Prayagraj

Aug 30 2024, 19:38

व्यापारी बंधु की बैठक में प्रयागराज व्यापार मंडल ने सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। प्रयागराज व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा जिला व्यापारी बंधु की बैठक में एडीएम सिटी मदन कुमार को 7 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया बैठक में जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी के नेतृत्व में पहुंचे ।

व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल में जिला वरिष्ठ महामंत्री अखिलेश केसरवानी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश निषाद प्रभारी गंगापार सुरेश चौरसिया प्रभारी गंगापार बबलू जारी नगर वरिष्ठ महामंत्री विजय केसरवानी जिलाध्यक्ष महिला जूही श्रीवास्तव जिला महामंत्री महिला सुनीता पाल अध्यक्ष हरीसनगंज शिव जी साहू महामंत्री अर्पित जयसवाल अध्यक्ष मऊआइमा मुदित खत्री मौजूद रहे ज्ञापन में प्रमुख रूप से हरीसेनगंज राजमार्ग 330 में रोड और लाइट सोराओ में सार्वजनिक शौचालय ,पियाऊ,रामलीला मैदान की सफाई ,मऊआइमा बाजार से प्रयागराज के लिए रोडवेज बस शुरू करने के विषय में ,जारी बाजार में सफाई और आवारा पशुओं के विषय में ,प्रयागराज बजाजा पट्टी पर लाइट लगवाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

Prayagraj

Aug 30 2024, 19:23

फिल्म इमरजेंसी पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज /सिख सेवा संगम प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने फिल्म इमरजेंसी पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है जो सिखों के चरित्र को गलत तरीके से चिरित्र करती है यह फिल्म सिख विरोधी व जानबूझकर सिखों का चरित्र हनान करने के इरादे से बनाई लगती है। फिल्म में सिखों के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है जिससे सिखों की भावनाए आहत हो सकती हैं फिल्म जानबूझकर सिखों का गलत चित्रण करने के इरादे से बनाई गई है।

सिख सेवा संगम प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से जारी सर्टिफिकेट को भी रद्द करने की मांग करते हैं। सिखों को गलत तरीके से चित्रण कर समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की गई है फिल्म में सिख समुदाय को निशाना बनाते हुए गलत चित्रण किया गया है। सिख सेवा संगम प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि जिसे सिख समुदाय बर्दाश्त नहीं कर सकता जून 1984 पर सिख विरोधी कहानी बनाना सिख समुदाय का अपमान करने का घृणित कार्य है समुदाय जून 1984 सिख विरोधी क्रूरता को कभी नहीं भूल सकता। फिल्म इमरजेंसी में जानबूझकर सिखों की भावनाओं को भड़काने वाली कहानी बनाई गई है। सिखों के चरित्र को अलगाववादियों के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है जो एक गहरी साजिश का हिस्सा लगता है।

सिख सेवा संगम प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि सरकार से फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सिख विरोधी भावनाओं वाली कोई भी फिल्म रिलीज न हो, साथ ही फिल्म सेंसर बोर्ड में सिक्ख सदस्यों को शामिल करने का आह्वान किया है। सिख सेवा संगम प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाना बहुत जरूरी है क्योंकि यह स्वाभाविक है। कि इस फिल्म के रिलीज होने से सिक्ख समुदाय में काफी गुस्सा और नाराजगी होगी। ऐसे में सरकार को तुरंत इस विवादित फिल्म इमरजेंसी का प्रतिबंध लगाना चाहिए इससे सिख समाज की धार्मिक भावना को भी आहत होने से बचाया जा सकेगा।

Prayagraj

Aug 30 2024, 19:22

कुंभ कार्य को बंद कर कुंभ मेले को प्रभावित करने के विरोध में 2 सितंबर को संकेतिक सामूहिक उपवास

