इचाक प्रखंड में जेबीकेएसएस/JLKM पार्टी की नई कमिटी का गठन, युवा नेताओं ने किया बदलाव का आह्वान


रिपोर्टर पिंटू कुमार। 

हज़ारीबाग़, इचाक प्रखंड: बोधिबागी मैदान में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जेबीकेएसएस/JLKM पार्टी के इचाक पंचायत की नई कमिटी का गठन किया गया। बैठक का नेतृत्व युवा नेता गौतम कुमार ने किया, जबकि अध्यक्षता राकेश कुमार ने की। संचालन की ज़िम्मेदारी रंजीत कुमार ने संभाली। 

बैठक के दौरान निम्नलिखित पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया:- अध्यक्ष: दीपक कुमार- सचिव: संदीप कुमार सिन्हा- उपाध्यक्ष: अखिलेश कुमार- कोषाध्यक्ष: विकास पासवान- संयोजक: जैकी सिंह- संगठन मंत्री: ओमप्रकाश कुमार- सह सचिव: प्रमोद गिरी- सह संयोजक: मिथलेश माली।

बरकठा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय क्रांतिकारी नेता गौतम कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बेस वर्षों से बरकट्ठा विधानसभा की जनता त्रस्त है। इस बार चाचा भतीजा का एक युग का अंत होगा और हम एक नया राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं। प्रखंड अध्यक्ष राकेश मेहता ने भी आश्वासन दिया कि अगर जयराम की पार्टी यहां के उम्मीदवार को टिकट देती है, तो हम लोग जेकेएलएम को बरकट्ठा विधानसभा में एक सीट पक्की देंगे। पंचायत अध्यक्ष दीपक कुमार ने विश्वास जताया कि इस बार पंचायत से 75% वोट जयराम को जाएगा।

 वहीं विक्की गिरी ने बताया कि बरकट्ठा विधानसभा की जनता पूर्ण रूप से बदलाव चाह रही है, और इसमें इचाक की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इस बैठक में जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

हजारीबाग के झील सुंदरीकरण पर 100 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप, भाजपा नेता ने उठाया सवाल।


रिपोर्टर पिंटू कुमार। 

भाजपा नेता और समाजसेवी भैया अभिमन्यु प्रसाद ने हज़ारीबाग़ के झील परिसर के सुंदरीकरण के नाम पर हुए 100 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार का सनसनीखेज खुलासा किया है। दादा-दादी पार्क में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और संबंधित विभागों ने इस राशि का खर्च किया, लेकिन झील की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी ठेकेदारों की मिलीभगत से यह धनराशि हड़प ली गई है और झील की सुंदरता के नाम पर केवल भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। अभिमन्यु ने कहा कि पहले झील का पानी इतना स्वच्छ था कि स्थानीय लोग इसका उपयोग नहाने के लिए करते थे, किंतु अब यह इतना दूषित हो चुका है कि लोग इसे छूने से भी कतराते हैं।प्रेस वार्ता में उपस्थित नितेश कुमार और मनोज शर्मा ने भी इस मुद्दे पर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। 

उन्होंने कहा कि झील के सुंदरीकरण के लिए अधिकतर ठेकेदारी बाहरी ठेकेदारों को दी जाती है, जबकि स्थानीय लोगों को रोजगार के कोई अवसर नहीं मिलते।अभिमन्यु ने चेतावनी दी है कि अगर जिला प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाए, तो जनता का आक्रोश और भी बढ़ सकता है, और वे जन आंदोलन की योजना बना रहे हैं।

हजारीबाग सांसद ने 1.23 करोड़ की योजना का किया शिलान्यास।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सदर विधानसभा अंतर्गत दारु प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय दारु के उनयन हेतु विविध निर्माण कार्य का शिलान्यास हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने फीता काटकर एवं 11 नारियल फोड़कर किया। इस विद्यालय की चारदिवारी निर्माण की मांग विद्यालय प्रबंधन और ग्रामीणों द्वारा वर्षो से किया जा रहा था।

डीएमएफटी मद से बनने वाला यह योजना की प्राकलित राशि 1.23 करोड़ है। इस राशि से विद्यालय की चारदिवारी, तीन कमरे, शौचालय, बोरिंग और विद्यालय भवन की मरम्मती का कार्य किया जाएगा । यह कार्य सत्यम शिवम् सुंदरम एजेंसी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरज कुमार ने बुके देकर और माला पहनाकर सांसद का स्वागत किया। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि चारदिवारी निर्माण का प्रयास काफी वर्षो से किया जा रहा था जो आज सफल रहा।

राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान चलाया गया।

रिपोर्टर पिंटू कुमार।

राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत आज हजारीबाग शहरी क्षेत्र के स्वामी विवेकानन्द विद्यालय, श्रीराम ग्रीषम विद्यालय एवं डी.ए.वी. विद्यालयों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA-IDA) कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान में स्वामी विवेकानन्द विद्यालय की प्राचार्या डॉ. मैसूमी मालती द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को दवा सेवन के प्रति प्रेरित किया गया।

 इस विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी जिसमें डॉ. जुनैद, डॉ. शिव गौतम, बी.टी.टी. देबी तबस्सुम एवं अनीता देवी, बेबी देवी, शिवना देवी शीला देवी, सलेहा खातून तथा सरीता देवी सहियाओं द्वारा अभियान को संचालित किया जा रहा था। श्रीराम श्रीषम विद्यालय में 1150, बी.ए.वी. सिनियर सेक्शन में संचालित जूनियर सेक्शन में 780 बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया गया।

हजारीबाग जिले में यह कार्यक्रम 7 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें शहरी एवं ग्रामीण के सभी विद्यालयों में उक्त दवा का सेवन कराया जाएगा।

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध बालू उठाव व परिचालन पर सख्ती बरतने का निर्देश।


हज़ारीबाग : जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में एजेन्डावार विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई।

 इस दौरान उपायुक्त ने टास्क फोर्स की पिछली बैठक में दिये गये निदेश के अनुपालन की समीक्षा की। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त अवैध बालू के उठाव तथा परिचालन की सूचना पर उपायुक्त पुलिस तथा प्रखंड स्तर बेहतर कॉर्डिनेशन के साथ कारवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलास्तर पर बने कुल 09 अस्थायी चेक पोस्ट का सुचारू रूप से क्रियान्वयन न होने के कारण बालू से लदे वाहनों का परिचालन में वृद्धि की बात कही।

बड़कागाँव/कटकमदाग / सदर/बरकट्ठा/कटकमसांडी / पेलावल आदि से अवैध परिवहन की सूचनाएँ दैनिक समाचार पत्रों, स्थानीय प्रतिनिधियों एवं राज्य स्तर से लगातार प्राप्त हो रही है. जिसकी रोकथाम हेतु समीक्षा।

विशेष शाखा, झारखण्ड, रॉची से प्राप्त पत्र के अनुसार बड़कागांव क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से बालू उठाव कर कटकमदाग होते हुए बालू परिवहन का मामला प्रतिवेदित किया है तथा चौपारण थानान्तर्गत क्षेत्रों से भी नदियों से स्थानीय मिलीभगत कर बालू के अवैध परिवहन का मामला की जानकारी के आधार पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस को टीम गठित कर नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे गतिविधियों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया।

खनन विभाग द्वारा बड़कागाँव/चुरचू/विष्णुगढ़/चरही आदि क्षेत्रों से कोयला के अवैध खनन, परिवहन के संदर्भ में की गई कार्रवाई एवं रोकथाम की समीक्षा। आगे उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी खनिज से लदे वाहनों को ओभरलोड के मामले में पकड़े गये वाहनों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की।

अवैध खनन, परिवहन की रोकथाम हेतु जिले के सभी थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।

मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह, डीएफओ वाइल्ड लाइफ श्री सूरज कुमार, प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश बारंगे मौजुद रहे।

आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार' शिविर 30 अगस्त से शुरू


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

हजारीबाग जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त से विभिन्न पंचायतों और नगर निगम वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।मुख्य सचिव, झारखंड के निर्देशानुसार यह शिविर 15 सितंबर2024 तक चलेगा, जिसमें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। प्राथमिकता के आधार पर आवेदन पत्रों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।

मुख्य योजनाएं।

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना- अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना- अबुआ आवास योजना- मुख्यमंत्री पशुधन योजना- बिरसा हरित ग्राम योजनाशिविरों में ऑन द स्पॉट लाभ और परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा।

