शिवराजपुर में संचालित देसी शराब की दुकान पर आबकारी विभाग मेहरबान
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज-शंकरगढ़ क्षेत्र के शिवराजपुर में संचालित देसी शराब के दुकान पर आबकारी विभाग खबरें चलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। देसी शराब के ठेका के अगल-बगल मौजूद गंदगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही हैं। खबरें चलने के बाद भी देसी शराब दुकान संचालक पर कोई असर नहीं दिखा।
दुकान के अगल-बगल डिस्पोजल गिलास सड़े हुए कूड़े कचरे ने लोगों का जीना किया हराम कर रखा है। देसी शराब की दुकान के अगल-बगल लगी गंदगी आबकारी विभाग पर कई बड़े अहम सवाल खड़ा कर रहा है।
आबकारी विभाग की मेहरबानी कहें या फिर बेबसी, शराब ठेकेदार खुलेआम आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। फिर भी जिम्मेदारों ने साधी चुप्प रखी है।
सूत्रों की मानें तो ठेका के पास शराबी शराब पीते हैं, फिर गाली गलौज के साथ उत्पात मचाते हैं, हुड़दंग करते हैं। आसपास की महिलाओं के लिए शराब की दुकान मुसीबत बन गई है। शराबियों की हरकतों से लोगों में आक्रोश फूटेगा, तो कौन होगा इसका जिम्मेदार इस तरह के तमाम सवाल खड़े हो रहे।
आबकारी विभाग के लापरवाही के चलते देसी शराब ठेका संचालक बेलगाम हुआ है, जिससे शराबियों के हौसले बुलंद हुए हैं।
Aug 31 2024, 16:57