सरकार झूठे आश्वासनों से बाढ़ पीड़ितों के जख्मो पर नमक छिड़कने का काम कर रही है:चौधरी
संजीव सिंह बलिया।![]()
![]()
बांसडीह:सरकार झूठे आश्वासनों से बाढ़ पीड़ितों के जख्मो पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।अधिकारी जान मारने के लिये नही होते अधिकारी और कर्मचारी से सरकार से पैसा दिलवाकर कार्य कराया जाता है।बांसडीह विधानसभा के मनियर,टुकड़ा नंबर 2,ककरघट्टा, रिगवन,खादीपुर, सुल्तानपुर, पर्वतपुर ,सारंगपुर,खेवसर,रेगहा,रामपुर नम्बरी, चितबिसाव कला,महाराजपुर, आदि बाढ़ से ग्रसित गाँवो का दौरा कर ग्रामीणों के बीच पंहुचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने बाढ़ पीड़ितों की बेबसी देखकर भावुक हो गए। और कहा कि जो बाढ़रोधी काम अप्रैल के महीने में हो जाना चाहिए ।उस कार्य को न जाने किस माया मोह में रोक कर रखा गया था। और परिणाम यह हुआ कि भोजपुरवा का राजस्व गाँव टीकूलिया दीयर सरयू नदी में विलीन हो गया। कहा कि मैंने पांच पांच बार मुख्यमंत्री व जलशक्ति मंत्री समेत प्रदेश के सभी प्रमुख अधिकारियो को पत्र लिखकर क्षेत्र में बाढ़ विभीषिका से प्रभावित गाँवों की स्थिति से अवगत कराता रहा ।लेकिन सरकार की ओर से गाँव गरीब को बचाने के लिए अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सत्कार थी ।उस समय भी बाढ़ आयी थी ।तब हमने जान -माल को बचाने के लिए आटा, चावल, नमक, दाल, कपड़ा तथा जानवरों के लिए चारा आदि समेत हरसम्भव सहायता किया था।ढोंग व प्रपंच नही किया था।आज की बिधायक के सभी लोग सरकारी चीज बाट रहे हैं।यह सरकार के अधिकारियों कर्मचारियों का कार्य है। यह सरकार बाढ़ पीड़ितों के रंचमात्र हिस्सा भी मदद नहीं कर रही। उलटे झूठे आश्वासन देकर उनके जख्मो को कुरेदने का काम कर रही है।श्री चौधरी ने कहा कि राजनीति करने के लिए बहुत समय है यह वक्त इंसान और इंसानियत बचाने का है। खादीपुर में ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगो की जमीन सब सरयू में समाहित हो गई। तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री ,जलशक्ति मंत्री सहित अधिकारियों को पत्र लिखकर ,उनसे बात कर आपके खेत का मुआवजा दिलाने का प्रयास करूंगा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष के साथ विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह, सुशील कुमार पाण्डेय "कांहजी"आशीष सिंह,पूर्व प्रमुख अशोक यादव,धर्मेंद्र माणिक,कमलाकर यादव,चंद्रशेखर यादव, बेद प्रकाश सिंह,विजय सिंह,देवेंद्र यादव,जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव,जितेंद्र,रामजी यादव,अवधेश,ललन बैशाखी,जय प्रकाश ,सुनील मौर्य,सुदामा गोंड़,प्रभुनाथ यादव, जगमोहन ,रामाशंकर,प्रभात मौर्य आदि रहे।

बांसडीह:सरकार झूठे आश्वासनों से बाढ़ पीड़ितों के जख्मो पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।अधिकारी जान मारने के लिये नही होते अधिकारी और कर्मचारी से सरकार से पैसा दिलवाकर कार्य कराया जाता है।बांसडीह विधानसभा के मनियर,टुकड़ा नंबर 2,ककरघट्टा, रिगवन,खादीपुर, सुल्तानपुर, पर्वतपुर ,सारंगपुर,खेवसर,रेगहा,रामपुर नम्बरी, चितबिसाव कला,महाराजपुर, आदि बाढ़ से ग्रसित गाँवो का दौरा कर ग्रामीणों के बीच पंहुचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने बाढ़ पीड़ितों की बेबसी देखकर भावुक हो गए। और कहा कि जो बाढ़रोधी काम अप्रैल के महीने में हो जाना चाहिए ।उस कार्य को न जाने किस माया मोह में रोक कर रखा गया था। और परिणाम यह हुआ कि भोजपुरवा का राजस्व गाँव टीकूलिया दीयर सरयू नदी में विलीन हो गया। कहा कि मैंने पांच पांच बार मुख्यमंत्री व जलशक्ति मंत्री समेत प्रदेश के सभी प्रमुख अधिकारियो को पत्र लिखकर क्षेत्र में बाढ़ विभीषिका से प्रभावित गाँवों की स्थिति से अवगत कराता रहा ।लेकिन सरकार की ओर से गाँव गरीब को बचाने के लिए अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सत्कार थी ।उस समय भी बाढ़ आयी थी ।तब हमने जान -माल को बचाने के लिए आटा, चावल, नमक, दाल, कपड़ा तथा जानवरों के लिए चारा आदि समेत हरसम्भव सहायता किया था।ढोंग व प्रपंच नही किया था।