*पूर्व सपा विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने दी गवाही*
सुल्तानपुर,कादीपुर के पूर्व सपा विधायक रामचंदर चौधरी व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के खिलाफ दर्ज केस में शुक्रवार को सिपाही ने गवाही दी। एमपी-एमएलए की शेष कोर्ट की एडीजे एकता वर्मा ने मामले में अगली सुनवाई के लिए दो सितंबर की तिथि नियत की है।
17 दिसंबर 2002 को कादीपुर के संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में छात्रा पूनम श्रीवास्तव की मौत हो गई थी। इससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने कादीपुर के पूर्व सपा विधायक रामचंदर चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
*हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले निकाली जाएगी हिन्दू आक्रोश रैली*
*बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में संत जिलाधिकारी को देंगे राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन* बांग्लादेश के हिन्दुओं के समर्थन में हिन्दू रक्षा समिति की अगुवाई में शनिवार 24 अगस्त को तिकोनिया पार्क से 3 बजे हिन्दू आक्रोश रैली निकाली जाएगी।

*हिन्दुओं पर आघात व अत्याचार नही होगा बर्दाश्त : प्रपन्नाचार्य महाराज*
*हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले निकाली जाएगी हिन्दू आक्रोश रैली*

*बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में संत जिलाधिकारी को देंगे राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन*

सुलतानपुर,बांग्लादेश के हिन्दुओं के समर्थन में हिन्दू रक्षा समिति की अगुवाई में शनिवार 24 अगस्त को तिकोनिया पार्क से 3:00 बजे हिन्दू आक्रोश रैली निकाली जाएगी।गोलाघाट स्थित वेदांती आश्रम में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूज्य संत प्रपन्नाचार्य जी ने कहा कि समय आ गया है कि पूरे विश्व में यह संदेश जाए कि अब सनातनी हिन्दुओं पर किसी भी प्रकार का आघात व अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विहिप के प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख नागेन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि शनिवार को 2:30 बजे तिकोनिया पार्क में एकत्रीकरण होंगा। 3:00 बजे संतो द्वारा जिला अधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद बांग्लादेश के हिन्दुओं के समर्थन में जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी।जो तिकोनिया पार्क से शाहगंज चौराहा, चौक,ठठेरी बाजार,सब्जी मंडी, जिला अस्पताल से बस स्टेशन होते हुए तिकोनिया पार्क में रैली का समापन होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ एचडी राम,विहिप जिलाध्यक्ष निशा सिंह,सुदीप पाल सिंह,शिव कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
*किसी ने बस अड्डे पर तो कोई रेलवे स्टेशन पर चादर बिछाकर रात गुजारी*
सुल्तानपुर,रात के आठ बजे थे,बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर देवरिया और गाजीपुर व अन्य जिलों से आए अभ्यर्थियों ने रात गुजारने के लिए जगह तलाशते मिले। उन्होंने बताया कि बिना किराया दिए वह देवरिया और गाजीपुर से यहां आ गए हैं। रात कहां बिताई जाए, इसको लेकर कशमकश रही। बस स्टेशन पर मैनपुर के राजेंद्र सिंह चादर बिछाकर लेटे थे। बोले, बस रात गुजारनी है। सुबह परीक्षा देकर वापस लौट जाएंगे। हमारा सेंटर शहर से काफी दूर द्वारिकागंज में है। इसलिए परीक्षा देने के लिए सुबह जल्दी निकलेंगे। कोई अंबेडकरनगर से तो इलाहाबाद से पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए अमित यादव ने बताया कि पिछली बार भी हमने परीक्षा दी थी। पेपर लीक न होता तो ये परेशानी न झेलनी पड़ती। पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए राजेंद्र कुमार,अमरेंद्र और अमित सहित हजारों अभ्यर्थी शुक्रवार की रात जनपद आ गए। इस वजह से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर ही डटे रहे। इसके अलावा सैकड़ाें की संख्या में युवा देर रात तक सड़कों पर टहलते नजर आए और और शौचालय पर भी अभ्यर्थियों की देखने को मिली जहां वह फ्रेस हो रहे थे।
