Farrukhabad1

Aug 27 2024, 15:30

इस्लाम धर्म के इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर,राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

फर्रुखाबाद । महंत श्री राम गिरी राज महाराज द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद शाह की शान में अभद्र टिप्पणी की गई है । इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीम रजनीकांत पांडे को ज्ञापन सौंपा।जिसमें कहा है कि गंगा गिरिराज महाराज संस्थान सराला धीरामपुर जिला अहमदनगर महाराष्ट्र के महंत रामगिरी महाराज द्वारा इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में उनके व्यक्तित्व और उनके जीवन शैली पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की जानी चाहिए ।

इस्लाम धर्म के मानने वालों और पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के अनुयायियों की भावनाओं को आहत किया है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए जाने से इस्लाम धर्म के मानने वालों में रोष व्याप्त है ।महंत राम गिरिराज महाराज द्वारा निंदनीय टिप्पणी उनके द्वारा जानबूझकर की गई है जो अपराधिक कृत्य है । जिसके लिए महंत के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है । साथ ही भारत सरकार की निंदा करते हुए ठोस कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में किसी भी धर्म के महापुरुषों के विरुद्ध गुस्ताखी करने की गलती करने का दुस्साहस न कर सकें ।

Farrukhabad1

Aug 27 2024, 13:19

डीसीएम से आ रही थी दुर्गंध, गौ रक्षक दल ने रूकवाई
अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना व कस्बा राजेपुर से गुजर रही डीसीएम से दुर्गंध आ रही थी। चौराहे पर तिराहे पर खड़े लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल ही गौ रक्षक दल की टीम को सूचना दे दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे और रक्षक दल के पदाधिकारी ने डीसीएम को रोक लिया।

तथा गोरक्षकों ने डीसीएम में प्रतिबंधित पशु का मांस होने का अंदेशा जताया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल,की जा रहा है कि डीसीएम
उन्नाव से आ रही। गोरक्षक गौरक्षक दलवीर सिंह, कुलदीप ने डीसीएम के फट्टे को हटवाकर जांच करने की मांग की इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ भी लग गई। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब डीसीएम के फट्टे को हटाया तो उसमें बड़ी मात्रा में पशुओं के सींग भरे मिले। 
डीसीएम के चालक एवं सहकर्मी ने पुलिस को कुछ कागज पत्र भी दिखाएं और भैंस के सिंग होने की बात कही। काफी देर तक जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने डीसीएम को छोड़ दिया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ एक मैसेज रात भर वायरल होता रहा।

Farrukhabad1

Aug 27 2024, 13:18

नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, गीत के साथ श्रोता झूमते रहे, डीएम एसपी ने मंदिर में की पूजा अर्चना
फर्रुखाबाद  । पुलिस लाइन स्थित मंदिर में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई । पूजा अर्चना और आरती के बाद प्रसाद  लोगों में बांटा गया ।जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पहुंच कर विधि विधान से पूजा अर्चना की,पूजा अर्चना के दौरान बधाई गीत, गाए जाते रहे, "नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की" भजन पर भक्त झूमते रहे।


भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव होते ही भक्ति भाव में मग्न होकर लोग, दर्जनो लोगों की भीड़ उमड़ती रही । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी l इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल एवं बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी और उनके परिवारी जन भी मौजूद रहे l
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को प्रसाद के रूप में पंजीरी चरणमृत, फल आदि वितरित किया गया l श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाईन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।

Farrukhabad1

Aug 27 2024, 13:17

एक ही दुपट्टे से दो सहेलियों के शव फांसी पर लटकते मिले, एसपी ने कहा जल्द होगा घटना का खुलासा

फर्रुखाबाद ।आम के बाग में दो सहेलियों के एक ही दुपट्टे से फांसी के फंदे पर शव लटक रहे थे। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि एक मोबाइल मिला है उसके सिम की पड़ताल कराई जा रही है l उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में दो युवती सोमवार की रात जन्माष्टमी के त्योहार पर मंदिर गई हुई थी। देर रात तक न लौटने पर परिजनों ने बुआ के घर रुकने की आशंका जताई थी । ग्रामीण ने पेड़ से लटकते शवो को देखकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी । ग्रामीणों ने एक ही दुपट्टे से दोनों युवतियों के शव  लटकते देख हड़कंप मच गया है ।सूचना पर परिजन पहुंचे और फांसी के फंदे पर बेटियों को लटका देख दंग रह गए l परिजनो ने दोनों बेटियों की हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है l सूचना पर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । फौरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी रही lपुलिस ने दोनों शवो को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

Farrukhabad1

Aug 26 2024, 15:51

भाकियू अखंड प्रदेश किसान हित के लिए लड़ेगा लड़ाई, किसान आयोग गठन की मांग

फर्रुखाबाद । भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश संगठन का उदय हुआ है ।राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राजेश उर्फ बबलू दीक्षित और राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सोमवंशी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है l उन्होंने कहा कि यह संगठन किसान मजदूर गरीब शोषित वंचित पीड़ित को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाने के साथ ही साथ उनके हक के लिए लड़ने का कार्य करेगा ।

उन्होंने कहा कि संगठन में किसी भी प्रकार से जाति धर्म पार्टी आदि का भेदभाव नहीं होगा संगठन और राजनीतिक रूप से कार्य करेगा । किसान संगठन मुख्य बिंदुओं पर कार्य करेगा । किसान आयोग का गठन एसपी कानून की मांग किसानों के पेंशन की मांग संपूर्ण किसने की कर्ज माफी सड़क शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ चौमुखी विकास हो, विभिन्न प्रकार की समस्या के लिए प्रयासरत का भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना संगठन का मुख्य उद्देश्य होगा । इस मौके पर राजेश दीक्षित राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सोमवंशी मौजूद रहे ।

