Ghaziabad122

Aug 25 2024, 10:10

किसान नेता राकेश टिकैत के बयान पर लोनी की जनता में आक्रोश, आक्रोशित लोगों ने फूंका पुतला
गाजियाबाद:लोनी भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भारत को बांग्लादेश बनाने के बयान पर देशभर में गुस्सा है। लोगों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। लोनी के पूजा कॉलोनी में राम सिंह चौधरी के नेतृत्व में राकेश टिकैत की शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया गया।

इस दौरान लोगों ने कहा कि किसान यूनियन के नेता किसानों की नहीं देश विरोधी लोगों की भाषा बोल रहे है। संसद भवन पर हमले की बात कोई किसान नही कह सकता है। जो लोग दिल्ली पर हमले की योजना बना रहे है उन्हें अपना फितूर भी निकाल लेना चाहिए ऐसे लोगों को हमलोग मुंहतोड़ जवाब देंगे।

Ghaziabad122

Aug 24 2024, 17:16

*आर्ट एग्जीबिशन 'कलांकुरम' में छात्रों ने प्रदर्शित की अपनी खूबसूरत कलाकृतियां*

विभु मिश्रा

गाजियाबाद- डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन में कला प्रदर्शनी 'कलांकुरम' का आयोजन किया गया, जहां बच्चों ने अपनी शानदार कला का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मीनू गोयल ने किया, जिन्होंने बच्चों की रचनात्मकता की जमकर तारीफ की। विशिष्ट अतिथि संतोष बंसल और निधि बंसल ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

प्रदर्शनी में बच्चों की बनाई पेंटिंग्स, मूर्तियां, पोस्टर और डिजिटल आर्ट जैसी कई खूबसूरत कलाकृतियां प्रदर्शित की गई। हर एक कृति में बच्चों की मेहनत और उनके शिक्षकों का समर्पण साफ नजर आया। यह प्रदर्शनी सभी के लिए देखने योग्य थी और सभी अतिथियों ने इसे बहुत सराहा।

स्कूल की प्रिंसिपल पल्लवी उपाध्याय ने कहा कि यह कला उत्सव हमारे बच्चों की अद्भुत प्रतिभा को सामने लाने का माध्यम है। यह प्रदर्शनी बच्चों की रचनात्मक सोच और उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें अपने बच्चों पर गर्व है और हम इस आयोजन में सभी के सहयोग के लिए आभारी हैं। यह कला उत्सव केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन के हर बच्चे में छिपी कला और आत्मविश्वास का उत्सव था।

Ghaziabad122

Aug 23 2024, 15:35

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पुलिस ने सीमा त्यागी और कई किसान नेताओं को किया हाउस अरेस्ट

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के आगमन से पहले पुलिस ने किसी भी विरोध की आशंका के मद्देनजर नेताओं की हाउसिंग अरेस्टिंग की है।गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और वेव सिटी किसान आंदोलन से जुड़े कई किसानों को हाउस अरेस्ट किया गया है।

सीमा त्यागी को संजय नगर के सेक्टर 23 स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट किया गया। उनके आवास पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एक बयान में सीमा त्यागी ने सवाल किया है कि क्या गरीब बच्चों के लिए शिक्षा की आवाज उठाना, प्राइवेट स्कूलों की लूट पर अंकुश लगाने की आवाज उठाना, एक देश एक शिक्षा एक बोर्ड की आवाज उठाना गुनाह है? आखिर क्यों हर बार मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही शिक्षा के मुद्दे का समाधान करने की बजाय सीमा त्यागी को हाउस अरेस्ट करने पुलिस उनके घर पहुंच जाती है?उधर किसान नेता धर्मपाल शर्मा को भी पुलिस ने उसके आवास पहुंचकर हाउस अरेस्ट किया है।

Ghaziabad122

Aug 23 2024, 11:51

शातिर वाहन चोर के आगे सब फेल, आपराधिक रिकॉर्ड छिपाकर पहले सेना में भर्ती ,अब बन गया सीबीआई का हेड कांस्टेबल

