bablusah00004

Aug 26 2024, 07:34

देवघर- प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की मन की बात कार्यक्रम देवघर विधायक नारायण दास के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सुना।
देवघर: प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी महीना के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम करते हैं आज मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने कहा इस साल मैंने लाल किले से बिना राजनीति बैकग्राउंड वाले एक लाख युवाओं को Political system से जोड़ने का आहवाहन किया है | मेरी इस बात पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है | इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं | बस उन्हें सही मौके और सही मार्गदर्शन की तलाश है | इस विषय पर मुझे देश-भर के युवाओं के पत्र भी मिले हैं | सोशल मीडिया भी जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है | लोगों ने मुझे कई तरह के सुझाव भी भेजे हैं | कुछ युवाओं ने पत्र में लिखा है कि ये उनके लिए वाकई अकल्पनीय है | दादा या माता-पिता की कोई राजनीतिक विरासत नहीं होने की वजह से, वो, राजनीति में चाहकर भी नहीं आ पाते थे | कुछ युवाओं ने लिखा कि उनके पास जमीनी स्तर पर काम करने का अच्छा अनुभव है, इसलिए, वे लोगों की समस्याओं को सुलझाने में मददगार बन सकते हैं | कुछ युवाओं ने ये भी लिखा कि परिवारवादी राजनीति, नई प्रतिभाओं का दमन कर देती है | कुछ युवाओं ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से हमारे लोकतंत्र को और मजबूती मिलेगी | मैं इस विषय पर सुझाव भेजने के लिए हर किसी का धन्यवाद करता हूँ | मुझे उम्मीद है कि अब हमारे सामूहिक प्रयास से ऐसे युवा, जिनका कोई Political background नहीं है, वे भी राजनीति में आगे आ सकेंगे, उनका अनुभव, और उनका जोश, देश के काम आएगा | साथियो, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी समाज के हर क्षेत्र से ऐसे अनेकों लोग सामने आए थे, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्टभूमि नहीं थी | उन्होनें खुद को भारत की आजादी के लिए झोंक दिया था | आज हमें विकसित भारत का लक्ष्य पाने के लिए एक बार फिर उसी spirit की जरूरत है | मैं अपने सभी युवा साथियों को कहूँगा इस अभियान से जरूर जुड़ें | आपका ये कदम अपने और देश के भविष्य को बदलने वाला होगा | मेरे प्यारे देशवासियो, ‘हर घर तिरंगा और पूरा देश तिरंगा’ इस बार ये अभियान अपनी पूरी ऊंचाई पर रहा | देश के कोने-कोने से इस अभियान से जुड़ी अद्भुत तस्वीरें सामने आई हैं | हमने घरों पर तिरंगा लहराते देखा - स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी में तिरंगा देखा | लोगों ने अपनी दुकानों, दफ्तरों में तिरंगा लगाया, लोगों ने अपने Desktop, Mobile और गाड़ियों में भी तिरंगा लगाया | जब लोग एक साथ जुड़कर अपनी भावना प्रकट करते हैं, तो इसी तरह हर अभियान को चार चाँद लग जाते हैं | अभी आप अपने TV Screen पर जो तस्वीरें देख रहे हैं, ये जम्मू-कश्मीर के रियासी की हैं | यहाँ 750 मीटर लंबे झंडे के साथ तिरंगा रैली निकाली गई और ये रैली दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज पर निकाली गई | जिसने भी इन तस्वीरों को देखा, उसका मन खुशी से झूम उठा | श्रीनगर के डल लेक में भी तिरंगा यात्रा की मनमोहक तस्वीरें हम सबने देखी | अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले में भी 600 फीट लंबे तिरंगे के साथ यात्रा निकाली गई | देश के अन्य राज्यों में भी इसी तरह, हर उम्र के लोग, ऐसी तिरंगा यात्राओं में शामिल हुए | स्वतंत्रता दिवस अब एक सामाजिक पर्व भी बनता जा रहा है, ये, आपने भी अनुभव किया होगा | इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी देवघर विधानसभा में भी प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम को सुना गया जिसमें विधायक नारायण दास सचिन रवानी संजीव जजवाड़े संतोष उपाध्याय अधीर चंद्र भैया रीता चौरसिया विजया सिंह सचिन सुल्तानिया अमनदीप गोलू धनंजय खवाड़े प्रज्ञा झा विनय चंद्रवंशी अतुल सिंह अजीत सिंह चंद्रशेखर खवाडे अमृत मिश्रा भूषण सोनी राजीव सिंह सागर झा रमेश राय इत्यादि कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को सुना

