भंडारे का आयोजन कर हर्शोल्लास से मनाई बरसीं , सैकड़ों लोगों ने गृहन किया प्रसाद
![]()
ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ/मुजफ्फरनगर । कस्बे के वाजिदपुर क़व्वाली मार्ग स्थित दर्शन आश्रम में संत श्री कृपाल सिंह महाराज जी की बरसीं बड़े हीं हर्षोल्ल्लास से मनायी गई।तथा भण्डारे का आयोजन किया गया।
दर्शन आश्रम वाजीदपुर कवाली रोड जानसठ में संत श्री कृपाल सिंह जी महाराज की बरसीं बड़े धूमधाम से मनायी गई। तथा भण्डारे का आयोजन किया गया ज्ञात रहे कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत श्री कृपाल सिंह महाराज जी की बरसीं के अवसर पर दर्शन विद्यालय जानसठ एवं दर्शन आश्रम वाजीदपुर कवाली के द्वारा जानसठ- मुजफ्फरनगर हाइवे पर बरसी भण्डारे का आयोजन किया गया।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम को कराने में प्रेमपाल (सचिव), सुखपाल सिंह जी (अध्यक्ष) राजीव कुमार (कोषाध्यक्ष), सतीश चन्द (प्रधानाचार्य दर्शन विद्यालय जानसठ), सत्यवीर सिंह , मनमोहन, रामवीर सिंह, सागर, अमन, सिद्धार्थ, अग्रिम, अपर्ण, मन्नू एवं समस्त हल्दिया परिवार का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।









Aug 24 2024, 17:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k