देवघर- विधायक नारायण दास ने किया खोरीपानन में रोड का शिलान्यास।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: पिछले कई वर्षो से देवघर के खोरिपानन से पुनासी और पुनासी से जसीडीह रेल फाटक वाया कोयरिडीह सड़क की साइडिंग क्वालिटी में सुधार की मांग आख़िरकार पूरी हो गई। देवघर विधायक नारायण दास ने 29 किलोमीटर की इस कार्य योजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर खोरिपानन पहुंचे विधायक का भाषाकोला मंडल अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद राय एवं मानिकपुर मंडल अध्यक्ष अशोक यादव के साथ स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और मांग पूरी होने की खुशी में फूल मलाओं से ढक दिया। इस इलाके से जुडी पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए विधायक नारायण दास ने कहा की, इसी इलाके से कभी उनकी पत्नी मुखिया हुआ करती थीं और उनके किए कार्यों से प्रभावित होकर राज्य सरकार ने उन्हें अवार्ड से नवाजा था। आज एक बार फिर इस इलाके में शिलान्यास कर वह खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। साथ ही बताते चले की इस कार्यक्रम के दौरान दर्जनों युवाओं ने बीजेपी का दामन थामा। वही ग्रामीणों में काफी उत्साह देखी जा रही थी जिससे यहां के पर्यटन स्थलों को काफी लाभ भी होगा अगर रास्ते सही हो तो पर्यटक लोग उस स्थान तक जाएंगे। ऐसे में स्थानीय लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में शकों की संख्या में ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे
देवघर-युवा मोर्चा के आक्रोश रैली में झारखंड सरकार के द्वारा बर्बरता पूर्ण करवाई के विरोध में देवघर जिला में मुख्यमंत्री का हुआ पुतला दहन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: कल रांची में भाजयुमो की युवा आक्रोश रैली में झारखंड सरकार के आदेश से पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं को बेवजह रोका गया, और समय पर कार्यक्रम सभा में पहुंचने से रोका गया,जगह जगह में बेरीकेट लगा कर पुलिसो ने वाटर कैनन , आंसू गैस , रबर गोली, जहरीली गैस, और लाठी चार्ज कर कार्यकर्ताओं को तितर बितर किया गया। जोकि अघन्य अपराध है। इसके विरोध में एस पी आफिस के पास में मुख्य मंत्री हेमंत सोरन का पुतला दहन किया गया।इसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक नारायण दास महामंत्री सतोष उपाध्याय अधिर चन्द भैया प्रज्ञा झा चन्द शेखर खवाडे राजीव सिंह विजया सिंह सचिन सुलतानिया धनजय तिवारी आशीष दूबे रुपा केसरी धनन्जय खवाडे भुषण सोनी सागर झा सोरभ पाठक गोरी शकर शमा निशा सिंह अलका सोनी लक्षमी देवी विना मडल अजीत केसरी बबलू कुमार राहुल झा लखन कुमार पवन कुमार पमोद राय गोतम राय अशोक यादव आदि कार्यकता उपस्थित थे
देवघर- 39वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम देवघर के सदर अस्पताल में किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 39 वॉ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य अंधापन नियंत्रण पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार ,सिविल सर्जन डॉ रंजन सिंहा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार शर्मा के द्वारा सदर अस्पताल सभागार में दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर राज्य अंधापन नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा बताया गया कि 39वी राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन 25 अगस्त 2024 से 8 सितंबर 2024 तक किया जाएगा। हमारे देश में अंधे लोगों का एक बड़ा हिस्सा कॉर्नियल ब्लाइंडनेस से पीड़ित है। उनमें से कम से कम एक तिहाई को कॉर्नियल प्रत्यारोपण से लाभ मिल सकता है। इस पखवाड़ा के दौरान जन मानस में नेत्रदान को अपने एवं इससे परिवार की सहमति के साथ पारिवारिक परंपरा के रूप में प्रतिस्थापित करने हेतु उत्प्रेरित किया जाएगा ।इसके प्रति फैली भ्रांतियां का निवारण कर जागरूकता फैलाना है। उनके द्वारा बताया गया की नेत्रदान एक प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत व्यक्ति के मरने के बाद उसके नेत्रदान किया जा सकता है ।