देवघर झारखंड चुनाव क्विज 2024 का किया जा रहा है आयोजन प्रथम पुरस्कार 50 हजार द्वितीय 30 हजार तृतीय 20हजार पुरस्कार दिए जाएंगे।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने 29 सितंबर को चुनाव क्विज 2024 के विजेता का चयन करने के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगा। आवेदन करने वाले व्यक्ति को 29 सितंबर को घर बैठे ही सुबह 9 बजे से 9:30 के बीच में ऑनलाइन जुड़ना होगा। इसके बाद 1 घंटे की परीक्षा होगी, जिससे आवेदनकर्ता सर्वाधिक अंक लाकर विजेता बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग के द्वारा पहली बार आयोजित हो रहे इस तरह के क्विज कांटेस्ट में स्टेट टॉपर करने वाले को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा और दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 30 हजार एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इतना ही नहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सर्वाधिक अंक लाने वाले हर जिले से एक-एक प्रतिभागी को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है, जिन्हें 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। *■ योग्य वोटर ही कर सकते हैं आवेदन....* 29 सितंबर को चयनित होने वाले सभी जिलों के एक-एक प्रतिभागी को 5 अक्टूबर को होने वाले क्विज कांटेस्ट प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में शामिल किया जाएगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागी का चयन राज्य स्तरीय सम्मान के लिए किया जाएगा। साथ ही इस संबंध में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई है कि इसके लिए योग्य वोटर होना जरूरी है यानी जिनका उम्र 18 साल का हो गया है और वे मतदाता हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरार इच्छुक व्यक्ति को वोटर आईडी का नंबर दर्ज करना होगा। इंडिया स्टेट के सहयोग से आयोजित होने वाले इस राज्यस्तरीय क्विज कांटेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए आर के ठकराल ने कहा कि यह अपने आप में यूनिक क्विज कांटेस्ट होगा, जिसमें भाग लेने के लिए सिर्फ वोटर होना पात्रता है। साथ ही https://jharkhand.indiaelectionsquiz.com/ पर लॉगिन कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
देवघर- द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के सदस्यों की बैठक आयोजित, 8 सितंबर को होगा मतदान।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के सदस्यों की एक बैठक गुरुवार के दिन देवघर के सूचना भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रुप से प्रेस क्लब के प्रस्तावित चुनाव तिथि को लेकर सहमति प्रदान की गई। आम सभा द्वारा पारित निर्णय के अनुसार आगामी 8 सितंबर को क्लब का चुनाव आयोजित होगा। द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 28 अगस्त के दिन से क्लब के पदाधिकारियों के चुनाव नामांकन लिया जाएगा। जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। वहीं 1 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच(स्क्रूटिनी) होगी। 2 सितंबर के दिन नाम वापसी की तिथि है। 8 सितंबर के दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। रविवार की शाम 5 बजे से मतों की गिनती होगी।
देवघर: के डिवाइन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के नंदन पहाड़ स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर में धूमधाम से जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिसके बाद विद्यालय की सचिव ममता किरण ने श्री कृष्ण भजन गाया। भजन के बाद बच्चों के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे बच्चों ने "कृष्णा माखन चोर, मेरी जान राधा, छोटी छोटी गईया" जैसे राधा कृष्ण के गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। छोटे बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस कंपटीशन का दृश्य बहुत ही मनमोहक लग रहा था। कृष्ण और राधा के भेष में बच्चों ने रैंप वॉक कर सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में सारे बच्चों व शिक्षकों ने ओपन डांडिया नृत्य में भाग लिया। जिसमें सभी एक साथ मिलकर झूमे। विद्यालय की सचिव ममता किरण ने बच्चों व विद्यालय परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। एवं इस मौके पर सैकड़ो बच्चों अभिभावक एवं स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाएं मौके पर उपस्थित थी।
