*जंगली जानवर ने तीन बकरियों को बनाया निवाला इलाके में दहशत*
*कृष्णपाल ( के डी सिंह )*

पिसावां (सीतापुर ) इलाके के ररुआ गावँ में जंगली जानवर ने तीन बकरियों को निवाला बनाया जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है जानकारी के अनुसार ररुआ गावँ के पूरब मंगलवार को कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे।उसी समय गावँ के विकास की दो अनूप की एक बकरी महेंद्र के गन्ने के खेत मे चली गयी वापस नही निकले पर बच्चों ने घर मे बताया

परिजनों ने बकरियों की तलाश करना शुरू कर दिया बुधवार को दो बकरियों के शव क्षत विक्षप्त मिले एक बकरी का अभी तक पता नही चला जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। कोई भी व्यक्ति खेतो की तरफ नही जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया अभी तक किसी ने वनविभाग को सूचना नही दी है।
*पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत*
*कृष्णपाल ( के डी सिंह )*

पिसावां (सीतापुर) थानाक्षेत्र के कुतुबनगर कस्बे मे पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक मकान को चोरों ने बीतीं रात निशाना बनाया और जेवरात, नगदी सहित लाखों का माल लेकर रफ़ूचक्कर हो गयें। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी कुतुबनगर से चंद क़दमों की दूरी पर दधनामऊ रोड शाह धर्म कांटे के निकट सियाराम पुत्र स्वर्गीय रमेशुर का मकान है। बीती रात घर के सदस्य बाहर गहरी नींद मे सोए हुए थे। तभी अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से नकब लगाकर घर मे घुस कर कमरे में रखे सास व बहुओं का ज़ेवर नगदी बक्सा सहित पांच लाख रुपए का सामान लेकर रफ़ूचक्कर हो गयें। सुबह करीब तीन बजे परिजनों की आंख खुलने पर चोरी का पता चला। तलाश करने पर बक्सा व कुछ कपड़े विश्राम के खेत में मिले पीड़ित ने सुबह थाने पर तहरीर देते हुये बताया साढ़े चार लाख के जेवरात दस हजार नकद व कीमती कपड़ो सहित करीब पांच लाख की चोरी हो गयी।

चोरी की घटना से रात्रि पुलिस गश्त की पोल खुलकर सामने आ गई। चोरों के इतने हौंसले बुलंद है, कि वह चंद कदम तदूरी पर पुलिस चौकी के निकट मकानों को भी निशाना बनाने से नही चूक रहें। इस चोरी की घटना से पूरे कस्बे मे दहशत का माहौल है। वही लोग अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित नज़र आ रहे हैं।

थाना प्रभारी बीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। जल्द ही चोरी की घटना का अनावरण किया जायेगा।
*पांच दिनों से ट्रांसफार्मर खराब सात सौ की आबादी परेशान*
*शिकायत के बावजूद बिजली विभाग द्वारा नही बदला गया ट्रांसफार्मर*

*कृष्णपाल  ( के डी सिंह )*

पिसावां (सीतापुर) विधुत उपकेंद्र के अंतर्गत पांच दिन पूर्व बिचपरिया गावँ में रखा ट्रांसफार्मर खराब हो गया जिसके चलते करीब सात सौ की आबादी अंधेरे में गुजर बसर कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार बरसात का सीजन है रात के अंधेरे में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता हैं। बिचपरिया निवासी अनुराग पांडेय ने बताया गांव के पश्चिम रखा ट्रांसफार्मर 30 अगस्त को खराब हो गया था। जिसके बाद विधुत उपकेंद्र से लेकर हेल्पलाइन नम्बर 1912, व 1076 पर शिकायत दर्ज करायी गयी पांच दिन बीतने के बाद अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया उन्होंने बताया जेई व एसडीओ फोन नही रिसीव कर रहे। ऐसी स्थित में गावँ का एक तिहाई हिस्सा पांच दिनों सेअंधेरे में है। जिससे करीब सात सौ आबादी को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। बिजली नहीं होने के कारण पानी व मोबाइल चार्जिंग की समस्या से लोग जूझ रहे है।

