देवघर- पल्स पोलियो जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिंहा।
देवघर: पल्स पोलियो जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिंहा। पल्स पोलियो कार्यक्रम 25 अगस्त 2024 से 27 अगस्त 2024 तक देवघर जिले में मनाया जा रहा है । जिसमें जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को रविवार पोलियो बूथ पर दवा पिलाये जाने का कार्यक्रम है ।26 एवं 27 अगस्त को पोलियो वैक्सीनेटर के द्वारा घर-घर जाकर जीरो से 5 वर्ष बच्चों को दवा पिलाया जाएगा। जिसके लिए जन जागरूकता अभियान के तहत माइकिंग को हरि झंडी सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा के द्वारा दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार वी सी सी एम मनीष कुमार, संजीत दुबे WHO प्रतिनिधि उपस्थित थे।
देवघर- पशुपालन विभाग के ए आई कर्मचारी संघ के द्वारा चार सूत्री मांगों को लेकर धरना हड़ताल प्रदर्शन ।
देवघर: झारखंड पशुपालन विभागीय ए आई कर्मचारी संघ के द्वारा पशुपालन विभाग के सभागार के बैठक में अपने चार सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को अपनी ओर ध्यान आकृष्ट किया जाता रहा लेकिन ना ही पशुपालन विभाग और नहीं सरकार ने उनकी और ध्यान दिया जिसके कारण ए आई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर काफी जोर-जोर से नारे भी लगा रहे थे । जब जिला पशुपालन पदाधिकारी से बात की गई उन्होंने सभी ए आई कर्मचारियों को काम करने को कहा और उन्होंने सरकार से बात रखने की बात कही लेकिन कर्मचारी 2019 से मात्र ₹1500 मानदेय पर कार्यरत है ना तो कर्मचारी को प्रोत्साहन राशि ना ही बीमा किया जाता है इसी सब को लेकर सरकार के अंतिम कार्यकाल में इन चारों सूत्री मांगों पर निमांकित आंदोलत्मक करवाई राज्य संघ के सामन्य परिषद ने निर्धारित किया है पहला मांग ए आई कर्मचारी का न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित हो एवं 2019 से बकाया राशि भुगतान हो दूसरा मांग पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत ए आई कर्मचारी की नियमावली तैयार कर वरीयता सूची निर्गत किया जाए। तीसरा पशुपालन विभाग से तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर ए आई कर्मचारी को वरीयता योग्यता के आधार पर नियमित किया जाए। चौथा वर्तमान मानदेय राशि एवं प्रोत्साहन राशि देय बीमा लाभ को स समय भुगतान व्यवस्था सरल करें। इन सभी मांगों को लेकर पशुपालन विभाग के दर्जनों ए आई कर्मचारी DAHO को ज्ञापन भी दिया।  ज्ञापन देने में मेघनाथ पंडित, माथुर महतो, त्रिपुरारी यादव, उमेश दास, दिनेश यादव, मदन कुमार दास, नीलमणि यादव, लक्ष्मण कुमार, रविंद्र नाथ टाइगर, सत्यम कुमार सिंह, विनोद कुमार शर्मा बम पंडित, टिंकू दास, शिवलाल पंडित मणि कुमार रवानी, विष्णु कुमार मंडल, पप्पू यादव, रंजीत रवानी, प्रदीप मंडल, विजय कुमार, बबलू कुमार दास, देवेश कुमार, विनोद कुमार, मुकेश कुमार किशोर यादव, सहित इस बैठक में दर्जनों ए आई कर्मचारी शामिल थे।
देवघर झारखंड चुनाव क्विज 2024 का किया जा रहा है आयोजन प्रथम पुरस्कार 50 हजार द्वितीय 30 हजार तृतीय 20हजार पुरस्कार दिए जाएंगे।
