*फ्रांस यूरोप की रहने वाली सेलाडा बनीं सुल्तानपुर पखरौली गांव की बहुरिया
सुल्तानपुर जिले के भदैंया ब्लॉक के पखरौली गांव का अत्यंत गरीब परिवार में जन्मे गोल्ड मेडलिस्ट शुभांकर पर फ्रांस की अंग्रेज युवती फिदा हो गई। दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों जीवन भर साथ रहने के कसमें खाई और फिर दोनों एक-दूसरे के हो लिए। बीते दिनों अपने परिजनों के साथ फ्रांस से इंडिया पहुंची सेलाडा शुभांकर के साथ वाराणसी सारनाथ में बौद्ध रीति-रिवाज के साथ रचा ली सुल्तानपुर जिले के भदैंया ब्लॉक के पखरौली गांव का अत्यंत गरीब परिवार में जन्मे गोल्ड मेडलिस्ट शुभांकर पर फ्रांस की अंग्रेज युवती फिदा हो गई। दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों जीवन भर साथ रहने के कसमें खाई और फिर दोनों एक-दूसरे के हो लिए। बीते दिनों अपने परिजनों के साथ फ्रांस से इंडिया पहुंची सेलाडा शुभांकर के साथ वाराणसी सारनाथ में बौद्ध रीति-रिवाज के साथ रचा ली
शादी।
दरअसल शुभांकर की फ्रांस में नीना सेलाडा से मुलाकात हुई और दोनों में दोस्ती हुई फिर दोनों में प्यार बढ़ता गया फिर दोनों ने एक दूसरे रहने का वादा किया फिर दोनों ने शादी रचाने का निर्णय लिया। बीते दिनों नीना सेलाडा अपनी मां और अन्य सगे-संबंधियों के साथ भारत आ गई। तीन दिन पूर्व सेलाडा ने शुभांकर भारतीय के साथ वाराणसी सारनाथ में बौद्ध रीति-रिवाज से शादी रचाई। अब वही पूरे गांव के लोग विदेशी बहू के आने का इंतजार कर रहे हैं।
Aug 24 2024, 11:51