आज की बिधायक के सभी लोग सरकारी चीज बाट रहे हैं।यह सरकार के अधिकारियों कर्मचारियों का कार्य है। यह सरकार बाढ़ पीड़ितों के रंचमात्र हिस्सा भी मदद नहीं कर रही। उलटे झूठे आश्वासन देकर उनके जख्मो को कुरेदने का काम कर रही है।श्री चौधरी ने कहा कि राजनीति करने के लिए बहुत समय है यह वक्त इंसान और इंसानियत बचाने का है। खादीपुर में ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगो की जमीन सब सरयू में समाहित हो गई। तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री ,जलशक्ति मंत्री सहित अधिकारियों को पत्र लिखकर ,उनसे बात कर आपके खेत का मुआवजा दिलाने का प्रयास करूंगा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष के साथ विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह, सुशील कुमार पाण्डेय "कांहजी"आशीष सिंह,पूर्व प्रमुख अशोक यादव,धर्मेंद्र माणिक,कमलाकर यादव,चंद्रशेखर यादव, बेद प्रकाश सिंह,विजय सिंह,देवेंद्र यादव,जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव,जितेंद्र,रामजी यादव,अवधेश,ललन बैशाखी,जय प्रकाश ,सुनील मौर्य,सुदामा गोंड़,प्रभुनाथ यादव, जगमोहन ,रामाशंकर,प्रभात मौर्य आदि रहे।












आज दिनाँक 30/8/2024 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ विकासखंड अछनेरा की बैठक बीआरसी केंद्र पर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षामित्र साथी खजान सिंह इंदौलिया ने की तथा संचालन शैलेन्द्र शर्मा के द्वारा किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संरक्षक शिशुपाल सिंह चाहर ने कहा कि 5 सितंबर को राजधानी लखनऊ के इकोगार्डन में होने बाला धरना प्रदर्शन शिक्षामित्रों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगा । ब्लॉक अछनेरा के सभी शिक्षामित्र साथी आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए चलने की तैयारी अभी से शुरू कर दें । पाँच सितंबर का कार्यक्रम बहुत ही ऐतिहासिक होगा शिक्षामित्रों में रोष ब्याप्त है सरकार द्वारा लगातार की जारी उपेक्षा से शिक्षामित्र आक्रोश में हैं अब आश्वासन नहीं स्थाई समाधान चाहिए । जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा कि ये निर्णायक आंदोलन होने जा रहा है सभी शिक्षामित्र पूरी तैयारी के साथ चलें सरकार 2017 से गुमराह कर रही है इन 7 सालों में सरकार ने शिक्षामित्रों को सिवाय आँशुओं के कुछ नहीं दिया है अब हमारे पास कोई और रास्ता शेष नहीं रह गया है संगठन द्वारा सरकार के साथ सामंजस्य बनाने के लिए अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास किया गया लेकिन सरकार की तरफ से कोई संतोषजनक जबाब सुनने को नहीं मिला है विगत 7 साल से प्रतिमाह मिलने बाले मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गयी है जबकि स्वयं मुख्यमंत्री दो बार घोषणा कर चुके हैं महँगाई के इस दौर में अल्प मानदेय में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है । इस बीच में अपने भविष्य की चिंता में आर्थिक तंगी, मानसिक अवसाद,ह्रदयघात यथा आत्महत्या कर अबतक हजारों शिक्षामित्र असामयिक ही दम तोड़ चुके हैं यह शिलशिला लगातार जारी है फिर भी सरकार की तरफ से कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है इसलिए अब हमारे पास संघर्ष ही अंतिम विकल्प है सभी शिक्षामित्र पूरी तैयारी के साथ चलें जबतक सरकार हमारी माँगों को पूरा नहीं कर देती आंदोलन अनवरत जारी रहेगा । इस बार हम खाली हाथ लौटकर बापिस नहीं आएंगे । सभी शिक्षामित्र साथी अपने हक,हकूकों की आवाज को बुलंद करने और इस अंधी,गूंगी,बहरी सम्बेदन हींन सरकार से अपने 24 साल का हिसाब लेने 5 सितंबर को लखनऊ जा रहे हैं जो कुछ भी प्राप्त होगा संघर्ष के बल पर ही होगा ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि सभी शिक्षामित्र 4 सितंबर की शाम को अछनेरा से बस द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होंगे । बैठक को जिला उपाध्यक्ष भोलाराम पचौरी, ब्लॉक मंत्री सौरव यादव,इंद्रजीत राजावत,ख्यालीराम,ब्रजकिशो,ओमप्रकाश,अरविंद परिहार,अशोक कुमार,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मनीषा यादव ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया तथा बैठक में प्रमुखरूप से लालसिंह,रामगोपाल, पीयूष कुमार, सुल्तान,श्याम सुंदर,महेन्द्र सिंह,वीरेन्द्र सिंह सिकरवार, संतोष,चंद्रभान, बच्चू सिंह,बनैसिंह,विजयपाल सिंह,रामप्रकाश शर्मा,पुष्पा, चंद्रकांता,अंजू रावत,सत्यवती,सोनिया,हुस्ना, सहित आदि शिक्षामित्र प्रमुखरूप से उपस्थित रहे ।
