आईफोन को टक्कर देने आ रहा है दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन, इस दिन होगा लॉन्च, जानिए कीमत
एपल आईफोन 16 सीरीज का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. 9 सितंबर को आईफोन 16 मॉडल्स से पर्दा उठ जाएगा. उम्मीद है कि नए आईफोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के लिहाज से बेहतर होंगे. लेकिन जैसे ही एपल इन आईफोन को लॉन्च करेगी, उसके अगले दिन हुआवे दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन सामने लाएगी. हुआवे के ट्राई-फोल्ड फोन का नाम Huawei Mate XT हो सकता है. हुआवे एक चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी और सोशल मीडिया पर ट्राई-फोल्ड फोन को लेकर तेजी से चर्चा चल रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन को हुआवे के एक बड़े अधिकारी के हाथों में देखा गया है. हुआवे की Mate सीरीज का यह सबसे नया स्मार्टफोन होगा. एपल ने अभी तक फोल्डेबल फोन सेगमेंट में एंट्री नहीं ली है, लेकिन हुआवे के अलावा सैमसंग और गूगल जैसी टॉप टेक कंपनियां फोल्डेबल फोन की बिक्री करती हैं.
चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर हुआवे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू ने एक पोस्ट में कंफर्म किया कि पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को Huawei Mate XT के नाम से जाना जाएगा. इनके मुताबिक, यह पांच साल की लगातार मेहनत और साइंस फिक्शन को रियलिटी में बदलने का नतीजा है.
हुआवे मेट एक्सटी को चीन में 10 सितंबर 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी की अपकमिंग सेरेमनी में इस स्मार्टफोन की घोषणा होगी. इस फोन के अलावा कंपनी HarmonyOS स्मार्ट ड्राइविंग प्रोडक्ट्स को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हुआवे मेट एक्सटी को रिचर्ड यू के हाथों में देखा गया है. ट्रिपल फोल्डेबल फोन होने के नाते स्क्रीन के तीन सेक्शन मिल सकते हैं. इनमें दो इनवार्ड स्क्रीन, जबकि एक आउटवार्ड स्क्रीन होने की उम्मीद है. इन सभी को डुअल-हिंज टेक्नोलॉजी के जरिए एक साथ जोड़ा जाएगा.
इनर स्क्रीन साइज 10 इंच हो सकता है, जिसमें फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट मिलने की संभावना है. अपकमिंग फोल्डेबल फोन में रिंग डिजाइन के साथ गोल कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है. नए ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन को Kirin 9 सीरीज चिपसेट की सपोर्ट के सथ लॉन्च किया जा सकता है. ऐसी रूमर है कि इस चिपसेट का इस्तेमाल हुआवे मेट 70 सीरीज के लिए भी हो सकता है.
हुआवे ट्राई-फोल्ड सबसे महंगा फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है. इसका मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 6 के टॉप वेरिएंट होने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है की दुनिया के पहले ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन की संभावित कीमत 29,000 युआन यानी करीब 3.35 लाख रुपये हो सकती है.







ब्रुनेई की द्विपक्षीय यात्रा के दूसरे दिन आज पीएम मोदी ने सुल्तान हसनल बोल्किया से लग्जरी पैलेस में मुलाकात की। येमुलाकात इस्ताना नुरुल ईमान पैलेस में हुई। अपनी यात्रा के दौरान पीएम ने देश के सुल्तान हसनल बोल्किया से मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रुनेई की राजधानी बांदर सेरी बेगावान और भारत के चेन्नई के बीच सीधी विमान सेवा शुरू का एलान किया। सीधी विमान सेवा के अलावा दोनों देशों ने रक्षा, अंतरिक्ष और लोगों के लोगों के बीच संबंध के क्षेत्र में भी अपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। ब्रुनेई में अपनी यात्रा के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, मेरी ब्रुनेई की यात्रा काफी प्रोडक्टिव रही। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके इस दौरे ने अब भारत और ब्रुनेई के रिश्तों को और भी मजबूत कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा, दोनों देशों की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए जल्द ही डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की जाएंगी। उन्होंने आगे कहा, हमने कृषि, उद्योग और स्वास्थ्य के साथ-साथ तकनीक और साइबर टेक्नोलोजी पर भी बल देने का निर्णय लिया है। साथ ही ऊर्जा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए चर्चा की है। डिफेंस सेक्टर में सहयोग को बढ़ाने के लिए भी विचार किया गया है। अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए हम उपग्रह विकास, रिमोट सेंसिंग और ट्रेनिंग पर सहमत हुए हैं। साथ ही पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच के नागरिकों के रिश्तों को लेकर कहा, हमारा नागरिकों से नागरिकों का रिश्ता हमारे देश की साझेदारी की नींव है। मुझे खुशी है कि भारतीय समुदाय ब्रुनेई की अर्थव्यवस्था और समाज में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और ब्रुनेई के परिवहन और सूचना संचार मंत्री महामहिम पेंगिरन दातो शमहारी पेंगिरन दातो मुस्तफा ने उपग्रह और प्रक्षेपण वाहनों के लिए टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और टेलीकमांड स्टेशन के संचालन में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस दौरान पीएम मोदी और ब्रुनेई के सुल्तान भी मौजूद रहे। वार्ता के बाद एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया। विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। संयुक्त वक्तव्य के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के टेलीमेट्री ट्रैकिंग और टेलीकमांड (टीटीसी) स्टेशन की मेजबानी जारी रखने के लिए ब्रुनेई दारुस्सलाम की गहरी सराहना की। इस संस्थान ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की ओर से चल रहे प्रयासों में योगदान दिया है। साझा बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने दोनों सरकारों के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत लंबे समय से चली आ रही व्यवस्था और एमओयू के तहत आपसी हित के क्षेत्रों में आगे सहयोग का स्वागत करते हुए नए एमओयू की सराहना की। दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार और निवेश, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण और संस्कृति के साथ-साथ लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित कई विषयों पर द्विपक्षीय वार्ता की।
Sep 05 2024, 13:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k