वहीं रात्रि में मच्छरों से बीमारियों का खतरा बना हुआ है। विद्यार्थियों द्वारा कैंडिल के उजाले में अध्ययन कार्य किया जा रहा हैं। बरसात का सीजन होने के कारण अंधेरी रात में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि हम बिजली बिल समय से जमा करते हैं उसके बावजूद आज पांच दिनों से अंधेरा छाया हुआ हैं।

अवधेश कुमार, शतीश पांडे, योगेश पांडे, रूप नारायण पांडे, सोने लाल, रामपति गौतम, लल्ला कश्यप, राजाराम कश्यप, मालती कश्यप, जमुना देवी, पप्पू बाजपाई, आदि ग्रामीणों ने जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की। वर्जन अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया हमे जानकारी नही थी अब मालूम हुआ है बुधवार को ट्रांसफार्मर बदल जायेगा
*गर्मी व उमस के चलते वायरल फीवर के मरीजों में इजाफा अस्पतालों में बढ़ रही संख्या*
*पिसावां सीएचसी पर दो सप्ताह में दोगुनी हुयी ओपीडी*

*कृष्णपाल ( के डी सिंह )*

पिसावां (सीतापुर) मौसम में उतार-चढ़ाव से वायरल फीवर के मरीजों की इन दिनों इलाके के सरकारी व निजी अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है। दरअसल पिछले दो सप्ताह से इलाके में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ने लगा है। बारिश के बाद तेज धूप के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। अकेले सीएचसी में 400 से 500 तक की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। जब कि दो सप्ताह पहले सीएचसी पर 250 से 300 तक ओपीडी होती थी। वहीं सीएचसी पर प्रतिदिन 70 से 80 मरीजो की जांच होती है। दो सप्ताह पहले केवल 30 से 35 लोगों की जांचे होती थी। इसके अलावा निजी क्लिनिकों में भी मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। मौसम के कारण विगत दो सप्ताह से मरीजों की संख्या में व्यापक वृद्धि हुई है। यह बुखार बच्चे, जवान व बुजुर्गो को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। इस बुखार के उतर जाने के बाद भी लोग परेशान रहते है। बुखार की चपेट में आने वाले रोगियों को सर्दी, खांसी व गले में तेज दर्द की परेशानी होती है और कमजोरी आ जाती है। वायरल बुखार के साथ-साथ सिरदर्द, बदन दर्द, सांस और पेट संबंधित बीमारी से भी परेशान मरीज इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं।

सुबह से ही मरीज अस्पताल में पहुंचने लगते है। अधिकांश मरीज सुबह 8 बजे से पहले ही पहुंच जाते हैं और ओपीडी खुलने का इंतजार करते रहते हैं। अधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया वायरल बुखार आमतौर पर साधारण बुखार की तरह ही होता है। इस मौसम में बुखार होने पर तुरंत ही इलाज करवाना जरूरी है। डाक्टर की सलाह पर ही दवा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि इन दिनों लोग कई तरह के मौसमी बीमारी से ग्रसित हो रहे है। खासकर बारिश के बाद तीखी गर्मी के कारण चर्म रोग भी हो रहा है।

मौसम के उतार चढ़ाव से इन दिनों लोग वायरल फीवर के चपेट में आ रहे हैं। बताया कि वायरल बुखार मौसम में उतार चढ़ाव के कारण सक्रिय हो जाता है। इससे प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर हो जाता है। प्रतिरक्ष क्षमता कम होने से वायरस शरीर में प्रवेश कर जाता है।
*जिला व सीएचसी की संयुक्त मलेरिया टीम द्वारा दो गावों में जांच 52 लोग मिले वायरल बुखार से पीड़ित*
*गावँ में सुअरबाड़ा देख जिला मलेरिया अधिकारी ने जतायी नाराजगी हटाने के दिये निर्देश*

