Hazaribagh

Sep 01 2024, 18:13

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2024 का सफल समापन, स्थानीय प्रतिभाओं को मिली पहचान

रिपोर्टर पिंटू कुमार  

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सांसद खेल महोत्सव-2024 का शुभारंभ किया। इस महोत्सव के अंतर्गत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा चरण मांडू विधानसभा क्षेत्र के घाटो स्थित 15 नंबर फुटबॉल मैदान में शुरू किया गया था।

जिसका समापन 6 दिनों के बाद रविवार को हुआ।इस टूर्नामेंट में कुल32 स्थानीय टीमों ने भाग लिया, जिनमें से एएसएफसी लइयो और एफसी बंजी की टीमें फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, और दोनों टीमों के बीच मुकाबला जोरदार और प्रतिस्पर्धात्मक रहा। अंततः, पेनल्टी शूटआउट के जरिए एफसी बंजी ने एएसएफसी लइयो को 5-3 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।इस मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर विजेता टीम को 25,000 रुपए का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी, जबकि उपविजेता लइयो टीम को 15,000 रुपए का चेक और ट्रॉफी प्रदान की। 

सांसद ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि मांडू प्रखंड में प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए दो स्थानों पर नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। सांसद ने ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर भाजपा के स्थानीय नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने टूर्नामेंट की गरिमा को और बढ़ा दिया। 

हजारीबाग क्षेत्र में खेलों के प्रति बढ़ती रुचि और प्रतिभा को देखने के लिए यह टूर्नामेंट एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

Hazaribagh

Aug 31 2024, 19:18

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन,11वीं कृषि गणना के द्वितीय एवं तृतीय चरण की तैयारी।

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर 11वीं कृषि गणना के द्वितीय एवं तृतीय चरण के सर्वेक्षण कार्य के लिए शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश बारंगे ने की। मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री मुलिन मरांडी, आईटी मैनेजर दिवाकर अग्रवाल, डीपीएमयू श्री सतीश कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर श्री अमर नाथ गुप्ता ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

प्रशिक्षण में सभी अंचल के अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक और कंप्यूटर ऑपरेटरों को ऑनलाइन सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश बारंगे ने कृषि गणना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, "कृषि गणना के अंतर्गत भूमि उपयोग, फसलों के आच्छादित क्षेत्र, पशुधन, कृषि मशीनरी, उर्वरक, बीज और कृषि ऋण जैसी विभिन्न जानकारी एकत्रित की जाती है। 

यह आंकड़ा कृषि संरचना में नए विकास कार्यक्रमों और उनकी प्रगति के मूल्यांकन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।"उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि11वीं कृषि गणना के द्वितीय एवं तृतीय चरण का सर्वेक्षण कार्य1 सितंबर से31 दिसंबर2024 तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को गुणवत्तापूर्ण और वास्तविक आंकड़े एकत्रित करते हुए समय पर सर्वेक्षण कार्य पूरा करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे भविष्य की कृषि नीतियों को मजबूत आधार प्राप्त होगा।

Hazaribagh

Aug 31 2024, 19:13

लाह शिल्पकारों के लिए25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज़, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े कदम।


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

हजारीबाग जिले के डाड़ी प्रखंड के बलसगरा पंचायत में विशेष घटक योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लाह शिल्पकारों के लिए 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

यह प्रशिक्षण मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सहयोग से आयोजित हो रहा है।प्रशिक्षण 31 अगस्त2024 से लेकर24 सितंबर2024 तक चलेगा। इसे लेकर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी कारीगरों को प्रशिक्षण के उद्देश्यों और लाभों के बारे में जानकारी दी।

ट्रेनिंग एजेंसी लाह हस्तशिल्प स्वावलंबी सहकारी समिति के सचिव झाबरमल ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कारीगर लाह की आधुनिक डिज़ाइन की चूडियाँ और बैंगल बनाएंगे। प्रखंड समन्वयक डाड़ी, आकाश रजक ने लाह चूड़ी के मार्केटिंग और बाजार संबंधी विस्तृत जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में सभी ट्रेनी को प्रशिक्षण संबंधित टूल किट का वितरण किया गया, साथ ही उन्हें स्टाइपेंट भी दिया जाएगा।इस मौके पर बलसगरा के मुखिया सुदर्शन भुईया, उप मुखिया किरण देवी, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड समन्वयक चुरचू असीम रंजन भी उपस्थित थे।

