NANDANDUMRI

Sep 06 2024, 19:17

जिप सदस्य  की प्रयास से स्टेशन रोड में दोनों तरफ नाली निमार्ण कार्य एवं रोड की डीपीआर तैयार,


डुमरी:ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के निर्देश पर
शुक्रवार को विभाग के कनीय अभियंता व उनकी टीम
द्वारा इसरी चोक से पारसनाथ स्टेशन व पंजाबी टोला होते हुए पम्पु तलाब तक रोड एवं स्टेशन रोड में दोनों तरफ नाली निमार्ण कार्य की डीपीआर तैयार करने के लिए विभागीय कार्य प्रारंभ की।बताया जाता है कि जिप सदस्य सुनीता कुमारी लगातार दो वर्षों से पथ
निर्माण हेतु प्रयासरत थी,इसके लिए उन्होंने उपायुक्त से लेकर ग्रामीण विभाग के सचिव तक दौड़ लगा चुकी है वहीं बीते कुछ दिन पुर्व सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी की अनुशंसा पत्र लेकर रांची स्थित ग्रामीण विकास के सचिव के श्रीनिवासन से मुलाकात कर
उक्त स्थान तक रोड की सुदृढ़ीकरण तथा दोनों तरफ नाली निर्माण कराने की अनुरोध की थी जिप सदस्य सुनीता कुमारी की प्रयास और सांसद सीपी चौधरी का पहल का परिणाम दिखाई पड़ने लगा है इस योजना में 1668 मीटर रोड़ एवं 616 मीटर स्टेशन रोड की दोनो तरफ नाली एवं 250 मीटर पंजाबी टोला में एक तरफ नाली निमार्ण कार्य होगा जिसकी डीपीआर तैयार हो
रही है।
फोटो:&&&&;( डीपीआर तैयार हेतु नापी करते)

NANDANDUMRI

Sep 04 2024, 20:09

चैनपुर और कल्हाबार में लगा सरकार आपके द्वार शिविर,
डुमरी:प्रखंड के चैनपुर और कल्हाबार पंचायत भवन में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का शिविर लगा।शिविर में उप प्रमुख उपेन्दर महतो और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य बरकत अली शामिल हुए ।शिविर में ग्रामीण महिला-पुरूष उपस्थित थे।इस मौके पर ग्रामीणों को कार्यक्रम का उद्देश्य लोक कल्याणकारी योजनाओं राशनकार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,सर्वजन पेंशन योजना,अबुआ आवास,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अन्य योजनाओं एवं लाभुकों की आहर्ता और आवेदन देने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुये इसका लाभ उठाने की अपील की गई।शिविर में विभिन्न योजनाओं का अलग अलग स्टाॅल लगाया गया था।जहां लाभुकों से आवेदन लिये गये। फोटो:&&&&

NANDANDUMRI

Aug 27 2024, 16:39

जिप सदस्य ने एक किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास,
डुमरी:नगरी पंचायत अंतर्गत रतिडीह रविदास मुहल्ला निवासी मोहन दास के घर से कोरियाडीह निवासी अर्जुन रविदास के घर तक एक किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार संध्या जिप सदस्य धनंजय प्रसाद ने नारियल फोड़ कर किया।इस पथ की प्राक्कलन राशि 9 लाख 97 हजार 500 रुपये है।जिप सदस्य ने कहा कि पीसीसी पथ के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि परमेश्वर नायक सुभाष पंडित,निर्मल पंडित,धनेश्वर दास,चंद्रदेव महतो,केदार पंडित,प्रकाश यादव,मनी पंडित,सुरेश पंडित,विकास कुमार,सुरेश रजक,प्रदीप पंडित,हरिलाल रमन,जितेंद्र दास,दिनेश दास आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( पीसीसी पथ शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि)

