देवघर-राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के सफल संचालन में सहयोग हेतु उपायुक्त ने सभी का आभार प्रकट किया। मीडिया प्रतिनिधि को किया सम्मानित।
देवघर:
राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के सफल संचालन पश्चात आज दिनांक-26.08.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर एवं पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग की अध्यक्षता में देवघर परिसदन के सभागार में अंतिम साप्ताहिक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपविकास आयुक्त नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋत्विक श्रीवास्तव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती एवं विभिन्न मीडियाकर्मी उपस्थित थे। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए खुशी की बात है कि राजकीय श्रावणी मेला,2024 का सफल संचालन के उपरांत उसका विधिवत समापन हुआ। यह आप सभी के सहयोग से हीं संभव हो सका है। उन्होंने आगे कहा कि श्रावणी मेला के दौरान दिनांक-22.07.2024 से दिनांक-19.08.2024 तक में कुल 47,28,544 कांवरियों द्वारा बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया गया है, जिनमें बाह्य अरघा के माध्यम से जलार्पण करने वाले 13,8425, श्रद्धालु शामिल हैं। वहीं बाबा मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दिनांक-22.07.2024 से दिनांक-19.08.2024 तक में बाबा मंदिर की कुल आय 6,62,02,312.00रूपये रही, जिसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं कें संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 35 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये थें एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में दिनांक-22.07.2024 से दिनांक-19.08.2024 तक में कुल 2,12,735 श्रद्धालुओं का ईलाज किया गया है, जिनमें से 1,43,516 पुरूष, 59,775 महिलाएँ एवं 9,444 बच्चे शामिल हैं। साथ हीं परिवहन विभाग द्वारा अन्य राज्य के निबंधित व्यवसायिक वाहनों से झारखंड राज्य प्रवेश शुल्क (अन्य राज्य पथ कर) के रूप में कुल 1,60,43,175 रुपये की प्राप्ति हुई है। उपायुक्त द्वारा बतलाया गया कि मेला क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 1,490 सफाईकर्मी द्वारा मेला क्षेत्र की साफ-सफाई का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 31 सूचना-सह-सहायता केन्द्र लगाये गये थें, ताकि इन सूचना केन्द्रों के माध्यम से बिछुडे हुए कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया जा सके। इसके अलावा उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया गया कि यहां आगन्तुक कांवरियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसके लिए मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी लोगों द्वारा पूरे तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निवर्हन किया गया है एवं हम सभी का प्रयास है कि अगले वर्ष यहां आगन्तुक श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधा मुहैया करायी जाय। भादो मेला के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रयासरत है कि श्रावणी मेला के हीं तरह भादो मेला में भी आगन्तुक श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया करायी जाएगी। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया।
Aug 28 2024, 16:02