एक मारता हुआ व्यक्ति दो अंधों को रोशनी दे सकता है । नेत्रदान कौन कर सकता है :- कोई भी स्वस्थ व्यक्ति अपनी मृत्यु के बाद नेत्रदान कर सकता है। जीवित व्यक्ति निकटतम नेत्र बैंक में नेत्रदान का संकल्प ले सकते हैं। चश्मा पहनने वाले एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा चुके व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकते हैं । नेत्रदान करने की प्रक्रिया नेत्रदान करने के लिए अपने नजदीकी आई बैंक का नंबर डायल करें ।आंखों से कॉर्निया मृत्यु के 6 घंटे के अंदर निकाल लेना चाहिए अन्यथा कार्निया खराब हो जाएगा। रिश्तेदारों को उस स्थान पर पंखा बंद कर देना चाहिए जहां शव रखा हो, सिर के नीचे तकिया रखें और कॉर्निया को नुकसान से बचाने के लिए आंखों को गीली रुई या बर्फ से ढक ले। आंखें दान करने से मृत व्यक्ति के चेहरे में कोई खराबी नहीं आती। इस अवसर पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता, जिला वी बी डी पदाधिकारी डॉ अभय यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर इकबाल अंसारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज भगत, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह, जिला लेखा प्रबंधक ब्रजेश झा ,सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र सहायक एवं प्रशिक्षु एएनएम उपस्थित थे।
देवघर-कृष्ण गुरुकुल संदीपनी पब्लिक स्कूल मे मना कृष्ण जन्मोत्सव।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के झौंसागढ़ी, दु:खी साह रोड स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल में, जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर कृष्ण जन्मोत्सव प्री प्राइमरी कक्षा के बच्चों के साथ मनाया गया। सभी छोटे-छोटे बच्चे सुंदर और मनोहारी रूप में सज कर आए थे । लड़के बालकृष्ण बने थे तो लड़कियां राधा रानी । यों लग रहा था मानो विद्यालय का प्रशाल कृष्ण और राधा के छोटे-छोटे प्रति रूपों से भर गया हो । प्राचार्य के. मूर्ति ने कृष्ण कथा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और कथा के अंत में "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की । हाथी- घोड़ा पालकी, मदन गोपाल की " शोर से पूरा प्रशाल गूंज उठा। बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुति दी और कक्षा एक और दो के बच्चों ने गोविंदा आला रे की धुन पर नाचते हुए मटकी फोड़ कार्यक्रम को संपन्न किया। प्री नर्सरी के बच्चों ने गाने पर अपनी प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया। नर्सरी के बच्चों ने  गाने पर अपनी प्रस्तुति दी तथा के.जी के बच्चों ने भी गाने पर अपनी प्रस्तुति दी । कक्षा एक तथा दो के बच्चों ने गाने पर अपनी प्रस्तुति देकर प्री प्राइमरी के बच्चों का मन मोह लिया। बच्चे तो बच्चे, बच्चों के साथ शिक्षिकाएं भी थिरकती नजर आई। अंत में सभी ने मिलकर हरि नाम का संकीर्तन किया। बाल कृष्ण लला झूले पर विराजमान थे जिसे कुछ बच्चों ने बारी-बारी से झूला झुलाया। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों ने ग्रुप फोटोग्राफी करवाई तथा अल्पाहार का आनंद लिया और घर को प्रस्थान किया। बच्चों को नृत्य का प्रशिक्षण शिक्षिका रिया झा , अंजली गुप्ता , वाणी कुमारी ,सुमन जजवारे तथा सोनल भारद्वाज ने दिया जबकि शिक्षिका मीनाक्षी झा, वैष्णवी कुमारी, आराध्या मिश्रा, सुप्रीता कुमारी ,निशी सिंहा, खुशबू कुमारी ,विशाखा केसरी ,अनु शर्मा, श्रुति गुप्ता ,बिंदु कुमारी ,मामूनी कुमारी ,रजनीगंधा तथा विनीता केसरी के सहयोग ने कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में प्राचार्या के .मूर्ति ने सभी अभिभावकों को इतने सुंदर वेशभूषा में अपने बच्चों को सजाकर भेजने के लिए आभार व्यक्त किया ।
देवघर- पल्स पोलियो जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिंहा।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: पल्स पोलियो जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिंहा। पल्स पोलियो कार्यक्रम 25 अगस्त 2024 से 27 अगस्त 2024 तक देवघर जिले में मनाया जा रहा है । जिसमें जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को रविवार पोलियो बूथ पर दवा पिलाये जाने का कार्यक्रम है ।26 एवं 27 अगस्त को पोलियो वैक्सीनेटर के द्वारा घर-घर जाकर जीरो से 5 वर्ष बच्चों को दवा पिलाया जाएगा। जिसके लिए जन जागरूकता अभियान के तहत माइकिंग को हरि झंडी सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा के द्वारा दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार वी सी सी एम मनीष कुमार, संजीत दुबे WHO प्रतिनिधि उपस्थित थे।
