bablusah00004

Sep 05 2024, 17:41

देवघर इनर व्हील क्लब की सेक्रेटरी कंचन मूर्ति साह के नेतृत्व में किड विज स्कुल मे शिक्षा एवं प्रशिक्षण ज्ञान के शिक्षकों को सम्मानित किया।
देवघर: इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर 5 सितंबर को अध्यक्ष अर्चना भगत सेक्रेटरी कंचन मूर्ति साह के नेतृत्व में किड वीज स्कूल में शिक्षा एवं प्रशिक्षण ज्ञान के शिक्षकों को सम्मानित किया, यह पूरे देश में 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में इस दिन के मायने विशेषनीय है यह दिन विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को सम्मान देने एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को याद करने के लिए मनाया जाता है यह दिन देश के विकास और समाज में शिक्षकों को योगदान के साथ ही अध्यापक की महानता उल्लेखनीय करने के लिए समर्पित है गुरु और शिष्य के बीच सम्मान एवं खुशी व्यक्त करने का यह महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है इस परंपरा को याद करते हुए शिक्षा एवं ज्ञान के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है शिक्षक जो बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ बच्चो में कुछ अतिरिक्त कला को भी विकसित करते हैं और उसकी कला को निखारते है किडवीज प्ले स्कूल में टीचर्स डे आयोजित कर अरविंद जजवारे,- आर मित्रा स्कूल ' अशोक कुमार- चित्तोलोदिया राजकीय मध्य विद्यालय' रविकेश सिंह - टोकांडो मार्शल आर्ट , डाक्टर भारती प्रसाद- सत्संग कॉलेज NSH , निर्मला ठाकुर- श्यामसुंदर स्कूल , नीलिमा वर्मा- प्रिंसिपल सत्संग कॉलेज - के सभी शिक्षकों को अंग वस्त्र और सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया गया ,सभी शिक्षा व प्रशिक्षण से जुड़ी क्लब की सदस्य- कंचनमूर्ति, ज्ञानीमिश्रा, संगीता झा रश्मि रंजन झा,ममता किरण, आभा मंडल, किरण पाठक,सभी को टीचर्स डे पर क्लब की अध्यक्ष अर्चना भगत के साथ क्लब के सभी मेम्बर्स के द्वारा सम्मानित किया गया एवम बधाई दी गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की सदस्य अध्यक्ष अर्चना भगत ,सेक्रेटरी कंचन मूर्ति साह ,आईपीपी सारिका सा ,ट्रेजर ज्ञानी मिश्रा, एडिटर बेबी रोमा, पी पी रूपा छरछारिया ,पी पी रेखा सिंघानिया ,रेनू सिंघानिया प्रीति अग्रवाल, नीलिमा सिंहा रश्मि रंजन झा गुंजन भगत करुणा कुमारी , सभी सदस्य का पूर्ण सहयोग रहा।