bablusah00004

Aug 26 2024, 07:18

देवघर- इग्नू के तहत डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय जसीडीह में संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया।
देवघर: इग्नू अध्ययन केंद्र कोड 87012 (डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय जसीडीह) में "संस्कृत सप्ताह" का आयोजन डॉ सरोज कुमार मिश्र, सहायक निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय, देवघर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का श्री गणेश डॉ मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समन्वयक डॉ रामकृष्ण चौधरी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर डॉ सरोज कुमार मिश्र को सम्मानित किया गया एवं सभी संस्कृत के उपस्थित विद्वानों का अभिवादन किया गया। इस अवसर डॉ श्वेता नरौने द्वारा संस्कृत के महत्व का सांगोपांग वर्णन किया गया। डॉ मुक्तेश्वर मिश्र ने कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है। भारत की सांस्कृतिक पहचान अगर पूरी दुनिया में है तो उनमें से एक संस्कृत भाषा भी है जिसे हम देव भाषा भी कहते हैं। डॉ गौतम राजहंस ने कहा कि संस्कृत की उत्पत्ति भगवान ब्रह्मा से उत्पन्न है।वेदों की रचना इसी भाषा में की गई है क्योंकि यह शुद्धता का भी प्रमाण है। शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के निदेशक हिमांशु देव ने इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार को संस्कृत सप्ताह आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि संस्कृत भाषा हिंदू धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म और सिख धर्म में संचार का पारंपरिक साधन रही है। इग्नू अध्ययन केंद्र के सहायक समन्वयक प्रो अनन्त कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत की मातृ भूमि कई प्रजातियों की जन्मदात्री रही है और संस्कृत यूरोपीय भाषाओं की जननी थी इस प्रकार संस्कृत भाषा के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। संस्कृत कंप्यूटर की कोडिंग के लिए सबसे उपयुक्त भाषा है। अंत में सभी विद्वानों एवं आगुंतुकों का धन्यवाद करते हुए संस्कृत सप्ताह के अवसर पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ शंकर मोहन झा, अनिल कुमार मिश्र, डॉ किरण पाठक, डॉ विनोद कुमार शर्मा, राम रूप मिश्रा, भावना भारती एवं मनोज कुमार दास इत्यादि उपस्थित थे। डॉ रामकृष्ण चौधरी समन्वयक इग्नू अध्ययन केंद्र डॉ जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय, जसीडीह

bablusah00004

Aug 26 2024, 06:54

देवघर- विधायक नारायण दास ने किया खोरीपानन में रोड का शिलान्यास।
देवघर: पिछले कई वर्षो से देवघर के खोरिपानन से पुनासी और पुनासी से जसीडीह रेल फाटक वाया कोयरिडीह सड़क की साइडिंग क्वालिटी में सुधार की मांग आख़िरकार पूरी हो गई। देवघर विधायक नारायण दास ने 29 किलोमीटर की इस कार्य योजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर खोरिपानन पहुंचे विधायक का भाषाकोला मंडल अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद राय एवं मानिकपुर मंडल अध्यक्ष अशोक यादव के साथ स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और मांग पूरी होने की खुशी में फूल मलाओं से ढक दिया। इस इलाके से जुडी पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए विधायक नारायण दास ने कहा की, इसी इलाके से कभी उनकी पत्नी मुखिया हुआ करती थीं और उनके किए कार्यों से प्रभावित होकर राज्य सरकार ने उन्हें अवार्ड से नवाजा था। आज एक बार फिर इस इलाके में शिलान्यास कर वह खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। साथ ही बताते चले की इस कार्यक्रम के दौरान दर्जनों युवाओं ने बीजेपी का दामन थामा। वही ग्रामीणों में काफी उत्साह देखी जा रही थी जिससे यहां के पर्यटन स्थलों को काफी लाभ भी होगा अगर रास्ते सही हो तो पर्यटक लोग उस स्थान तक जाएंगे। ऐसे में स्थानीय लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में शकों की संख्या में ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे

