरो में वैज्ञानिक के रूप में हुआ। आदित्य की सफलता से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। जिले के लोगों ने आदित्य को बधाई देने के साथ ही युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।

आदित्य ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया। कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की और अपने पिता के सपने को साकार करने का सौभाग्य मिला। आदित्य अग्रहरि की प्राथमिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर से हुई। 2016 में हाई स्कूल की परीक्षा में जिले में टॉपर रहे। 2018 में इंटर की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रयागराज से उत्तीर्ण की। इसके बाद आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान से इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की। आदित्य के पिता महाजन लाल अग्रहरि का सुरियावां नगर में ही बर्तन की दुकान है। जिसके सहारे परिवार का भरण पोषण करने के साथ ही आदित्य को शिक्षा देने का काम कर रहे थे। आज बेटे के सफलता पर उनकी खुशी समाई नहीं जा रही है।

भदोही में शव दाह के लिए वसूले जा रहे धन को बंद करने को लेकर सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, डीएम को दिया ज्ञापन

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में आज सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भोगांव गंगा घाट पर शव दाह के लिए वसूले जा रहे एक हजार धनराशि को बंद करने की मांग किया।कलेक्ट्रेट पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भोगांव गंगा घाट पर शव दाह के लिए वसूले जा रहे धनराशि को बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि शव दाह के लिए जाने वाले लोग काफी परेशान रहते हैं।

जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि जिले के किसी भी गंगा घाट पर शव दाह के लिए किसी भी प्रकार की टैक्स नहीं ली जाती। किंतु शासन द्वारा भोगांव गंगा घाट पर एक हजार टैक्स लिया जा रहा है। जिससे भदोही जनपद के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जनहित को देखते हुए तत्काल प्रभाव से भोगांव गंगा घाट पर शव दाह के लिए वसूले जा रहे धनराशि को बंद किया जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके। जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने मिर्जापुर जिला अधिकारी को भी कुछ दिन पूर्व ज्ञापन दिया था।

भदोही में निश्चित मानदेय को लेकर कलेक्ट्रेट पर धमकी आशा संगिनी, सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। आशा संगिनी कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले जिले की आशा संगिनियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। निश्चित मानदेय को लेकर आशाओ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया।

कलेक्ट्रेट पर पहुंची आशा संगिनी कर्मचारियों ने निश्चित मानदेय को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। दिए गए ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में 2 लाख आशा कर्मी कार्यरत है। आशा संगिनी शहर व ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित टीकाकरण, जच्चा बच्चा की देखरेख, परिवार नियोजन , संचारी रोग नियंत्रण ,दस्तक अभियान शाहिद अन्य कार्य करती हैं। किंतु इसके बावजूद भी सरकार द्वारा हमें किसी प्रकार का निश्चित मानदेय नहीं दिया जाता।

सिर्फ अल्प प्रोत्साहित राशि दिया जाता है, जिससे परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता। आशाओं ने कहा कि समाज का कुपोषण दूर करते-करते हम आशा अपने परिवार को भी कुपोषण का शिकार बन रहे हैं। आशा संगीनियों ने कहा कि हमारी समस्याओं को देखकर हम सभी के हित के लिए निश्चित मानदेय का तय किया जाना आवश्यक है। जिससे हम अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। इस अवसर पर काफी संख्या में आशा संगिनी मौजूद रही।

भदोही  में धूमधाम के साथ मनाया गया  कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व ,जगह-जगह आयोजित हुए भजन कीर्तन व संस्कृति कार्यक्रम