*कृष्णपाल ( के डी सिंह )*

पिसावां (सीतापुर) बुखार फैलने की सूचना पर दो गावों में पहुची स्वाथ्य विभाग की जिला व सीएचसी मलेरिया टीम ने 52 संदिग्ध मरीजो की जांच की जिसमे सभी मरीज वायरल बुखार से ग्रसित मिले टीम द्वारा बुखार से पीड़ित लोगों को दवा वितरित की गयी। शुक्रवार बुखार की सूचना पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार व सीएचसी के पर्यवेक्षक अरुण कुमार शुक्ल की संयुक्त टीम सेजखुर्द पहुंची जहां 35 बुखार के मरीज मिले 25 की जांच की गयी जांच में सभी वायरल बुखार से पीड़ित मिले। गावँ में सुअरबाड़ा देख जिला मलेरिया अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये गावँ के बाहर बाड़ा बनाने को कहा उन्होंने मच्छरदानी व फुल कपड़े पहनने को कहा समय समय पर गावँ की सफाई व पानी जमा वाले स्थान पर जला मोबीआयल डालने को कहा। इलाके हदीरा में बुखार के 17 मरीज मिले दस लोगो की जांच की गयी यहां भी सभी वायरल बुखार से पीड़ित मिले।

बुखार से पीड़ित सभी मरीजों को दवा वितरण की गयी। इस दौरान मलेरिया इंस्पेक्टर सौरभ पांडे, फाइलेरिया इंस्पेक्टर आरएन शुक्ला, पर्यवेक्षक अरुण शुक्ला, अखिलेश्वर, एलटी सुभाष पटेल व अनूप मौजूद रहे।
*स्वतंत्रता दिवस एकता और अखंडता के प्रति एकजुट रहने की देता है प्रेरणा : शशांक त्रिवेदी*
*विधायक की अगुवायी में शिक्षकों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली*

*कृष्णपाल ( के डी सिंह )*

पिसावां (सीतापुर) 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों द्वारा विधायक शशांक त्रिवेदी की अगुवायी में तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। शुक्रवार को कस्बे में स्थित बीआरसी केंद्र से शिक्षकों द्वारा तिरंगा बाइक रैली निकाली गयी। रैली की अगुवायी क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी द्वारा की गयी । रैली बीआरसी से शुरू होकर मुख्य चौराहे, पथरी, बरगावां तिराहा, जल्लापुर चौराहे से होकर पिसावां पहुंची।

इस दौरान शिक्षकों ने वंदे मातरम, भारत माता की जय का उद्घोष किया। विधायक शशांक त्रिवेदी ने यात्रा का शुभारंभ और समापन कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं है, बल्कि यह हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदान की भी याद दिलाने वाला दिन है और यह हमें देश की एकता और अखंडता की दिशा में प्रयास करके एकजुट रहने की प्रेरणा भी देता है। इस मौके बीईओ अवनीश कुमार, एआरपी अभय सिंह, पुष्कर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी सिंह, मंत्री राधेश्याम यादव, अमित त्रिवेदी, आरएसएम कार्यकारी अध्यक्ष संजीव रावत, सुशील कुमार, सिद्धार्थ मिश्रा, हिमांशु सिंह, अतुल सिंह, विजय मिश्र, संजय कुमार, आदित्य प्रताप, संदीप कुमार, अखिलेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
*मनरेगा मजदूरों ने रैली निकाल बीडीओ को सौंपा ज्ञापन*
*संगतिन किसान मजदूर संगठन के बैनर तले सैकड़ो मजदूरों ने भरी हुंकार*