Hazaribagh

Aug 31 2024, 11:59

हजारीबाग में अंजना पंवार का स्वागत: सफाई कर्मचारी समस्याओं पर हुई चर्चा।


रिपोर्टर पिंटू कुमार। 

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार का हजारीबाग के पावन धरती पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने पुष्पगुच्छ एवं सोहराई की आकृति भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

 इस अवसर पर, हजारीबाग सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने आग्रह किया कि उनके मुद्दों का समाधान करने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएं।उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति यथाशीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 उन्होंने भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में योगदान की सराहना की।मौके पर भाजपा अनुसुचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वाल्मीकी, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला, आशीष सिंह और ऋषव ज्योति सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने हजारीबाग में सफाई कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका और उनके मुद्दों को रेखांकित किया।

Hazaribagh

Aug 30 2024, 19:46

नीरज गुप्ता ने हजारीबाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम और हनुमान मंदिर निर्माण की योजना का किया ऐलान।

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

भाजपा के स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयजक नीरज गुप्ता ने हजारीबाग में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अंचल स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने का ऐलान किया। उन्होंने स्पष्ट किया, हम स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से कदम उठाएंगे। गुप्ता ने हज़ारीबाग की सड़कों पर फेंका गया कचड़ा और उसकी वजह से फैली गंदगी को लेकर चिंता जताई।

उन्होंने कहा, "गंदगी फैलने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे तुरंत नियंत्रित करने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वच्छता और जन स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। इस दौरान, उन्होंने हजारीबाग में राम मंदिर की तर्ज पर एक हनुमान मंदिर के निर्माण की योजना भी प्रस्तुत की। गुप्ता ने कहा, यह निर्माण मेरे व्यक्तिगत श्रमदान और मूल्यदान से होगा, ताकि धार्मिकता की वृद्धि हो सके।"आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी चयन के सवाल पर उन्होंने कहा, "पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है।

फिलहाल, सत्रह उम्मीदवारों के बीच मैं अठारहवें स्थान पर हूँ। यदि पार्टी मुझे प्रत्याशी बनने का मौका देती है, तो मैं चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतकर आऊंगा। गुप्ता ने बताया, "मैं हमेशा जनता के बीच रहा हूँ और आगे भी उनकी सेवा करता रहूँगा। मेरी प्राथमिकता उनके मुद्दों का समाधान करना है। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय लोगों से भी समर्थन मांगा, ताकि वह एक बेहतर हजारीबाग के लिए मिलकर काम कर सकें।

Hazaribagh

Aug 30 2024, 19:39

बड़कागाँव में भ्रष्ट्राचार का मामला, मुखिया और पति गिरफ्तार

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

बड़कागाँव प्रखंड, हज़ारीबाग़: भ्रष्टाचार अपराध ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार की सुबह बड़कागांव पूर्वी पंचायत की मुखिया विमला देवी और उनके पति राजकुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, मुखिया और उनके पति अबूआ आवास दिलाने के नाम पर बड़कागांव निवासी बसंत साव से 25,000 रुपए की घूस ले रहे थे। स्थानीय निवासियों ने भी एसीबी के इस कदम का स्वागत किया है और कहा है कि ऐसे कड़े कदम समाज में सुधार लाने में मदद करेंगे।

 प्रशासनिक अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी को भ्रष्ट्राचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का अंश बताया है, जो आगे भी जारी रहेगा।

Hazaribagh

Aug 30 2024, 19:36

कटकमदाग थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई 500 पेटी विदेशी शराब हुआ जप्त


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हज़ारीबाग़ ज़िले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के रजहर गांव में उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 पेटी विदेशी शराब जप्त की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक ट्रक भी बरामद किया है, जिसका नंबर पश्चिम बंगाल का है। उत्पाद विभाग को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली, जिसके आधार पर अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की योजना बनाई। 

