इन्सान को एक दिन इस मृत्युलोक से जाना ही है यही इस दुनिया का अटल दस्तूर है : राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। इन्सान को एक दिन इस मृत्युलोक से जाना ही है यही इस दुनिया का अटल दस्तूर है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा (जे०बी०एन०) बिजौरा से उनके स्वर्गीय पिता पं० लाल मिश्रा भूतपूर्व वायु सैनिक के मृत्योपरांत शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके निज निवास बिजौरा मेजा प्रयागराज में कही।
संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा (जे०बी०एन०) के बीच बहुत ही पुराने घरेलू सम्बन्ध हैं और जिला मंत्री वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा को अपना बड़ा भाई मानते हैं एवं दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक-दूसरे के सुख-दु:ख में हमेशा साथ रहते हैं। जिला मंत्री शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इन्सान को एक दिन इस मृत्युलोक से जाना ही है यही इस इस दुनिया का अटल दस्तूर है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य भलीभाँति जनता है कि मनुष्य खाली हाथ ही आता है और खाली हाथ ही जाता है फिर भी वह मृत्युलोक के माया-मोह में पड़कर एक-दूसरे से घृणा एवं नफरत करने लगता है और लालच में आकर बुरे पर बुरे कर्म करता चला जाता है जिससे उसका सम्पूर्ण जीवन नर्कगामी बन जाता है।
जिला मंत्री ने आगे यह भी स्पष्ट किया कि इस पृथ्वी पर जो कुछ भी और जिस रुप में दिख रहा है वास्तव में यह मिट्टी से बना है और अन्तत: मिट्टी ही हो जाएगा।मनुष्य का परम कर्तव्य है कि मानवता को धारण कर सदैव सत्य एवं न्याय पथ पर गमन करते रहना है।इस धरती पर सभी भिखमंगे हैं दाता केवल एक ईश्वर है तो किसी से आशा न रखते हुए अपने कर्म से मनुष्य को आगे बढ़ना चाहिए।
जिला मंत्री ने एक साहित्यिक कवित्य इस प्रकार कहा कि-जीवन के हर पहलू में धैर्य,हिम्मत एवं साहस बनाए रखना चाहिए, सत्य एवं न्याय पहलू पर चलते हुए दया,प्रेम एवं सहानुभूति की ज्योति जलाए रखना चाहिए।इस मार्मिक शोक-संवेदना वार्ता के दौरान विजय शंकर मिश्रा,प्रधान आनन्द मिश्रा रैपुरा,मौजी लाल पूर्व प्रधान चौकठा तेवरियान,आशीष मिश्रा(मुन्ना भईया)परानीपुर,बृजेश तिवारी बकचून्दा,बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति सहित वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा के दोनों सुपुत्र उपस्थित रहे।
Sep 06 2024, 18:46