*पुलिस भर्ती परीक्षा आज,अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की सख्ती,एडमिट कार्ड के साथ कलम और आईडी ले जाने के निर्देश*
उत्तर प्रदेश समेत सुल्तानपुर जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा आज शुक्रवार से शुरू हो रही है। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी होने का किया है दावा। आज पहले दिन 19 केंद्रों पर दोनों पालियों में कुल 17328 अभ्यर्थी परीक्षा देंगें। परीक्षा केंद्रों पर विधिवत सत्यापन करने के बाद ही परीक्षा कराने के निर्देश,इसके लिए सभी केंद्रों पर आधार ई-केवाईसी की सुविधा रहे गी। जिन्होंने परीक्षा फार्म भरते समय आधार का उल्लेख नहीं किया है और बोर्ड के बार-बार निर्देश के बाद भी इन अभ्यर्थियों ने अपना आधार अपडेट नहीं कराया है। इन अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले और निकलने के बाद भी की जाएगी। इन अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से ढ़ाई घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
*आजादी के बाद चर्चित धनपतगंज ब्लाक के प्रमुख पद पर पार्वती सरोज ने भाजपा का झंडा लहराया*
कई दिनों से ब्लॉक प्रमुखी चुनाव का इंतजार आज खत्म हो गया,सुल्तानपुर जिले के चर्चित धनपतगंज ब्लाक के प्रमुख पद का चुनाव संपन्न हो गया। कहा जाता है कि आजादी के बाद से ही जिस सीट पर भद्र परिवार का काबिज रहा। अब उस सीट पर पार्वती सरोज ने अपना आज कब्जा जमा लिया है। आज हुए उपचुनाव में 81 में से 42 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पार्वती सरोज के पक्ष में मतदान किया। जबकि सपा प्रत्याशी ऊषा सिंह को महज 39 मतों से संतोष करना पड़ा,गौरतलब है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ मोनू को कोर्ट ने दो वर्ष की सजा सुनाई थी जिसके बाद उन्हें ये सीट छोड़ना पड़ा था,जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने उनकी मां ऊषा सिंह को अपना पार्टी उम्मीदवार घोषित किया था। वहीं बीजेपी ने पार्वती सरोज पर अपना भरोसा जताया था।
बहरहाल पार्वती सरोज ने बीजेपी का भरोसा कायम रखा और धनपतगंज की प्रमुख सीट पर जीत दर्ज करा कर बड़ी उपलब्धि हासिल की।
*करबला के जिक्र पर गमजदा हुए जायरीन बोले या हुसैन,अमहट के ऐतिहासिक अलम की जियारत को उमड़े लोग*
सुल्तानपुर,बुधवार को अमहट में शब्बेदारी व 18 बनी हाशिम के शबीह ताबूत के जुलूस में दुनिया का सबसे ऊॅचा अलम आकर्षण का केन्द्र रहा। अंजुमन असगरिया अमहट की ओर से अमहट के हुसैनिया नौतामीर में एक मजलिस का आयोजन किया गया। यहाँ पहली पेशखानी कलीम बिजनौरी ने किया और मजलिस मौलाना सैयद सिब्तैन अब्बास रिजवी हौजये इलमिया कुम ईरान ने पढ़ी, इस दौराने मजलिस उन्होंने हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के छ:माह के बच्चे का दर्द नाक मसायब पढ़ा। उन्होने कहा कि करबला के मैदान में हुसैन का 6 माह का बच्चा इतना प्यासा था की जिस तरीके से मछली को पानी से निकाल कर बाहर कर दिया जाय तो मछली तड़पते तड़पते मुॅह को बन्द करती और खोलती है। वही हालत हुसैन के बच्चे की थी जिसे हुसैन लेकर मैदान में आये और यजीदी फौज से बच्चे के लिए पानी माॅगा लेकिन यजीदी फौज के एक सिपाही ने बच्चे के गले पर तीर मार कर शहीद कर दिया बच्चा बाप के हाथों पर शहीद होगया। यहाँ हैदर अब्बास खाॅ अध्यक्ष हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिऐशन ने बताया सुबह शबीह गहवारा'झूला'हजरत अली असगर अलैहिस्सला निकाला गया और रात भर शब्बेदारी हुई मजलिस का संचालन अनीस जायसी ने किया और मुकामी अंजुमनों के अलावा बाहरी अंजुमन गुलशने इस्लाम भौंरा अम्बेडकरनगर दस्तये मासूमिया घोसी मऊ ने नौहा मातम किया। गुरुवर को सुबह 5बजे 18बनी हाशिम के शबीह ताबूत हुसैनिया नौतामीर से उठकर हुसैनिया शेखखानी पर जा कर समाप्त हुआ।