*भारतीय किसान यूनियन अमेठी का धरना-प्रदर्शन स्थागित*

अमेठी- जिलाधिकारी अमेठी निशा अनन्त ने समस्याओं के निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि अधिकारी शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित करें। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनपद के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

जिले की अमेठी तहसील मुख्यालय के सभागार मे फरियादियों से खचाखच भरा रहा। जिलाधिकारी निशा अनन्त बारी बारी से शिकायतें सुनी और निस्तारण सुनिश्चित किए। उप जिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह की सूझबूझ से भारतीय किसान यूनियन अमेठी जिले का प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन स्थागित हो गया। उप जिलाधिकारी सिंह ने नौ मांगो पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की बात कही। जिसे लेकर भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह ने शुक्रवार की देर रात धरना-प्रदर्शन स्थागित करने का फरमान जारी कर दिए।

भाकियू ने स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार प्रकट शनिवार को किया। शनिवार को तहसील मुख्यालय फरियादियो से भरा रहा। जनपदीय अधिकारी टीम के साथ शिकायत निस्तारण के लिए क्षेत्र मे देर शाम तक पड़ताल करते नजर आए।

*स्कूल के अध्यापकों को मिलेट्स का प्रशिक्षण कम पानी,उर्वरक,कम समय में श्री अन्न की खेती की सलाह*

प्रतापगढ उत्तर प्रदेश कृषि बिभाग प्रतापगढ ने उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोध्दार कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित स्कूल के अध्यापको का स्कूल कैरीकुलम/प्रशिक्षण कार्यक्रम

ब्लाॅक संसाधन केंद्र

सण्डवा चन्द्रिका मे प्रशिक्षण हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथिअपर जिला कृषि अधिकारी बीर विक्रम सिंह ने श्री अन्न की महत्ता पर विचार व्यक्त किए। उन्होनै कहा कि कम उर्वरक और कम पानी मे अच्छी खेती कर सकते है। रोग निदान भी सम्भव है। बिटामिन की भरपूर मात्रा होती है।

जिला सलाहकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आप और अपनो को मिलेट्स की खेती पर जोर दे।

तकनीक सहायक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन सुरेश कुमार सिंह,प्रभारी संजय कुमार,टीएबी शैलेन्द्र कुमार वर्मा,एटीएम कौशल किशोर मिश्र आदि रहे।कार्यक्रम मे उपस्थित सैकडो अध्यापको को जानकारी श्री अन्न पर प्रकाश डाला।

*निर्माणाधीन डायट भवन, हॉस्टल-ऑडिटोरियम का डीएम ने किया निरीक्षण,कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश*

अमेठी- जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज बीआरसी अमेठी परिसर में निर्माणाधीन डायट भवन, हॉस्टल एवं ऑडिटोरियम का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लिया एवं संबंधित कार्यकारी संस्था को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त भवनों में छोटे-मोटे कार्य शेष पाए गए जिन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदारी संस्था को दिए।

निरीक्षण के दौरान कहीं-कहीं फर्श की ढलान सही नहीं पाई गई जिससे जल जमाव की स्थिति बनी हुई है जिसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था को जल जमाव के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए जिससे बिल्डिंग में कहीं पर भी जल जमाव की स्थिति न उत्पन्न हो इसके अलावा बाथरूम में नल की फिटिंग, यूरिनल, सॉकेट, स्विच, विद्युत कनेक्शन एवं अन्य छोटे-मोटे कार्यों को 20 सितंबर तक पूर्ण कर बिल्डिंग को हैंडओवर करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए इसके साथ ही डायट भवन में आवश्यकता अनुसार फर्नीचर आदि भी लगवाने को कहा। डायट भवन के संचालन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

वही निरीक्षण के दौरान बीआरसी परिसर में जल भराव की स्थिति पाई गई जिसके निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमेठी को उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए जिससे परिसर में जल भराव की स्थिति से निजात मिल सके।

बताते चलें कि डायट भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन यूनिट 14 द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डायट प्राचार्य पारसनाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमेठी, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

*किठावर अमेठी रोड जर्जर,प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना बेहाल*