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने 29 सितंबर को चुनाव क्विज 2024 के विजेता का चयन करने के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगा। आवेदन करने वाले व्यक्ति को 29 सितंबर को घर बैठे ही सुबह 9 बजे से 9:30 के बीच में ऑनलाइन जुड़ना होगा। इसके बाद 1 घंटे की परीक्षा होगी, जिससे आवेदनकर्ता सर्वाधिक अंक लाकर विजेता बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग के द्वारा पहली बार आयोजित हो रहे इस तरह के क्विज कांटेस्ट में स्टेट टॉपर करने वाले को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा और दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 30 हजार एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इतना ही नहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सर्वाधिक अंक लाने वाले हर जिले से एक-एक प्रतिभागी को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है, जिन्हें 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। *■ योग्य वोटर ही कर सकते हैं आवेदन....* 29 सितंबर को चयनित होने वाले सभी जिलों के एक-एक प्रतिभागी को 5 अक्टूबर को होने वाले क्विज कांटेस्ट प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में शामिल किया जाएगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागी का चयन राज्य स्तरीय सम्मान के लिए किया जाएगा। साथ ही इस संबंध में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई है कि इसके लिए योग्य वोटर होना जरूरी है यानी जिनका उम्र 18 साल का हो गया है और वे मतदाता हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरार इच्छुक व्यक्ति को वोटर आईडी का नंबर दर्ज करना होगा। इंडिया स्टेट के सहयोग से आयोजित होने वाले इस राज्यस्तरीय क्विज कांटेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए आर के ठकराल ने कहा कि यह अपने आप में यूनिक क्विज कांटेस्ट होगा, जिसमें भाग लेने के लिए सिर्फ वोटर होना पात्रता है। साथ ही https://jharkhand.indiaelectionsquiz.com/ पर लॉगिन कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
देवघर- द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के सदस्यों की बैठक आयोजित, 8 सितंबर को होगा मतदान।
देवघर: द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के सदस्यों की एक बैठक गुरुवार के दिन देवघर के सूचना भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रुप से प्रेस क्लब के प्रस्तावित चुनाव तिथि को लेकर सहमति प्रदान की गई। आम सभा द्वारा पारित निर्णय के अनुसार आगामी 8 सितंबर को क्लब का चुनाव आयोजित होगा। द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 28 अगस्त के दिन से क्लब के पदाधिकारियों के चुनाव नामांकन लिया जाएगा। जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। वहीं 1 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच(स्क्रूटिनी) होगी। 2 सितंबर के दिन नाम वापसी की तिथि है। 8 सितंबर के दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। रविवार की शाम 5 बजे से मतों की गिनती होगी।
देवघर: के डिवाइन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव।
देवघर: के नंदन पहाड़ स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर में धूमधाम से जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिसके बाद विद्यालय की सचिव ममता किरण ने श्री कृष्ण भजन गाया। भजन के बाद बच्चों के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे बच्चों ने "कृष्णा माखन चोर, मेरी जान राधा, छोटी छोटी गईया" जैसे राधा कृष्ण के गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। छोटे बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस कंपटीशन का दृश्य बहुत ही मनमोहक लग रहा था। कृष्ण और राधा के भेष में बच्चों ने रैंप वॉक कर सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में सारे बच्चों व शिक्षकों ने ओपन डांडिया नृत्य में भाग लिया। जिसमें सभी एक साथ मिलकर झूमे। विद्यालय की सचिव ममता किरण ने बच्चों व विद्यालय परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। एवं इस मौके पर सैकड़ो बच्चों अभिभावक एवं स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाएं मौके पर उपस्थित थी।
