भारतीय किसान यूनियन (भानु) किसान क्रांति दल की बैठक हुई संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन (भानु) किसान क्रांति दल प्रयागराज मंडल की 1 सितंबर से सदस्यता अभियान बैठक फतेहपुर खागा में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें कई लोगों को सदस्यता दिलाई गई। बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह मंडल अध्यक्ष आरबी सिंह जी मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन अवस्थी जी मौजूद रहीं ।

नहर में मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आंशका

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव, प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के ताज मोहम्मद निवासी नगर पंचायत कोरांव का शव कोसफरा गांव में बीती रात मिलने से घर में हाहाकार मच गया। सूचना मिलने पर पत्नी रजिया बेगम ने कोरांव थाना में तहरीर दर्ज करवाई। तथा पैसे के लेन देन के आरोप में तीन लोगों को नामजद किया जो अक्सर उसके घर आकर उसके पति के साथ कहा सुनी करते थे।

शनिवार को देर रात वह उसको अपने साथ ले गए थे। जहां सुबह उसकी लाश कोसफरा नहर के पास मिली, सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया रिपोर्ट आने पर ही मामले की सत्यता सामने आएगी। हालांकि पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा कार्रवाई का निर्देश, एक साल से चल रहे आंदोलन को लेकर श्रम विभाग से मांगा जवाब

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी, प्रयागराज।श्रमिक बस्ती, नैनी के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने तथा अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश श्रम विभाग से कार्रवाई की अपेक्षा करते हुए विभाग से जवाब मांगा है।

प्रकरण में कहा गया है कि आवश्यक कार्यवाही कर आवेदक एवं भारत सरकार को अवगत कराया जाए। ज्ञातव्य है कि पिछले एक वर्ष से श्रमिक बस्ती के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने, श्रमिक बस्ती, नैनी से पीएसी कैंप को हटाने तथा अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु श्रमिक बस्ती समिति के द्वारा लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज श्रमिक बस्ती, मानस पार्क, नैनी में धरना दिया गया। प्रदर्शनकरियों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी की।

आन्दोलन के क्रम में समिति के द्वारा पिछले जून माह में भेजे गए पत्र पर कार्यवाही शुरू करते हुए नैनी, प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश की श्रमिक कॉलोनियों के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने तथा अन्य समस्याओं के निराकरण के संबंध में क्षेत्रीय श्रम आयुक्त श्री राहुल त्यागी, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार ने कार्यवाही का आदेश दिया है।

इस संबंध में श्रम आयुक्त कार्यालय कानपुर में तैनात उप श्रम आयुक्त रचना केसरवानी ने उप श्रम आयुक्त, प्रयागराज क्षेत्र को पत्र भेज कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देते हुए कृत कार्रवाई से आवेदक, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली तथा श्रम आयुक्त कार्यालय कानपुर को भी अवगत कराने का निर्देश दिया है।

श्रमिक बस्ती समिति के महासचिव विनय मिश्र ने धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्रमिक बस्ती के निवासियों को यह जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ने की। सर्वश्री अमरचंद शर्मा, शिशु त्रिपाठी, सत्येंद्र यादव,एसबी सिंह, संतुष्टम शिवम शुक्ला, अजमत हुसैन, राकेश अरोड़ा,उमेश कुमार कुशवाहा, सभाजीत यादव, लक्ष्मी नारायण गोपाल जी, श्याम सिंह, वाहिद हुसैन, श्रीकांत द्विवेदी, एसके सिंह ,आरिफ हुसैन, रामसागर समर बहादुर सिंह, अंजू गुप्ता, रिंकी जायसवाल, सरोज देवी, अल्का मिश्रा, पुष्पा राय, आरती कुशवाहा, राधिका देवी, फूल कुमारी,अनूप श्रीवास्तव आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

