भदोही में शव दाह के लिए वसूले जा रहे धन को बंद करने को लेकर सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, डीएम को दिया ज्ञापन
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में आज सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भोगांव गंगा घाट पर शव दाह के लिए वसूले जा रहे एक हजार धनराशि को बंद करने की मांग किया।कलेक्ट्रेट पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भोगांव गंगा घाट पर शव दाह के लिए वसूले जा रहे धनराशि को बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि शव दाह के लिए जाने वाले लोग काफी परेशान रहते हैं।
जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि जिले के किसी भी गंगा घाट पर शव दाह के लिए किसी भी प्रकार की टैक्स नहीं ली जाती। किंतु शासन द्वारा भोगांव गंगा घाट पर एक हजार टैक्स लिया जा रहा है। जिससे भदोही जनपद के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जनहित को देखते हुए तत्काल प्रभाव से भोगांव गंगा घाट पर शव दाह के लिए वसूले जा रहे धनराशि को बंद किया जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके। जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने मिर्जापुर जिला अधिकारी को भी कुछ दिन पूर्व ज्ञापन दिया था।
Aug 31 2024, 12:07