रजहर गांव में पहुंची टीम ने ट्रक की जांच की, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पाई गई। इस कार्रवाई के बाद, विभाग ने स्पष्ट किया है कि वे अवैध शराब के खिलाफ सतत अभियान जारी रखेंगे और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।मामले की जांच जारी है, और अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

 स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर हलचल है, और वे इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उत्पाद विभाग की प्रशंसा कर रहे हैं।

Hazaribagh

Aug 30 2024, 15:28

दुर्घटनाग्रस्त बस ने पेड़ के कटे गोले से टकराई, कोई हताहत नहीं


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हज़ारीबाग़ ज़िले के दारू थाना क्षेत्र में एक बस ने रोड पर पड़े पेड़ के कटे हुए गोले से टकरा जाने की घटना सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना आज सुबह की है। बस का चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और वाहन एक कटे हुए पेड़ के गोले से टकरा गया।हालांकि, इस हादसे में किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। 

स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी ली है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।यह स्थिति अभिभावकों और यात्रियों के लिए राहत की बात है कि कोई भी गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ।सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

Hazaribagh

Aug 30 2024, 15:27

हज़ारीबाग़: लवली बस के हादसे में स्कूल की बच्ची और शिक्षिका घायल

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

टीवी टावर रोड स्थित डीपीएस स्कूल के पास एक अनियंत्रित लवली बस ने एक स्कूल की बच्ची और संत स्टीफन स्कूल की शिक्षिका, नेहा कुमारी को अपनी चपेट में ले लिया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय बस का चालक मोबाइल से बात कर रहा था, जिसने यह गंभीर हादसा उत्पन्न किया।दोनों घायलों का इलाज वर्तमान में हज़ारीबाग़ के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है।यह घटना सड़क सुरक्षा की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करती है। 

विशेषज्ञों का मानना है कि ड्राइवर की लापरवाही और मोबाइल का उपयोग ऐसे हादसों का मुख्य कारण बनते हैं। इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए समुदाय एवं प्रशासन को मिलकर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

स्थानीय निवासियों ने आग्रह किया है कि स्कूलों के निकट सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जाए और ड्राइवरों के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों।

Hazaribagh

Aug 30 2024, 10:26

इचाक प्रखंड में जेबीकेएसएस/JLKM पार्टी की नई कमिटी का गठन, युवा नेताओं ने किया बदलाव का आह्वान


रिपोर्टर पिंटू कुमार। 

हज़ारीबाग़, इचाक प्रखंड: बोधिबागी मैदान में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जेबीकेएसएस/JLKM पार्टी के इचाक पंचायत की नई कमिटी का गठन किया गया। बैठक का नेतृत्व युवा नेता गौतम कुमार ने किया, जबकि अध्यक्षता राकेश कुमार ने की। संचालन की ज़िम्मेदारी रंजीत कुमार ने संभाली। 

बैठक के दौरान निम्नलिखित पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया:- अध्यक्ष: दीपक कुमार- सचिव: संदीप कुमार सिन्हा- उपाध्यक्ष: अखिलेश कुमार- कोषाध्यक्ष: विकास पासवान- संयोजक: जैकी सिंह- संगठन मंत्री: ओमप्रकाश कुमार- सह सचिव: प्रमोद गिरी- सह संयोजक: मिथलेश माली।

बरकठा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय क्रांतिकारी नेता गौतम कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बेस वर्षों से बरकट्ठा विधानसभा की जनता त्रस्त है। इस बार चाचा भतीजा का एक युग का अंत होगा और हम एक नया राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं। प्रखंड अध्यक्ष राकेश मेहता ने भी आश्वासन दिया कि अगर जयराम की पार्टी यहां के उम्मीदवार को टिकट देती है, तो हम लोग जेकेएलएम को बरकट्ठा विधानसभा में एक सीट पक्की देंगे। पंचायत अध्यक्ष दीपक कुमार ने विश्वास जताया कि इस बार पंचायत से 75% वोट जयराम को जाएगा।

 वहीं विक्की गिरी ने बताया कि बरकट्ठा विधानसभा की जनता पूर्ण रूप से बदलाव चाह रही है, और इसमें इचाक की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इस बैठक में जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।