देवघर कांग्रेस राजद झामुमो भीम सेना सहित सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देवघर बंद कराया।
देवघर: आरक्षण को लेकर विभिन्न सामजिक संगठन द्वारा आहूत बंद का देवघर में भी व्यापक असर देखने को मिला। शहर की प्रायः सभी दुकाने बंद कर दी गई है। बसों का परिचालन पूरी तरह ठप्प है। झारखण्ड क़ी सांस्कृतिक राजधानी देवघर में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है।सुबह से ही भीम आर्मी के सदस्य छात्र समन्वय समिति के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद, कांग्रेस के कार्यकर्ता बंद को सफल करने के लिए सड़क से लेकर दुकानों को बंद करा दिया है। देवघर के आंबेडकर चौक पर भीम आर्मी के सदस्य के साथ साथ छात्र समन्वय समिति के छात्र ट्रकों को जाम करते हुए पूरी तरह जाम कर दिया वही जेएमएम कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ता भी टॉवर चौक से लेकर बैधनाथधाम रेलवे की स्टेशन के तरफ जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया। साथ ही बसों के परिचालन को बंद कराया। शहर की सभी दुकान बंद है साथ ही विभिन्न चोक को भी बंद समर्थकों ने जाम रखा है।दरसल आरक्षण को लेकर सुप्रीमकोर्ट द्वारा क्रीमीलेयर लागू करने के बिरोध में बिभिन्न संगठन के द्वारा भारत बंद का आह्ववान किया है जिसके समर्थन में देवघर में भीम आर्मी छात्र समन्वय समिति के साथ साथ जेएमएम ने इसका समर्थन किया है।
देवघर- में दिखा भारत बंद का असर
देवघर: 21.08.2024 को पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति में क्रिमी लेयर एवं उप वर्गीकरण फेसले के विरोध में दलित नेता जिला संयोजक राजेश दास एवं गोपाल दास के नेतृत्व में एस0सी0, एस0टी0, ओ0बी0सी, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा, देवघर के बैनर तले पूरे देवघर एवं आसपास में संपूर्ण बंदी का असर देखा गया! जिसमें शहर एवं शहर के आसपास में रोड जाम, दुकान, होटल, मांल, बाजार, स्कूल इत्यादि पूरी तरह से बंदी का असर रहा! इसबंदी में एस0सी0, एस0टी0, ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय के साथ-साथ कई राजनीतिक पार्टियां एवं सामाजिक संगठनों जैसे झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस पार्टी, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के अलावे दर्जनों पार्टियां एवं सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया! इस बंदी में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की अहम भूमिका रही! इस बंदी को लेकर समाज के नेता ने माननीय उच्च न्यायालय के फैसले को केंद्र सरकार की साजिश बताते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि समाज में फूट डालो राज करो की राजनीतिक कर रही है! जो दलित, आदिवासी, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगी! साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहां की संविधान को छेड़छाड़ करवाना बंद करें,अन्यथा देश की जनता चरण वध तरीके से आंदोलन करेगी! इस आंदोलन में मुख्य रूप से नंदकिशोर दास,गणेश दास,धर्मराज कुमार, कमलेश दास,सुधीर दास, जयनारायण त्यागी,बलराम दास, कृष्ण कुमार,दीपक दास,पवन महथा,मुकेश यादव, पिंटू यादव,गुलाब यादव,मनोज यादव,सुशील महथा,काजू महथा,मंसूर आलम,आदि हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे!