देवघर कांग्रेस राजद झामुमो भीम सेना सहित सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देवघर बंद कराया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: आरक्षण को लेकर विभिन्न सामजिक संगठन द्वारा आहूत बंद का देवघर में भी व्यापक असर देखने को मिला। शहर की प्रायः सभी दुकाने बंद कर दी गई है। बसों का परिचालन पूरी तरह ठप्प है। झारखण्ड क़ी सांस्कृतिक राजधानी देवघर में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है।सुबह से ही भीम आर्मी के सदस्य छात्र समन्वय समिति के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद, कांग्रेस के कार्यकर्ता बंद को सफल करने के लिए सड़क से लेकर दुकानों को बंद करा दिया है। देवघर के आंबेडकर चौक पर भीम आर्मी के सदस्य के साथ साथ छात्र समन्वय समिति के छात्र ट्रकों को जाम करते हुए पूरी तरह जाम कर दिया वही जेएमएम कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ता भी टॉवर चौक से लेकर बैधनाथधाम रेलवे की स्टेशन के तरफ जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया। साथ ही बसों के परिचालन को बंद कराया। शहर की सभी दुकान बंद है साथ ही विभिन्न चोक को भी बंद समर्थकों ने जाम रखा है।दरसल आरक्षण को लेकर सुप्रीमकोर्ट द्वारा क्रीमीलेयर लागू करने के बिरोध में बिभिन्न संगठन के द्वारा भारत बंद का आह्ववान किया है जिसके समर्थन में देवघर में भीम आर्मी छात्र समन्वय समिति के साथ साथ जेएमएम ने इसका समर्थन किया है।
देवघर- में दिखा भारत बंद का असर
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 21.08.2024 को पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति में क्रिमी लेयर एवं उप वर्गीकरण फेसले के विरोध में दलित नेता जिला संयोजक राजेश दास एवं गोपाल दास के नेतृत्व में एस0सी0, एस0टी0, ओ0बी0सी, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा, देवघर के बैनर तले पूरे देवघर एवं आसपास में संपूर्ण बंदी का असर देखा गया! जिसमें शहर एवं शहर के आसपास में रोड जाम, दुकान, होटल, मांल, बाजार, स्कूल इत्यादि पूरी तरह से बंदी का असर रहा! इसबंदी में एस0सी0, एस0टी0, ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय के साथ-साथ कई राजनीतिक पार्टियां एवं सामाजिक संगठनों जैसे झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस पार्टी, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के अलावे दर्जनों पार्टियां एवं सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया! इस बंदी में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की अहम भूमिका रही! इस बंदी को लेकर समाज के नेता ने माननीय उच्च न्यायालय के फैसले को केंद्र सरकार की साजिश बताते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि समाज में फूट डालो राज करो की राजनीतिक कर रही है! जो दलित, आदिवासी, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगी! साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहां की संविधान को छेड़छाड़ करवाना बंद करें,अन्यथा देश की जनता चरण वध तरीके से आंदोलन करेगी! इस आंदोलन में मुख्य रूप से नंदकिशोर दास,गणेश दास,धर्मराज कुमार, कमलेश दास,सुधीर दास, जयनारायण त्यागी,बलराम दास, कृष्ण कुमार,दीपक दास,पवन महथा,मुकेश यादव, पिंटू यादव,गुलाब यादव,मनोज यादव,सुशील महथा,काजू महथा,मंसूर आलम,आदि हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे!
