देवघर- झारखंड के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के अधिवक्ताओं में आज काफी उत्साह का माहौल देखा गया झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के अधिवक्ताओं को एक नई सौगात दी 65 वर्ष के आयु के अधिवक्ताओं को ₹14 हजार प्रति माह एवं नए अधिवक्ताओं को ₹5 हजार प्रतिमाह 5 साल तक देने की घोषणा की जिससे देवघर के अधिवक्ताओं ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति काफी आभार व्यक्त किया है वही सभी अधिवक्ता एक दूसरे को इस खुशी के मौके पर मिठाईयां खिलाते देखे गए । मौके पर सुरेश शाह झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रवक्ता देवघर ने भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति काफी आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा सभी वर्गों के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल्याणकारी योजना ला रहे हैं इसी कड़ी में आज झारखंड के अधिवक्ताओं को एक नई सौगात दी। इस मौके पर ए पी पी दिवाकर ठाकुर, विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार, पूर्व लोक अभियोजक काशी प्रसाद यादव, निर्मल कुमार अधिवक्ता, विनोद कुमार राउत अधिवक्ता, गणेश कुमार यादव अधिवक्ता, सौरभ सिंह, अतुल कुमार सिंह, बैजनाथ प्रसाद यादव, अवध बिहारी अधिवक्ता, रामदेव यादव, लक्ष्मण कुमार महतो, पंकज कुमार, जितेंद्र प्रसाद यादव, उत्तम सिंह, सुखदेव महतो, निरंजन मंडल, रामानंद पंडित, मोतीलाल मंडल, सहित अनेको अधिवक्ता मौके पर उपस्थित थे।
देवघर-आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के पहले दिन उत्साह के साथ भारी संख्या शिविर तक पहुँच रहे है आमजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार 6 सितंबर को देवघर जिला अन्तर्गत आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के दौरान देवघर प्रखंड के धरवाडीह व नावाडीह पंचायत, सारवां प्रखंड के भंडारो पंचायत, मोहनपुर प्रखंड के बारा व रढ़िया पंचायत, सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड के मगडीहा, देवीपुर प्रखण्ड के जितजोरी, सारठ प्रखण्ड के सधरिया व फुलचुंआं पंचायत, पालोजोरी के पहरूडीह व बिराजपुर पंचायत, मधुपुर प्रखण्ड के पटवाबद व उदयपुर पंचायत, करौं प्रखण्ड के बदिया पंचायतों के अलावा मारगोमुण्ड प्रखण्ड के बाघमारा पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी प्रखण्डों के पंचायतों में वरीय अधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर अलग कैम्प लगाया है, ताकि लोगों को आवेदन जमा करने में कोई समस्या न हो। वही मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना व गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर आमजनों में काफी उत्सुकता देखी गई। इसके अलावा आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया। साथ ही आमजनों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। वही वैसे मामले जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट नहीं किया जा सकता उन मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निराकरण करते हुए आवेदनकर्ता को सूचित किया जायेगा। टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जिला स्तर से कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस हेतु ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ही रोजाना मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों का इंट्री किया जायेगा और जिला स्तर की टीम द्वारा समस्याओं का समाधान व निष्पादन की गति की निगरानी करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराया जाएगा। इसके अलावे आज के कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के उदेश्य से आमजनों के आवेदन प्राप्त किये गये। वहीं बिरसा सिंचाई कूप, वन अधिकार पटटा का वितरण, साईकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, साइकिल वितरण, विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र, केसीसी का वितरण सुयोग्य लाभुकों के बीच किया गया। जिला स्तर के अधिकारियों व विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी इसके अलावे आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा सरकार की चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं को प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया और योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें इससे जुड़ी जानकारी प्रसारित की गयी।
देवघर-उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों को म्यूटेशन व पारिवारिक सूची की प्रक्रिया को गति देने का दिया निर्देश।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में 6 सितंबर को समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित निःशुल्क एवं शुल्क भू-हस्तांतरण एवं भू-अर्जन से जुड़ी विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत जमीन के भू-हस्तांतरण से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने एनएएआई के तहत बासुकीनाथ-देवघर मार्ग एवं कन्सट्रक्शन ऑफ बाईपास रोड के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए भू-हस्तांतरण व भू-अधिग्रहण एवं म्यूटेशन को लेकर संबंधित अधिकारियों व अंचलाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया, ताकि समयानुसार कार्यों को पूर्ण किया जा सके। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने पारिवारिक सूची से जुड़े कार्यों की समीक्षा के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों व अंचलाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रगति की स्थिति को बेहतर करते हुए उपायुक्त कार्यालय को प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया। वहीं बैठक के दौरान विभिन्न परियोजनाओं की वस्तुस्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्व्य के साथ कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि जिन परियोजनाओं में राशि उपलब्ध है उन रैयतों को मुआवजा राशि कैम्प लगाकर तत्काल वितरित करें। साथ ही उपायुक्त ने कुछ परियोजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन फिर से उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित सभी अंचलाधिकारियों को परियोजनावार प्राप्त आवेदनों का म्यूटेशन की प्रक्रिया शुरू कराने का निदेश दिया, ताकि म्युटेशन के मामलों का त्वरित निष्पादन किया जा सके। बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल देवघर, रेलवे के अधिकारी, एनएचएआई व एनएच के अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व राजस्व शाखा से कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- नारायण डेंटल क्लिनिक में मनाया गया शिक्षक दिवस। मौके पर कई डॉक्टर रहे उपस्थित।