देवघर सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग खिजुरिया के पास भारत बंद का भी असर देखा गया दर्जनों गाड़ियां सुबह 7बजे से कतार में खड़ी थी।
देवघर: भारत बंद के समर्थन को लेकर आज देवघर और सुल्तानगंज मुख्य मार्ग खजुरिया के पास झामुमो के कार्यकर्ता एवं बंद समर्थक ने सुबह 7:00 से रोड को पूरी तरह जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई एवं श्रद्धालु बम जो बाइक एवं गाड़ी से आते हैं उसे भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मौके पर मनोज दास झामुमो के कोषाध्यक्ष ने बताया कि आरक्षण के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे इसी को लेकर आज हम लोगों ने सुबह 7:00 बजे से रोड को जाम कर दिया है मौके पर  मनोज दास विजय दास मुकेश शर्मा शंभू कुमार रवि कुमार सचिन कुमार रंजीत पासवान पिंटू कुमार सुभाष दास के साथ दर्जनों बंद समर्थक दोनों तरफ रोड जाम करवा रहे थे।
देवघर-देश में बलात्कार के बढ़ते मामलों के खिलाफ देवघर की महिलाओं ने निकाला एक जुटता मार्च।
देवघर: भारत 20 अगस्त, 2024 की शाम को देवघर की महिलाओं ने शहर के युवाओं की मदद से पूरे भारत में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ खड़े होने के लिए एक शक्तिशाली और शांतिपूर्ण जुलूस का आयोजन किया। जुलूस, जिसमें एक गंभीर कैंडल मार्च शामिल था, में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की 62 की भागीदारी देखी गई, सभी न्याय और परिवर्तन की मांग में एकजुट थे। वीआईपी चौक से शुरू होकर टॉवर चौक पर समाप्त होने वाला जुलूस एकजुटता और शक्ति का भावप्रवण प्रदर्शन था। युवा पुरुषों और समर्थकों के साथ महिलाओं ने हाथ में मोमबत्तियां लेकर मार्च किया, जो समाज से यौन हिंसा की भयावहता को मिटाने के लिए आशा और सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रतीक था। इस पहल का नेतृत्व देवघर के युवाओं ने किया ,जिनमे मयंक राय, आदित्य, मेधा, शिवम, गौरव, इशांत,नलिनी, ऐश्वर्या अर्नव, आध्या, करण, राहुल अनिल ,स्वाति,ऐश्वर्या,रेणु, संगीता शामिल थे;जिनका मानना है कि कानून और व्यवस्था सिर्फ एक तरीका है। समाज के कई पहलू हैं जो एक बेहतर समाज का निर्माण करते हैं। यह उच्च समय है कि हमारा पाठ्यक्रम यौन शिक्षा के बारे में बात करता है , यह उच्च समय है जब माता-पिता अपने बच्चे की जिज्ञासा से अनुग्रह के साथ निपटते है , यह उच्च समय है जब हम महिलों को उसके पहनावे और उनके काम से लौटने के समय पर न आंका जाये ।अंततः, मानव चेतना को एक समाज के रूप में उभरने की जरूरत है।
देवघर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समरसता के तहत मनाया सेवा बस्ती में रक्षा बंधन।
देवघर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवघर की केशव तरुण व्यवसायिक शाखा के स्वयंसेवकों ने शाखा के मुख्य शिक्षक राजेश कसेरा के नेतृत्व में रक्षाबंधन उत्सव के के एन स्टेडियम के पास की सेवा बस्ती में मनाया इस अवसर पर नगर कार्यवाहक डॉक्टर आनंदवर्धन ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सैकड़ो वर्षों की पराधीनता के कारण आत्म स्मृति और ग्लानि से ग्रस्त हिंदू समाज में फिर से विजय का विश्वास सामाजिक समरसता बंधुत्व एवं संगठनों का भाव निर्माण हो इसको ध्यान में रखकर अपने उत्सव को मानता है इसी कड़ी में रक्षाबंधन सामाजिक समरसता के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है सभी हिंदू सहोदर हैं क्योंकि हम सभी भारत माता की संतान है विकास के दौड़ में जो हमारे भाई-बहन पीछे छूट गए हैं उनको आगे लाना हम सब की जिम्मेदारी है स्वयंसेवक संघ ने लगभग विद्यार्थियों के बीच पेंसिल कॉपी रबर कटर वितरण किया इस अवसर पर विभाग संपर्क प्रमुख सुनील गुप्ता जिला सब व्यवसाय प्रमुख विनय बरनवाल सब बस्ती प्रमुख अमित राव, पंकज कुमार, राजन जी, बबलू साह, ऋषभ, टुन्ना, आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।