NANDANDUMRI

Aug 26 2024, 18:28

अवैध अभ्रक लदा दो ट्रकों को पुलिस ने किया जब्त, चालक खालसी हिरासत मे,
डुमरी:एसपी गिरिडीह के निर्देशानुसार एसडीपीओ डुमरी के नेतृत्व में डुमरी एवं निमियाघाट पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान जीटी रोड कुलगो टॉल प्लॉजा के पास रविवार को डोमचांच से कोलकाता ले जाया जा रहा अवैध अभ्रक (माईका) लदा दो ट्रक संख्या बीआर 02एए 8785 और ट्रक संख्या जेएच 12एम 8352 को पकड़ा गया।उक्त दोनों ट्रको में लदा अभ्रक (माईका) के संबंध में जिला खनन कार्यालय से विधिवत जांच कराया तो पाया गया कि उक्त ट्रक में अवैध तरीके से अभ्रक (माईका) को परिवहन किया जा रहा था।इस संबंध में खान निरीक्षक के द्वारा दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर अवैध अभ्रक (माईका) लदा दोनों ट्रकों के चालक,मालिक,खलासी तथा अवैध अभ्रक (माईका) कारोबार में संलिप्त व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में लिये गए ट्रक संख्या बीआर 02एए 8785 के चालक सुनिल कुमार यादव (उम्र 32 वर्ष) पिता पुनीत यादव ग्राम सिमरिया टोला टालपर थाना फतेहपुर जिला गया (बिहार) एवं ट्रक संख्या जेएच 12एम 8352 के चालक राजू यादव (उम्र 44 वर्ष) पिता फागू यादव ग्राम निमाडीह थाना नवलशाही जिला कोडरमा व खलासी दिलीप यादव (22 वर्ष) पिता उगन यादव ग्राम निमाडीह थाना नवलशाही को गिरफ्तार कर सोमवार को गिरिडीह जेल भेज दिया गया। फोटो:&&&;( जब्त अवैध माईका लदे ट्रक)

NANDANDUMRI

Aug 26 2024, 18:22

रीतलाल मंडल आजसू छोड़ अपने दर्जनों समर्थक के साथ झामुमो का दामन थामा,
डुमरी:ससारखो पंचायत के जीतपुर के बसगोहरा गांव में रविवार की रात्रि रीतलाल मंडल के आवास में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी उपस्थित हुई,इस दौरान मंत्री का स्वागत श्री मंडल और झामुमो कार्यकर्ताओं ने बुकें देकर किया वहीं गांव का बुजुर्गों और युवा दिलो का धड़कन किसान का बेटा रीतलाल मंडल को मंत्री ने माला एवं झामुमो का पटा पहनाकर कर पार्टी में स्वागत किया है,श्री मंडल ने आजसू पार्टी को छोड़कर झामुमो का दामन अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाम लिया जिससे आजसू पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है तो वहीं झामुमो का दामन थामने से पार्टी और भी धारदार मजबूत बन गई है बतादें कि समाजसेवी का सोच युवा पिंडी को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से युवा को सशक्त बनाने को लेकर रोजगार को बढ़ावा देकर गांव का युवाओं को सही दिशा में उतारने,गांव के बुजुर्ग और युवा इस बार अब मन बना लिया है कि विधानसभा चुनाव में झामुमो को विजय बना कर मंत्री के हाथों को मजबूत कर झारखंड सदन में मुखर आवाज बनानें और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेगी और विजय भव: का आशीर्वाद देने का सोच लिया है।इन्होंने ली सदस्यता जागेश्वर मंडल,महेन्द्र मंडल,हरखु मंडल,लालो मंडल,धानेश्वर मंडल,प्रमोद मंडल,बद्री मंडल,धर्म मंडल,महेश मंडल,बिरेन्द्र मंडल, कृष्ण सिंह,मनोज पंडीत,सिकंदर राय,सुखदेव राय, मनोज राय,नारायण राय,राहुल मंडल के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए, वहीं मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पांडे ने कहा की गांव के विकास की सोच रखने और समस्या का समाधान करने की सोच रखने वाला ब्यक्ति ही आदर्श होता है।समाज सेवी के पार्टी में आ जाने से पार्टी का कद और मजबूत हो जायेगा।

NANDANDUMRI

Aug 21 2024, 18:05

अभिभावक एकता मंच डुमरी द्वारा तीन सूत्री मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू,
डुमरी:अभिभावक एकता मंच डुमरी के तत्वाधान में बुधवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में तीन सूत्री मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ।अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने किया जबकि इस दौरान पूर्व मुखिया फलजीत महतो, सदीक खान, मुखिया प्रतिनिधि संतोष महतो,राजेश शर्मा,घनश्याम महतो,टेकोचन्द महतो,चंद्रदेव बर्णवाल आदि उपस्थित थे।वहीं मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्थानातरण के तहत प्रखंड से 53 शिक्षक अन्य जिलों में स्थानांतरित हो गये जबकि अन्य जिलों से मात्र 3 शिक्षक स्थानांतरित होकर डुमरी प्रखंड आये।जिससे प्रखंड में शिक्षण व्यवस्था पूरी तब से बिगड गया है।कहा कि प्रखड के सरकारी विद्यालयो में वर्षों से एक शिक्षक के द्वारा संचालित विद्यालयों में विषयवार शिक्षक की व्यवस्या नहीं रहने से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो गया है।विद्यालयो में विषय‌वार पाठ योजना आधरित शिक्षण व्यवस्था लागू कर निरंतर बच्चों की पढाई हो ताकि बच्चों की पढ़ाई में निरंतर बनी रहे।कहा कि जब तक जिला में पर्याप्त शिक्षक नहीं आयेंगे तबतक धरना जारी रहेगा। फोटो:&&&&;( धरना में बैठे लोग)