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: *नारायण डेंटल क्लिनिक और इंप्लांट सेंटर* में शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया, जिसमें क्लिनिक के संस्थापक *डॉ. नारायण प्रसाद दास* जी को सम्मानित किया गया। *डॉ. राजीव कुमार*, *डॉ. कुमार हर्ष*, *डॉ. कुमार विजय (पूर्व सिविल सर्जन, देवघर)* और *डॉ. शुभम शांडिल्य* ने मिलकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके महत्वपूर्ण योगदान, ज्ञान और प्रेरणा के लिए आभार प्रकट किया। डॉ. नारायण प्रसाद दास जी के मार्गदर्शन में क्लिनिक ने न केवल चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है, बल्कि भावी पीढ़ी के डॉक्टरों को भी प्रेरित और प्रशिक्षित किया है। इस अवसर पर क्लिनिक की पूरी टीम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सबने मिलकर उनके योगदान को सराहा। डॉ. नारायण प्रसाद दास जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए, आगे भी इसी प्रकार समाज और चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान देने का संकल्प लिया। हमारे गुरु, मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत डॉ. नारायण प्रसाद दास जी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
देवघर-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव, 2024 को लेकर किया गया बैठक का आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 05.09.2024 को आगामी विधानसभा चुनाव, 2024 को लेकर के किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किये गये कार्यों की विधानसभावार समीक्षा करते हुए फॉर्म 6, फॉर्म 7 एवं फॉर्म 8 के तहत प्राप्त आवेदनों की स्थिति व निष्पादन से जुड़े कार्यों को लेकर देवघर, मधुपुर व सारठ विधानसभा के आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने आगामी विधानसभा चुनाव,2024 को लेकर किये जाने वाले कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से अपने-अपने स्तर की तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने आगामी विधानसभा को लेकर कोषांगों के गठन एवं तय समय अनुसार सुचारू रूप से कोषांग के संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाहर से आने वाले सशस्त्र बल के जवानों, अधिकारियों, पुलिस के जवानों आदि के आवासन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सभी बूथों पर एएमएफ के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को दुरूस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निदेशित किया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी द्वारा किये जाने वाले कार्यों को आपसी समन्वय के साथ कार्यों को पूर्ण करें, ये सुनिश्चित करें। इसके अलावे आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आवश्यक तैयारियों के साथ मतदाताओं को जागरूक करते हुए शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करने निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि जिले में एक भी मतदाता मतदान से वंचित न हो। बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर सागरी बराल, निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ0 रंजन सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानन्द दूबे, जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार, उत्पाद अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं थाना प्रभारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर-उपायुक्त की अध्यक्षता में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में देवघर नगर निगम एवं मधुपुर नगर परिषद अंतर्गत साफ-सफाई से जुड़े कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि उपायुक्त ने देवघर नगर निगम व मधुपर नगर परिषद अंतर्गत चल रहे हड़ताल की वजह से आमजनों व बाहर से बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को साफ-सफाई व कचड़ा जमाव की वजह से हो रही समस्या को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम व मधुपर नगर परिषद अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के संघ के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों को बैठक हेतु आमंत्रित किया था, जिसमे उपायुक्त के अनुरोध के पश्चात भी देवघर नगर निगम संघ के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे। इसके अलावा बैठक में नगर आयुक्त व नगर निगम के अधिकारी के अलावा मधुपर नगर परिषद संघ के प्रतिनिधि व नगर परिषद के अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा बैठक दौरान उपायुक्त  विशाल सागर संघ के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांग को सरकार तक पहुँचाया जाएगा, ताकि ससमय समस्याओं का निराकरण किया जा सके। आगे उपायुक्त ने साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने में सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि बाबा नगरी की साफ-सफाई व्यवस्था बनी रहे और बाहर से आने वाले लोग एक अच्छी अनुभूति लेकर वापस लौटे। वही बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि ऐजेंसी के माध्यम से सफाई व्यवस्था को सामान्य करने की दिशा में कार्य करें। साथ ही एजेंसी के माध्यम से डोर टू डोर कचरा एकत्र करने वाली गाड़ियां चलती रहे, ताकि घरों से काफी हद तक निकाले गए कचड़े को उठाव व निष्पादन सुनिश्चित करें।
