देवघर- में दिखा भारत बंद का असर
देवघर:
21.08.2024 को पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति में क्रिमी लेयर एवं उप वर्गीकरण फेसले के विरोध में दलित नेता जिला संयोजक राजेश दास एवं गोपाल दास के नेतृत्व में एस0सी0, एस0टी0, ओ0बी0सी, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा, देवघर के बैनर तले पूरे देवघर एवं आसपास में संपूर्ण बंदी का असर देखा गया! जिसमें शहर एवं शहर के आसपास में रोड जाम, दुकान, होटल, मांल, बाजार, स्कूल इत्यादि पूरी तरह से बंदी का असर रहा! इसबंदी में एस0सी0, एस0टी0, ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय के साथ-साथ कई राजनीतिक पार्टियां एवं सामाजिक संगठनों जैसे झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस पार्टी, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के अलावे दर्जनों पार्टियां एवं सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया! इस बंदी में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की अहम भूमिका रही! इस बंदी को लेकर समाज के नेता ने माननीय उच्च न्यायालय के फैसले को केंद्र सरकार की साजिश बताते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि समाज में फूट डालो राज करो की राजनीतिक कर रही है! जो दलित, आदिवासी, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगी! साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहां की संविधान को छेड़छाड़ करवाना बंद करें,अन्यथा देश की जनता चरण वध तरीके से आंदोलन करेगी! इस आंदोलन में मुख्य रूप से नंदकिशोर दास,गणेश दास,धर्मराज कुमार, कमलेश दास,सुधीर दास, जयनारायण त्यागी,बलराम दास, कृष्ण कुमार,दीपक दास,पवन महथा,मुकेश यादव, पिंटू यादव,गुलाब यादव,मनोज यादव,सुशील महथा,काजू महथा,मंसूर आलम,आदि हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे!
Aug 25 2024, 06:26