संविधान मान–स्तंभ सम्मान समारोह करछना में 31 अगस्त को

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के आह्वान पर प्रयागराज के जमुनापार के करछना विधानसभा का ऐतिहासिक संविधान मान–स्तंभ सम्मान समारोह आगामी 31 अगस्त दिन शनिवार को समय 11:00 बजे अनघ मंडपम जबरगंज बाजार, हिंदूपुर करछना में आयोजित किया गया है।

समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद–झांसी खण्ड स्नातक एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव होंगे। इसके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मेजा मा. संदीप पटेल, प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी, आदिवासी नेता एवं कोरांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामदेव निडर होंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जमुनापार के जिला अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद जी उपस्थित रहेंगे।

संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों तथा वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा दलितों अल्पसंख्यकों पिछड़ों एवं गरीब तबके के लोगों के साथ हो रहे उपेक्षापूर्ण बर्ताव के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक विधानसभा अध्यक्ष करछना ननकेश बाबू तथा सहसंयोजक ओ पी सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बताया कि समारोह में जिला महासचिव इंजी. जगदीश यादव, जिला उपाध्यक्ष गण जयशंकर भारती, मो. पप्पू इसराइल, डॉ. मुस्तफा सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य डॉ. विजय बाबू यादव, नगर निगम पार्षद प्रेम शंकर यादव तथा सभी फ्रंटल संगठनों के जिला अध्यक्ष एवं सभी जिला, विधानसभा, ब्लाक, जोनल, सेक्टर तथा बूथ के पदाधिकारी गण एवं पार्टी के निष्ठावान सिपाहियों के बीच में मंथन होगा।

सभी से अपील की गई है कि निर्धारित स्थान एवं तय समय पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

पुलिस भर्ती परीक्षा का पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- पुलिस आयुक्त द्वारा उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 लिखित परीक्षा की सुचिता बनाये रखते हुए नकल विहीन सकुशल सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज के परीक्षा केन्द्रों - केoपीo इंटर कॉलेज, सी0ए0वी0 इण्टर कॉलेज, जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज, मेरी वानामेकर गर्ल्स इण्टरमीडिएट कालेज, प्रयागराज एवं परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित को मानक संचालन प्रकिया (SOP) में दिये गये बिन्दुओं के अनुसार अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

भारतीय किसान यूनियन (भानु ) ने चलाया संगठन चला गांव की ओर, चौपाल के साथ सदस्यता अभियान

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- आज भारतीय किसान यूनियन ( भानु ) के पदाधिकारीयों के नेतृत्व में तहसील , ग्राम ईकाई का गठन किया गया। लाल साहब तिवारी अजय कुमार , जटा शंकर जय नारायण कामता प्रसाद अशीष कुमार सुधीर अभिषेक राम मूरत धीरेंद्र कामता प्रसाद रीशु राजमणि राजकुमार उमाशंकर अनिल कुमार आदि का मनोनीत पत्र देकर सम्मानित किया गया।

महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष रूपा विश्वाकर्मा ने सभी पुरुष महिला पदाधिकारियों को संगठन हित में नि: स्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

भारतीय किसान यूनियन (भानू) किसान क्रांति दल के जिला के नेतृत्व में बैठक

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- क्रांति दल की मेजा में हुई बैठक में ऐपी पाण्डेय को किसान क्रांति दल का प्रभारी नियुक्त किया गया और मेजा करछना के विधान सभा अध्यक्ष बनाए गए। चौकी ग्राम सभा अध्यक्ष बनाए गए और किसान क्रांति दल में कई महिलाओं के साथ कई पुरुषों ने सदस्यता भी ग्रहण की।

मुख्य अतिथि के रूप में जिसमें भारतीय किसान यूनियन भानू की महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमन अवस्थी जी मौजूद रही। साथ में तहसील अध्यक्षसंदीप पांडेब्लॉक अध्यक्षसुमन पांडेब्लॉक उपाध्यक्षउमेश कुमार पांडे मौजूद रहे।

भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 को लेकर हुई कार्यशाला* *विश्वनाथ प्रताप सिंह

भाजपा का सदस्यता अभियान अब दो सितंबर से शुरू होगा। इससे पहले एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मंत्री शिवराम सिंह परिहार ने कहा कि पार्टी द्वारा 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है।100 सदस्य बनाने वाला कार्यकर्ता ही सक्रिय सदस्य बन सकता है।

मूल कार्यकर्ताओं का ध्यान रखा जाए उनको भी अभियान में शामिल करें कार्यक्रम को पार्टी के वरिष्ठ नेता हरी राम त्रिपाठी व रामानंद त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। संचालन मंडल महामंत्री भूपेंद्र पाठक ने किया व स्वागत दूसरे महामंत्री नीरज केसरवानी ने। कार्यक्रम में मंडल के पूर्व, वर्तमान पदाधिकारियों के अलावा मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी रहे उपस्थित रहे ।

शिवराजपुर में संचालित देसी शराब की दुकान पर आबकारी विभाग मेहरबान

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज-शंकरगढ़ क्षेत्र के शिवराजपुर में संचालित देसी शराब के दुकान पर आबकारी विभाग खबरें चलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। देसी शराब के ठेका के अगल-बगल मौजूद गंदगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही हैं। खबरें चलने के बाद भी देसी शराब दुकान संचालक पर कोई असर नहीं दिखा।

दुकान के अगल-बगल डिस्पोजल गिलास सड़े हुए कूड़े कचरे ने लोगों का जीना किया हराम कर रखा है। देसी शराब की दुकान के अगल-बगल लगी गंदगी आबकारी विभाग पर कई बड़े अहम सवाल खड़ा कर रहा है।

आबकारी विभाग की मेहरबानी कहें या फिर बेबसी, शराब ठेकेदार खुलेआम आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। फिर भी जिम्मेदारों ने साधी चुप्प रखी है।

सूत्रों की मानें तो ठेका के पास शराबी शराब पीते हैं, फिर गाली गलौज के साथ उत्पात मचाते हैं, हुड़दंग करते हैं। आसपास की महिलाओं के लिए शराब की दुकान मुसीबत बन गई है। शराबियों की हरकतों से लोगों में आक्रोश फूटेगा, तो कौन होगा इसका जिम्मेदार इस तरह के तमाम सवाल खड़े हो रहे।

आबकारी विभाग के लापरवाही के चलते देसी शराब ठेका संचालक बेलगाम हुआ है, जिससे शराबियों के हौसले बुलंद हुए हैं।

व्यापारी बंधु की बैठक में प्रयागराज व्यापार मंडल ने सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। प्रयागराज व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा जिला व्यापारी बंधु की बैठक में एडीएम सिटी मदन कुमार को 7 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया बैठक में जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी के नेतृत्व में पहुंचे ।

व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल में जिला वरिष्ठ महामंत्री अखिलेश केसरवानी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश निषाद प्रभारी गंगापार सुरेश चौरसिया प्रभारी गंगापार बबलू जारी नगर वरिष्ठ महामंत्री विजय केसरवानी जिलाध्यक्ष महिला जूही श्रीवास्तव जिला महामंत्री महिला सुनीता पाल अध्यक्ष हरीसनगंज शिव जी साहू महामंत्री अर्पित जयसवाल अध्यक्ष मऊआइमा मुदित खत्री मौजूद रहे ज्ञापन में प्रमुख रूप से हरीसेनगंज राजमार्ग 330 में रोड और लाइट सोराओ में सार्वजनिक शौचालय ,पियाऊ,रामलीला मैदान की सफाई ,मऊआइमा बाजार से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस शुरू करने के विषय में ,जारी बाजार में सफाई और आवारा पशुओं के विषय में ,प्रयागराज बजाजा पट्टी पर लाइट लगवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।