bablusah00004

Aug 25 2024, 07:08

देवघर-युवा मोर्चा के आक्रोश रैली में झारखंड सरकार के द्वारा बर्बरता पूर्ण करवाई के विरोध में देवघर जिला में मुख्यमंत्री का हुआ पुतला दहन।
देवघर: कल रांची में भाजयुमो की युवा आक्रोश रैली में झारखंड सरकार के आदेश से पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं को बेवजह रोका गया, और समय पर कार्यक्रम सभा में पहुंचने से रोका गया,जगह जगह में बेरीकेट लगा कर पुलिसो ने वाटर कैनन , आंसू गैस , रबर गोली, जहरीली गैस, और लाठी चार्ज कर कार्यकर्ताओं को तितर बितर किया गया। जोकि अघन्य अपराध है। इसके विरोध में एस पी आफिस के पास में मुख्य मंत्री हेमंत सोरन का पुतला दहन किया गया।इसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक नारायण दास महामंत्री सतोष उपाध्याय अधिर चन्द भैया प्रज्ञा झा चन्द शेखर खवाडे राजीव सिंह विजया सिंह सचिन सुलतानिया धनजय तिवारी आशीष दूबे रुपा केसरी धनन्जय खवाडे भुषण सोनी सागर झा सोरभ पाठक गोरी शकर शमा निशा सिंह अलका सोनी लक्षमी देवी विना मडल अजीत केसरी बबलू कुमार राहुल झा लखन कुमार पवन कुमार पमोद राय गोतम राय अशोक यादव आदि कार्यकता उपस्थित थे

bablusah00004

Aug 25 2024, 06:48

देवघर- 39वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम देवघर के सदर अस्पताल में किया गया।
देवघर: 39 वॉ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य अंधापन नियंत्रण पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार ,सिविल सर्जन डॉ रंजन सिंहा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार शर्मा के द्वारा सदर अस्पताल सभागार में दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर राज्य अंधापन नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा बताया गया कि 39वी राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन 25 अगस्त 2024 से 8 सितंबर 2024 तक किया जाएगा। हमारे देश में अंधे लोगों का एक बड़ा हिस्सा कॉर्नियल ब्लाइंडनेस से पीड़ित है। उनमें से कम से कम एक तिहाई को कॉर्नियल प्रत्यारोपण से लाभ मिल सकता है। इस पखवाड़ा के दौरान जन मानस में नेत्रदान को अपने एवं इससे परिवार की सहमति के साथ पारिवारिक परंपरा के रूप में प्रतिस्थापित करने हेतु उत्प्रेरित किया जाएगा ।इसके प्रति फैली भ्रांतियां का निवारण कर जागरूकता फैलाना है। उनके द्वारा बताया गया की नेत्रदान एक प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत व्यक्ति के मरने के बाद उसके नेत्रदान किया जा सकता है ।एक मारता हुआ व्यक्ति दो अंधों को रोशनी दे सकता है । नेत्रदान कौन कर सकता है :- कोई भी स्वस्थ व्यक्ति अपनी मृत्यु के बाद नेत्रदान कर सकता है। जीवित व्यक्ति निकटतम नेत्र बैंक में नेत्रदान का संकल्प ले सकते हैं। चश्मा पहनने वाले एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा चुके व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकते हैं । नेत्रदान करने की प्रक्रिया नेत्रदान करने के लिए अपने नजदीकी आई बैंक का नंबर डायल करें ।आंखों से कॉर्निया मृत्यु के 6 घंटे के अंदर निकाल लेना चाहिए अन्यथा कार्निया खराब हो जाएगा। रिश्तेदारों को उस स्थान पर पंखा बंद कर देना चाहिए जहां शव रखा हो, सिर के नीचे तकिया रखें और कॉर्निया को नुकसान से बचाने के लिए आंखों को गीली रुई या बर्फ से ढक ले। आंखें दान करने से मृत व्यक्ति के चेहरे में कोई खराबी नहीं आती। इस अवसर पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता, जिला वी बी डी पदाधिकारी डॉ अभय यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर इकबाल अंसारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज भगत, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह, जिला लेखा प्रबंधक ब्रजेश झा ,सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र सहायक एवं प्रशिक्षु एएनएम उपस्थित थे।