देवघर सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग खिजुरिया के पास भारत बंद का भी असर देखा गया दर्जनों गाड़ियां सुबह 7बजे से कतार में खड़ी थी।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: भारत बंद के समर्थन को लेकर आज देवघर और सुल्तानगंज मुख्य मार्ग खजुरिया के पास झामुमो के कार्यकर्ता एवं बंद समर्थक ने सुबह 7:00 से रोड को पूरी तरह जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई एवं श्रद्धालु बम जो बाइक एवं गाड़ी से आते हैं उसे भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मौके पर मनोज दास झामुमो के कोषाध्यक्ष ने बताया कि आरक्षण के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे इसी को लेकर आज हम लोगों ने सुबह 7:00 बजे से रोड को जाम कर दिया है मौके पर  मनोज दास विजय दास मुकेश शर्मा शंभू कुमार रवि कुमार सचिन कुमार रंजीत पासवान पिंटू कुमार सुभाष दास के साथ दर्जनों बंद समर्थक दोनों तरफ रोड जाम करवा रहे थे।
देवघर-देश में बलात्कार के बढ़ते मामलों के खिलाफ देवघर की महिलाओं ने निकाला एक जुटता मार्च।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: भारत 20 अगस्त, 2024 की शाम को देवघर की महिलाओं ने शहर के युवाओं की मदद से पूरे भारत में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ खड़े होने के लिए एक शक्तिशाली और शांतिपूर्ण जुलूस का आयोजन किया। जुलूस, जिसमें एक गंभीर कैंडल मार्च शामिल था, में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की 62 की भागीदारी देखी गई, सभी न्याय और परिवर्तन की मांग में एकजुट थे। वीआईपी चौक से शुरू होकर टॉवर चौक पर समाप्त होने वाला जुलूस एकजुटता और शक्ति का भावप्रवण प्रदर्शन था। युवा पुरुषों और समर्थकों के साथ महिलाओं ने हाथ में मोमबत्तियां लेकर मार्च किया, जो समाज से यौन हिंसा की भयावहता को मिटाने के लिए आशा और सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रतीक था। इस पहल का नेतृत्व देवघर के युवाओं ने किया ,जिनमे मयंक राय, आदित्य, मेधा, शिवम, गौरव, इशांत,नलिनी, ऐश्वर्या अर्नव, आध्या, करण, राहुल अनिल ,स्वाति,ऐश्वर्या,रेणु, संगीता शामिल थे;जिनका मानना है कि कानून और व्यवस्था सिर्फ एक तरीका है। समाज के कई पहलू हैं जो एक बेहतर समाज का निर्माण करते हैं। यह उच्च समय है कि हमारा पाठ्यक्रम यौन शिक्षा के बारे में बात करता है , यह उच्च समय है जब माता-पिता अपने बच्चे की जिज्ञासा से अनुग्रह के साथ निपटते है , यह उच्च समय है जब हम महिलों को उसके पहनावे और उनके काम से लौटने के समय पर न आंका जाये ।अंततः, मानव चेतना को एक समाज के रूप में उभरने की जरूरत है।
देवघर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने समरसता के तहत मनाया सेवा बस्ती में रक्षा बंधन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवघर की केशव तरुण व्यवसायिक शाखा के स्वयंसेवकों ने शाखा के मुख्य शिक्षक राजेश कसेरा के नेतृत्व में रक्षाबंधन उत्सव के के एन स्टेडियम के पास की सेवा बस्ती में मनाया इस अवसर पर नगर कार्यवाहक डॉक्टर आनंदवर्धन ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सैकड़ो वर्षों की पराधीनता के कारण आत्म स्मृति और ग्लानि से ग्रस्त हिंदू समाज में फिर से विजय का विश्वास सामाजिक समरसता बंधुत्व एवं संगठनों का भाव निर्माण हो इसको ध्यान में रखकर अपने उत्सव को मानता है इसी कड़ी में रक्षाबंधन सामाजिक समरसता के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है सभी हिंदू सहोदर हैं क्योंकि हम सभी भारत माता की संतान है विकास के दौड़ में जो हमारे भाई-बहन पीछे छूट गए हैं उनको आगे लाना हम सब की जिम्मेदारी है स्वयंसेवक संघ ने लगभग विद्यार्थियों के बीच पेंसिल कॉपी रबर कटर वितरण किया इस अवसर पर विभाग संपर्क प्रमुख सुनील गुप्ता जिला सब व्यवसाय प्रमुख विनय बरनवाल सब बस्ती प्रमुख अमित राव, पंकज कुमार, राजन जी, बबलू साह, ऋषभ, टुन्ना, आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