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में गुरुवार को एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिस पर शायद आप एक यकीन ना करें लेकिन यह 100 प्रतिशत हकीकत है। दरअसल साहिबाबाद थाना क्षेत्र के पसोंडा गांव निवासी शातिर किस्म का वाहन चोर था लेकिन उसने अपने क्राइम रिकॉर्ड को छुपाते हुए सेना सशस्त्र बल में शामिल हुआ और इसके बाद वह दिल्ली दिल्ली स्थित सीबीआई के कार्यालय में वह हेड कांस्टेबल की नौकरी करता रहा। 12 साल से फरार चल रहे सीबीआई के हेड कांस्टेबल ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश देते हुए जेल भेज दिया।

सीबीआई के हेड कांस्टेबल पर यह लगाये गए आरोप

अधिवक्ता खालिद खान ने बताया कि2002 में पुलिस ने साहिबाबाद थानाक्षेत्र में पसौंडा गांव में छापा मारा था। छापे के दौरान पुलिस ने चोरी के कई वाहन बरामद किए थे। मामले में साजिद और उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया, लेकिन कुछ दिन बाद जमानत पर छूटकर बाहर आ गए। उन्होंने बताया कि साजिद के खिलाफ वाहन चोरी के मामले में गाजियाबाद के अलावा दिल्ली, मेरठ और बागपत में भी दर्ज हैं।साजिद वाहन चोरी के कई मामलों में नामजद होने के बाद भी अपना क्राइम रिकॉर्ड छिपाकर सेना सशरूत्र बल (एसएसबी) में भर्ती हो गया। वहां कई साल नौकरी करने के बाद सीबीआई में हैड कांस्टेबल बन गया। साहिबाबाद थाने दर्ज गाडी चोरी के मामले में उसके खिलाफ वारंट हो गए लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। 2002 के मामले में जेल जाने के कुछ दिन बाद ही जमानत पर बाहर आकर वह गायब हो गया था।

पुलिस को भी नहीं पता था कि वह सीबीआई में नौकरी कर रहा

किसी तरह पुलिस को पता चला कि साजिद दिल्ली के आरके पुरम स्थिति सीबीआई कार्यालय में बतौर हैड कांस्टेबल तैनात है। एसीजेएम-5 की अदालत से पुलिस वारंट लेकर पहुंच गई। उसके बाद साजिद ने गुरुवार को साजिद ने अदालत पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने साजिद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अधिवक्ता खालिद खान ने बताया कि अदालत ने मामले में सीबीआई और एसएसबी को भी पत्र भेजने के आदेश जारी किए हैं।मुकदमों में अदालत में पेश नहीं होने पर कई अदालतों ने उसके गैर जमानती वारंट जारी कर दिए, लेकिन 2002 के बाद वह कोर्ट की ओर नहीं पलटा और न ही दिए गए पते पर मिला। पुलिस के पास साजिद के चार घरों के थे। पुलिस को भी नहीं पता था कि वह सीबीआई में नौकरी कर रहा है।

Ghaziabad122

Aug 22 2024, 18:56

पत्नी की मुंह पर तकिया रख कर पति तब तक बैठा रहा, जब तक उसकी नहीं हो गई मौत

गाजियाबाद । थाना मसूरी क्षेत्र में एक शकी पति हैवान बन गया। उसने अपनी पत्नी की मुंह पर तकिया रख कर ऊपर बैठ गया। पति तब तक बैठा रहा जब तक पत्नी की मौत ना हो गई। इतना ही नहीं पति व उसके परिजनों ने मृतका के मायके वालों को गुमराह करके उसके शव को दो दिन पहले दफना दिया। गुरुवार को मामले का खुलासा उस समय हुआ जब मृतका के बेटे ने अपने मामा से अपनी मां को पिता द्वारा हत्या करने का राज खोला। मृतका के बड़े भाई ने पति समेत उसके रिश्तेदार को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि मोहल्ला सद्दीकपुरा कृष्णगंज पिलखुआ हापुड़ निवासी मौहम्मद इमरान ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी छोटी इकलौती बहन रूखसार (27) की शादी वर्ष 2016 में हापुड़ के ग्राम सलाई निवासी शाहनवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद इनके एक लड़की अलीशा (7) और लड़का उजैर (5) वर्ष पैदा हुए। शाहनवाज अपनी पत्नी व बच्चों के साथ थाना मसूरी क्षेत्र के मदरसा रोड पर जाहिद उर्फ प्रधान के मकान में किराये पर रहता था। वह एमजी रोड स्थित मसूरी-गुलावठी रोड पर मेल एक जीन्स बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था।

