देवघर- Quest Alliance एवं DASRA के सयुक्त तत्वावधान में, झारखंड में किशोरियों के नेतृत्व सशक्तिकरण के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला
देवघर:
झारखंड, Quest Alliance एवं DASRA के सयुक्त तत्वावधान में झारखंड में किशोरियों के नेतृत्व को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण तीन दिवसीय कार्यशाला (29th August से 31st August’2024) की शुरुआत का आयोजन किया गया । यह कार्यशाला Knowledge Partnership कार्यक्रम के तहत आयोजित की जा रही है, जो किशोरी नेतृत्व को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इस कार्यशाला में 11 सामुदायिक संगठनों (CBOs) से जुड़े 22 प्रशिक्षकों ने भाग लिया, जिनके पास "Future Right Skills Club" के उद्देश्य को लागू करने के लिए आवश्यक कौशल प्राप्त करने का अवसर है। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह और शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करते हुए किशोरियों को नेतृत्व के क्षेत्र में सशक्त बनाना है। इस पहल के तहत प्रारंभ में कुल 300 किशोरियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल की शुरुआत Quest Alliance एवं Dasra प्रोजेक्ट के अनुभवों से सिख कर की गई है, जो झारखंड में पिछले छह वर्षों से सक्रिय है। Quest Alliance ने 21वीं सदी के कौशलों को बढ़ावा देने और एजेंसी निर्माण पर जोर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप माध्यमिक शिक्षा में सुधार, बाल विवाह और गर्भधारण में देरी, और किशोरियों को "गर्ल चैम्पियंस" के रूप में सशक्त बनाया गया है। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षकों को विस्तृत ज्ञान, तकनीकी सहायता, और संसाधन जैसे मैनुअल, टूलकिट, और क्षमता निर्माण सामग्री प्रदान की गयी । कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में शितांशु शर्मा और सुश्री अंजु प्रियारही , और मार्गदर्शक के रूप में Quest Alliance के राज्य प्रमुख श्री सुषांत पाठक ने रहे । इस पहल में शामिल 11 साझेदार संगठनों के नाम है- मिमांसा फाउंडेशन, प्रेरणा भारती, फॉन्टल डेवलपमेंट फाउंडेशन (FDF), जागो फाउंडेशन, आश्रय, प्रभा भारती, SATHEE, चेतना विकास, NEEDS, ग्राम ज्योति, पीपल फॉर चेंज | यह कार्यशाला Quest Alliance के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य किशोरियों को उनके भविष्य को आकार देने के लिए आवश्यक कौशल और आत्मविश्वास से लैस करना है। स्थानीय संगठनों के साथ साझेदारी करके, Quest Alliance सतत परिवर्तन और अगली पीढ़ी के बीच नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। प्रशिक्षण को सफल बनाने में संस्था की तरफ से रत्नेश , शर्मिसठ|, घनश्याम,शत्रुघ्न , अनिल , नबी का महत्वपूर्ण योगदान रहा |
Aug 30 2024, 19:39