bablusah00004

Aug 25 2024, 06:37

देवघर-कृष्ण गुरुकुल संदीपनी पब्लिक स्कूल मे मना कृष्ण जन्मोत्सव।
देवघर: के झौंसागढ़ी, दु:खी साह रोड स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल में, जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर कृष्ण जन्मोत्सव प्री प्राइमरी कक्षा के बच्चों के साथ मनाया गया। सभी छोटे-छोटे बच्चे सुंदर और मनोहारी रूप में सज कर आए थे । लड़के बालकृष्ण बने थे तो लड़कियां राधा रानी । यों लग रहा था मानो विद्यालय का प्रशाल कृष्ण और राधा के छोटे-छोटे प्रति रूपों से भर गया हो । प्राचार्य के. मूर्ति ने कृष्ण कथा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और कथा के अंत में "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की । हाथी- घोड़ा पालकी, मदन गोपाल की " शोर से पूरा प्रशाल गूंज उठा। बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुति दी और कक्षा एक और दो के बच्चों ने गोविंदा आला रे की धुन पर नाचते हुए मटकी फोड़ कार्यक्रम को संपन्न किया। प्री नर्सरी के बच्चों ने गाने पर अपनी प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया। नर्सरी के बच्चों ने  गाने पर अपनी प्रस्तुति दी तथा के.जी के बच्चों ने भी गाने पर अपनी प्रस्तुति दी । कक्षा एक तथा दो के बच्चों ने गाने पर अपनी प्रस्तुति देकर प्री प्राइमरी के बच्चों का मन मोह लिया। बच्चे तो बच्चे, बच्चों के साथ शिक्षिकाएं भी थिरकती नजर आई। अंत में सभी ने मिलकर हरि नाम का संकीर्तन किया। बाल कृष्ण लला झूले पर विराजमान थे जिसे कुछ बच्चों ने बारी-बारी से झूला झुलाया। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों ने ग्रुप फोटोग्राफी करवाई तथा अल्पाहार का आनंद लिया और घर को प्रस्थान किया। बच्चों को नृत्य का प्रशिक्षण शिक्षिका रिया झा , अंजली गुप्ता , वाणी कुमारी ,सुमन जजवारे तथा सोनल भारद्वाज ने दिया जबकि शिक्षिका मीनाक्षी झा, वैष्णवी कुमारी, आराध्या मिश्रा, सुप्रीता कुमारी ,निशी सिंहा, खुशबू कुमारी ,विशाखा केसरी ,अनु शर्मा, श्रुति गुप्ता ,बिंदु कुमारी ,मामूनी कुमारी ,रजनीगंधा तथा विनीता केसरी के सहयोग ने कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में प्राचार्या के .मूर्ति ने सभी अभिभावकों को इतने सुंदर वेशभूषा में अपने बच्चों को सजाकर भेजने के लिए आभार व्यक्त किया ।

bablusah00004

Aug 25 2024, 06:26

देवघर- पल्स पोलियो जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिंहा।
देवघर: पल्स पोलियो जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिंहा। पल्स पोलियो कार्यक्रम 25 अगस्त 2024 से 27 अगस्त 2024 तक देवघर जिले में मनाया जा रहा है । जिसमें जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को रविवार पोलियो बूथ पर दवा पिलाये जाने का कार्यक्रम है ।26 एवं 27 अगस्त को पोलियो वैक्सीनेटर के द्वारा घर-घर जाकर जीरो से 5 वर्ष बच्चों को दवा पिलाया जाएगा। जिसके लिए जन जागरूकता अभियान के तहत माइकिंग को हरि झंडी सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा के द्वारा दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार वी सी सी एम मनीष कुमार, संजीत दुबे WHO प्रतिनिधि उपस्थित थे।