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।  शंकर लाल भार्गव रोड त्रिवेणी रोड पी डी ए द्वारा नाली पटरी खोद कर महीनों से  कार्य बंद । त्रिवेणी रोड एवं शंकर लाल भार्गव रोड में पी डी ए द्वारा नाली पटरी खोद कर कार्य को बंद कर दिया गया है ये कार्य कुंभ मेला निधि से प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा फरवरी में शुरू हुआ था  जो आधा अधूरा छोड़ जगह जगह खोद कर बंद चल रहा है।

लगातार शासन के द्वारा अक्टूबर तक कार्य कंप्लीट करने महापौर द्वारा भी पत्र देकर चेतावनी देने एवं पार्षद किरन जायसवाल के नेतृत्व में पार्षदों और लोगों के द्वारा पी डी ए के मुख्य अभियंता का 12 अगस्त को किए गए घेराव के पश्चात भी  कार्य शुरू नहीं हो सका है कीडगंज का ऐतिहासिक दाधिकांदो मेला भी 17और 18 सितंबर को है परंतु इस बार लग रहा है कि पी डी ए की कार्यशैली से ऐतिहासिक मेला में ग्रहण लग जाएगा ह्ण क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर निगम में भाजपा की मुख्य सचेतक किरन जायसवाल  ने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण कि लापरवाही से यह सड़क बनना कुंभ मेले के पहले संभव नहीं लग रहा है ।

अत: उनकी लापरवाही के विरोध में चेतावनी स्वरूप 2 सितंबर को सुबह 10 बजे से कीडगंज पुलिस बूथ चौराहे पर भाजपा पार्षदों कार्यकतार्ओं और आम जनों के द्वारा सामूहिक उपवास 10:00 बजे से 2 बजे तक रखा जाएगा ह्ण पार्षद  किरन जायसवाल ,मुकेश लारा रुद्रसेन जायसवाल, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, मनोज मिश्रा, बबलु साहू दिलीप केसरवानी ,नरेंद्र जायसवाल राम नाथ दुबे आदि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से तत्काल कार्य शुरू कर पूरा करने और कुंभ के कार्य में जानबूझ कर विलंब कर सरकार की छवि को खराब करने के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ।

Prayagraj

Aug 30 2024, 19:21

ईश्वर द्वारा जो भी कर्म मिले उसे पूरी सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए जिला:राजेश तिवारी


विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। ईश्वर द्वारा जो भी कर्म मिले उसे पूरी सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ पत्रकार गजेन्द्र प्रताप सिंह पत्रकार संगठन महामंत्री से उनके निज निवास स्थल ए०डी०ए० कॉलोनी नैनी प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं पत्रकार संगठन महामंत्री श्री सिंह के बीच बहुत ही पुराने मित्रवत एवं घरेलू सम्बन्ध हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर द्वारा जो भी कर्म मिले उसे पूरी सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए।इस संसार में कोई भी कर्म छोटा या बड़ा नही होता आप जिस कर्म पर हैं उसमें अपनी सौ फीसदी सत्यनिष्ठा लगाकर सम्पूर्ण ईमानदारी के साथ करते रहना चाहिए क्योंकि छोटे कर्म से ही मेहनत कर बड़े कर्म को पाया जा सकता है और लापरवाही एवं बेईमानी से बड़ा कर्म भी नष्ट हो जाता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकार संगठन महामंत्री श्री सिंह की पैनी धारधार कलम एकदम सच्चाई को वर्णित करती है जिसमें शब्दावलियों का प्रयोग उच्चकोटि के होते हैं जो पाठकों में उत्साह एवं उमंग की भावना उत्पन्न कर देते हैं जिससे पाठक इनकी लेखनी के कायल हो जाते हैं।

