देवघर- पशुपालन विभाग के ए आई कर्मचारी संघ के द्वारा चार सूत्री मांगों को लेकर धरना हड़ताल प्रदर्शन ।
देवघर: झारखंड पशुपालन विभागीय ए
आई कर्मचारी संघ के द्वारा पशुपालन विभाग के सभागार के बैठक में अपने चार सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को अपनी ओर ध्यान आकृष्ट किया जाता रहा लेकिन ना ही पशुपालन विभाग और नहीं सरकार ने उनकी और ध्यान दिया जिसके कारण ए आई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर काफी जोर-जोर से नारे भी लगा रहे थे । जब जिला पशुपालन पदाधिकारी से बात की गई उन्होंने सभी ए आई कर्मचारियों को काम करने को कहा और उन्होंने सरकार से बात रखने की बात कही लेकिन कर्मचारी 2019 से मात्र ₹1500 मानदेय पर कार्यरत है ना तो कर्मचारी को प्रोत्साहन राशि ना ही बीमा किया जाता है इसी सब को लेकर सरकार के अंतिम कार्यकाल में इन चारों सूत्री मांगों पर निमांकित आंदोलत्मक करवाई राज्य संघ के सामन्य परिषद ने निर्धारित किया है पहला मांग ए आई कर्मचारी का न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित हो एवं 2019 से बकाया राशि भुगतान हो दूसरा मांग पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत ए आई कर्मचारी की नियमावली तैयार कर वरीयता सूची निर्गत किया जाए। तीसरा पशुपालन विभाग से तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर ए आई कर्मचारी को वरीयता योग्यता के आधार पर नियमित किया जाए। चौथा वर्तमान मानदेय राशि एवं प्रोत्साहन राशि देय बीमा लाभ को स समय भुगतान व्यवस्था सरल करें। इन सभी मांगों को लेकर पशुपालन विभाग के दर्जनों ए आई कर्मचारी DAHO को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन देने में मेघनाथ पंडित, माथुर महतो, त्रिपुरारी यादव, उमेश दास, दिनेश यादव, मदन कुमार दास, नीलमणि यादव, लक्ष्मण कुमार, रविंद्र नाथ टाइगर, सत्यम कुमार सिंह, विनोद कुमार शर्मा बम पंडित, टिंकू दास, शिवलाल पंडित मणि कुमार रवानी, विष्णु कुमार मंडल, पप्पू यादव, रंजीत रवानी, प्रदीप मंडल, विजय कुमार, बबलू कुमार दास, देवेश कुमार, विनोद कुमार, मुकेश कुमार किशोर यादव, सहित इस बैठक में दर्जनों ए आई कर्मचारी शामिल थे।
Aug 26 2024, 06:54