इमरान का आरोप है कि जीजा शाहनवाज उसकी बहन के चरित्र पर शक करता था, जिससे घर में कलेश बना रहता था। शाहनवाज उसकी बहन को अक्सर मारता पीटता था। उसकी बहन 8 माह से मायके में रह रही थी। कुछ रिश्तेदारों के हस्तक्षेप से उन्होंने बहन को उसके साथ भेज दिया। आरोप है कि 19/20 अगस्त की रात को शाहनवाज ने उसकी बहन की हत्या कर दी। जिसके बाद शाहनवाज ने मायके में मां फरमीना को फोन करके बताया कि रूखसार को सीने में दर्द हुआ है और मुंह से पानी भी नहीं उतर रहा। रूखसार के परिजन बेटी के घर ससुराल पहुंचे। जहां देखा कि आरोपी शाहनवाज और दोनों बच्चे रो रहे थे।

भाई इमरान का कहना है कि वह अपनी बहन को अपने घर लेकर आ गये और उसका दफीना कर दिया। रूखसार का दफिना करने के बाद मृतका के बेटे उजैर उर्फ बबलू ने उसे बताया कि उसके पापा शाहनवाज ने उसकी अम्मी के साथ मारपीट की और उसके मुंह पर तकिया रखकर ऊपर से बैठ गए थे। जिससे मां की मौत हो गयी।

एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि इमरान की तहरीर पर मृत महिला रूखसार के पति शाहनवाज व इसके रिश्तेदार गुलफाम के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोर्ट से आदेश लेकर कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने की अनुमति ली जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का स्पष्ट कारण पता चलेगा। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Ghaziabad122

Aug 22 2024, 09:40

गन्दगी से परेशान गुलमोहरवासी कूड़े के ढेर पर बैठकर करेंगे प्रदर्शन
विभु मिश्रा,गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के बाहर कूड़े की समस्या का निस्तारण तमाम आश्वासनों के बाद भी नही हो रहा है।

नगर निगम ने जिस फर्म को कूड़ा निस्तारण का ठेका दिया है उसके कर्मचारी भी अपनी मनमानी से यहां के लोगों को परेशान कर रहे हैं। इस कूड़े के ढेर से उठती बदबू के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इसी कूड़े के विरोध में अब गुलमोहर एन्क्लेव के लोग इसी कूड़े के ढेर पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि नगर निगम ने नेचर ग्रीन नामक फर्म को कूड़ा निस्तारण का ठेका दिया है। लेकिन अपने नाम के बिल्कुल विपरीत यह फर्म लोगों को कूड़े की बदबू में रहने पर मजबूर कर रही है। पिछले ही दिनों हुए हंगामे के बाद फर्म के मैनेजर रूपम श्रीवास्तव ने एक सुपरवाइज़र को हटा दिया था। लेकिन अब मामला ठंडा होने के बाद वापस उसी की तैनाती कर दी गई है।

जिसके बाद उसने अपने पुराने रंग दिखाने चालू के दिये हैं। आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने बताया कि रोजाना डेढ़ बजे कूड़ा उठाया जा रहा है। और मनाही के बावजूद सड़क तक कूड़ा फैलाया जा रहा है। उपाध्यक्ष विनम्र जैन ने बताया कि नगर निगम की अनदेखी और फर्म के कर्मचारियों की मनमानी सोसायटी के लोगों के स्वस्थ्य पर बुरा असर डाल रही है।

मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने बताया कि यहां कूड़ा निस्तारण का एकमात्र उपाय पार्क बनाना है जिसके लिए अधिकारियों ने जगह चिन्हित भी की थी लेकिन अब उस पार्क का सपना भी चकनाचूर होता दिखाई दे रहा है। यहां से गुजरने वाले सभी लोगों को मजबूरन मुंह पर रुमाल ढककर निकलना पड़ रहा है। इस समस्या से परेशान लोगों ने वार्ड 39 के पार्षद उदित मोहन गर्ग को भी अवगत कराया है।