जिला मंत्री ने यह भी कहा कि श्री सिंह महान ईश्वरभक्ति के साथ-साथ सच्चाई एवं ईमानदारी के प्रतिमूर्ति हैं।गरीबों-दुखियारों के उत्थान सहित समाज में अच्छे कर्मों को करते रहते हैं।धरती को हरा-भरा रखने हेतु वृक्षारोपण में श्री सिंह की अत्यन्त रूचि है।वर्तमान समय में गंगा को स्वछ एवं पवित्र बनाये रखने हेतु गंगा महासभा संघ में रहकर अति उत्तम कार्य में लगे हुए हैं।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के उत्सर्जित ज्ञान में वर्णित किया कि मनुष्य को सदैव सत्य एवं न्याय के साथ कोई कर्म करना चाहिए अन्यथा असत्य एवं अन्याय के साथ किये कर्म से प्राप्त फल स्वत:ही नष्ट हो जाते है और मनुष्य के जीवन को भी नार्कगामी बना देते है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म कवित्य में कहा कि-सच को छिपा सकना किसी के बस की बात नही,सत्य से बढ़कर इस जगत में कोई सच्चा साथी नही।इस मार्मिक साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,वरिष्ठ पत्रकार जगदम्बा प्रसाद शुक्ला,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Aug 29 2024, 10:28

मदरसे में चल रहे नकली नोट बनाने वाले गैंग का खुलासा
प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार को मदरसे की आड़ में चल रहे नकली नोट बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। मौके से उड़ीसा निवासी मौलवी समेत उसके गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने 1,30,000 रुपये के नकली नोट के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है।

शहर के अतरसुइया इलाके के एक मदरसे में नकली नोट छापने की फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। यह खेल मौलवी की देख-रेख में चल रहा था। पुलिस ने मौलवी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 1,30,000 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। बुधवार को आरोपियों को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया। बताया जा रहा है कि यह धंधा काफी दिनों से चल रहा था। यहां से नकली नोट छापकर कई स्थानों पर सप्लाई किए जा रहे थे। अतरसुइया इलाके में स्थित मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद ए आजम में नकली नोट छापने की फैक्टरी चल रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो खलबली मच गई। पुलिस ने मौके से नकली नोट बरामद करते हुए मौलवी मोहम्मद तफ्सीरुल समेत उसके गिरोह के सदस्य मोहम्मद अफजल, मोहम्मद शाहिद और आफरीन को गिरफ्तार कर लिया। मौलवी तफ्सीरुल मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला है। गिरोह का सरगना जहीर खान भी उड़ीसा में मौलवी के ही गांव का है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण मोहम्मद अफजल पुत्र मोईद अहमद निवासी अंधीपुर रोड गौसनगर थाना करैली प्रयागराज, मोहम्मद शहिद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी करामात की चौकी थाना करैली को दो गड्डी जिसमें 100-100 नोट के साथ तथा जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर पुत्र साजिद खान निवासी आजाद बस्ती थाना बाशुदेवपुर जनपद भदसर उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर कमरे से एक अदद लैपटाप एचपी कम्पनी का, एक अदद कलर प्रिन्टर, एक अदद कीबोर्ड, एक अदद माउस, दो अदद कटर ब्लेड, एक कैंची, दो स्केल (पटरी), एक अदद इस्तेमाली हरा चमकीला सैलोटेप व तैयार 100-100 रूपये के कुल 1300 नकली नोट जिस पर संख्या 979331 अंकित है तथा कुल 234 पेज पर प्रिन्टेड नकली नोट जिस पर भी संख्या 979331 अंकित है, तीन बन्डल खुला हुआ पेपर जिस पर नकली नोट की छपाई की जा रही थी,बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अब्दुल जाहिर नकली नोट बनाने वाले गैंग का सरगना है। जो मोहम्मद अफजल के साथ मिलकर मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम अतरसुइया में नकली नोट की छपाई करते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि 3 नकली नोट को अपने लोगों के माध्यम से मार्केट में चलाने पर 1 असली नोट जाहिर खान व अफजल को प्राप्त होती है। जाहिर खान व अफजल मिलकर आधार कार्ड छापने वाले स्केनर प्रिंटर से नकली नोट की छपाई करते हैं। मोहम्मद तफसीरूल आरीफीन पुत्र स्व० आशिकुल रहमान प्रयागराज मदरसे के कार्यवाहक प्रिन्सिपल (मौलवी) हैं। जाहिर खान को एक कमरा उक्त कार्य हेतु अलग से दिया गया है।