*कृष्णपाल ( के डी सिंह )*

पिसावां ( सीतापुर ) विकास क्षेत्र के सैकड़ों मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर संगतिन किसान मजदूर संगठन के बैनर तले रैली निकाल कर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा उन्होंने समस्याओं के निस्तारण का अस्वासन दिया। सोमवार विकास क्षेत्र के सैकड़ो मनरेगा मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर संगतिन किसान मजदूर संगठन की जिला प्रमुख ऋचा सिंह की मौजूदगी में नलकूप विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में एकत्रित होकर बैठक किया।

जिसके बाद मनरेगा मजदूरों ने नेरी मार्ग, मुख्य चौराहा, हरदोई मार्ग, से रैली निकालते हुये ब्लाक परिसर पहुचें जहां अपनी मांगों को लेकर मजदूरों ने जमकर नारेबाजी की जिसके बाद खण्ड विकास अधिकारी अमित यादव को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन की प्रमुख ऋचा सिंह ने बताया कि 2006 में आये मनरेगा कानून से मजदूरों की जिंदगी में काफी सुधार आया था। लेकिन इस समय मनरेगा के कानूनी प्रावधानो का नियमित उल्लंघन किया जा रहा है जिसके चलते मजदूर से लेकर किसान सभी परेशान हैं। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केवाईसी का विरोध करते हुये कहा इस प्रक्रिया के तहत लोगों में बहुत भय व्याप्त है इसे रोकना चाहिये। उन्होंने मनरेगा के बकाया मजदूरी व सामग्री का तुरंत भुगतान हो सौ दिन का रोजगार मिले। मजदूरों द्वारा काम की डिमांड के पन्द्रह दिन में काम मिले कार्य पूर्ण होने के पन्द्रह दिनों के भीतर भुगतान हो भुगतान में देरी होने पर भत्ता मिले भत्ते में देरी पर मुआवजा मिले। कार्य के दौरान मजदूरों का समय निर्धारित हो या खंती नाप कर मिले दोनो प्रणाली नही होनी चाहिये। कई ग्राम पंचायतों में समय से मास्टररोल नही निकल पा रहे हैं। ग्राम पंचायत में काम ना होने पर दूसरी ग्राम पंचायत में काम मिलना चाहिए।

पांच किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर निर्धारित मजदूरी के अलावा दस प्रतिशत किराये का भुगतान हो। लेखपाल समय समय पर मनरेगा कार्यो की माप करे। नये जॉब कार्ड बनाये जायें उनमें तकनीकी खामियों को दूर किया जाना चाहिये। छुट्टा जानवर व बंदरो से फसल बचाने की मजबूत व्यवस्था की जाये। खण्ड विकास अधिकारी अमित यादव ने कहा संबधित अधिकारी व कर्मचारियों को पत्राचार कर समस्याओं का निदान किया जायेगा।
*आर्द्रभूमि पृथ्वी के जलवायु को नियंत्रित करने में निभाता है महत्वपूर्ण भूमिका*
*आर्द्रभूमि संरक्षण कार्यक्रम के तहत ससुरदीपुर में रोपे गये पौध*

*कृष्णपाल  ( के डी सिंह )*

पिसावां (सीतापुर) विकास खण्ड के अंतर्गत ससुरदीपुर गावँ में आर्द्रभूमि संरक्षण कार्यक्रम के दौरान वन विभाग व प्रधान द्वारा पौध रोपण किया गया इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक करते हुये वन दरोगा राहुल यादव ने कहा आर्द्रभूमि पृथ्वी के जलवायु को नियंत्रित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह जल शुद्धिकरण और पारिस्थितिकी को संतुलित करती हैं। आर्द्रभूमि, टिकाऊ विकास हासिल करने और जलवायु परिवर्तन के ख़िलाफ़ लड़ाई, दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वन दरोगा बिनीत कुमार सक्सेना ने कहा आर्द्रभूमियों को अक्सर एक बेकार व दलदली क्षेत्र के रुप में देखा जाता है।