देवघर-उपायुक्त ने पुनासी विस्थापित समन्वय समिति की बैठक में विस्थापित परिवारों के समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में पुनासी जलाशय योजना हेतु गठित विस्थापित समन्वय समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा पुनासी योजना के तहत चल रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए विस्थापित परिवार को आ रही समस्याओं से अवगत हुए। साथ हीं विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए किए गए कार्यों एवं किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने पुनासी परियोजना से प्रभावित विस्थापित परिवारों एवं पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधा के अलावा शेष बचे लोगों को नई पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधा चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि जो भी विस्थापितों की जायज माँग है, उसे संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण ससमय कराया जाय। आगे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किस नीति के तहत कितने लोगों को लाभ मिलना है या अब तक कितनो को किस नीति के तहत लाभ मिला है उसे सत्यापित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, कार्यपालक अभियंता पुनासी जलाशय, डैम डिवीज़न, पुनासी समन्वय समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर-संदीपनी पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: संदीपनी पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस। झौसा गढ़ी ,दु:खी शाह रोड स्थित, संदीपनी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र और शिक्षक पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित हुए। इस वर्ष सभी कक्षाओं के छात्रों ने अपने-अपने कक्षाओं को खूबसूरती से सजाया। शिक्षकों को कक्षाओं में तालियों की गूंज और हार्दिक स्वागत के साथ बुलाया गया, जहां छात्रों ने उन्हें सम्मानित किया और उनके आशीर्वाद लिए। छात्रों ने अपने शिक्षकों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षकों और छात्रों के बीच संवाद भी हुआ, जहां छात्रों ने अपने शिक्षकों से उनकी पसंदीदा रंग, खेल और अन्य रुचियों के बारे में प्रश्न पूछे। इस अनौपचारिक संवाद ने शिक्षक और छात्रों के बीच की दूरी को कम कर दिया और एक आत्मीयता का माहौल बना। शिक्षकों ने छात्रों को शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम यह दिवस भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाते हैं, जो एक महान शिक्षक और विचारक थे। शिक्षकों ने बच्चों को डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए शिक्षा के महत्व और नैतिक मूल्यों पर बल देने का संदेश दिया ।बच्चों के कार्यक्रम के पश्चात, विद्यालय के प्राचार्य ने शिक्षकों के साथ एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात सभी शिक्षकों ने आपस में विचारों का आदान-प्रदान किया और शिक्षक दिवस का महत्व और अपनी भूमिकाओं पर चर्चा की। प्राचार्या ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा, "पुराने समय में गुरु का स्थान उच्च था और आज भी है। , हालांकि अब हम शिक्षक कहलाते हैं तथापि हमारी भूमिका महत्वपूर्ण है। आज की तकनीकी क्रांति के दौर में शिक्षकों पर दायित्व और भी बढ़ गया है। हमें न केवल शिक्षण में बल्कि तकनीकी रूप से भी कुशल होना चाहिए ताकि हम अपने छात्रों को 21वीं सदी की आवश्यकताओं के लिए तैयार कर सकें।" अंत में, विद्यालय की ओर से सभी शिक्षकों को उपहार देकर उनके द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यालय की प्रगति और भविष्य के लक्ष्यों पर भी चर्चा की, जिससे शिक्षा और भी बेहतर दिशा में आगे बढ़ सके।
देवघर- बलसरा स्थित सर्वोदय आवासीय विद्यालय में आज दिनांक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: बलसरा स्थित सर्वोदय आवासीय विद्यालय में आज दिनांक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ पुष्प अर्पित कर किया। विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य रवि शंकर साह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।उन्होंने अपनी संबोधन भाषण में भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रेरणा के अपार स्रोत डॉ राधाकृष्णन की हर एक बातों और उनके प्रशस्त मार्ग से आज शिक्षा में नई क्रांति आ गई है। देश उन्नति की मार्ग पर है और विश्व को एक नया दिशा मिल रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक गण एवं कर्मचारीगण द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इस कार्यक्रम में शिक्षकगण नरेश कुमार, आशुतोष कुमार, विकास कुमार, दशरथ कुमार अन्नू कुमारी, अंजलि कुमारी सहित बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
देवघर- संत फ्रांसिस स्कूल में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस हुआ संपन्न।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: संत फ्रांसिस स्कूल में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस हुआ संपन्न। आज 5 सितंबर को गुरुवार को देवघर नगर के हृदयस्थली में अवस्थित संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के विशाल सभागार में शिक्षक दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य फादर अब्राहम कोलाडियिल उप प्राचार्य फादर प्रसनजीत वशिष्ठ सम्मानित फादर डॉक्टर जॉन कोचीचुरा एवं वरिष्ठ शिक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। इस वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई विभिन्न वक्ताओं द्वारा शिक्षक दिवस की महता को समझाया गया शिक्षक की भूमिका का विशेष रूप से चर्चा हुई विद्यालय के प्राचार्य फादर अब्राहम कोलाडियिल द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यह कहा गया कि शिक्षक के योगदान को कभी भी विसर्तक नहीं किया जा सकता सामाजिक उत्थान में इसकी भूमिका अनुकरणीय है छात्र-छात्राओं के चतुर्दिक विकास में इसका जीवन समर्पित होता है कार्यक्रम की मधुरता के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य संगीत नाटक मंथन एवं प्रहसन की समुचित व्यवस्था की गई थी । अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य फादर प्रसेनजीत टोक्यो द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए सलंग्न शिक्षक शिक्षिकाओं कर्मचारियों एवं समस्त छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापन किया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति देखी गई।