*पुलिस को बदमाशों ने दी खुली चुनौती, नकाबपोश बदमाशों में असलहे की नोक पर जेवरात समेत नगदी लूट कर फरार*
सुल्तानपुर जनपद में पुलिस को बदमाशों ने खुली चुनौती दे दी है। दिन दहाड़े करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने असलहे की नोंक पर सर्राफा व्यवसाई के यहां लाखों के जेवरात और नगदी लूट कर फरार हो गए। बदमाशों की इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस के इस्तकबाल पर भी सवाल उठ रहा है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार का। यही पर भरत जी सर्राफ की दुकान है। प्रतिदिन की तरह आज भी दुकान में लोग खरीदारी कर रहे थे कि इसी दरम्यान दोपहर के वक्त करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश उसकी दुकान में दाखिल हुए और असलहे की नोंक पर ताबड़तोड़ लूट शुरू कर दी। असलहे देखते ही दुकान में मौजूद लोगों के होश उड़ गए। बदमाशों ने बैग में लाखों की ज्वेलरी और नगदी भरा असलहा लहराते हुए फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई लूट पर पुलिस पर सवाल उठना शुरू हो गया।
सवाल उठ रहा है कि कोतवाली नगर से 500 मीटर, घंटाघर चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर बदमाशो के हौसले कितने बुलंद हो गए कि खुलेआम लूट को अंजाम देकर फरार हो गए बहरहाल मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने इस बात का दावा किया है। चार टीमें गठित कर दी गई है जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होगे।
*सुल्तानपुर में दिन दहाड़े चौक इलाके में लाखों की लूट*
सुल्तानपुर जनपद में पुलिस को बदमाशों ने खुली चुनौती दे दी है। दिनदहाड़े करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने असलहे की नोंक पर सर्राफा व्यवसाई के यहां लाखों के जेवरात और नगदी लूट कर हुए फरार,बदमाशों की इस घटना से इलाके में मचा हड़कंप।

*कल्पवृक्ष पारिजात धाम पर हो रहे नौ दिवसीय श्री राम कथा*
सुल्तानपुर,चौदह रत्नों में से एक है देववृक्ष पारिजात-पं.शनी शास्त्री जिला उद्योग केंद्र स्थित कल्पवृक्ष पारिजात धाम पर हो रहे नौ दिवसीय श्री राम कथा के अवसर पर वार्ड के सभासद अरुण तिवारी सपत्नी और समिति के सदस्य व सैकड़ों श्रद्धालुओ ने निकाली कलश यात्रा कथा के पहले दिन कथा व्यास पण्डित शनि मिश्र शास्त्री जी महाराज ने श्री राम कथा के महात्व पर प्रकाश डाला कहा की विश्वास और श्रृद्धा भक्ति से ही ईश्वर प्राप्ति संभव है मां दुर्गा की आराधना मातृशक्ति की आराधना है किसी भी कार्य सफल तभी बन पायेगा जब स्वयं के अंदर विश्वास होगा। कल्पवृक्ष के महत्व को बताते हुए कहा की स्वयं नारायण द्वारा स्थापित वृक्ष है यह 14 रत्नों में से एक है इसलिए मां लक्ष्मी जी को भी यह पुष्प अत्यंत प्रिय है एक कथा है की अर्जुन भगवान मां कुंती द्वारा भगवान शिव के पूजन हेतु पुष्प ले आए कथा के पहले दिन सती जी का देह त्याग वा शिव पार्वती विवाह के साथ जगत कल्याण का रसपान श्रोताओं को करवाया सभासद अरुण तिवारी,गोमती मित्र मण्डल के डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, संजय, को व्यास पीठ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कल्पवृक्ष सेवा समिति के अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश सर्वेश सिंह,राकेश सिंह दद्दू,विनय सिंह, विकास चौरसिया,दिलीप सिंह,सत्यम चौरसिया, आशीष चतुर्वेदी, दुर्गेश गुप्ता, गोकूल, सीताराम,नितेश,पिंटू रानी,गुंजन सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।
*हौसिला प्रसाद महिला पी जी कॉलेज में कवि गोष्ठी के साथ पौध रोपण का आयोजन किया गया*
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत हौसिला प्रसाद महिला पी जी कॉलेज में कवि गोष्ठी के साथ पौध रोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने किया। कार्यक्रम के मुख्याथिति साहित्यकार डॉ० राम प्यारे प्रजापति रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राज बहादुर राना की सरस्वती वंदना से हुआ। साहित्य भूषण डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने पशु पक्षी हो या मनुज सबका दर्द समान रक्त सभी का एक सा सबमें है भगवान। कविता पढ़ी। शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने गगन के मुसाफिर चले आओ तुम, है बुलाती धरा फिर तुझे बार बार। कविता पढ़ कर खूब तालियां बटोरीं। मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने पढ़ा की बड़ी कुर्बानियों के बाद जो मिला "जटायु"आज आप उस लोकतन्त्र को बचाइए। वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के प्रबंधक अवधेंद्र कुमार सिंह भोला ने आए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । कवि गोष्ठी में सुनीता श्रीवास्तव, नफीसा खातून ,रोहित राय ,बृजेश मिश्रा, आदि कविताएं पढ़ी । कार्यक्रम का संचालन मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने किया। इस मौके पर उपस्थित कार्यक्रम आधिकारी डॉ रेनू सिंह, सहायक कार्यक्रम आधिकारी आशा तिवारी, व समस्त अध्यापक एवं अध्यापिक अशोक यादव रामबहोर,पुष्पा सिंह, साधना वर्मा ,रागिनी यादव, तौसीफ ,विभा सिंह, अंकिता सिंह,सुशीला वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे
*संस्कृत सप्ताह का समापन समारोह*
सुल्तानपुर,स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुल्तानपुर में पिछले एक सप्ताह से चल रहे संस्कृत सप्ताह का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह ने कहा, "संस्कृत हमारी प्राचीन भाषा है।यदि अपनी संस्कृति को जानना है तो संस्कृत भाषा का ज्ञान आवश्यक है।" उन्होंने संस्कृत भाषा के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की और सभी छात्रों को इस अमूल्य धरोहर को सहेजने का आग्रह किया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो.नीलम तिवारी और विशिष्ट अतिथि श्री संजीव त्रिपाठी ने भी संस्कृत भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि संस्कृत भाषा न केवल हमारे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करती है, बल्कि हमारी वैज्ञानिक और साहित्यिक धरोहरों का भी आधार है।संस्कृत विभागाध्यक्षा प्रो.गीता त्रिपाठी ने छात्रों को संस्कृत पढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ.भोलानाथ व डॉ.देवेन्द्र प्रताप सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। संस्कृत की छात्रा सुधा यादव ने समारोह का संचालन किया।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने संस्कृत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।गीत प्रस्तुत करने वाले छात्रों में शिवानी गुप्ता,रोशनी मौर्या,तनु तिवारी,प्रज्ञा पांडेय,अंजलि वर्मा,काजल सोनी,मुस्कान चौरसिया,श्रेया सिंह, नंदिनी यादव,नंदिनी गुप्ता शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संस्कृत भाषा के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण की शपथ ली और इस प्राचीन भाषा के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबद्धता जताई।
*राष्ट्र प्रथम की भावना रखने वाले प्रत्येक नागरिकों को भारतीय जनता पार्टी बनाएगी अपनी पार्टी का प्राथमिक सदस्य _बबिता तिवारी*
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आवाहन पर प्रमुख अभियान *सदस्यता अभियान कार्यक्रम* की बैठक पीपरगांव मंडल की संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पीपर गांव मंडल अध्यक्ष अवधेश दुबे जी ने किया बैठक का संचालन मंडल महामंत्री जग प्रसाद वर्मा जी और सौरभ मिश्रा जी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि बबिता अखिलेश तिवारी क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा काशी जी रही। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा राष्ट्र प्रथम की भावना वाले, एवम विचार रखने वाले हर एक व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी अपना सदस्य बनने के लिए प्रत्येक बूथ मजबूत करने के लिए कम से कम 100 सदस्य नए सदस्य बनाने का लक्ष्य प्रत्येक बूथ अध्यक्ष को दिया है। कार्यक्रम में मंडल पदाधिकारी बलराम मिश्रा, वेद प्रकाश तिवारी शक्ति सिंह अरविन्द सिंह, सौरभ सिंह, सुधांशु मिश्रा गौरव शुक्ला राम तिलक मौर्या, राम बरन सुरेन्द्र तिवारी, राम सुरेश तिवारी, सूर्य प्रकाश पाण्डेय अशोक दुबे सतनाम निषाद, अरविन्द श्रीवास्तव, रीता तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, अंकित पाण्डेय, मोनू पाण्डेय , मनोज पाण्डेय रवि शुक्ला शुभम तिवारी, शुभम मिश्रा, राम मूर्ति निषाद समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
*हो रहे मकान निर्माण की ढह गई दीवार,कई घायल,अस्पताल में भर्ती,चल रहा इलाज*
सुल्तानपुर में आज मकान निर्माण करवाते समय पड़ोसी की बाउंड्रीवाल ढह गई। इस घटना में मकान निर्माण के मालकिन समेत 6 मजदूर घायल हो गए। आनन फानन सभी को इलाज के अस्पताल लाया गया,जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के रतनपुर गांव का। इसी गांव में विद्यावती शुक्ला अपने मकान का निर्माण करवा रही थी। इसी दरम्यान पड़ोसी की पुरानी बाउंड्रीवाल अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। जब तक लोग समझ पाते तब तक मकान निर्माण करवा रही मालकिन विद्यावती शुक्ला और 5 अन्य मजदूर घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन शोर सुनकर पड़ोस के लोग एकत्रित हुए और मलबे में दबे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां विद्यावती शुक्ला और मदनलाल की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही तहसीलदार सदर सहित तमाम राजस्वकर्मी अस्पताल पहुंचे और डाक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
*कभी बाबू शारदा सिंह( सोनू सिंह के बाबा) और बाबू केदार नाथ सिंह के बीच थे घरेलू रिश्ते,आखिर क्यों आई रिश्तों में दरार,सुनिए विधायक की जुबानी...
सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह और पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू के परिवार के बीच जो कभी मधुर संबंध थे, आखिर उसमें दरार कैसे आ गई। कैसे पारिवारिक रिश्ते राजनीतिक प्रतिद्वंद्तिता में बदले और आज एक दूसरे के खिलाफ जबानी जंग शुरू हो गई है। बहरहाल विधायक विनोद सिंह ने आज इस मामले पर खुल के चर्चा की और लोगों के बीच अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा सोनू के बाबा को ब्लाक प्रमुख बनाने वाले मेरे पिता जी थे, उनके पिता को विधायक बनाने में मेरे परिवार का योगदान था। कमला नेहरू ट्रस्ट की स्थापना हुई तो खास लोगों जैसे बाबू शारदा सिंह (सोनू सिंह के बाबा) को उसमें ट्रस्टी बनाया गया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता केदार नाथ सिंह और बाबू शारदा सिंह के बीच रिश्ते बेहद प्रगाढ़ थे। उन्ही के कहने पर पूर्व विधायक इंद्र भद्र सिंह को कमला नेहरू महाविद्यालय में शिक्षक की नौकरी दी गई। उनके निधन के बाद सोनू सिंह को कमला नेहरू संस्थान में लिपिक की नौकरी दी। फिर इन्होंने मेरे परिवार के साथ क्या किया। मेरे परिवार वालों पर अपत्तिजनक टिप्पणी की और मेरे भाई छोटे भाई के साथ जो किया। क्या क्षत्रिय होने के नाते मेरे खून में उबाल नहीं आएगा। इसके साथ ही दोनों के बीच हुई प्रतिद्वंदिता पर विधायक विनोद सिंह ने क्षत्रिय समाज से भी सवाल किया है कि अगर आप उनकी जगह होते तो क्या करते... सुनिए सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह का बयान....
*ट्रेक्टर व रोडवेज़ बस में हुई जोरदार टक्कर,कई गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर-ट्रेक्टर व रोडवेज़ बस में हुई जोरदार टक्कर। टक्कर से ट्रैक्टर चालक सहित बस पर सवार 5 यात्री हुए घायल।घायलों को इलाज के लिए पहुँचाया गया जिला अस्पताल। जहां सभी का चल रहा इलाज। सूचना बाद मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। दरअसल गोसाईगंज थानाक्षेत्र के टेडई मोड़ के पास की घटना।
*सरकारी धन के बंदरबाट में जल जीवन पेयजल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट*
जनपद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही जल जीवन पेयजल योजना। योजना में सरकारी धन का जमकर किया जा रहा बंदरबाँट। करोड़ों की लागत से बन रही पानी टंकी,बाउंड्रीवाल,सोलर सिस्टम में भारी अनियमितता का मामला आ रहा प्रकाश में। अभी सीतापुर का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि विकास खंड करौँदीकला के समस्त ग्राम सभाओं में मानक विहीन कार्य होने से क्षेत्रवासीयों में नाराजगी देखने को मिली। दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने लगाया गुणवत्ताहीन टंकी और बाउंड्रीवाल बनाने  का आरोप। वही ग्रामीणों की माने तो जिलाधिकारी से मिलकर गुणवत्ता पर उठाया सवाल और की जांच की मांग.... दरअसल जल जीवन मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  15 अगस्त 2019  को की थी। यह मिशन भारत के सभी दूर-सुदूर गाँवों के हर घर तक शुद्ध पेय जल पहुँचाने का लक्ष्य 2024 रखा गया था। लेकिन जल जीवन मिशन योजना को पलीता लगा रहे अधिकारी। अभी एक सप्ताह पहले पैसे के बंदरबांट को लेकर हुई थी अधिकारी की मौत।