देवघर- पशुपालन विभाग के ए आई कर्मचारी संघ के द्वारा चार सूत्री मांगों को लेकर धरना हड़ताल प्रदर्शन ।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: झारखंड पशुपालन विभागीय ए आई कर्मचारी संघ के द्वारा पशुपालन विभाग के सभागार के बैठक में अपने चार सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को अपनी ओर ध्यान आकृष्ट किया जाता रहा लेकिन ना ही पशुपालन विभाग और नहीं सरकार ने उनकी और ध्यान दिया जिसके कारण ए आई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर काफी जोर-जोर से नारे भी लगा रहे थे । जब जिला पशुपालन पदाधिकारी से बात की गई उन्होंने सभी ए आई कर्मचारियों को काम करने को कहा और उन्होंने सरकार से बात रखने की बात कही लेकिन कर्मचारी 2019 से मात्र ₹1500 मानदेय पर कार्यरत है ना तो कर्मचारी को प्रोत्साहन राशि ना ही बीमा किया जाता है इसी सब को लेकर सरकार के अंतिम कार्यकाल में इन चारों सूत्री मांगों पर निमांकित आंदोलत्मक करवाई राज्य संघ के सामन्य परिषद ने निर्धारित किया है पहला मांग ए आई कर्मचारी का न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित हो एवं 2019 से बकाया राशि भुगतान हो दूसरा मांग पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत ए आई कर्मचारी की नियमावली तैयार कर वरीयता सूची निर्गत किया जाए। तीसरा पशुपालन विभाग से तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर ए आई कर्मचारी को वरीयता योग्यता के आधार पर नियमित किया जाए। चौथा वर्तमान मानदेय राशि एवं प्रोत्साहन राशि देय बीमा लाभ को स समय भुगतान व्यवस्था सरल करें। इन सभी मांगों को लेकर पशुपालन विभाग के दर्जनों ए आई कर्मचारी DAHO को ज्ञापन भी दिया।  ज्ञापन देने में मेघनाथ पंडित, माथुर महतो, त्रिपुरारी यादव, उमेश दास, दिनेश यादव, मदन कुमार दास, नीलमणि यादव, लक्ष्मण कुमार, रविंद्र नाथ टाइगर, सत्यम कुमार सिंह, विनोद कुमार शर्मा बम पंडित, टिंकू दास, शिवलाल पंडित मणि कुमार रवानी, विष्णु कुमार मंडल, पप्पू यादव, रंजीत रवानी, प्रदीप मंडल, विजय कुमार, बबलू कुमार दास, देवेश कुमार, विनोद कुमार, मुकेश कुमार किशोर यादव, सहित इस बैठक में दर्जनों ए आई कर्मचारी शामिल थे।
देवघर झारखंड चुनाव क्विज 2024 का किया जा रहा है आयोजन प्रथम पुरस्कार 50 हजार द्वितीय 30 हजार तृतीय 20हजार पुरस्कार दिए जाएंगे।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने 29 सितंबर को चुनाव क्विज 2024 के विजेता का चयन करने के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगा। आवेदन करने वाले व्यक्ति को 29 सितंबर को घर बैठे ही सुबह 9 बजे से 9:30 के बीच में ऑनलाइन जुड़ना होगा। इसके बाद 1 घंटे की परीक्षा होगी, जिससे आवेदनकर्ता सर्वाधिक अंक लाकर विजेता बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग के द्वारा पहली बार आयोजित हो रहे इस तरह के क्विज कांटेस्ट में स्टेट टॉपर करने वाले को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा और दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 30 हजार एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इतना ही नहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सर्वाधिक अंक लाने वाले हर जिले से एक-एक प्रतिभागी को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है, जिन्हें 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। *■ योग्य वोटर ही कर सकते हैं आवेदन....* 29 सितंबर को चयनित होने वाले सभी जिलों के एक-एक प्रतिभागी को 5 अक्टूबर को होने वाले क्विज कांटेस्ट प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में शामिल किया जाएगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागी का चयन राज्य स्तरीय सम्मान के लिए किया जाएगा। साथ ही इस संबंध में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई है कि इसके लिए योग्य वोटर होना जरूरी है यानी जिनका उम्र 18 साल का हो गया है और वे मतदाता हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरार इच्छुक व्यक्ति को वोटर आईडी का नंबर दर्ज करना होगा। इंडिया स्टेट के सहयोग से आयोजित होने वाले इस राज्यस्तरीय क्विज कांटेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए आर के ठकराल ने कहा कि यह अपने आप में यूनिक क्विज कांटेस्ट होगा, जिसमें भाग लेने के लिए सिर्फ वोटर होना पात्रता है। साथ ही https://jharkhand.indiaelectionsquiz.com/ पर लॉगिन कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