Farrukhabad1

Aug 24 2024, 19:48

*भटासा रेलवे स्टेशन के पास लकड़ी का बोटा रखे होने से बड़ा हादसा होने से टला*

फर्रुखाबाद - अराजक तत्वों ने बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। अराजक तत्वों ने देर रात रेलवे ट्रैक पर पेड़ का भारी बोटा रख दिया था l पेड़ का बोटा रेलवे ट्रैक पर रखने से बड़ा हादसा होने से बच गया l

कासगंज एक्सप्रेस फर्रुखाबाद आ रही थी l रेलवे ट्रैक पर पेड़ का बोटा इंजन के अंदर फंसा गया l इंजन के अंदर पेड़ का बोटा फंसने से इंजन जाम हो गया था।

ट्रेन को रोक कर रेलवे ट्रैक से पेड़ का बोटा हटाया गया l अराजक तत्वों ने बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रेलवे ट्रैक पर बोटा रखने की आशंका जताई जा रही है l अराजक तत्वों ने भटासा रेलवे स्टेशन की सीमेंट पटिया भी तोड दी l सूचना पर फौरेंसिक टीम जीआरपी, आरपीएफ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी रही।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भारी पुलिस बल के साथ भटासा रेलवे स्टेशन व शमसाबाद रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे लाइन पर लकडी का टुकडा रख देने की सूचना पर घटना स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Farrukhabad1

Aug 24 2024, 19:47

*जमीन पर कब्जा करने की शिकायत पुलिस से*

फर्रुखाबाद- पीड़ित ने दबंग के जबरन जमीन पर जबरन कब्जा करने के संबंध में शिकायती पत्र दिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नया निवासी नितिन कुमार पुत्र राम किशोर यादव ने बताया कि जमीन मौजा सितबनपुर पिथू में स्थित है जिसकी गाटा संख्या 447 एवम रकवा 0.243 हेक्टर पिता के नाम है जो कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पैमाइस करने के बाद ही खेत की मेढबंदी की गई जिस पर विमलेश पुत्र बादाम सिंह निवासी गढ़िया एवं संतरामपुत्र सोहवरन सिंह निवासी नगला छब्ब ने पीड़ित की जमीन की मेडबंदी को तोड़कर खेत को अपने कब्जे में कर लिया है।

पुलिस ने राजस्व विभाग के लेखपाल एवं कानून को तहरीर सौंप दी l साथ ही उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है। जांच के समय पुलिस भी मौजूद रहेगी।

Farrukhabad1

Aug 24 2024, 19:37

*भूमि पर जबरन कब्जा करने की शिकायत पीड़िता ने पुलिस को दी*

फर्रुखाबाद- कायमगंज थाना क्षेत्र के अताईपुर निवासिनी विनीता देवी पत्नी रामनिवास ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है। जिसमें कहा है कि जमीन मौजा मिल्क सुल्तान में स्थित है जिसकी गाटा संख्या 7 है जो पीड़िता की गाटा संख्या 7 रामलडैती पत्नी रघुवर दयाल निवासी मिल्क सुल्तान थाना नवाबगंज द्वारा ली गई है। जिस पर सूरज पुत्र नंदराम मिल्क सुल्तान जबरन जगह पर कब्जा करने पर लगे हुए हैं।

पीड़ित द्वारा अपनी जमीन के संबंध में बातचीत करने पर सूरज गाली गलौज करते हैं। साथ ही मारपीट करने पर अमादा हो जाता है महिला थक हार कर उसने थाने में न्याय के लिए गुहार लगाई है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Farrukhabad1

Aug 24 2024, 19:35

*बाइक पर चढ़ने की शिकायत करने पर की मारपीट*

फर्रुखाबाद - थाना क्षेत्र के ग्राम मिल्क सुल्तान निवासी अभिषेक पुत्र जोगराज ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है जिसमें कहा है कि 23 अगस्त 2024 को समय करीब शाम 5:00 बजे बाजार से घर वापस आ रहा था तभी गांव के ही निवासी मोहनलाल पुत्र रामबरन गौतम पुत्र रामवीर गांव को जाने वाले रास्ते पर पास मिल गए तो पीड़ित से बोले कि अपनी मोटरसाइकिल को ऊपर ही चढ़ा दोगे कहते हुए पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।

उसके बाद जब अपने घर पहुंचा तो मोहनलाल ब गौतम के परिजनों से शिकायत करने गया वहीं पर मौजूद मोहनलाल और गौतम रामबरन पुत्र नन्हेंलाल विजेंद्र पुत्र रामवीर ने लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा जिससे गंभीर रूप से घायल हुआ।

Farrukhabad1

Aug 24 2024, 19:34

*खाली खेत पर कब्जा करने की शिकायत*

फर्रुखाबाद- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नया निवासी मास्टर सिंह पुत्र ध्रुव सिंह ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी और बताया कि गांव के ही वीरेश पुत्र चक्र सिंह सुरजीत पुत्र सुरेश सिंह विनय पुत्र सुरेश सिंह खाली खेत पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं तो 23 अगस्त 2024 को समय करीब सुबह 11:00 बजे प्रार्थी अपने खेत पर गया था तभी लोग भी खेतो में पहुंचे और उस के साथ गाली गलौज करने लगे जब प्रार्थी ने गालियां देने मना किया तो उन लोगों ने मारपीट की और जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।