केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा कार्रवाई का निर्देश, एक साल से चल रहे आंदोलन को लेकर श्रम विभाग से मांगा जवाब
विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी, प्रयागराज।श्रमिक बस्ती, नैनी के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने तथा अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश श्रम विभाग से कार्रवाई की अपेक्षा करते हुए विभाग से जवाब मांगा है।
प्रकरण में कहा गया है कि आवश्यक कार्यवाही कर आवेदक एवं भारत सरकार को अवगत कराया जाए। ज्ञातव्य है कि पिछले एक वर्ष से श्रमिक बस्ती के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने, श्रमिक बस्ती, नैनी से पीएसी कैंप को हटाने तथा अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु श्रमिक बस्ती समिति के द्वारा लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज श्रमिक बस्ती, मानस पार्क, नैनी में धरना दिया गया। प्रदर्शनकरियों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी की।
आन्दोलन के क्रम में समिति के द्वारा पिछले जून माह में भेजे गए पत्र पर कार्यवाही शुरू करते हुए नैनी, प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश की श्रमिक कॉलोनियों के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने तथा अन्य समस्याओं के निराकरण के संबंध में क्षेत्रीय श्रम आयुक्त श्री राहुल त्यागी, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने कार्यवाही का आदेश दिया है।
इस संबंध में श्रम आयुक्त कार्यालय कानपुर में तैनात उप श्रम आयुक्त रचना केसरवानी ने उप श्रम आयुक्त, प्रयागराज क्षेत्र को पत्र भेज कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देते हुए कृत कार्रवाई से आवेदक, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली तथा श्रम आयुक्त कार्यालय कानपुर को भी अवगत कराने का निर्देश दिया है।
श्रमिक बस्ती समिति के महासचिव विनय मिश्र ने धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्रमिक बस्ती के निवासियों को यह जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने की। सर्वश्री अमरचंद शर्मा, शिशु त्रिपाठी, सत्येंद्र यादव,एसबी सिंह, संतुष्टम शिवम शुक्ला, अजमत हुसैन, राकेश अरोड़ा,उमेश कुमार कुशवाहा, सभाजीत यादव, लक्ष्मी नारायण गोपाल जी, श्याम सिंह, वाहिद हुसैन, श्रीकांत द्विवेदी, एसके सिंह ,आरिफ हुसैन, रामसागर समर बहादुर सिंह, अंजू गुप्ता, रिंकी जायसवाल, सरोज देवी, अल्का मिश्रा, पुष्पा राय, आरती कुशवाहा, राधिका देवी, फूल कुमारी,अनूप श्रीवास्तव आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Sep 01 2024, 20:16