इस दौरान 100 रुपये के कुल 1300 नोट नकली, .234 पेज छपा हुआ (बिना कटा) नोट, एक लैपटाॅप, माउस, कीबोर्ड व लैपटाॅप चार्जर, एक प्रिन्टर कलर, नोट काटने के लिए कटर ब्लेड दो अदद, एक कैंची, एक इस्तेमाली हरा चमकीला सैलोटेप (नोट पर चिपकाने के लिए), दो स्केल (पटरी) नोट को सीधा काटने के लिए बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Prayagraj

Aug 28 2024, 20:11

*लैटरल एंट्री के ज़रिये 2019 से अबतक नियुक्त 63 लोगों को पद से हटाया जाए और उनको दिए वेतन की वसूली हो* *अरशद अली*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

आज दिनाक 28- 8- 2024 को अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर एंव जिला यमुना पर जिला गंगा पार ने सहमूहित ज्ञापन शहर अध्यक्ष अरशद अली की अध्यक्षता में लैटरल एंट्री मामले पर प्रधानमंत्री भारत सरकार को वाया एसीएम प्रथम अविनाश सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर शहर अरशद अली ने कहा पिछले दिनों 17अगस्त 2024 को भाजपा सरकार द्वारा जॉइट सेक्रेटरी, डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर पोस्ट के लिए 45 नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया, जिसके बाद जननायक श्री राहुल गांधी जी ने 19 अगस्त को इन नियुक्तियां को पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को मिले आरक्षण के संवैधानिक अधिकारों पर हमला बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी, अरशद ने कहा राहुल गांधी जी की मांग के बाद दूसरे दिन 20 अगस्त को मोदी जी की सरकार द्वारा लैटरल एंट्री के लिए जारी विज्ञापन को आरक्षण का प्रावधान न होने का हवाला देते हुए वापस लेने का स्वागत योग्य काम किया गया, लेकिन सवाल यह है कि 2019 से अब तक जिन 63 लोगो की लैटरल एंट्री के जरिए जो नियुक्तियां की गई है उन्हें भी क्यों नहीं पद से हटाया गया?

इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहजादुल हक और एतिशाम अहमद ने कहा जब यह योजना गैर संवैधानिक पाए जाने के कारण ही रद्द की गई है तो तार्किक तौर पर तौर पर पूर्व में इस असंवैधानिक योजना से नौकरी पाए लोगों की नियुक्ति भी स्वत: अवैध हो जाती हैं। अता अल्पसंख्यक कांग्रेस इन लोगों को तत्काल पद से हटाया जाए और उनको दिए वेतन और अन्य भत्तों की की वसूली की जाए।

इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली, जिला गंगा पार एतिशाम अहमद, जिला यमुना पार शहजादुल हक़, महफूज अहमद, तालिब अहमद, मुख्तार अहमद, जाहिद नेता, लईक अहमद, गुलाम वारिस,एडवोकेट शहजदुल हक जिलाध्यक्ष कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग यमुनापार ,एडवोकेट नरेंद्र आदिवासी, एडवोकेट अनिल कुशवाहा, सुल्तान शेख, जैद शेख, वसी अब्बास , गुलाम अंसारी, असद सिद्दीकी, गुलाम वारिस, मोहम्मद शाहिद आदि मौजूद रहे।

Prayagraj

Aug 28 2024, 20:10

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों एवं निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों को अनिवार्य रूप से निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए

जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए है। बैठक में विद्युत विभाग, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना, निवेश मित्र पोर्टल सहित अन्य सम्बंधित विषयों की बिंदुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बैंको में लम्बित मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना से सम्बंधित आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने तथा स्वीकृत आवेदन पत्रों के ऋण वितरण की कार्यवाही भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश एलडीएम को दिए है

