*बंग्लादेश में हिंदुओं और बौद्धों पर अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली, सरकार से कार्रवाई की मांग*
भदोही के ज्ञानपुर नगर में हिंदू रक्षा समिति के तत्वाधान में बंग्लादेश में हिंदुओं और बौद्धों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू आक्रोश सभा और आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न हिंदू संगठन और भाजपा के लोग शामिल रहे।
आक्रोश सभा में वक्ताओं ने बंग्लादेश में हिंदुओं और बौद्धों पर हो रहे अत्याचार की निंदा की। इसके बाद आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें शामिल लोगों ने बंग्लादेश में हिंदुओं और बौद्धों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ नारे लगाए और सरकार से कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सूर्यकांत दुबे ने कहा कि आज समाज के वे बुद्धिजीवी कहां है जो बांग्लादेश में हो रहे हिंदू के ऊपर अत्याचार पर मौन साधे हुए हैं? उन्होंने कहा कि हमारे यहां के अल्पसंख्यक समाज के बुद्धिजीवी क्यों चुप बैठे हैं? वे बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर क्यों नहीं बोल रहे? उन्होंने अवार्ड वापसी गैंग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज वह बांग्लादेश के मामले में चुप क्यों बैठे हैं?
Aug 24 2024, 17:29