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत दिनांक30 अगस्त को इन जगहों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।ईचाक प्रखण्ड के चंपानगर नावाडीह पंचायत में बरकट्ठा प्रखंड के चुगलामो पंचायत में बरही प्रखंड के बेन्दगी पंचायत में बड़कागांव प्रखंड के सिंदुवारी पंचायत में कटकमसांडी प्रखंड के डांड पंचायत में विष्णुगढ़ प्रखंड के नरकी पंचायत में सदर प्रखंड के सिंदूर पंचायत में चौपारण प्रखंड के चोरदाहा पंचायत में।

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या1,3 और4 के लिए वार्ड विकास केंद्र, नूरा में।

राज्यपाल ने हजारीबाग में आंगनबाड़ी और बुनकर सहयोग समिति का किया दौरा।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल केंद्र, प्रखण्ड-चुरचू, हजारीबाग का निरीक्षण किया।राज्यपाल महोदय ने बच्चों से मुलाकात की और उन्हें दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद, उन्होंने मारसल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति लिमिटेड उत्पादक केंद्र, पंचायत-बहेरा, प्रखण्ड-चुरचू का अवलोकन किया।

इस दौरान, उन्होंने बुनकर सहयोग समिति के सदस्यों के साथ संवाद किया और उनके उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने बुनकर सहयोग समिति के सदस्यों के कार्यों की सराहना की और कहा कि इन समितियों के कार्य हमारी बहनों के हित में होने चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रयास किया जाए ताकि हमारी बहनों की आय में वृद्धि हो सके।राज्यपाल ने कहा, मैं बुनकरों के कार्यप्रणाली और उनकी समस्याओं से अवगत हूँ।

गुणवत्तापूर्ण बुनकर द्वारा निर्मित वस्त्रों की बाजार में माँग बहुत अधिक है, और इस क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं।उन्होंने बुनकरों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपनी समस्याओं को लिखकर राजभवन में भेज सकते हैं।इस अवसर पर प्रमुख प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, डीआईजी श्री सुनील भास्कर, उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, और पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह शामिल थे।

टाटीझरिया में हाथी का आतंक, दुकानदारों में मचा हड़कंप।

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हज़ारीबाग़ जिले के टाटीझरिया परखंड में हाथी का आगमन लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। हाथी ने आज 17 माईल क्षेत्र में एक घुमटी से नमकीन, बिस्किट, और कुरकुरे का स्वाद चखा। जैसे ही हाथी ने दुकानों के करीब पहुंचा, दुकानदारों में डर का माहौल देखने को मिला। दुकानदार अपने सामानों को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए दौड़ पड़े, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि हाथी के आगमन के बाद उनकी बिक्री प्रभावित हुई है। कई दुकानदारों ने अपनी जान की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और हाथी के निकट जाने से अपनी जान बचा रहे हैं।

वन विभाग की ओर से की गई हूटिंग भी हाथी को जंगल से दूर रखने में सफल नहीं हो पा रही है, जिससे अधिकारियों की मुसीबत बढ़ गई है।जानकारों का कहना है कि हाथियों का मानव बस्तियों के करीब आना एक महत्वपूर्ण समस्या है, जो वन्यजीव संरक्षण और मानव सुरक्षा दोनों के लिए खतरा बन सकता है। कई स्थानीय निवासी इस घटना के बाद डर के साए में जीने को मजबूर हैं, और इसकी वजह से वे बाजार में जाने से कतरा रहे हैं।

इस बीच, वन विभाग ने हाथी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। साथ ही, स्थानीय लोग इस घटना को लेकर चिंतित हैं और सुरक्षा के लिए ठोस उपायों की मांग कर रहे हैं।क्या वन विभाग इस समस्या का समाधान कर पाएगा? यह सवाल अब स्थानीय लोगों के मन में खड़ा हो गया है। हज़ारीबाग़ के टाटीझरिया क्षेत्र में हाथी की सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता बढ़ती जा रही है।

हजारीबाग विधानसभा चुनाव: भाजपा के टिकट के लिए कई दावेदार, किसे मिलेगा मौका?