बैठक में श्री राजीव रतन अग्रवाल-निदेशक मेसर्स आप्टिकल फाइबर केबिल एसेसिरीज प्रा0लि0 को शेड नं0-1 व 2 पर औद्योगिक ईकाई प्रारम्भ किए जाने हेतु पुनः 15 दिन का समय दिया गया है साथ ही साथ श्री राजीव रतन के द्वारा जो नया कार्य प्रारम्भ किया जाना है, उसकी पूरी रिपोर्ट जिला उपायुक्त उद्योग केन्द्र को उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। श्री उपहार जायसवाल निवासी बेली रोड़ न्यू कटरा के द्वारा 100 साल पुरानी हैरीटेज बंगला बाउंड्री से सटे विद्युत विभाग के लटकते तार को हटाने से सम्बंधित प्रकरण में गठित कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उसपर तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है। औद्योगिक क्षेत्र नैनी प्रयागराज में पांच मूलभूत आवश्यकताओं यथा- सार्वजनिक शौचालय एवं हैण्ड पम्प या प्याऊ, कैफेटेरिया या कम्युनिटी हॉल, कर्मचारी के लिए कैंटीन, एम्बुलेंस एवं फायर की गाड़ी व औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश के तीन द्वार इकाईयों के पते/नक्शा से सम्बंधित प्रकरण पर क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा के द्वारा बताया गया कि इस सम्बंध में डीपीआर बनाया जा रहा है। समिति के द्वारा डीपीआर में उद्यमियों को भी शामिल किए जाने के लिए कहा गया है। इसी तरह से मेसर्स जे0के सीमेंट लि0 ग्राम लेदार शंकरगढ़, प्रयागराज की भूमि का नामांतरण करने से सम्बंधित प्रकरण के बारे में बताया गया कि नामांतरण की कार्यवाही चल रही है और एक सप्ताह में नामांतरण की कार्यवाही पूर्ण कर लिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी दशा में डिफाल्टर की स्थिति न होने पाये। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट श्री विनोद कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग, उद्यमीगण सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Prayagraj

Aug 28 2024, 20:08

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के अन्तर्गत होने वाले वर्ष पर्यन्त कार्यक्रमों से परिषद को अवगत कराये जाने के साथ ही वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत आयोजित होने वाले मेले महोत्सवों की सूची के अनुमोदन पर चर्चा की गयी।

स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत लोगो एवं टैग लाइन के लिए प्रतियोगिता आयोजित किए जाने के लिए जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और नागरिकों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी है। प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन करने और विजेताओं की घोषणा करने और विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि को अंतिम रूप देने के लिए एक समिति के गठन किए जाने के लिए कहा गया है।

इसके अतिरिक्त प्रचार-प्रसार के लिए वेबसाइट बनाने, इन्फ्लूएंसर द्वारा तैयार किये गये रील्स का प्रस्तुतीकरण व भुगतान, लाक्षागृह हण्डिया का हस्तान्तरण, श्रृंगवेरपुर धाम में रूरल टूरिज्म हेतु प्रचार-प्रसार, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की लम्बित पत्रावलियों के भुगतान, मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना, पर्यटन सांख्यिकी की गणना हेतु नमूना सर्वेक्षण कार्य के द्वितीय चरण, हेरीटेज के लिए प्लान बनाने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस अवसर पर ए0डी0एम वित्त एवं राजस्व श्री विनय कुमार सिंह, सदस्य श्री एस0पी0 सिंह बघेल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह, पाण्डुलिपि अधिकारी श्री गुलाम सरवर, पर्यटन अधिकारी श्री राजेश कुमार भारतीय सहित सभी सम्बंधिकारीगणों के अलावा सदस्यगण उपस्थित रहे।

Prayagraj

Aug 28 2024, 19:44

*प्रयागराज से मां वैष्णो देवी धाम के लिए शुरू हो रही सीधी ट्रेन, सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगा परिचालन*

*विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज - संगम नगरी से एक सीधी ट्रेन मां वैष्णो देवी धाम कटरा के लिए सितंबर के प्रथम में शुरू हो जाएगी। समय सारिणी जारी हो गई है। यह ट्रेन सूबेदारगंज स्टेशन से हर दिन चलेगी और लगभग साढ़े 22 घंटे में मां वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन दिल्ली से मां वैष्णो देवी कटरा तक चलती थी। अब इसे सूबेदारगंज तक विस्तार दिया गया है।

रेलवे बोर्ड की ओर से संयुक्त निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने इसके लिए उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र भेज दिया है। इसी आधार बोर्ड ने ट्रेन को सूबेदारगंज तक चलाने का निर्णय लिया है और विस्तार को मंजूरी दे दी है।

Prayagraj

Aug 28 2024, 19:43

*शंकरगढ़ पुलिस के लिए चुनौती बने दलाल पत्रकार, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर उठ रहे सवाल*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- इन दिनों शंकरगढ़ थाना व सरकारी संस्थाओं में दलाल पत्रकार शंकरगढ़ पुलिस के चुनौती बन गए हैं। ऐसे लोग खुद को प्रेसकर्मी बताकर थाना व सरकारी संस्थाओं में रौब जमाते हैं। इन दलाल पत्रकारों के चलते लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर सवाल उठने लगा है। लोगो के लिए असली और दलाल की पहचान करना कठिन हो गया है। इनमे सबसे अधिक परेशानी शंकरगढ़ पुलिस व सरकारी कर्मचारियों को हो रही है।

प्रेस के नाम पर दबाव डालकर उनसे काम कराने की कोशिश की जाती है। कई बार तो ये अपने मकसद में सफल भी हो जाते है। पुलिस व सरकारी कर्मचारी प्रेस के सम्मान में इनके काम कर देती है। लेकिन वह इस बात से अनजान रहते हैं कि आखिर ये दैनिक अखबार के हॉकर हैं या संवाददाता है। दलाल पत्रकारों की अच्छी खासी संख्या क्षेत्र में हो चुकी है। वह पूरे दिन थाना व विकास खंड शंकरगढ के इर्दगिर्द मंडराते रहते हैं और फरियादियों को अपनी जाल ने फंसाकर मदद के नाम पर उनका शोषण करते हैं। पुलिसकर्मियों व विकास खंड अधिकारियों से सम्बंध की बात कहकर काम कराने का ठेका लेने वाले ये दलाल पत्रकार पुलिस व सरकारी कर्मचारियों के नाम पर फरियादियों से रुपए भी ऐंठ लेते हैं।

दलाल पत्रकारों ने कुछ पुलिसकर्मियों व विकास खंड के सरकारी कर्मचारियों से अच्छी पैठ बना ली है। ऐसे पुलिसकर्मी व विकास खंड के सरकारी कर्मचारी इन्हें तवज्जों देते हैं जो लेंन - देंन में माहिर है। दलाल पत्रकारों की बाढ़ से असली पत्रकारों के सामने अपने अस्तित्व व मान सम्मान को बचाने का खतरा पैदा हो गया है। इनसे लाभ पाने वाली पुलिस व विकास खंड के सरकारी कर्मचारी इन्ही को असली बाकी पत्रकारों को नकली या दलाल मानती हैं। अच्छे और ईमानदार विकास खंड के कर्मचारी व पुलिस कर्मी दलाल पत्रकारों के चलते काफी परेशान है, उनके समझ मेम नहीं आ रहा है कि इनसे कैसे निपटा जाए।

वहीं क्षेत्र के विजय कुमार मिश्रा सहित शंकरगढ़ के तमाम निष्पक्ष पत्रकारों ने ट्विटर के माध्यम से कमिश्नर प्रयागराज से मांग किया है कि शंकरगढ़ थाना का लगभग छः माह की सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर जांच कराकर दलाल पत्रकारों पर आवश्यक कार्रवाई कराएं ताकि प्रेस की शुचिता बनी रहे।