पटना के इस्कॉन मंदिर में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज, मचा अफरा तफरी

पूरे देश में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटना के इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। देखते ही देखते भीड़ इतना बेकाबू हो गया कि इसे संभालना मुश्किल पड़ता जा रहा था। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अंत में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।


भीड़ इतना ज्यादा हो गया कि उसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के जो दावे किए जा रहे थे, वह यहां पूरी तरह से फेल होते दिखाई दे रही थी। जिस वक्त यह घटना हुई उसे वक्त मंदिर के अंदर और प्रांगण में लगभग 1लाख भक्त मौजूद थे।


वहीं आयोजन समिति का कहना है कि लाठी चार्ज नहीं हुआ था। कुछ लोग लाइन तोड़कर जबरदस्ती घुस गए थे। इससे दूसरे लोगों को परेशानी हो रही थी। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया है।


वही पूजा अर्चना की बात करें तो इस्कॉन मंदिर में रात 12 बजे भगवान कृष्ण का अवतरण हुआ। बांके बिहारी को 56 भोग चढ़ाया गया। इसके साथ ही पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटे।
गया-धनबाद रेलखंड पर रेल हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी के आठ डिब्बे


बिहार के गया-धनबाद रेल लाइन पर आज गया से आ रही एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे  पटरी से उतर गए। जिसके कारण गया-नवादा मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है।


कोयला लदा हुआ मालगाड़ी के 8 बोगिंया रसलपुर रेलवे फाटक के पास पटरी से अलग हो गई इस घटना से एनएच-82 मुख्य मार्ग गया-नवादा आवागमन भी बाधित है। इस घटना के कारण पिछले आधे घंटे से इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद है।


हादसे के बाद ट्रैक पर कोयला बिखर गया है, जिससे
यातायात बाधित है। घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को बहाल करने का काम शुरू कराया। मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने के लिए बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाया गया है। घटना के बाद आरा, गया और दानापुर से दुर्घटना राहत गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आरओआर (रेलवे ओवरहॉलिंग रेस्टोरेशन) के जरिए रेल सेवा बहाल करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।क्रेन की मदद से डिब्बों को हटाने का काम चल रहा है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेल अधिकारियों ने जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल करने की बात कही है।
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दिल्ली से लौटे, बताया क्यों गए थे दिल्ली
झारखंड सरकार में मंत्री चंपाई सोरेन ने दिल्ली में सरायकेला लौटे। बीजेपी नेताओं से मुलाकात की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी से मुलाकात नहीं बल्कि अपने निजी काम के सिलसिले में गया था।
एक महिला मुख्यमंत्री आवास के बाहर जाने किन कारणों से फुट -फुट कर रोने लगी
मंगलवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक महिला फुट -फुट कर रोने लगी। रोने की वजह जब हमने जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि उनके ई-रिक्शा का परमिट नहीं मिलना और चालान कटना है। जिस वजह से महिला कुछ दिनों से परेशान चल रही थी
रांची में कोकर चौक के पास क्रेन से एक बच्चे की मौत के बाद हंगामा, पुलिस ने हल्की लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया
रांची में कोकर चौक के पास क्रेन से एक बच्चे की मौत के बाद हंगामा, पुलिस ने हल्की लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया
Jayantkumar29
झारखंड में पूर्वी भारत का पहला दिव्यांगों के लिए विश्वविद्यालय की होगी स्थापना उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग केद्वारा रांची मेंकार्यशाला काअयोजन
झारखंड में पूर्वी भारत का पहला दिव्यांगों के लिए विश्वविद्यालय की होगी स्थापना उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग केद्वारा रांची मेंकार्यशाला काअयोजन
पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह पर फायरिंग मामले में पुलिस ने एक और अपराधी को किया गिरफ्तार
धुर्वा बस स्टैंड स्थित पूर्व पार्षद को अपराधियों ने सात जुलाई की शाम गोली मार दी थी। इसके बाद रांची पुलिस द्वारा गठित SIT टीम एक और अपराधी राहुल जायसवाल उर्फ पुतुल को गिरफ्तार कर लिया है। यह इस घटना को दिए अंजाम के एवज में 70 हजार मिलने थे।
10 सालों में नरेंद्र मोदी ने झारखंड से नक्सलवाद को खत्म कर दिया - अमित शाह
रांची में भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। इस मंच से अमित शाह ने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की झामुमो और कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सहायक पुलिस कर्मियों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने क्या कहा जाने यहां
झारखंड में अपनी सेवा नियमितीकरण और अन्य मांगों को लेकर सहायक पुलिसकर्मी पिछले कई दिनों से मोराबादी मैदान में धरना दे रहे थे। सीएम आवास घेराव करने पहुंचे सहायक पुलिस कर्मियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां।
दो दिनों की दिल्ली यात्रा के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज राँची लौटे
दिल्ली प्रवास पर हेमंत ने कहा प्रधानमंत्री से मुलाकात की, इंडिया गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाकात पर कहा कि ये संघीय ढांचा की व्यवस्था है वो देश को चला रहे हैं और मैं राज्य को। हम उनका सम्मान करें,वो राज्यों का