लेकिन ये आर्द्रभूमियाँ जलवायु परिवर्तन से निपटने में बेहद महत्वपूर्ण होती हैं। आर्द्रभूमियाँ प्राकृतिक स्पंज की तरह हैं और अतिरिक्त पानी सोखती हैं। यह कार्यक्रम पर्यावरण में आर्द्रभूमि के महत्व और भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया है।

 इस दौरान प्रधान पंकज कुमार शुक्ला ने पीपल, पाकड़, जामुन, आदि पौध रोपित किये। इस मौके पर वन कर्मियों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
*भैंस बांधने जा रहे युवक की तालाब में डूबने से मौत*
*थानाक्षेत्र के महतनिया गावँ का मामला*

*कृष्णपाल  ( के डी सिंह )*

पिसावां (सीतापुर) थानाक्षेत्र के अंतर्गत सुबह भैंस को बांधने जा रहे युवक को भैस तालाब में खींच ले गयी जिसके चलते डूबने से उसकी मौत हो गयी सूचना पर पहुची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिये भेज दिया। थानाक्षेत्र के महतनिया निवासी रंजीत पुत्र रमाकांत उम्र 25 वर्ष रविवार सुबह चार बजे भैस को खोल कर चारा के लिये दूसरी जगह बांधने जा रहा था। भैंस की जंजीर उसके हांथ में लिपटी थी। उसी दौरान भैंस घर के पीछे स्थिति तालाब में युवक को खींच ले गयी तालाब गहरा होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी। सुबह करीब सात बजे परिजनों ने युवक का शव तालाब में उतराता हुआ देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची फॉरेन्सिक टीम व पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाया जिसके बाद पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिये भेज दिया। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि युवक की तालाब में डूबने से मौत हुयी है शव को पीएम के लिये भेजा
*ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर खराब एक सप्ताह से अंधेरे में सात सौ की आबादी*
*रखते ही खराब हुआ दूसरा ट्रांसफार्मर ग्रामीणों ने अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर ना रखे जाने पर दी आंदोलन की चेतावनी*

*कृष्णपाल ( के डी सिंह )*

पिसावां (सीतापुर) विधुत उपकेंद्र पिसावां के अंतर्गत बराहमऊ खुर्द गावँ में रखा 25 केवीए ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते एक सप्ताह पूर्व खराब हो गया था । जिसके बाद से गावँ की सात सौ की आबादी अंधेरे में गुजर बसर कर रही थी। काफी शिकायत के बाद विधुत विभाग द्वारा दूसरा ट्रांसफार्मर रखवाया गया था। लेकिन दूसरा ट्रांसफार्मर भी रखते ही खराब हो गया। जिसके चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला रविवार को ग्रामीणों ने हंगामा काटते हुये अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर रखने की मांग की बताते चलें इलाके के बराहमऊ खुर्द में रखा 25 केवीए ट्रांसफार्मर पांच अगस्त की दोपहर को ओवरलोड के चलते खराब हो गया था जिसके बाद से गावँ की सात सौ की आबादी अंधेरे में गुजर बसर कर रही थी। काफी प्रयास के बाद नौ अगस्त को दूसरा ट्रांसफार्मर रखा गया।

बिजली कर्मचारी ट्रांसफार्मर रखने के बाद गर्म होने की बात कहते हुये बगैर सप्लाई चालू किये वापस चले गये। दस अगस्त को सप्लाई चालू करते ही दूसरा ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया रविवार को हंगामा काटते हुये ग्रामीणों ने अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर रखने की मांग की ग्रामीण फेरूलाल, मुन्ना, सुखदेव, प्रकाश, सुभाष, सुशील, पुतान, निजाबू, राकेशपाल, राजबहादुर, सर्वेश, रिंकू, रामप्रसाद, मनेसुर, आदि ने हंगामा करते हुये कहा कि अगर विभाग द्वारा अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर नही रखा गया तो हम लोगों को आंदोलन के लिये विवश होना पड़ेगा।