NANDANDUMRI

Aug 21 2024, 17:59

अभिभावक एकता मंच डुमरी द्वारा तीन सूत्री मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू,
डुमरी:अभिभावक एकता मंच डुमरी के तत्वाधान में बुधवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में तीन सूत्री मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ।अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने किया जबकि इस दौरान पूर्व मुखिया फलजीत महतो, सदीक खान,राजेश शर्मा,घनश्याम महतो,टेकोचन्द महतो,चंद्रदेव बर्णवाल मुखिया प्रतिनिधि संतोष महतो आदि उपस्थित थे।वहीं मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्थानातरण के तहत प्रखंड से 53 शिक्षक अन्य जिलों में स्थानांतरित हो गये जबकि अन्य जिलों से मात्र 3 शिक्षक स्थानांतरित होकर डुमरी प्रखंड आये।जिससे प्रखंड में शिक्षण व्यवस्था पूरी तब से बिगड गया है।कहा कि प्रखड के सरकारी विद्यालयो में वर्षों से एक शिक्षक के द्वारा संचालित विद्यालयों में विषयवार शिक्षक की व्यवस्या नहीं रहने से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो गया है।विद्यालयो में विषय‌वार पाठ योजना आधरित शिक्षण व्यवस्था लागू कर निरंतर बच्चों की पढाई हो ताकि बच्चों की पढ़ाई में निरंतर बनी रहे।कहा कि जब तक जिला में पर्याप्त शिक्षक नहीं आयेंगे तबतक धरना जारी रहेगा। फोटो:&&&&;( धरना में बैठे लोग)

NANDANDUMRI

Aug 19 2024, 18:04

भाई बहन के बीच अटूट स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार संपन्न,
ुमरी:भाई बहन के बीच स्नेह के प्रगाढ़ता का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन सोमवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।दोपहर डेढ़ बजे से शाम तक राखी बांधने का सिलसिला जारी रहा।बहनों ने अपने भाइयों को रोली अक्षत का टीका लगाकर व आरती उतारकर उनकी कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधने का काम किया व उनकी सफलता की कामना की।वहीं भाइयों ने हर परिस्थिति में अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लिया।दोनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई।वहीं क्षेत्र के ब्राह्मणों व पुरोहित अपने यजमानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके मंगल भविष्य की कामना की।इधर श्रावण पूर्णिमा के मौके पर मंदिरों में पूजा अर्चना की गई।रक्षाबंधन को लेकर मिठाई की दुकानों में जमकर खरीदारी हुई।राखी की दुकानों तथा उपहार प्रतिष्ठान में भी भीड़ देखने को मिली।सावन मास में महीने भर चलने वाली जलाभिषेक का समापन भी श्रद्धा और भक्ति के साथ हुआ,अहले सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगने लगी जो घंटों चला।मंदिर के पुजारी के सानिध्य में लोगों ने शिव परिवार के देवी देवताओं को विधि पूर्वक पूजन व अर्चना की तथा उनसे सुखद भविष्य की प्रार्थना की।इस अवसर पर संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया। फोटो:&&&&;( राखी बांधते हुए)

