*भटासा रेलवे स्टेशन के पास लकड़ी का बोटा रखे होने से बड़ा हादसा होने से टला*

फर्रुखाबाद - अराजक तत्वों ने बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। अराजक तत्वों ने देर रात रेलवे ट्रैक पर पेड़ का भारी बोटा रख दिया था l पेड़ का बोटा रेलवे ट्रैक पर रखने से बड़ा हादसा होने से बच गया l

कासगंज एक्सप्रेस फर्रुखाबाद आ रही थी l रेलवे ट्रैक पर पेड़ का बोटा इंजन के अंदर फंसा गया l इंजन के अंदर पेड़ का बोटा फंसने से इंजन जाम हो गया था।

ट्रेन को रोक कर रेलवे ट्रैक से पेड़ का बोटा हटाया गया l अराजक तत्वों ने बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रेलवे ट्रैक पर बोटा रखने की आशंका जताई जा रही है l अराजक तत्वों ने भटासा रेलवे स्टेशन की सीमेंट पटिया भी तोड दी l सूचना पर फौरेंसिक टीम जीआरपी, आरपीएफ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी रही।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भारी पुलिस बल के साथ भटासा रेलवे स्टेशन व शमसाबाद रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे लाइन पर लकडी का टुकडा रख देने की सूचना पर घटना स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

*जमीन पर कब्जा करने की शिकायत पुलिस से*

फर्रुखाबाद- पीड़ित ने दबंग के जबरन जमीन पर जबरन कब्जा करने के संबंध में शिकायती पत्र दिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नया निवासी नितिन कुमार पुत्र राम किशोर यादव ने बताया कि जमीन मौजा सितबनपुर पिथू में स्थित है जिसकी गाटा संख्या 447 एवम रकवा 0.243 हेक्टर पिता के नाम है जो कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पैमाइस करने के बाद ही खेत की मेढबंदी की गई जिस पर विमलेश पुत्र बादाम सिंह निवासी गढ़िया एवं संतरामपुत्र सोहवरन सिंह निवासी नगला छब्ब ने पीड़ित की जमीन की मेडबंदी को तोड़कर खेत को अपने कब्जे में कर लिया है।

पुलिस ने राजस्व विभाग के लेखपाल एवं कानून को तहरीर सौंप दी l साथ ही उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है। जांच के समय पुलिस भी मौजूद रहेगी।

*भूमि पर जबरन कब्जा करने की शिकायत पीड़िता ने पुलिस को दी*

फर्रुखाबाद- कायमगंज थाना क्षेत्र के अताईपुर निवासिनी विनीता देवी पत्नी रामनिवास ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है। जिसमें कहा है कि जमीन मौजा मिल्क सुल्तान में स्थित है जिसकी गाटा संख्या 7 है जो पीड़िता की गाटा संख्या 7 रामलडैती पत्नी रघुवर दयाल निवासी मिल्क सुल्तान थाना नवाबगंज द्वारा ली गई है। जिस पर सूरज पुत्र नंदराम मिल्क सुल्तान जबरन जगह पर कब्जा करने पर लगे हुए हैं।

पीड़ित द्वारा अपनी जमीन के संबंध में बातचीत करने पर सूरज गाली गलौज करते हैं। साथ ही मारपीट करने पर अमादा हो जाता है महिला थक हार कर उसने थाने में न्याय के लिए गुहार लगाई है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

*बाइक पर चढ़ने की शिकायत करने पर की मारपीट*

फर्रुखाबाद - थाना क्षेत्र के ग्राम मिल्क सुल्तान निवासी अभिषेक पुत्र जोगराज ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है जिसमें कहा है कि 23 अगस्त 2024 को समय करीब शाम 5:00 बजे बाजार से घर वापस आ रहा था तभी गांव के ही निवासी मोहनलाल पुत्र रामबरन गौतम पुत्र रामवीर गांव को जाने वाले रास्ते पर पास मिल गए तो पीड़ित से बोले कि अपनी मोटरसाइकिल को ऊपर ही चढ़ा दोगे कहते हुए पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।

उसके बाद जब अपने घर पहुंचा तो मोहनलाल ब गौतम के परिजनों से शिकायत करने गया वहीं पर मौजूद मोहनलाल और गौतम रामबरन पुत्र नन्हेंलाल विजेंद्र पुत्र रामवीर ने लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा जिससे गंभीर रूप से घायल हुआ।

*खाली खेत पर कब्जा करने की शिकायत*

फर्रुखाबाद- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नया निवासी मास्टर सिंह पुत्र ध्रुव सिंह ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी और बताया कि गांव के ही वीरेश पुत्र चक्र सिंह सुरजीत पुत्र सुरेश सिंह विनय पुत्र सुरेश सिंह खाली खेत पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं तो 23 अगस्त 2024 को समय करीब सुबह 11:00 बजे प्रार्थी अपने खेत पर गया था तभी लोग भी खेतो में पहुंचे और उस के साथ गाली गलौज करने लगे जब प्रार्थी ने गालियां देने मना किया तो उन लोगों ने मारपीट की और जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।

*कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं मिला चावल, कौन है इसका जवाबदेह?*

फर्रुखाबाद- भारत सरकार व प्रदेश सरकार कुपोषण को दूर रखने के लिए गर्भवती महिलाओं, बच्चों और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिए हुए हैं लेकिन निचले स्तर पर बैठे अधिकारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी, कोटेदार इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्हें केवल अपने बच्चे और अपना घर ही नजर आ रहा है। बच्चों का राशन व चावल डकारने में लगे हुए हैं। अधिकारियों से अगर इसकी जानकारी की जाए तो उनको भी इस चीज की जानकारी नहीं हो पाती है कि कि मेरे कर्मचारी कितनी गड़बड़ी गांव व क्षेत्र में कर रहे हैं क्योंकि उनके पास समय से उनका हिस्सा जैसे पहुंच रहा हो।

विकासखंड राजेपुर क्षेत्र में 203 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। जिनमें लगभग 65 पद रिक्त चल रहे हैं। शासन द्वारा आंगनबाड़ी के तहत जनवरी-फरवरी मार्च माह का चावल जो बच्चों के लिए आया है। जो राशन दिसंबर माह में आया था उसको भी ना के बराबर बांटा गया था। आया हुआ चावल आंगनबाड़ी व कोटेदार मिलकर डकारने में लगे हुए हैं।

ना ही ब्लॉक स्तर पर बैठे अधिकारी इसकी जानकारी दे रहे हैं और ना ही तहसील में बैठे पूर्ति निरीक्षक बता रहे हैं।

डंपर की टक्कर बाइक में लगने से बाइक सवार की मौत

नवाबगंज फर्रुखाबाद l मौरम भरे डंपर ने बाइक सवार को मार दी जोरदार टक्कर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई lसूचना पाकर परिजनों में मचा कोहराम ग्राम प्रधान ने सूचना थाने पर दी।

थाना क्षेत्र के गांव पुठरी निवासी युवक रविंद्र कुमार उर्फ डाबी पुत्र रघुवंश पांडे अपनी बाइक से कस्बा नवाबगंज किसी बीमार परिजन को अस्पताल में देखने आए थे जहां से वह वापस अपनी बाइक से अपने घर लौट रहे थे वहीं रास्ते में गांव बांसमाई के पास के मोहम्मदाबाद की तरफ से आ रहे हैं ट्रक ने मृतक रविंद्र और डाबी की बाइक में जोरदार टक्कर मारी जो की डाबी की बाइक नीचे जा गिरी और ट्रक का पहिया डब्बी के सर पर चढ़ गया जिससे मृतक युवक की मौत के पर ही मौत हो गई मौत की सूचना जैसे ही ग्रामीणों ने उनके घर दी तो उनके परिजनों में पुत्र की सूचना पाकर एकदम कोहराम मच गया।

मां मीरा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था वही बहन लता कभी रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था बताते हैं कि मृतक चार भाई थे जिसमें बड़े भाई पुष्पेंद्र पांडे सत्येंद्र पांडे धीरेंद्र पांडे के बाद सबसे छोटा मृतक रविंद्र पांडे पुत्र रघुवंश पांडे की मौके पर मौत हो गई l बेकाबू ट्रक शिव रतन पुत्र पुत्तू लाल के घर में जा घुसा जिससे ट्रक की टक्कर से पीड़ित परिवर्तन का भी कैमरा वाला लेटर टूट गया वहीं उनके घर के समीप प्रेमवती पुत्र नवरत्न के भी घर में काफी नुकसान हुआ ।

वहीं हादसे की सूचना ग्राम प्रधान बस महीने थाना पुलिस को दी सूचना पाकर पहुंचे थाने के इंस्पेक्टर अमोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की वही ट्रक तथा ट्रक चालक को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम मृतक का सब पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेजा गया वहीं कांस्टेबल सौरभ शर्मा किरण पाल गणेश कुमार सहितभारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा l

गंगा पार की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल नहीं खुला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

अमृतपुर फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सजक बनी हुई है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर गरीब जनता में दवाइयां निशुल्क वितरण करना सरकार का मुख्य उद्देश्य भी रहा है। एक रुपये का पर्चा बनने के बाद 15 दिनों तक मुक्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इन सेवाओं के विस्तार के लिए स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य उप केंद्र आयुष्मण भवन और इन जगहों पर एमबीबीएस डॉक्टर की तैनाती के साथ नर्स व अन्य स्टाफ तैनात किया जाता है। निशुल्क एंबुलेंस सेवा भी नागरिकों को उपलब्ध कराई जाती है।

उच्च चिकित्सा एवं जांच के लिए प्रत्येक जिला में जिला चिकित्सालय बनवाए गए और इनमें सुविधाओं को लेकर आधुनिक मशीने लगाई गई। परंतु स्वास्थ्य सेवाएं अभी तक बदहाल बनी हुई है। विकासखंड राजेपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम पिथनापुर का स्वास्थ्य केंद्र इस बात की गवाही दे रहा है। यहां पर तैनात डॉक्टर सुधीर स्टॉप न होने की वजह से अकेले ही ओपीडी संभालते हैं। उन्होंने बताया कि वह स्वास्थ्य ठीक ना होने की वजह से छुट्टी पर हैं। इसलिए स्वास्थ्य केंद्र बंद है। कई बार स्टाफ की मांग की गई फिर भी स्टाफ उपलब्ध नहीं कराया गया।