bablusah00004

Sep 05 2024, 17:31

देवघर- इनर व्हील क्लब 5 सितंबर को किड विज स्कूल में शिक्षा एवं प्रशिक्षण ज्ञान के शिक्षकों को सम्मानित किया।
देवघर: इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर 5 सितंबर को अध्यक्ष अर्चना भगत सेक्रेटरी कंचन मूर्ति साह के नेतृत्व में किड वीज स्कूल में शिक्षा एवं प्रशिक्षण ज्ञान के शिक्षकों को सम्मानित किया, यह पूरे देश में 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में इस दिन के मायने विशेषनीय है यह दिन विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को सम्मान देने एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को याद करने के लिए मनाया जाता है यह दिन देश के विकास और समाज में शिक्षकों को योगदान के साथ ही अध्यापक की महानता उल्लेखनीय करने के लिए समर्पित है गुरु और शिष्य के बीच सम्मान एवं खुशी व्यक्त करने का यह महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है इस परंपरा को याद करते हुए शिक्षा एवं ज्ञान के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है शिक्षक जो बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ बच्चो में कुछ अतिरिक्त कला को भी विकसित करते हैं और उसकी कला को निखारते है किडवीज प्ले स्कूल में टीचर्स डे आयोजित कर अरविंद जजवारे,- आर मित्रा स्कूल ' अशोक कुमार- चित्तोलोदिया राजकीय मध्य विद्यालय' रविकेश सिंह - टोकांडो मार्शल आर्ट , डाक्टर भारती प्रसाद- सत्संग कॉलेज NSH , निर्मला ठाकुर- श्यामसुंदर स्कूल , नीलिमा वर्मा- प्रिंसिपल सत्संग कॉलेज - के सभी शिक्षकों को अंग वस्त्र और सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया गया ,सभी शिक्षा व प्रशिक्षण से जुड़ी क्लब की सदस्य- कंचनमूर्ति, ज्ञानीमिश्रा, संगीता झा रश्मि रंजन झा,ममता किरण, आभा मंडल, किरण पाठक,सभी को टीचर्स डे पर क्लब की अध्यक्ष अर्चना भगत के साथ क्लब के सभी मेम्बर्स के द्वारा सम्मानित किया गया एवम बधाई दी गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की सदस्य अध्यक्ष अर्चना भगत ,सेक्रेटरी कंचन मूर्ति साह ,आईपीपी सारिका सा ,ट्रेजर ज्ञानी मिश्रा, एडिटर बेबी रोमा, पी पी रूपा छरछारिया ,पी पी रेखा सिंघानिया ,रेनू सिंघानिया प्रीति अग्रवाल, नीलिमा सिंहा रश्मि रंजन झा गुंजन भगत करुणा कुमारी , सभी सदस्य का पूर्ण सहयोग रहा।

bablusah00004

Sep 05 2024, 12:32

देवघर- डिवाईन पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस।
देवघर: डिवाईन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज विद्यालय परिसर में धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्जवन तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर पुष्प अर्पण कर किया गया। जिसके बाद बच्चों ने गुरु मंत्र गाकर शिक्षकों का अभिवादन किया तथा सभी शिक्षकों को तिलक लगाया तथा पुष्प व उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया। बच्चों ने अपने शिक्षकों के स्वागत में कई प्रकार के नृत्य व गायन की प्रस्तुति कर शिक्षकों का मन मोह लिया। सभी शिक्षकों ने बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की सचिव ममता किरण ने विद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच उपहार वितरण किया तथा सभी को प्रोत्साहित किया। शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ममता किरण ने सभी शिक्षकों से अपने कार्यों के प्रति निष्ठावान रहते हुए कर्म करते रहने तथा बच्चों के लिए आदर्श व्यक्तित्व का उदाहरण प्रस्तुत करने का आग्रह किया। सचिव महोदया ने बच्चों से भी कहा की वे एक दिन नहीं बल्कि प्रत्येक दिन अपने शिक्षकों का सम्मान करें, उनकी आज्ञा का पालन करें, उनके मार्गदर्शन का अनुसरण करें तथा विद्यालय को शिक्षा का मंदिर समझते हुए परिवेश को स्वच्छ बनाये रखें। सभी शिक्षकों, बच्चों व कर्मियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए सचिव महोदया ने बच्चों को अपना आशीर्वाद व स्नेह दिया।