bablusah00004

Aug 25 2024, 06:12

देवघर- पशुपालन विभाग के ए आई कर्मचारी संघ के द्वारा चार सूत्री मांगों को लेकर धरना हड़ताल प्रदर्शन ।
देवघर: झारखंड पशुपालन विभागीय ए आई कर्मचारी संघ के द्वारा पशुपालन विभाग के सभागार के बैठक में अपने चार सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को अपनी ओर ध्यान आकृष्ट किया जाता रहा लेकिन ना ही पशुपालन विभाग और नहीं सरकार ने उनकी और ध्यान दिया जिसके कारण ए आई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर काफी जोर-जोर से नारे भी लगा रहे थे । जब जिला पशुपालन पदाधिकारी से बात की गई उन्होंने सभी ए आई कर्मचारियों को काम करने को कहा और उन्होंने सरकार से बात रखने की बात कही लेकिन कर्मचारी 2019 से मात्र ₹1500 मानदेय पर कार्यरत है ना तो कर्मचारी को प्रोत्साहन राशि ना ही बीमा किया जाता है इसी सब को लेकर सरकार के अंतिम कार्यकाल में इन चारों सूत्री मांगों पर निमांकित आंदोलत्मक करवाई राज्य संघ के सामन्य परिषद ने निर्धारित किया है पहला मांग ए आई कर्मचारी का न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित हो एवं 2019 से बकाया राशि भुगतान हो दूसरा मांग पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत ए आई कर्मचारी की नियमावली तैयार कर वरीयता सूची निर्गत किया जाए। तीसरा पशुपालन विभाग से तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर ए आई कर्मचारी को वरीयता योग्यता के आधार पर नियमित किया जाए। चौथा वर्तमान मानदेय राशि एवं प्रोत्साहन राशि देय बीमा लाभ को स समय भुगतान व्यवस्था सरल करें। इन सभी मांगों को लेकर पशुपालन विभाग के दर्जनों ए आई कर्मचारी DAHO को ज्ञापन भी दिया।  ज्ञापन देने में मेघनाथ पंडित, माथुर महतो, त्रिपुरारी यादव, उमेश दास, दिनेश यादव, मदन कुमार दास, नीलमणि यादव, लक्ष्मण कुमार, रविंद्र नाथ टाइगर, सत्यम कुमार सिंह, विनोद कुमार शर्मा बम पंडित, टिंकू दास, शिवलाल पंडित मणि कुमार रवानी, विष्णु कुमार मंडल, पप्पू यादव, रंजीत रवानी, प्रदीप मंडल, विजय कुमार, बबलू कुमार दास, देवेश कुमार, विनोद कुमार, मुकेश कुमार किशोर यादव, सहित इस बैठक में दर्जनों ए आई कर्मचारी शामिल थे।

bablusah00004

Aug 24 2024, 14:29

देवघर झारखंड चुनाव क्विज 2024 का किया जा रहा है आयोजन प्रथम पुरस्कार 50 हजार द्वितीय 30 हजार तृतीय 20हजार पुरस्कार दिए जाएंगे।
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने 29 सितंबर को चुनाव क्विज 2024 के विजेता का चयन करने के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगा। आवेदन करने वाले व्यक्ति को 29 सितंबर को घर बैठे ही सुबह 9 बजे से 9:30 के बीच में ऑनलाइन जुड़ना होगा। इसके बाद 1 घंटे की परीक्षा होगी, जिससे आवेदनकर्ता सर्वाधिक अंक लाकर विजेता बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग के द्वारा पहली बार आयोजित हो रहे इस तरह के क्विज कांटेस्ट में स्टेट टॉपर करने वाले को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा और दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 30 हजार एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इतना ही नहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सर्वाधिक अंक लाने वाले हर जिले से एक-एक प्रतिभागी को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है, जिन्हें 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। *■ योग्य वोटर ही कर सकते हैं आवेदन....* 29 सितंबर को चयनित होने वाले सभी जिलों के एक-एक प्रतिभागी को 5 अक्टूबर को होने वाले क्विज कांटेस्ट प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में शामिल किया जाएगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागी का चयन राज्य स्तरीय सम्मान के लिए किया जाएगा। साथ ही इस संबंध में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई है कि इसके लिए योग्य वोटर होना जरूरी है यानी जिनका उम्र 18 साल का हो गया है और वे मतदाता हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरार इच्छुक व्यक्ति को वोटर आईडी का नंबर दर्ज करना होगा। इंडिया स्टेट के सहयोग से आयोजित होने वाले इस राज्यस्तरीय क्विज कांटेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए आर के ठकराल ने कहा कि यह अपने आप में यूनिक क्विज कांटेस्ट होगा, जिसमें भाग लेने के लिए सिर्फ वोटर होना पात्रता है। साथ ही https://jharkhand.indiaelectionsquiz.com/ पर लॉगिन कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

bablusah00004

Aug 24 2024, 14:01

देवघर- द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के सदस्यों की बैठक आयोजित, 8 सितंबर को होगा मतदान।
देवघर: द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के सदस्यों की एक बैठक गुरुवार के दिन देवघर के सूचना भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रुप से प्रेस क्लब के प्रस्तावित चुनाव तिथि को लेकर सहमति प्रदान की गई। आम सभा द्वारा पारित निर्णय के अनुसार आगामी 8 सितंबर को क्लब का चुनाव आयोजित होगा। द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 28 अगस्त के दिन से क्लब के पदाधिकारियों के चुनाव नामांकन लिया जाएगा। जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। वहीं 1 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच(स्क्रूटिनी) होगी। 2 सितंबर के दिन नाम वापसी की तिथि है। 8 सितंबर के दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। रविवार की शाम 5 बजे से मतों की गिनती होगी।