अधीक्षक के नाम पर महिला सर्जन कर रही वसूली, अधीक्षक ने लिखा सीएमओ को पत्र
विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोरांव, प्रयागराज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव में इन दिनों अधीक्षक को बदनाम करने में जुटा स्टाप इसी क्रम में महिला चिकित्सक दिप्ती सोनकर ने अधीक्षक पर आपरेशन के नाम पर वूसली का आरोप लगाया था।जिसकी पड़ताल करने पर पीड़िता के परिजनों ने बताया कि महिला सर्जन ने मांगे थे रूपए अधीक्षक डॉ शमीम अख्तर से शिकायत करने पर महिला डाक्टर को अधीक्षक ने फटकार लगाते हुए कहा था कि जब इंस्ट्रूमेंट व सर्जरी की सारी सामग्री उपलब्ध है तो फिर अस्पताल व उनको क्यों बदनाम किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर शमीम अख्तर से बात करने पर बताया गया कि दवाओं में हेराफेरी व जांच के नाम पर पहले से कुछ डाक्टरों द्वारा वशूली की जा रही थी,जिसकी जानकारी होने पर अवैध रूप से वशूली को रोक दिया गया। जिससे आक्रोशित डाक्टर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।जिसकी जानकारी उनके द्वारा सी एम ओ प्रयागराज को दी जा चुकी है तथा महिला डाक्टर दीप्ति सोनकर के विरुद्ध भी पत्र लिखकर सी एम ओ प्रयागराज को अवगत कराया गया जो खुद अस्पताल में सर्जरी न करके प्राईवेट नर्सिंग होमो में मरीजों को भेजने में लिप्त है।
Sep 03 2024, 19:56