पिछले दो वर्ष से अकेले डॉक्टर के रहमों करम पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। यहां आने वाले दूर-दराज से मरीज केंद्र बंद होने की वजह से वापस लौट जाते हैं। यह क्षेत्र बाढ़ पीड़ित क्षेत्र है। इस समय इलाके में बुखार जुखाम इन्फेक्शन मलेरिया टाइफाइड उल्टी दस्त फोड़े फुंसी आदि जैसी समस्याओं के अंबार लगे हुए हैं। स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के कारण गरीब बीमार लोग दवाइयो से वंचित हो जाते हैं। जिला मुख्यालय को चाहिए कि वह इस तरफ ध्यान दें और बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में स्थापित स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती करें। जिससे क्षेत्रीय बीमार गरीब लोगों को समय से इलाज मिल सके।

कड़ी सुरक्षा के बीच प्रथम पाली में पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी

फर्रुखाबाद l कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 18 परीक्षा केदो पर पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे l परीक्षा केदो के बाहर ड्रोन कैमरे से निगरानी ही नहीं बल्कि आने जाने वाले अभ्यर्थियों पर भी कड़ी नजर रखी गई l

प्रत्येक परीक्षार्थी को बायोमेट्रिक परीक्षा के बाद ही प्रवेश दिया गया l प्रथम पाली में प्रथम पाली में सैकड़ो अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी l

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया l सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर CCTV कंट्रोल रूम बनाया गया है l

प्रशासन की तरफ से परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं l

पुलिस भर्ती के परीक्षा केन्द्रों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है l प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक पुलिस अधिकारी के साथ भारी पुलिस बल लगाया गया है जनपद में बनाए गए हैं 18 पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र, जिसमें करीब 12000 परीक्षार्थी पुलिस भर्ती की परीक्षा देंगे l परीक्षा शुरू होने से करीब 2 घंटे पूर्व ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश शुरू कर दिया गया

पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए जनपद को दो जोन में बांटा गया है जिसमें एक सुपर जोन व दो जोन बनाये गए हैं l

सुपर जोन के सीडीओ मजिस्ट्रेट बनाए गए l पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर हालातों का जायजा लेते रहे l सीडीओ ने क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, बद्री विशाल डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जानकारी ली l

जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा के परीक्षा केंद्र क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, बद्री विशाल डिग्री कालेज व महावीर इंटर कालेज नगला खैरबन्द का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया l पुलिस भर्ती को सकुशल रूप से सम्पन्न कराने के लिये संवंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

प्रथम पाली में सैकड़ो अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है l

बाहरी जनपदों से आए अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बार पेपर इजी आया है l पेपर लीक ना हुआ तो अच्छे नंबरों से पास होंगे l

डीएम ने पौधों की जियो टैगिंग करने के विभागों को दिए कड़े निर्देश

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमे जनपद में 20 जुलाई 2024 को हुये वृहद वृक्षारोपण के तहत लगाये गये पौधों की सुरक्षा व हरितमा वन एप पर लगाये गए पौधों की जिओ टैगिंग की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द सभी पौधों की जिओ टैगिंग पूर्ण करने के निर्देश संवंधित विभागों को दिये गये।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सभी नगरीय व उप नगरीय क्षेत्र मे अभियान चलाया जाने के लिये निर्देश दिये गये, जिले के सभी प्रमुख घाटो पर सफाई के लिये एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर उसका अनुश्रवण करने के लिए डी पी आर ओ को निर्देशित किया गया, गंगा किनारे के सभी गाँवो में, गंगा समिति व संवंधित बी डी ओ को जनजागरूकता अभियान चलाए जाने व वृक्षारोपण कराने के लिये निर्देशित किया गया।

डी पी आर ओ को को गंगा किनारे के गांवों में जनजागरूकता अभियान चलाकर मृत जानवरो के अवशेष व शवों को गंगा में प्रवाहित करने से लोगो को रोकने के लिये जनता को जागरूक करने के लिये निर्देशित किया गया, सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों के जैव चिकित्सा अवशिष्ट के डिस्पोजल की जाँच सी एम ओ अपने स्तर से कराके प्रत्येक महीने रिपोर्ट जिला गंगा समिति को उपलब्ध कराएंगे, उपवन योजना की समीक्षा में बताया गया कि कंपिल, शमसाबाद,मोहम्दाबाद, संकिसा, नवाबगंज,खिमसेपुर में जमीन उपलब्ध है,जिलाधिकारी द्वारा कल तक प्रस्ताव डी एफ़ ओ को उपलब्ध कराने के लिये सभी ई0ओ0 को निर्देशित किया गया।

बैठक में डी0एफ0ओ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।