bablusah00004

Sep 04 2024, 08:43

देवघर- में वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया गया याद।
देवघर: घोषणा पत्र सुझाव अभियान के तहत देवघर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने किसान मोर्चा संताल परगना प्रमंडलीय प्रभारी तुफान महथा के नेतृत्व में राँगा मोड़ स्थित वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आम लोगों से संवाद किया और कहा भारतीय जनता पार्टी हर समाज को हमेशा साथ लेकर चलता है हम यहां घोषणा पत्र सुझाव अभियान के तहत आए हैं आप लोग भी अपना सुझाव दे और उन्होंने ने महापुरुष बिजली पासी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहां कि महाराजा बिजली पासी ने बिजनौर शहर बसाया था। उनके बारे में अट्ठारवीं और उन्नीसवीं शताब्दी के ब्रिटिश गजेटियर में दस्तावेज मिलते हैं। वह पृथ्वीराज चौहान के समकालीन दलित समाज के सर्वमान्य नेता के रूप में प्रतिष्ठित थे। उनका अतीत में जातियों की तरह शानदार इतिहास है। दलित समाज को एक जुटकर महाराजा बिजली पासी ने एकता का अभूतपूर्व उदाहरण पेश किया। उनकी बहादुरी से विदेशी आक्रांता भयभीत रहते थे। दलित समाज को आगे बढ़ने के लिए महाराजा बिजली पासी के जीवन आदर्शों पर चलते की जरुरत है। मौक़े पर तुफान महथा ने कहा कि हम सभी समाज के लोग शपथ ले कि समाज के जो भी गरीब निर्धन परिवार के लोग हैं। उनकी मदद करने के लिए आगे आये और जिस परिवार में कोई भी बच्चा आगे की पढ़ाई में जाना चाहता हो उसकी मदद करेंगे। बिना शिक्षा के विकास की बात बेमानी है। हक की रक्षा के लिए संगठन को मजबूती जरूरी है। एकजुट होकर संघर्ष करने पर ही अधिकार मिलेगा। महाराजा बिजली पासी के बारे में विस्तार रुप से बताते हुए कहा कि महाराजा एक वीर पुरुष थे उन्हें अपने वीरता के बल पर एक के बाद एक कुल 12 किले का निर्माण करवाया। इनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज होना चाहिए। इसलिए हम सभी को सभी का दायित्व है कि अपने गौरवशाली इतिहास को जाने। अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करें समाज के लोग संगठित हो जाए संगठित होकर संघर्ष करने पर ही अधिकार की रक्षा होगी। मौक़े पर जिला अध्यक्ष सचीन रवानी, विधायक नारायण दास , संतोष पासवान,पंकज सिंह भदोरिया,अभयानंद झा गुड्डू अग्रवाल दीपक झा अमृत मिश्रा दिलीप सिंह हिरालाल यादव अभय चौधरी , नितिश चौधरी , अजुर्न महथा पवन महथा ,अनिल महथा, पैतर महथा ,प्रकाश चौधरी ,सुनील महथा, रंजीत महथा ,राजेश महथा, कुंदन महथा ,राहुल महथा ,विजय महथा संजीत महथा, जुगनू महथा, पागो महथा, रंजन महथा, दीपक महथा, ,सुरज महथा, महेंद्र महथा प्रशांत महथा,शिबू चौधरी, बबलू चौधरी ,भीम महथा,कृष्णा महथा, बालों महथा,ओम चौधरी,गोरे महथा आदि मौजूद रहे।

bablusah00004

Sep 04 2024, 08:27

देवघर स्वर्गीय सीता शरण राय मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट इंडोर स्टेडियम में आज से।
देवघर: स्व.सीता शरण राय मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट बालक बालिका का आयोजन 4 सितंबर से स्थानीय इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा जो 5 सितंबर तक चलेगा।।5 को सेमीफाइनल और फाइनल का मैच रात्रि में दूधिया रोशनी में कराया जाएगा।।इस प्रतियोगिता में इस बार ,चक्रधर पुर,बोकारो,धनबाद,बंगाल,गोड्डा,दुमका,देवघर,ईस्ट सिहभुम,वेस्ट सिहभूम,बंगाल की टीम हिस्सा ले रही है।।ये टूर्नामेंट स्व सीता शरण राय जी के सुपुत्र देवघर जिला वॉलीबाल संघ के संरक्षक सर्वेश चंद्र राय जी के द्वारा डीएसए ,देवघर जिला वॉलीबॉल संघ और देवघर जिला ओलंपिक संघ के मदद से करवाते है।।टूर्नामेंट के विजेता और उप विजेता को नगद और कप दिया जाएगा जबकि बेस्ट खिलाड़ी टूर्नामेंट के को भी ट्रॉफी फाइनल में दिया जाएगा।।इस टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि देवघर विधायक नारायण दास जी ,अति विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, dsa सचिव आशीष झा,संजय मालवीय के द्वारा किया जाएगा ।।विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला वॉलीबाल संघ के मुख्य संरक्षक जेसी राज सहित संघ के छोटी मालवीय,रोहित कुमार ,योगेंद्र तिवारी,कृष्ण कुमार बर्नवाल,रितेश केसरी,भी माजूद रहेंगे।।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में राज कुमार,आशिफ आलम,रवि कुमार,अजीत कुमार, बंटी नंदन सिंह,तन मन से लगे हुए हैं।।ये जानकारी देवघर जिला वॉलीबाल संघ के सचिव नवीन शर्मा ने दिया।।