संजीव सिंह बलिया।उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य है । बलिया महिला शिक्षक संघ का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह कर रही है।वर्तमान में जनपद के ब्लॉको में ब्लॉक कार्यकारिणीका गठन गतिमान है।इसी के क्रम में आज दिनांक 29.08.2024 दिन वृहस्पतिवार को महिला शिक्षक संघ इकाई बलिया की जिलाध्यक्ष श्रीमती अन्नू सिंह द्वारा और उनकी कार्यकारिणी द्वारा महिला शिक्षक रंजन प्रभाकर को शिक्षा क्षेत्र-मनियर की ब्लॉक अध्यक्ष मनोनित किया गया।शिक्षका रंजन प्रभाकर उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव,मनियर पर सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है।आज ब्लॉक अध्यक्ष के पद को ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने सम्मानित जिलाध्यक्ष जी को पूरा आश्वासन दिया कि जिस तरह वह अपने विद्यालय पर बेहतर कार्य करती है ठीक उसी तरह संघ के लिए भी निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगी।महिला शिक्षक कर्मी, शिक्षामित्र और अनुदेशक शिक्षिकाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए कर्मठता पूर्वक कार्य करने पर बल दिया।अंत में जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह ने कहा कि संगठन के सहयोग से महिला शिक्षकों की आवाज को बुलंद किया जायेगा ।इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री सिंपल चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजीता सिंह,उपाध्यक्ष रमिता ठाकुर, मणि सिन्हा,संयुक्त मंत्री सरोज सिंह,संगठन मंत्री नीलम गुप्ता ,मीडिया प्रभारी पूनम सिंह सोहाव ब्लॉक अध्यक्ष नीनू गौतम,हनुमानगंज ब्लॉक अध्यक्ष शर्मिला सिंह,चिलकहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रियंका सिंह शिक्षिका सरोज यादव आदि शामिल रहीं।पूनम सिंह मीडिया प्रभारी
गिरी महाराज ,विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल, नगर अध्यक्ष संतोष आर्य , कौशल मास्टर , अविनाश सोनी, गोपाल सोनी, वेद प्रकाश सिंह, राजेंद्र सोनी ,विपिन कुमार, कन्हैया ,धीरज ,जय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे I
ने कहा कि ये निर्णायक आंदोलन होने जा रहा है सभी शिक्षामित्र अपने सिर से कफ़न बाँधकर घर से निकलें जिस तरह से 2010 में प्रशिक्षण को लेकर पूर्ववर्ती बसपा सरकार में जो आंदोलन हुआ था उससे भी ज्यादा ब्यापक होगा । क्योंकि अब हमारे पास कोई और रास्ता शेष नहीं रह गया है संगठन द्वारा सरकार के साथ सामंजस्य बनाने के लिए अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास किया गया लेकिन सरकार की तरफ से कोई संतोषजनक जबाब सुनने को नहीं मिला है विगत 7 साल से प्रतिमाह मिलने बाले मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गयी है जबकि स्वयं मुख्यमंत्री दो बार घोषणा कर चुके हैं महँगाई के इस दौर में अल्प मानदेय में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है । इस बीच में अपने भविष्य की चिंता में आर्थिक तंगी, मानसिक अवसाद,ह्रदयघात यथा आत्महत्या कर अबतक हजारों शिक्षामित्र असामयिक ही दम तोड़ चुके हैं यह शिलशिला लगातार जारी है फिर भी सरकार की तरफ से कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है इसलिए अब हमारे पास संघर्ष ही अंतिम विकल्प है सभी शिक्षामित्र पूरी तैयारी के साथ चलें जबतक सरकार हमारी माँगों को पूरा नहीं कर देती आंदोलन अनवरत जारी रहेगा । इस बार हम खाली हाथ लौटकर बापिस नहीं आएंगे । ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि घोसी ब्लॉक तन,मन,धन से बढ़ चढ़कर संघर्ष में आगे रहेगा । बैठक को जिला महामंत्री विद्या सागर जी, ब्लाक उपाध्यक्ष चन्दनमणि त्रिपाठी, राजेश कुमार, सुनील कुमार संगठन मंत्री, ममता दूबे जी ने सम्बोधित किया।
