भदोही में 6 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा 30480 अभ्यर्थी हुए शामिल, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा जिले के 6 परीक्षा केंद्रो पर पहली पारी की परीक्षा का सकुशल संपन्न हो गई। दूसरी पाली की परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र के बाहर विधिवत जांच पड़ताल के बाद ही अंदर जाने दिया गया।
जिले के 6 परीक्षा केदो पर 3038 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। पांच दिवसीय परीक्षा में कुल 30480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर ड्यूटीरत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन किया।
जिले के 6 परीक्षा केन्द्र पर 30480 पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी शामिल होंगे। आज पहले दिन पहले पारी में 3038 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। परीक्षा केन्द्रो का पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यान, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी द्वारा भ्रमण कर निरीक्षण किया जाता रहा।
निरीक्षण के दौरान ड्यूटीरत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। जिले में ज्ञानपुर नगर के केएनपीजी कॉलेज एवं जिला बालिका इंटर कॉलेज के साथ ही गोपीगंज गुलाबधर इंटर कॉलेज , बालिका इंटर कॉलेज तथा मोढ व खमरिया में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था । जहां पर पहली पारी की परीक्षा सकुशल संपन्न होने के पश्चात दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हो गई है।
परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले अभ्यर्थियों का विधिवत चेक किया जाता रहा। अभ्यर्थियों के हाथ के कलावा, जूता निकलवाने के साथ ही महिला अभ्यर्थियों का आभूषण भी निकलवा दिया जा रहा था।यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क रही। परीक्षा केन्द्रो पर जहां भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी तो वही सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा की निगरानी की जा रही थी। जिसका एसपी डॉक्टर मीनाक्षी कात्यानी अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे को बराबर देखा जाता रहे जिससे परीक्षा को निष्पक्ष पारदर्शी पूर्ण संपन्न कराया जा सके।
Aug 24 2024, 17:28