bablusah00004

Sep 03 2024, 10:13

देवघर-उप विकास आयुक्त ने जेएसएलपीएस के दीदियों के बीच चेक का किया वितरण एवं स्कूली बच्चों के बीच किया साईकिल वितरण।
देवघर: के सारठ प्रखण्ड अन्तर्गत नवादा पंचायत परिसर में ’’आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर उप विकास आयुक्त नवीन कुमार एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान ’’आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि आप सभी के समस्याओं का समुचित निदान करना सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। आपकी समस्या प्रखण्ड स्तर पर हीं दूर करने के प्रयास हेतु ’’आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आने वाले समय में देवघर जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में ’’आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावे ’’आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ आमजनमानस को सरकार की जनहितकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गयी और उन्हें बतलाया गया कि इन योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें एवं विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने हेतु क्या-क्या पात्रता है आदि। ’’आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार द्वारा जेएसएलपीएस की दीदियों के बीच 5 लाख रूपये का चेक एवं स्कूली बच्चों के बीच साईकिल वितरण गया। इसके अलावा आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया। साथ ही आमजनों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। वही वैसे मामले जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट नहीं किया जा सकता उन मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निराकरण करते हुए आवेदनकर्ता को सूचित किया जायेगा। इस हेतु ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ही रोजाना मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों का इंट्री किया जायेगा और जिला स्तर की टीम द्वारा समस्याओं का समाधान व निष्पादन की गति की निगरानी करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराया जा रहा है।

bablusah00004

Sep 03 2024, 10:03

देवघर-आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आने वाले आवेदनों के निष्पादन की गति को बेहतर बनाने की आवश्यकता:- उपायुक्त
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में *आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम* कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी दस प्रखंडो के पंचायत अंतर्गत आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से किए गए शिकायतों के निष्पादन, ऑनलाइन दर्ज किए गए सभी आवेदनों की संख्या एवं परिसंपत्तियों के वितरण आदि कार्यों के वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आए हुए सभी आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री संबंधित कार्यो को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, वन अधिकार पट्टा, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र आदि के अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा के साथ ज्यादा से ज्यादा सरकार के योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से आने वाले शिकायतों के निष्पादन की गति को बेहतर बनाने का निर्देश दिया, ताकि आमजनों के ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान किया जा सके। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कार्यक्रम के दौरान रोजना आने वाले शिकायतों के निष्पादन और उसके डाटा एंट्री को लेकर सभी प्रखंडो के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान चिन्हित स्थलों पर दो-दो कम्प्यूटर ऑपरेटर और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ले, ताकि आने वाले आवेदनों को संबंधित शिकायतकर्ता के सामने ऑनलाइन अपलोड किया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने जिला स्तर से प्रतिनियुक्त विशेष नोडल अधिकारी को एक्टिव होकर कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि राज्य सरकार द्वारा जिले के सभी पात्र व्यक्तियों की समस्याओं का निराकरण करते हुए अहर्ता रखने वाले लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त  नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपर आशीष अग्रवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सीएससी मैनेजर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे। ================== *#TeamPRD(Deoghar)*

bablusah00004

Sep 02 2024, 22:42

देवघर- डॉ धन्वंतरि तिवारी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर आई एम ए संगठन भी मजबूत होगा।
देवघर: झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ(झासा) की तरफ से राष्ट्रीय आई एम ए के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष डॉ धन्वंतरि तिवारी को बुके दे कर अभिवादन एवं सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला झासा के सचिव डॉ प्रभात रंजन,संथाल परगना प्रमंडल के झासा उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार एवं राज्य झासा के उपाध्यक्ष डॉ शरद कुमार मौजूद थे।झासा के सभी पदाधिकारियों ने निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए राष्ट्रीय आई एम ए के चुनाव कमिटी के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही सभी लोगो ने कहा कि डॉ धन्वंतरि तिवारी का राष्ट्रीय आई एम ए के उपाध्यक्ष पद पर सुशोभित होना झारखंड राज्य के लिए गौरव की बात है,झासा की तरफ से राष्ट्रीय आई एम ए का भी आभार व्यक्त किया ।झारखंड के चिकित्सा से जुड़े हुए सभी लोगो को इस गौरवमयी पल का एहसास हो रहा है।सभी लोगो ने यह उम्मीद जताई कि डॉ धन्वंतरि तिवारी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर आई एम ए संगठन भी मजबूत होगा साथ ही झारखंड में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में भी मूल भूत सुविधाओं की कमियाँ दूर होंगी जिससे झारखंड में रहने वाले सभी लोगो को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। डॉ प्रभात रंजन जिला झासा सचिव,देवघर