अमेठी- जिले की किठावर अमेठी रोड की दूरी 18किलोमीटर है। इस सड़क मार्ग पर स्थित बिशेषरगंज बाजार,बड़गांव,आदि प्रमुख बाजार है। इसी सड़क पर बिशेषरगंज बाजार, पूरे मुहीपशाह में उतर प्रदेश बडौदा ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बडौदा बिशेषरगंज बाजार में है। भीम सेन इण्टरमीडियेट कालेज बड़गांव,सुभाष इण्टरमीडियेट कालेज बिशेषरगंज,रानी अमिता सिंह बालिका इंटर कॉलेज बिशेषरगंज बाजार में है। किठावर बाजार सोमवार और गुरुवार को लगती है। जबकि सड़क मार्ग पर जर्जर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का शिलान्यास मई माह मे किया गया। पटटी पर झाडी सफाई की गयी। इसके बाद काम बन्द है। दैनिक यात्रियो को सड़क मार्ग पर आना जाना पडता है। स्कूल के छात्र और छात्राओ को मजबूरन सफर करना पडता है।

कांग्रेस किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे ने प्रशासन और शासन से मांग की है कि सड़क मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र शुरु किया जाए। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि जर्जर सड़क की तत्काल मरम्मत प्रशासन करवाये। अन्यथा बिरोध प्रदर्शन करेंगे।

अधिकार सेना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने ओम प्रकाश सिंह

लखनऊ। अधिकार सेना पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह को बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने बताया किसानो को जगाने का काम करेंगे। किसानो को पेशन दिलाने की बात कही ।उत्तर प्रदेश सरकार की किसान मित्र योजना को पुनर्जीवित की बात कही।

किसान का शोषण हो रहा है। सरकारी ट्यूबवेल अधिकांश खराब है। नहरे साल भर सूखी रहती है। कुलाबे नहर और ट्यूबवेल के ध्वस्त है। किसान हित मे काम करेंगे। किसान दिवस का आयोजन पारदर्शी ढग से हो। जबाब देह अधिकारी मौजूद रहे। जिले के डीएम और सीडीओ की मुख्य अतिथित्य मे कार्यक्रम आयोजित हो। किसान की समस्याओ,शिकायत और प्रार्थना पत्र पर शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित सरकार और शासन करे। कागज पर कार्य बन्द हो। पीएम किसान सम्मान निधि प्रदेश भर के किसानो को दिलवाई। लम्बित पीएम किसान निधि के आवेदन पत्र पर तत्काल निस्तारण सुनिश्चित हो।

महिला पत्रकार और SDM प्रीति तिवारी के बीच बहस, अमेठी में जमीन कब्जाने को लेकर भयंकर विवाद

अमेठी जिले में एक महिला पत्रकार ने अधिकारी पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. महिला पत्रकार का आरोप है कि एसडीएम घर पर विपक्षी पक्ष का कब्जा करवा रही हैं और शिकायत करने पर एसडीएम द्वारा उनके साथ अभद्रता भी की गई है. पूरा मामला जनपद के मुसाफिरखाना तहसील के गाईमऊ से सामने आया है. यहां रहने वाली महिला पत्रकार की मां इसरत जहां ने 22 अप्रैल 2019 को एक मकान सबीरुल निशा से लिया. इस मकान में वह अपनी बेटी और बेटे के साथ रहती हैं. बेटी पत्रकार है।

इस दौरान विपक्षी द्वारा शिकायत की गई कि ये मकान उनकी जमीन पर बना है. आरोप है कि अधिकारी के निर्देश पर पीड़ित परिवार के घर पर विपक्षी पक्ष का कब्जा करवा दिया गया है.,विपक्षी पक्ष के द्वारा घर में कब्जा लिए जाने के बाद महिला पत्रकार लगातार अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगा रही थी, लेकिन सुनवाई न होते देख महिला पत्रकार ने 2 सितंबर को एक बार फिर एसडीएम प्रीति तिवारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. आरोप है कि इस दौरान महिला पत्रकार से महिला अधिकारी ने अभद्रता की. अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