वहीं इस बारे में नेचर ग्रीन के मैनेजर ने कहा है कि कूड़ा जमीन पर न गिरे यह देखना नगर निगम का काम है। इस बारे में आप सफाई निरीक्षक से संर्पक करें। वहीं गुलमोहर के लोग आंदोलन करने का मन बना चुके हैं।

Ghaziabad122

Aug 12 2024, 09:36

समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 51 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
विभु मिश्रा,गाजियाबाद। कुमाऊं एवं गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ बीएस राजपूत ने कहा है कि समाज और देश के विकास में जो प्रतिभाएं उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं, उनका सम्मान करने से राष्ट्र का गौरव बढ़ता है। लोगों को प्रेरणा मिलती है और यह उल्लेखनीय कार्य समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया बाखूबी कर रहा है।

डॉ. राजपूत बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नॉलेज पार्क-3 स्थित पीआईआईटी सभागार में आयोजित राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह-2024  को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन की भी प्रसंशा की। साथ ही सभी अवार्डियों को शुभकामनाएं दी। इसके बाद अलग-अलग विधाओं की सात राज्यों से आईं 51 प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ बीएस राजपूत, अति विशिष्ट अतिथि पीआईआईटी के चेयरमैन डॉ भरत सिंह, विशिष्ट अतिथि मर्चेंट नेवी के अमित शर्मा, संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक अतुल सक्सेना, मशहूर नृत्यांगना अनुराधा शर्मा, वरिष्ठ चित्रकार व साहित्कार सुरेश वर्मा जसाला, राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, ओडिसा और बिहार की 51 प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्र गौरव, राष्ट्रीय प्रतिभा, शिक्षक गौरव, पत्रकार गौरव, साहित्य गौरव, स्वास्थ्य गौरव, समाज गौरव, मेधा गौरव और समाज रत्न अवार्ड प्रदान किए गए।

इस अवसर पर प्रोफेसर आरके शाक्य, साहित्याकर सुरेश वर्मा जसाला, किरण श्रीवास्तव, मुईन अखलाक, श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुजाता चौधरी, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभाकर, विनय कुलश्रेष्ठ, श्रीमती प्रीति सक्सेना, श्रीमती सूरज वर्मा, एडवोकेट मनोज श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समारोह के अंत मे जिला अध्यक्ष प्रीति चौधरी ने सभी का आभार जताया।

Ghaziabad122

Aug 09 2024, 13:54

भाकियू जिलाध्यक्ष को नजरबंद किये जाने पर किसान सड़क पर उतरे, जगह-जगह प्रदर्शन

गाजियाबाद। किसानों के ट्रैक्टर तिरंगा यात्र को लेकर जिला पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी को उनके आवास पर नजर बंद कर लिया है। सूचना मिलने मिलने पर अन्य किसानों ने भी कई जगह प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।

भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को जिले में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालने का एलान किया था। यह यात्रा दुहाई से गाजियाबाद जिला मुख्यालय तक आनी थी, लेकिन कविनगर पुलिस आज भाकियू के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी के रजापुर स्थित आवास पर पहुंची और उन्हें नजरबंद कर लिया। उनके आवास पर काफी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात है। बिजेंद्र चौधरी ने पुलिस के इसे जनविरोधी कदम बताया है।

उधर जिलाध्यक्ष को नजर बंद करने के विरोध में जनपद में किसानों ने भोजपुर, मोदीनगर आदि जगह-जगह किसानों ने विरोध में रोड जाम कर धरना देना शुरू कर दिया। किसानों ने दुहाई के पास केएमपी पुल के नीचे धरना शुरू किया। जिला पुलिस प्रशासन को ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाल रहे किसानों ने भाकियू जिलाध्यक्ष को 10 मिनट में छोड़ने के लिए चेतावनी दी। उन्हाेंने कहा कि दस मिनट में अध्यक्ष को नहीं छोड़ा गया तो मेरठ रोड जाम करेंगे।