bablusah00004

Sep 02 2024, 15:35

देवघर- के संत फ्रांसिस स्कूल में वाद विवाद प्रतियोगिता कराएगा। जहां संत फ्रांसिस स्कूल की वागीशा स्वसि्त को प्रथम स्थान मिला।
देवघर: संत फ्रांसिस स्कूल के सभागार में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो की रीजनल स्तर की थी जिसमें बिहार झारखंड के 6 जोन के प्रतिभागियों ने भाग लिया विद्यालय के प्राचार्य फादर अब्राहम कोलाडियिल ने प्रतिभागियों की समुचित व्यवस्था किया था। इस अवसर पर शुभारंभ करते हुए प्राचार्य ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं में स्पर्धा की भावना का जागरण होता है इससे अन्य छात्र-छात्राओं के बीच समन्वय स्थापित होते हैं साथ ही मेघा शक्ति का विकास होता है। निर्णायक मंडल की भूमिका में तुषार ऐश्वर्या गिरी एवं सुधा पांडे उपस्थित थी । 6 जोन से आए प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए अपने तर्क रखें अंत में निर्णायक मंडली द्वारा संत फ्रांसिस में दसवीं कक्षा की छात्रा वागीशा स्वसि्त को प्रथम एवं द्वादश कला की छात्रा आकृति झा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया वागीशा स्वसि्त का चयन राष्ट्रीय स्तर की वाद- विवाद प्रतियोगिता के लिए किया गया जो विद्यालय परिवार के लिए साथ ही देवघर वासियों के लिए गर्व की बात है इस आयोजन को सफल बनाने में सर जोस जोसेफ, दीपक सी थॉमस, सर शीबी, एवं सौम्या मैम की भूमिका सराहनीय रही। अति माननीय डॉक्टर फादर'एस जोन कोचीचुरा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।

bablusah00004

Sep 01 2024, 18:48

देवघर-राणी शक्ति दादी माता जीसेवा ट्रस्ट झुंझनु-धाम, बम्पास-टाउन, मैं मेहंदी उत्सव मनाया गया।
देवघर: त्रय दिवसीय भादो महोत्सव के प्रथम दिन आज 1 सितंबर रविवार संध्या 4 बजे से दादी माता जी मन्दिर मे मेंहदी उत्सव आनन्द पूर्ण वातावरण में मनाया गया ।सैकड़ों दादी भक्त माता-बहनों ने दादी माता जी के हाथों, पैरों के विग्रह पर मेंहदी लगाई । राजस्थानी लोक गीतों एवं भजनों की सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की गई । किसने रचाई मेंहदी हाथों में, मेंहदी राचनी मंडवा ले मेरी माँ, बोलो जी बोलो माँ को किसने सजाया है, भगत ल्याया माँ थारी चुन्दड़ी इत्यादि भजनों ने श्रोताओं का मन मोह लिया । कल सोमवार 2 सितंबर को प्रातः 10 बजे चुन्दड़ी उत्सव मनाया जायेगा । संध्या 7 बजे पूजन एवं चतुर्दशी की ज्योति जगेगी । मुख्य यजमान श्रीमती नमिता अजय झुनझुनवाला होंगे । रात्रि 8 बजे से सम्पूर्ण रात्रि स्थानीय एवं बाहर से आये भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जायेगी । कार्यक्रम को सफल बनाने में दादी माता जी के सभी भक्त भाई बहन लगे हुए हैं । पवन कुमार टमकोरिया सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मुख्य यजमान