संविधान मान–स्तंभ सम्मान समारोह करछना में 31 अगस्त को
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के आह्वान पर प्रयागराज के जमुनापार के करछना विधानसभा का ऐतिहासिक संविधान मान–स्तंभ सम्मान समारोह आगामी 31 अगस्त दिन शनिवार को समय 11:00 बजे अनघ मंडपम जबरगंज बाजार, हिंदूपुर करछना में आयोजित किया गया है।
समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद–झांसी खण्ड स्नातक एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव होंगे। इसके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मेजा मा. संदीप पटेल, प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी, आदिवासी नेता एवं कोरांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामदेव निडर होंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जमुनापार के जिला अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद जी उपस्थित रहेंगे।
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों तथा वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा दलितों अल्पसंख्यकों पिछड़ों एवं गरीब तबके के लोगों के साथ हो रहे उपेक्षापूर्ण बर्ताव के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक विधानसभा अध्यक्ष करछना ननकेश बाबू तथा सहसंयोजक ओ पी सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बताया कि समारोह में जिला महासचिव इंजी. जगदीश यादव, जिला उपाध्यक्ष गण जयशंकर भारती, मो. पप्पू इसराइल, डॉ. मुस्तफा सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य डॉ. विजय बाबू यादव, नगर निगम पार्षद प्रेम शंकर यादव तथा सभी फ्रंटल संगठनों के जिला अध्यक्ष एवं सभी जिला, विधानसभा, ब्लाक, जोनल, सेक्टर तथा बूथ के पदाधिकारी गण एवं पार्टी के निष्ठावान सिपाहियों के बीच में मंथन होगा।
सभी से अपील की गई है कि निर्धारित स्थान एवं तय समय पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
Aug 31 2024, 17:50