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही ।जिले नगरी व ग्रामीण क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर ज्ञानपुर नगर में विभिन्न स्थानों पर झांकियां भी सजाई गई थी। जिसे देखने के लिए नगर के लोगों की भीड़ लगी रही। रात्रि 12 बजे के बाद भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ तो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के नारे से पूरा क्षेत्र गूंजायमान रहा। पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान मौजूद रही।कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर ज्ञानपुर नगर के सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ परिसर में बाबा बर्फानी ग्रुप द्वारा भगवान श्री कृष्ण का झांकी व दरबार बनाया गया था। पशुपालन विभाग के सामने भगवान श्री कृष्ण का दरबार सजाया गया। पुलिस लाइन में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्सव के रूप में मनाया गया। इस दौरान पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा विभिन्न संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने बच्चों की प्रस्तुति देख खूब सराहा। इसके साथ ही जिले के सभी थानों में व ग्रामीण क्षेत्रों में भी कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। 12 बजाते ही भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ। भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही जहां हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की जय घोष हुआ तो वही सोहर गाने के साथ ही आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया।

जगह-जगह आयोजित संस्कृत कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्णा और राधा की विभिन्न झांकी निकाली गई। जिसे देखने के लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग 12 बजे रात तक डटे रहे। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद पूजन अर्चन के साथ प्रसाद वितरण किया गया। ज्ञानपुर नगर में कृष्ण जन्माष्टमी का एक अलग ही उत्सव दिखाई पड़ रहा था।
जिले में हर दिन मिल रहे 500 से 550 टाइफाइड के मरीज


नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में मौसम में बदलाव होते ही अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। खासकर संक्रामक बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। तीन बड़े अस्पतालों और छह सीएचसी में हर दिन होने वाली 2500 से 2700 की ओपीडी में करीब 500 से 550 मरीजों की रिपोर्ट में टाइफाइड की पुष्टी हो रही है।जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव का असर लगातार बना हुआ है। बीते एक महीने से कभी बारिश तो कमी उमस का असर बरकरार है। बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में जलभराव की समस्या आम हो गई है।

इस कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है। इससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में हर दिन 700 से 800 ओपीडी होती है। इसी तरह महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भी 600 से 700 और सौ शय्या में 150 से 200 की ओपीडी होती है।वहीं सीएचसी की बात करें तो गोपीगंज और औराई सीएचसी पर हर दिन 200 से 300 की ओपीडी होती है। इसके अलावा अन्य सीएचसी पर भी औसतन 100 से 200 की ओपीडी हो रही है। इन अस्पतालों में हर दिन 2500 से 2700 की ओपीडी हो रही है। इसमें करीब 500 से 550 मरीज केवल टाइफाइड के हैं। अस्पताल में सर्दी, जुकाम, बुखार और कमजोरी की समस्या वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस तरह के लक्षणों वाले मरीजों की जांच रिपोर्ट में 90 फीसदी टाइफाइड पॉजिटिव की रिपोर्ट आ रही है।

हर दिन एक हजार लोगों की लैब जांच

जिले के अस्पताल के लैब में हर दिन एक हजार लोगों की लैब जांच हो रही है। इसमें अधिकतर को मलेरिया और टाइफाइड के लक्षण दिखने पर जांच कराई जा रही है। 90 फीसदी की रिपोर्ट में टाइफाइड की पुष्टी हो रही है। ऐसे में चिकित्सक विशेष सावधानी बरतने की नसीहत दे रहे हैं।

क्या हैं टाइफाइड के लक्षण
-बुखार

-सामान्य अस्वस्थता

-पेट दर्द

-ठंड लगना

-भूख में कमी

-सिरदर्द

-कमजोरी और थकान

मौसम में बदलाव से अधिकतर मरीज वायरल बुखार के आ रहे हैं। मरीजों में मलेरिया के लक्षण दिखने पर लैब में जांच के लिए रिपोर्ट भेजा जाता है। अधिकतर मरीजों की लैब रिपोर्ट में टाइफाइड का पता चल रहा है। मौसम में हुए बदलाव के साथ सफाई का ध्यान रखकर टाइफाइड से बचा जा सकता है। -डॉ. प्रदीप यादव, फिजीशियन, जिला अस्पताल।