दवा का छिड़काव नहीं मच्छर बढ़े अब तक डेंगू के 5 मरीज मिले
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही।बारिश के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। डेंगू के पांच मरीज भी मिल चुके हैं। इसके बाद भी निकायों में फागिंग नहीं की जा रही है। विभागीय अधिकारी कागजों पर ही फाॅगिंग करा रहे हैं। बीते साल मिले रिकॉर्ड 280 डेंगू मरीज मिले थे। सबसे अधिक निकाय क्षेत्रों में ही मिले थे। जिले के सात निकाय है। जिसमें भदोही, गोपीगंज नगर पालिका और ज्ञानपुर, सुरियावां,नई बाजार,घोसिया और खमरिया है। निकायों के 128 वार्डों में करीब साढ़े तीन लाख की आबादी निवास करती है।
मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से मलेरिया,डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ा है। Street buzz News की टीम ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग निकायों में टीम ने सुबह 12 से शाम पांच पड़ताल की , लेकिन कहीं भी संक्रामक बीमारियों से बचाव को लेकर दवाओं का छिड़काव होते नहीं मिला। स्थानीय रहवासियों ने कहा कि फाॅगिंग, दवाओं का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। भदोही के राजपुरा, स्टेशन रोड, पकड़ी मार्ग,इंदरामील सहित विभिन्न स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा है। इसी तरह ज्ञानपुर के बालीपुर, पटेल नगर, जिला पंचायत के पीछे ,गोयल गली के पास गंदगी है। गोपीगंज के खड़हट्टी मोहाल, पुरेगुलाल स्टेशन रोड और सुरियावां के नेतानगर,रामबाग मंडी के पास गंदगी है।
वर्जनबारिश के बाद निकायों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है। ऐसे में निकायों में नियमित फागिंग व दवाओं के छिड़काव के लिए निर्देशित किया जाएगा। जिसमें कि इस बार डेंगू पांव न पसार सके।
कुंवर वीरेंद्र मौर्य अपर जिलाधिकारी
Sep 06 2024, 16:23