भदोही में निश्चित मानदेय को लेकर कलेक्ट्रेट पर धमकी आशा संगिनी, सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। आशा संगिनी कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले जिले की आशा संगिनियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। निश्चित मानदेय को लेकर आशाओ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया।
कलेक्ट्रेट पर पहुंची आशा संगिनी कर्मचारियों ने निश्चित मानदेय को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। दिए गए ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में 2 लाख आशा कर्मी कार्यरत है। आशा संगिनी शहर व ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित टीकाकरण, जच्चा बच्चा की देखरेख, परिवार नियोजन , संचारी रोग नियंत्रण ,दस्तक अभियान शाहिद अन्य कार्य करती हैं। किंतु इसके बावजूद भी सरकार द्वारा हमें किसी प्रकार का निश्चित मानदेय नहीं दिया जाता।
सिर्फ अल्प प्रोत्साहित राशि दिया जाता है, जिससे परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता। आशाओं ने कहा कि समाज का कुपोषण दूर करते-करते हम आशा अपने परिवार को भी कुपोषण का शिकार बन रहे हैं। आशा संगीनियों ने कहा कि हमारी समस्याओं को देखकर हम सभी के हित के लिए निश्चित मानदेय का तय किया जाना आवश्यक है। जिससे हम अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। इस अवसर पर काफी संख्या में आशा संगिनी मौजूद रही।
Aug 27 2024, 15:28