संजीव सिंह बलिया ।बलिया में मान्यता विहीन अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है। बीएसए ने कहा है कि आप भली-भांति अवगत हैं कि शासन/विभाग एवं जिलाधिकारी बलिया तथा अन्य माध्यम से बार-बार इस आशय की शिकायत प्राप्त हो रही है कि जनपद में अवैध रूप से बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। ऐसे विद्यालयों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है। इस सम्बन्ध में आपको भिन्न-भिन्न पत्रों एवं बैठकों तथा व्यक्तिगत रूप से भी यह निर्देशित किया गया है कि यदि आपके शिक्षा क्षेत्र में इस तरह के विद्यालय संचालित हैं तो उनके विरूद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही सम्पादित कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें, किन्तु खेद का विषय है कि आप द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। बीएसए ने जिलाधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि जनपद में अवैध रूप से बिना मान्यता प्राप्त किये संचालित विद्यालयों को तत्काल बंद करावें। यही नहीं, प्रत्येक दशा में 27.08.2024 को सांय 05:00 बजे तक इस आशय का शपथ पत्र अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करें कि आपके शिक्षा क्षेत्र में कोई अवैध रूप से बिना मान्यता प्राप्त किये विद्यालय संचालित नहीं है। साथ ही यदि भविष्य में अधोहस्ताक्षरी द्वारा या किसी अन्य अधिकारी या समाचार पत्रों द्वारा आपके शिक्षा क्षेत्र में अवैध विद्यालय संचालन के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से आपकी होगी। इसके लिए आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा।
चयनित राजस्व गांवों में सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट (SLWM) का कार्य पूरा नहीं करने वाले 34 ग्राम प्रधानों को जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार सिंह ने नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में स्पष्टीकरण तलब किया है। गांवों के मॉडल विकास के लिए 70 प्रतिशत स्वच्छ भारत मिशन और 30 प्रतिशत वित्त आयोग से धन अवमुक्त होता है। स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत राजस्व गांवों को स्वच्छ बनाकर मॉडल के रूप में विकसित करने योजना सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में शुरू की थी। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 17 ब्लॉकों में 237 राजस्व गांव तथा 2023-24 में 741 राजस्व गांव का चयन मॉडल गांव के लिए हुआ था। इसके लिए शासन से धन भी भेज दिया गया। बावजूद अभी तक जिला पंचायत राज विभाग के आंकड़ों में 940 राजस्व गांव ही एसएलडब्लू के तर्ज पर पूर्ण रूप से विकसित कर मॉडल बन सके हैं। बाकी के 34 पंचायतों के 38 राजस्व गांव में एसएलडब्लू के तर्ज पर विकास कार्य अपूर्ण है, जबकि इस कार्य के लिए इन प्रधानों के यहां दो से तीन लाख तक की धनराशि मौजूद है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने सम्बंधित प्रधानों को नोटिस जारी कर बचे धन से कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने तथा अब तक कार्य नहीं होने का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इनसे तलब किया गया स्पष्टीकरण सोहांव ब्लॉक के नारायनपुर, सीयर के अवयां, रसड़ा के छितौनी, पंदह के पकड़ी, खेजुरी, पूर, खड़सरा व सहुलाई, नवानगर के सिवानकला व कोथ, मुरलीछपरा के दलनछपरा, चांददीयर व इब्राहिमाबाद, मनियर के जिगिड़सर, हनुमानगंज के बहादुरपुर, बसंतपुर और रामपुर महावल, गड़वार के गड़वार, दुबहड़ के घोड़हरा, शिवपुर दीयर, अखार व शिवपुर दीयर नम्बरी, चिलकहर के संवरा, टीकदेवरी, हजौली, सिकरिया कला, बेरूआरबारी के मैरीटार, बेलहरी के बिगही, दीघार व सुजानीपुर, बांसडीह के खेवसड़ व खरौनी तथा बैरिया ब्लॉक के चकिया के ग्राम प्रधान शामिल हैं।
Aug 30 2024, 22:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.2k