इस पूरे मामले पर महिला अधिकारी एसडीएम प्रीति तिवारी ने कहा, एक पत्रकार महिला द्वारा यह बताया जा रहा है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार मेरे द्वारा किया गया है. मगर ऐसा कुछ नहीं है. एक जमीन का मामला है, जिसका पहले ही सुलहनामा हो चुका है. महिला पत्रकार के द्वारा मेरे कार्यालय में आकर मेरे खिलाफ कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया गया।

कांग्रेस नेता ने चेयरमैन को थप्पड़ों से पीटा,निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, वार्ड में सफाई को लेकर हुई बहस

अमेठी में बीती रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए नगर पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस नेता के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद कांग्रेस नेता ने अध्यक्ष पर थप्पड़ों की बारिश कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद चैयरमैन की तहरीर पर कांग्रेस नेता के खिलाफ मुसाफिरखाना थाने में संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है जहां बीती रात करीब 9 बजे मुसाफिरखाना नगर पंचायत के चैयरमैन बृजेश कुमार गुप्ता रामलीला मैदान में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां पहले से मौजूद कांग्रेस नेता हरिद्वार सिंह निवासी वार्ड नं पांच से नगर पंचायत में साफ-सफाई को लेकर बहस हो गई।

इसके बाद कांग्रेस नेता हरिद्वार सिंह ने गाली-गलौज के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष पर थप्पड़ों की बौछार कर दी और मौके से फरार हो गए। सैकड़ों लोगों के बीच हुए विवाद के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष थाने पहुंचे और कांग्रेस नेता के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद सम्बंधित धाराओं में कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लोकसभा चुनाव से पहले हुए थे शामिल पूरे मामले पर एएचओ विवेक सिंह ने कहा कि बृजेश गुप्ता की तहरीर पर 115(2), 352 और 351(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी कांग्रेस नेता हरिद्वार सिंह पूर्व बसपा लोकसभा प्रभारी और क्षत्रिय समाज के जिला संयोजक रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव के पहले वह कांग्रेस में शामिल हुए थे।

बायो गैस प्लांट खरा से विकसित होगी ग्राम पंचायत की तस्वीर - सीडीओ

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत तथा मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के कुशल नेतृत्व में तथा जनपद के कृषकों को स्वालंबित एवं सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने वा ग्राम पंचायतों को विकास की ओर अग्रसारित करने के प्रयास से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण अंतर्गत गोबरधन योजना से जनपद अमेठी कि खारा ग्राम पंचायत में पंचायतीराज विभाग के माध्यम से शासन के निर्देशानुसार रु० 46 लाख की लागत से 145 घन मीटर क्षमता के बायोगैस प्लांट का निर्माण कराया गया है ।

जिससे खारा में स्थित वृहद् गौशाला से दैनिक रुप से निकालने वाले गोबर का प्रबंधन कर 15 किलोवाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है जिसका उपयोग वर्त्तमान में गौशाला में किया जा रहा है जिसे भविष्य में ग्राम पंचायत में लगाये गए स्ट्रीट लाइट में भी किया जायेगा साथ ही बायोगैस से निकलने वाली स्लरी का उपयोग कृषि में तरल उर्वरक के रूप में किया जा जायेगा जिससे भविष्य में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा तथा जनपद के कृषकों को कृषि में सरलता प्राप्त होगी।

मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी जनपद अमेठी को निर्देशित किया गया है कि प्लांट का संचालन सुचार रूप से होता रहे तथा अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को शासन द्वारा शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार पंचायतीराज विभाग की योजनाओं से आच्छादित कराए जिससे शासन की कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहे।

सड़क के प्रस्ताव से जनता में खुशी,लोगों ने सराहा

भेटुआ, अमेठी। कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ को निर्देश दिए कि सौ घर की आबादी को सड़क से जोडने के लिए 500-600 मीटर के मार्गो का प्रस्ताव ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियो से मांगे। और न्याय पंचायत कांग्रेस कमेटियो से दो ग्राम पंचायत को जोडने के दो किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव मांगे।

ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियो ने भेटुआ चौराहा से पूरे गौरी मिश्र मार्ग,भेटुआ थौरा मार्ग से पूरे सुरजू शुक्ल मार्ग,लौकापुर से बनवारी मार्ग,नहर पुल से जोगेश्वर नाथ मन्दिर धाम,भेटुआ गुगवाछ सम्पर्क मार्ग से पटखौली मार्ग,पक्की सड़क से पूरे सेवक राम-पूरे कोहरन-पूरे बेनीराम मार्ग, पूरे जिउधर से बाबा का गांव-बेनीराम मार्ग,पूरे अवधराम से पूरे चौबे मार्ग,हथकिला भेटुआ मार्ग से लौकापुर मार्ग,अमेठी-धम्मौर रोड से पूरे गडेरियन मार्ग,भाले सुलतान से करेहिगी मार्ग पक्की सड़क से पूरे मायाराम मार्ग,मायाराम से पूरे शिव चरन-नाला मार्ग,मडौली मार्ग से पूरे पुरन्दर मार्ग आदि प्रस्ताव पारित किए। वही दो ग्राम पंचायत को जोडने के लिए सड़क लौकापुर नहर पुल से बनवारी-2 किलोमीटर,बेदान्त नगर -सरायपान-पूरे पुरन्दर-बाबा का गांव-मानिकापुर मार्ग- 2किलोमीटर ,अमेठी रजबाहा निगहुआ पुल से बनवारी तक-2 किलोमीटर सड़क मार्ग का निर्माण कार्य के प्रस्ताव पारित किए गए।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने बताया कि सांसद किशोरी लाल शर्मा के निर्देश पर एक सौ आबादी वाले गांवो को 500-600 लम्बाई की 48सडके आधा दर्जन न्याय पंचायत की 47 ग्राम पंचायतो से पारित किए गए। आम सहमित पर सड़के भेजी गई। बिकास कार्य की पहल की सराहना करते है।

एक ही रात में पांच स्थानों पर चोरी, जेवर व नकदी उड़ाई


अमेठी। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दिया।चोरों ने पांचों स्थानों से जेवर, नकदी सहित करीब सात लाख का माल उड़ा दिया। सुबह घटनाओं की जानकारी होने पर पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव निवासी राज बहादुर सिंह ने बताया कि रात वह अपने परिवार के साथ सो गया। सुबह उठे तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। खिड़की से बाहर निकले तो घर घर में सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखी अलमारी टूटी हुई थी। जांच की तो पता चला कि चोरों ने नकदी सहित करीब छह लाख का माल पार कर दिया है। चोरों ने गांव के ही राजू पासी की रखी पान की गुमटी को तोड़ दी। उसमें रखा पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट आदि हजारों का माल पार कर दिया। इसके अलावा मठ गांव निवासी राम गुलाम के घर का पीछे के दरवाजा के किवाड़ तोड़कर चोर घर में घुसे। चोरों ने यहां से भी 15 हजार नकदी, जेवर आदि उठा ले गए। क्षेत्र के पूरे कुम्हारन मजरे टिकरी गांव निवासी राम दयाल के घर के पिछले दरवाजे की कुंडी निकाल कर चोर जेवर समेत पांच हजार की नगदी चोरी कर ले गए। क्षेत्र के मिर्जागढ़ मजरे कुकहा रामपुर के सुनील प्रजापति के घर में घुस कर चोरों ने जेवर, 30 हजार की नकदी आदि पार कर दी। दावा किया जा रहा है कि चोरों ने पांचों स्थानों से करीब सात लाख का माल पार कर दिया है।पीड़ितों ने थाने में सूचना दी है। प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को जांच में मिले सुराग जांच करने पहुंची पुलिस को बहादुरगंज गांव से कुछ अहम सुराग व साक्ष्य मिले हैं। पुलिस इन्हीं साक्ष्यों को आधार पर बना कर जांच कर रही है। ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि चोरों ने कुछ ऐसे सुराग व साक्ष्य छोड़े हैं। जिनसे आरोपियों के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है। दो घरों से पार चार मोबाइल और नकदी चोरी गौरीगंज कोतवाली इलाके के एक गांव में चार घरों से चोरों ने चार मोबाइल व पांच हजार की नकदी पार कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गौरीगंज इलाके के गुलरा मजरे सरांय भागमानी गांव निवासी नंद कुमार व शिवकुमार ने मंगलवार को पुलिस को बताया कि चोरों ने रात में उनके घर में धावा बोल दिया। इसके बाद चोरों ने दोनों घरों से चार मोबाइल व पांच हजार की नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।