देवघर- द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के सदस्यों की बैठक आयोजित, 8 सितंबर को होगा मतदान।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के सदस्यों की एक बैठक गुरुवार के दिन देवघर के सूचना भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रुप से प्रेस क्लब के प्रस्तावित चुनाव तिथि को लेकर सहमति प्रदान की गई। आम सभा द्वारा पारित निर्णय के अनुसार आगामी 8 सितंबर को क्लब का चुनाव आयोजित होगा। द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 28 अगस्त के दिन से क्लब के पदाधिकारियों के चुनाव नामांकन लिया जाएगा। जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। वहीं 1 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच(स्क्रूटिनी) होगी। 2 सितंबर के दिन नाम वापसी की तिथि है। 8 सितंबर के दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। रविवार की शाम 5 बजे से मतों की गिनती होगी।
देवघर: के डिवाइन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के नंदन पहाड़ स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर में धूमधाम से जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिसके बाद विद्यालय की सचिव ममता किरण ने श्री कृष्ण भजन गाया। भजन के बाद बच्चों के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे बच्चों ने "कृष्णा माखन चोर, मेरी जान राधा, छोटी छोटी गईया" जैसे राधा कृष्ण के गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। छोटे बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस कंपटीशन का दृश्य बहुत ही मनमोहक लग रहा था। कृष्ण और राधा के भेष में बच्चों ने रैंप वॉक कर सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में सारे बच्चों व शिक्षकों ने ओपन डांडिया नृत्य में भाग लिया। जिसमें सभी एक साथ मिलकर झूमे। विद्यालय की सचिव ममता किरण ने बच्चों व विद्यालय परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। एवं इस मौके पर सैकड़ो बच्चों अभिभावक एवं स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाएं मौके पर उपस्थित थी।
देवघर कांग्रेस राजद झामुमो भीम सेना सहित सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देवघर बंद कराया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: आरक्षण को लेकर विभिन्न सामजिक संगठन द्वारा आहूत बंद का देवघर में भी व्यापक असर देखने को मिला। शहर की प्रायः सभी दुकाने बंद कर दी गई है। बसों का परिचालन पूरी तरह ठप्प है। झारखण्ड क़ी सांस्कृतिक राजधानी देवघर में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है।सुबह से ही भीम आर्मी के सदस्य छात्र समन्वय समिति के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद, कांग्रेस के कार्यकर्ता बंद को सफल करने के लिए सड़क से लेकर दुकानों को बंद करा दिया है। देवघर के आंबेडकर चौक पर भीम आर्मी के सदस्य के साथ साथ छात्र समन्वय समिति के छात्र ट्रकों को जाम करते हुए पूरी तरह जाम कर दिया वही जेएमएम कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ता भी टॉवर चौक से लेकर बैधनाथधाम रेलवे की स्टेशन के तरफ जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया। साथ ही बसों के परिचालन को बंद कराया। शहर की सभी दुकान बंद है साथ ही विभिन्न चोक को भी बंद समर्थकों ने जाम रखा है।दरसल आरक्षण को लेकर सुप्रीमकोर्ट द्वारा क्रीमीलेयर लागू करने के बिरोध में बिभिन्न संगठन के द्वारा भारत बंद का आह्ववान किया है जिसके समर्थन में देवघर में भीम आर्मी छात्र समन्वय समिति के साथ साथ जेएमएम ने इसका समर्थन किया है।