छात्रों के प्रति सकारात्मक व्यवहार रखें शिक्षक- प्रोफेसर अग्रवाल
्प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का शिक्षक दिवस पर साक्षात्कार युक्त संदेश प्रसारित किया गया। जिसे सभी शिक्षकों ने देखकर उनके संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर पियूष रंजन अग्रवाल, पूर्व कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने इस अवसर पर कहा कि सभी शिक्षकों को छात्रों के प्रति अपने व्यवहार और विचार को सदैव सकारात्मक रखते हुए निरंतर उनको आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु अपने को समर्पित रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के लिए छात्र बहुत महत्वपूर्ण हैं। छात्र विश्वविद्यालय की गतिविधियों के केंद्र बिंदु हैं । छात्र ही मुक्त विश्वविद्यालय की ब्रांडिंग करते हैं और जन जन तक इस विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करते हैं। अत: शिक्षकों को अपने छात्रों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और उन्हें उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान करना चाहिए।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि सभी शिक्षकों को वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप अपने को निरंतर अपडेट करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ शिक्षा पद्धति में स्व अध्ययन सामग्री ही शिक्षक का कार्य करती है। अत: विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा समयबद्धता के साथ तैयार की गई उच्च कोटि की स्व अध्ययन सामग्री छात्रों का उचित मार्गदर्शन करेगी। उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि वह छात्रों का हर तरह से उचित मार्गदर्शन करें जिससे कोई छात्र निराश होकर वापस न जाने पाए। उन्होंने सभी को श्रेष्ठ शिक्षक बनने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।कुलपति ने सभी शिक्षकों को सम्मान स्वरूप शाल एवं लेखनी भेंट की।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पी के पांडेय, निदेशक, शोध एवं विकास ने वर्तमान समय की मांग के अनुरूप शिक्षकों को समाजोपयोगी शोध कार्यों को करने और शिक्षार्थियों को शोध के दौरान निरंतर जागरुक करते रहने के विभिन्न विधियों को समझाया, जिससे अधिक से अधिक गुणवत्ता परक शोध पत्रों का प्रकाशन संभव हो सके और शोध कार्यों को भी समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जा सके।
इस अवसर पर प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, प्रोफेसर जे पी यादव, डॉ गिरीश कुमार द्विवेदी, डॉ स्मिता अग्रवाल, डॉ सोहनी देवी एवं डॉ जूमी सिंह ने शिक्षक दिवस के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन तथा अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर देवेश रंजन त्रिपाठी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अमरेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा डॉ गिरीश कुमार द्विवेदी एवं कौमुदी शुक्ला कृत संपादित पुस्तक लीला पुरुषोत्तम श्री कृष्ण का लोकार्पण किया गया।
Sep 08 2024, 14:08