हजारीबाग:- हजारीबाग विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए भाजपा में टिकट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब तक, पार्टी के भीतर कई नेता टिकट के दावेदार बने हुए हैं, जिनमें प्रमुख नाम हैं।

1. भैया अभिमन्यु

2. प्रदीप प्रसाद

3. ⁠अमरदीप यादव (ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष)

4. ⁠सैफाली गुप्ता

5. ⁠अमित सिन्हा

6. ⁠ युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा

7. ⁠अनुपम सिन्हा

8. ⁠श्रद्धानंद सिंह

मिल रही जानकारी के अनुसार, अमरदीप यादव, भैया अभिमन्यु और प्रदीप प्रसाद इनमें से किसी एक को हजारीबाग विधानसभा भाजपा से टिकट मिलने की अधिक संभावना जताई जा रही है।

यदि अमरदीप यादव (ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष) को टिकट मिल जाता है, तो यह निश्चित रूप से भैया अभिमन्यु और प्रदीप प्रसाद के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्थिति होगी।

यदि प्रदीप प्रसाद को भाजपा से टिकट नहीं मिलता है, तो उनका राजनीतिक भविष्य सवालों के घेरे में आ सकता है। ऐसी स्थिति में, वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का विकल्प चुन सकते हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि प्रदीप के निर्णय उनकी राजनीतिक रणनीति पर निर्भर करेगा। यदि उन्हें लगता है कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उनका समर्थन अधिक है, तो वे इस पर विचार कर सकते हैं। साथ ही, उनके मजबूत वोट बैंक को देखते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावना को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

हालांकि, यदि इनमें से अन्य भाजपा उम्मीदवार नेताओं को टिकट नहीं मिल पाता है तो पार्टी को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। 

असंतुष्ट नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय ले सकते हैं, जिससे भाजपा के वोट बैंक में विभाजन संभव है। इसके अलावा, स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने वाले निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। यदि ऐसे उम्मीदवार स्थानीय समस्याओं को प्रभावी तरीके से उठाते हैं, तो इससे उनके लिए समर्थन जुटाना आसान हो सकता है। 

वर्तमान चर्चाएं इस बात का संकेत देती हैं कि हजारीबाग विधानसभा में भाजपा का टिकट किसे मिलेगा, यह एक दिलचस्प चुनावी मुकाबला हो सकता है।

✍️पत्रकार पिंटू कुमार

इचाक प्रखंड में जेएलकेएम/जेबीकेएसएस पंचायत कमिटी का गठन

रिपोर्टर पिंटू कुमार।
इचाक प्रखंड के करियातपुर पंचायत में जेएलकेएम/जेबीकेएसएस की पंचायत कमिटी का गठन किया गया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में करियातपुर, अशिया, और चंदा से सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने सदस्यता ग्रहण की।

सर्व सम्मति से चुनाव परिणाम इस प्रकार घोषित किए गए:- पंचायत अध्यक्ष:अजीत कुमार- सचिव: बबलू कुमार- उपाध्यक्ष:विक्की कुमार मेहता, सुनील कुमार- कोषाध्यक्ष:अजय कुमार- संयोजक:जगदीश रजक- सह संयोजक:विकास कुमार- महामंत्री:दीपक कुमार- संगठन मंत्री:राधेश्याम मेहता-सह सचिव:अरुण शर्मा- मीडिया प्रभारी:मनीष कुमारगठन के इस अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से जेएलकेएम के युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि इस बार बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में केवल कैची ही चलेगा।

उन्होंने सभी माताओं और बहनों से आग्रह किया कि झारखंड युवा है और इस बार युवा की सरकार बनाकर जयराम जी के हाथ को मजबूत करना है।पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार ने आश्वासन दिया कि वे पूरे पंचायत से पार्टी में एक हजार मतदाताओं को जोड़कर झारखंडियत के हक के लिए प्रेरित करेंगे।

सचिव बबलू कुमार ने कहा, "आर या पार" इस बार जयराम की सरकार के तहत काम करेंगे।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत मुखिया प्रतिनिधि मोदी मेहता द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। बैठक के दौरान "जयराम महतो जिंदाबाद" और "जेबीकेएसएस जिंदाबाद" के नारे गूंजते रहे।गठन समारोह में प्रखंड स्तर के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनमें राकेश मेहता, मदन मेहता, रंजीत कुमार, सन्नी राज, गुलशन कुमार, सुबोध कुमार, विजय रजक, मनोज कुमार, रीना देवी, और पार्वती देवी शामिल थे।