देवघर- जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजीव गांधी की 80 वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी का 80 वीं जयंती जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में सभी कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी तथा उनका देश के लिए दिए गए योगदान एवं बलिदान को याद कर नमन किया। तत्पश्चात कांग्रेस कार्यालय से टावर चौक स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल तक पदयात्रा किया एवं पूज्य बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री तथा जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने भाग लेते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर तथा पैदल मार्च में शामिल हुए। सद्भावना यात्रा के उपरांत कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बादल पत्रलेख ने बताया कि स्व. राजीव गांधी देश को दिए योगदान तथा शहादत पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्व.राजीव गांधी देश के सबसे युवा तथा शक्तिशाली प्रधानमंत्री थे। जिनके नेतृत्व में कांग्रेस लोकसभा के 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज किया था। उन्होंने 21वीं सदी के भारत का निर्माण की नींव रखी। वे महिलाओं तथा युवाओं के प्रेरणास्रोत बने। उन्होंने युवाओं को मतदान के लिए 21 वर्ष की उम्र सीमा घटाकर 18 वर्ष कर दिया। भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा कम्प्यूटर एवं तकनीकी क्षेत्र में अद्वितीय कार्य किया,जिनके कारण उन्हें इसका जनक कहा गया। महात्मा गांधी के सपनों को पुरा करते हुए गांव की सरकार स्थापित करने के लिए पंचायती राज की स्थापना की, शिक्षा की ज्योत हर घर तक जले इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा निति लागू किया तथा जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की। देश के सभी जाति,धर्मों तथा समुदायों, युवाओं,महिलाओं के हित में अनेकों कार्य करने वाले भारत के दूरदर्शी राजनेता थे,जो मानवता एवं सर्व धर्म समभाव के द्योतक थे। देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए अपने प्राणों की बलिदान दे दिए। आज ऐसे महान विभूति को संपूर्ण देश शत् शत् नमन करता है। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि राजीव गांधी जी शांति,सौहार्द और सद्भावना के प्रतिक हैं। आज हमें उनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है। देश उनको हमेशा याद रखेगा। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राजेंद्र दास,जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, जिला पदाधिकारी कुमार विनायक,रवि गुप्ता,मकसूद आलम,नगर अध्यक्ष रवि केशरी, प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव, नटराज प्रदीप, राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव, सुभाष चन्द्र मंडल, जब्बार अंसारी,पदाधिकारी नजाबुल अंसारी, कृष्णा पासवान, रवि बर्मा,अश्विनी कुमार,अर्जुन राउत,इम्तियाज शेख,धर्मेंद्र सिंह,सिराज अंसारी,राहुल राज,अजय कृष्ण भारती,कुमार बाबा, हीरो मिर्जा,सदाशिव राणा,व्रजभूषण राम, सयूब अंसारी,नरेश तुरी, युवा कांग्रेस के सूरज सिंह,प्रितम भारद्वाज,कंकू तुरी,जमनी देवी, गोलू सिंह,जयनारायण तुरी,अमृत गुप्ता, लखन तुरी,राजेश कुमार, झटक तुरी,चंदन,अशद आलम, कुलदीप तुरी,पवन तुरी,अंशू मिश्रा,सुभाष तुरी,अनिश सिंह,अंकित कुमार,रोशन सिंह, कुलदीप दास,शेखर ओझा, मुख्तार अंसारी, राहुल राय, गौरव सिंह,भानु प्रताप सिंह, राजेश चौधरी, राजवीर सिंह,निशांत चौधरी,ओम कुमार, चन्द्रकान्त यादव, निशिकांत यादव,जयकांत, शेयर राय आदि सैकड़ों मौजूद थे।
देवघर बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी कॉवरिया पथ पर पूरे एक महीना निशुल्क श्रद्धालु बम की सेवा की।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: विश्व स्तरीय राजकीय श्रावणी मेला में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचते हैं ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरे मेला क्षेत्र में सभी तरह की व्यवस्था करती है जैसे कांवरियों की ठराव के लिए टेंट सिटी, शौचालय, स्नान घर, कांवरिया के मनोरंजन के लिए भजन संध्या कार्यक्रम सहित कई तरह का व्यवस्था की जाती है वहीं कई ऐसे स्वयं सेवी संस्थान भी शिविर खोलकर कांवरियों की सेवा में दिन रात जुटे रहते हैं इसी में से एक है बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी जो पूरे एक महीने शिविर लगाकर कांवरियों के बीच जूस, नारियल पानी, चाय, मालिश की व्यवस्था करता है ताकि पैदल आ रहे हैं कांवरियों को किसी प्रकार की और असुविधा न हो एक सवाल के जवाब में बिल्फेयर सोसाइटी के सचिव डॉक्टर मनोज कोशिक ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से लगातार शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा करते आ रहे हैं और जब तक बाबा का आशीर्वाद रहेगा सेवा करता रहूंगा बाइट मनोज कौशिक सचिन बाबा वैधनाथ वेलफेयर सोसाइटी देवघर