टीनशेड से मिलेगी मुक्ति, नए भवन में शिफ्ट होगा पीडब्ल्यूडी
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- करीब तीन दशक से टीनशेड के भवन में चल रहा लोक निर्माण विभाग जल्द ही अपने नए भवन में चला जाएगा। करीब साढ़े चार करोड़ की लागत से बन रहा दो मंजिला भवन 90 फीसदी तैयार हो चुका है। वायरिंग कार्य पूर्ण होने पर दीपावली तक इसका लोकार्पण किया जाएगा। इससे अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
जिले के लोक निर्माण विभाग को ढाई दशक से अधिक समय तक छत नसीब नहीं हो सका। विभाग की कई संपत्ति पर अन्य विभाग के अधिकारियों ने कब्जा कर रखा है। कई सरकारी विभाग अभी भी प्राइवेट भवन में संचालित किए जाते हैं। तो अधिसंख्य अधिकारियों के पास सरकारी आवास भी नहीं है। यहीं नहीं विकास विभाग के किसी अधिकारी के पास सरकारी आवास नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में रहते हैं। तो अपर पुलिस अधीक्षक ने सहायक अभियंता के आवास पर कब्जा कर लिया है। लोक निर्माण विभाग का कार्यकाल भी टीनशेड में चल रहा है। बारिश आते ही अभिलेखों की सुरक्षा करने की चिंता सताने लगती है। अभियंताओं और लिपिकों को बैठने तक जगह नहीं है।
इसे देखते हुए साल 2021 में विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। 2022 में जिसे स्वीकृति मिल गई थी। जनवरी 2023 में नए भवन के निर्माण की आधारशिला रखी गई थी। साढ़े चार करोड़ की लागत बनने वाला भवन 90 फीसदी से अधिक तैयार हो चुका है। दो मंजिला कार्यालय को आधुनिक सुविधाओं को लैस किया गया है। भवन के टाइल्स लगाने और वायरिंग का कार्य शुरू हो गया है। एक से डेढ़ महीने में बाकी कार्य पूर्ण होने का अनुमान है। अधिशासी अभियंता जैनूराम ने बताया कि भवन का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। दीपावली तक कार्यकाल नए भवन में चला जाएगा।
Sep 05 2024, 17:26