Ghaziabad122

Aug 09 2024, 13:28

गाजियाबाद:कुख्यात शेखर चौधरी समेत 18 अपराधियों के खिलाफ़ जिला बदर की कार्रवाई

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट ने कुख्यात अपराधी शेखर चौधरी समेत 18 अपराधियों के खिलाफ़ छह माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई की है।कुख्यात अपराधी शेखर चौधरी मुरादनगर के उखरालसी गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ लूट, हत्या, बलवा जैसे 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन सभी अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई संयुक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी की अदालत से की गई है। मुरादनगर निवासी शेखर चौधरी के अलावा जिन अपराधियों के खिलाफ़ जिला बदर की करवाई की गई हैं उनमें मुरादनगर जलालाबाद निवासी एकल उर्फ शंटी है। उस पर 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इसके अलावा जिन अन्य अपराधियों को जिला बदर किया गया है उनमें हिंडन विहार साहिबाबाद निवासी शहजाद उर्फ सोनी, आकाश विहार मसूरी निवासी सद्दाम, शान मोहम्मद, जलालाबाद मुरादनगर निवासी विशाल, जमालपुर अशोक विहार लोनी निवासी वसीम, डासना देहात मसूरी निवासी राहुल, शहीद नगर निवासी इरशाद, करेहड़ा साहिबाबाद निवासी शिवकुमार, इरशाद गार्डन टीला मोड़ निवासी नईम, नंद ग्राम निवासी विकास शर्मा, आकाश विहार मसूरी निवासी गुलजार, लकलछीना भोजपुर निवासी अकलीम, कड़कड़ मॉडल निवासी तरुण राठौर, क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी सोनू, मोदीनगर डेडा निवासी आदेश और नंद ग्राम निवासी अक्षय शामिल हैं। संयुक्त आयुक्त ने आदेश में कहा है कि अगले छह महीने तक यह लोग जिले की सीमा में नहीं घुस सकेंगे। यदि इस अवधि में कोई भी जिलाबदर जनपद में दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ghaziabad122

Aug 05 2024, 11:08

रक्षा बंधन पर्व में बहनों का सफर सुरक्षित व आसान बनाने की तैयारी में जुटा यूपीएसआरटीसी, यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए यातायात पुलिस को लि




गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी)अब रक्षा बंधन की तैयारियों में जुट गया है। विभाग ने बहनों के भाइयों के पास जाने के लिए सफर को आसान बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसीलिए यूपीएसआरटीसी ने जहां बसों का आरक्षण कर उनकी सफाई करनी शुरू कर दी है। वहीं रक्षा बंधन के पर्व के दौरान सम्भावित जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस को पत्र भी लिखा है।




गाजियाबाद रीजन में बहनों का सफर आसान बनाने के लिए 200 बसें आरक्षित की गई हैं। गाजियाबाद में कुल आठ बस डिपो से बसों का संचालन किया जाएगा। रक्षाबंधन के मौके पर परिवहन निगम के चालक-परिचालक केवल विशेष परिस्थितियों में अवकाश पर जाने की अनुमति मिल सकेगी।




यूपीएसआरटीसी कौशांबी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक का दावा है कि रक्षाबंधन पर बहनों को बस मिलने में कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। खास रक्षाबंधन के लिए 200 अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था गाजियाबाद परिक्षेत्र में की गई है। हापुड़, गजरौला, मुरादाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मेरठ की ओर जाने वाली बसों की ट्रिप बढ़ाई जाएंगी।




सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि रक्षाबंधन पर जाम की समस्या न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को पत्र भेजा गया है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि एनएच-9 पर मॉडल टाउन, छिजारसी, विजयनगर, लालकुआं, मोहननगर, मेरठ तिराहे, मुरादनगर और मोदीनगर के साथ ही हापुड़ मोड़ पर जाम से निपटने के लिए पर्याप्त यातायात व्यवस्था कर ली जाए, ताकि बहनों को भाइयों के पास पहुंचने में जाम से जूझना न पड़े। एआरएम के मुताबिक रक्षाबंधन पर बहनों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाती है, हालांकि अभी मुख्यालय से इसकाे लेकर काेई आदेश नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है इसको लेकर जल्द आदेश आ सकता है।