NANDANDUMRI

Aug 19 2024, 11:04

मानवता को दानवता का पर्याय बनने से रोकने का रक्तबीज प्रश्न हमारे सामने विकराल मुख खोले सामने खड़ा है - शिवेश भगत,
डुमरी:प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की रेप के बाद निर्ममता पूर्वक की गई हत्या पर क्षोभ व्यक्त करते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि धिक्कार है देश की कानून और प्रशासनिक व्यवस्था को...नहीं गर्व है हमें अपने भारतीय होने पर..हम भारत माता के कुपुत्र हैं..इस कलियुग में मानव,मानव होते हुऐ भी असुर की योनि में जी रहा है...,नफरत होती है,मन-मस्तिष्क ऐसे कृत्य को कैसे स्वीकार कर सकता है....यह है दु:खी अंतरात्मा की पुकार।नन्ही बेटी की मुस्कुराहट पिता की सारी चिन्ताओं को दूर कर देती है।सच तो ये है कि बेटी ही मनुष्य को मनुष्य बनाऐ रखती है।ये छोटी कली जब पुष्प बनकर अपने यश के सुगंध से सुवासित करती है तो माता-पिता,गुरू ही नहीं पूरा समाज अपने को धन्य मानता है।हां,इसमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पुष्प रूपी बेटियों को अपनी वासना, अपने प्रतिकार,अपने बाहुबल,अपनी पहुंच एवं विशेष कर आसुरिक मानसिकता से ग्रसित होकर रौंद डालने में नहीं हिचकिचाते।पश्चिम बंगाल की सबसे सुरक्षित शहर कोलकाता के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में एक होनहार रेजिडेंट लेडी डाॅक्टर के साथ उसी अस्पताल के सेमिनार हाॅल में अर्धरात्रि को जिस दरिंदगी से बलात्कार किया गया और उसकी निर्मम हत्या की गई वह देश ही नहीं अपितु विश्व का पहला मामला होगा। राजनीति नामक व्यापार के कथित व्यापारी भी पिछले 8 दिनों से मुनाफे के व्यापार में व्यस्त हैं।मामला गैंग रैप और निर्मम हत्या का है,यह आमजन तक को विदित है,फिर भी राजनीतिक रसूख,सरकार,प्रशासन चैप्टर क्लाॅज करने पर लगे हैं।माननीय अदालत त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी लोगों को फांसी के फंदे तक पहुंचाऐं,ये हिन्दुस्तान की हर बेटी के माता- पिता की प्रार्थना है।बेटियों की सुरक्षा के साथ-साथ पुरुष समाज की वासनिक प्रवृत्ति पर कैसे रोक लगे, इसके लिए साम,दाम,दंड भेद का प्रयोग करना पड़े तो किऐ जाऐं,आखिर मानवता को दानवता का पर्याय बनने से रोकने का रक्तबीज प्रश्न हमारे सामने विकराल मुख खोले सामने खड़ा है,इस मामले में अगर भारत की जनता को न्याय नहीं मिला तो लोगों को कानून व्यवस्था से विश्वास उठ जाऐगा और राजनेता भी वोट का व्यापार करने के लायक नहीं रह जाऐंगे।

NANDANDUMRI

Aug 19 2024, 10:28

मानवता को दानवता का पर्याय बनने से रोकने का रक्तबीज प्रश्न हमारे सामने विकराल मुख खोले सामने खड़ा है - शिवेश भगत,
डुमरी:प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की रेप के बाद निर्ममता पूर्वक की गई हत्या पर क्षोभ व्यक्त करते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि धिक्कार है देश की कानून और प्रशासनिक व्यवस्था को...नहीं गर्व है हमें अपने भारतीय होने पर..हम भारत माता के कुपुत्र हैं..इस कलियुग में मानव,मानव होते हुऐ भी असुर की योनि में जी रहा है...,नफरत होती है,मन-मस्तिष्क ऐसे कृत्य को कैसे स्वीकार कर सकता है....यह है दु:खी अंतरात्मा की पुकार।नन्ही बेटी की मुस्कुराहट पिता की सारी चिन्ताओं को दूर कर देती है।सच तो ये है कि बेटी ही मनुष्य को मनुष्य बनाऐ रखती है।ये छोटी कली जब पुष्प बनकर अपने यश के सुगंध से सुवासित करती है तो माता-पिता,गुरू ही नहीं पूरा समाज अपने को धन्य मानता है।हां,इसमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पुष्प रूपी बेटियों को अपनी वासना, अपने प्रतिकार,अपने बाहुबल,अपनी पहुंच एवं विशेष कर आसुरिक मानसिकता से ग्रसित होकर रौंद डालने में नहीं हिचकिचाते।पश्चिम बंगाल की सबसे सुरक्षित शहर कोलकाता के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में एक होनहार रेजिडेंट लेडी डाॅक्टर के साथ उसी अस्पताल के सेमिनार हाॅल में अर्धरात्रि को जिस दरिंदगी से बलात्कार किया गया और उसकी निर्मम हत्या की गई वह देश ही नहीं अपितु विश्व का पहला मामला होगा। राजनीति नामक व्यापार के कथित व्यापारी भी पिछले 8 दिनों से मुनाफे के व्यापार में व्यस्त हैं।मामला गैंग रैप और निर्मम हत्या का है,यह आमजन तक को विदित है,फिर भी राजनीतिक रसूख,सरकार,प्रशासन चैप्टर क्लाॅज करने पर लगे हैं।माननीय अदालत त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी लोगों को फांसी के फंदे तक पहुंचाऐं,ये हिन्दुस्तान की हर बेटी के माता- पिता की प्रार्थना है।बेटियों की सुरक्षा के साथ-साथ पुरुष समाज की वासनिक प्रवृत्ति पर कैसे रोक लगे, इसके लिए साम,दाम,दंड भेद का प्रयोग करना पड़े तो किऐ जाऐं,आखिर मानवता को दानवता का पर्याय बनने से रोकने का रक्तबीज प्रश्न हमारे सामने विकराल मुख खोले सामने खड़ा है, इस मामले में अगर भारत की जनता को न्याय नहीं मिला तो लोगों को कानून व्यवस्था से विश्वास उठ जाऐगा और राजनेता भी वोट का व्यापार करने के लायक नहीं रह जाऐंगे।