दौराने जुलूस मौलाना सैयद नदीम रजा जैदी फैजाबाद मौलाना अली रिजवान लख्नऊ ने तकरीर की जोहैर सुलतानपुरी आरिफ सुलतानपुरी आबिस सुलतानपुरी ने नौहा पेश किया और दुनिया के सबसे ऊॅचे अलम की जियारत के लिए दूर दराज से लोगों ने भाग लिया जो हुसैनिया नौतामीर इमाम बाड़े के सामने लोहे के मीनार पर सजाया गया था जिसकी ऊॅचाई 110फिट थी ।यह अलम अमन और शान्ति का प्रतीक है अलम करबला के मैदान में हुसैन के फौज के कमाण्डर अब्बास के हाथ में था उसी की याद दिलाने के लिए हर साल यह अलम लगाया जाता है यहाँ रजा हास्पिटल सुलतानपुर की तरफ से मुफ्त मेडिकल कैम्प लगाया गया।
*उत्तर प्रदेश कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ द्वारा एक दिवसीय कलेक्टर में धरना*
सुलतानपुर,22 अगस्त, 2024। उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वाहन पर आज दिनांक 22.08. 2024 को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्ट्रेट एवं तहसीलों में कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों ने अपने 22 सूत्रीय मांगपत्र की पूर्ति हेतु जिलाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सुलतानपुर के माध्यम से प्रस्तुत किया। धरने का नेतृत्व करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष श्री सुशील कुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि 22 सूत्रीय मांगो में से प्रमुख मांगे जैसे कलेक्ट्रेट कार्यालय को विशेष प्रतिष्ठा प्रदान करते हुए कार्मिकों का वेतन उच्चीकृत करने, कलेक्ट्रेट लिपिक संवर्ग सेवा नियमावली 2011 पूर्ववत लागू करने, लेखा का कार्य संपादित करने वाले पटल सहायकों को लेखा संवर्ग का वेतनमान दिये जाने, नवसृजित जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं नवसृजित 'तहसीलों में प्रशासनिक अधिकारी का पद सृजित किये जाने, भूलेख लिपिक का पद पूर्व की भांति कलेक्ट्रेट में वापस किये जाने, सामयिक सहायक वासिल वाकी नवीसों को रिक्त पदों के सापेक्ष एक मुश्त शत-प्रतिशत समायोजित किये जाने आदि प्रकरणों में विभागाध्यक्ष / मा० अध्यक्ष राजस्व परिषद उ०प्र० की संस्तुति हो जाने के उपरान्त भी अभी तक शासनादेश निर्गत न करने सेसामयिक रूप से की गयी सेवाओं को सेवा अवधि में जोड़े जाने, रिक्त पदों पर यथाशीघ्र भर्ती किये जाने, पदोन्नतियों में आरक्षित रिक्तियों में पदों की गणना के संबंध में 0.51 के स्थान पर 01 पद स्थापित किये जाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति को आयकर आगणन में शामिल न किये जाने, सामूहिक बीमा की धनराशि को 10.00 लाख रू० किये जाने आदि अनेकों मांगे शासन एवं राजस्व परिषद में अनावश्यक रूप से लंबित है। शासन का सबका साथ सबका विकास का नारा कर्मचारियों के प्रति खोखला साबित हो रहा है। उपरोक्त मांगे यथाशीघ्र पूर्ण न होने पर गंभीर आन्दोलन किये जाने की प्रबल संभावना है। धरने को संबोधित करते हुए श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अलनेन्द्र सिंह, सुजीत यादव व श्री सुरेन्द्र कोरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि 17 सितंबर तक मांगो का सम्मानजनक निस्तारण नहीं होता है तो 18 सितंबर 2024 को गांधी प्रतिमा, हजरतगंज लखनऊ में पूरे प्रदेश के कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे। धरने को विश्व प्रताप सिंह, कमल कुमार श्रीवास्तव, हरिशंकर सिंह, शहंशाह आलम, पवन कुमार सिंह, मो० खालिद, रतनभीम, श्रीमती शशि प्रभा सिंह, श्रीमती सुशीला तिवारी आदि ने भी संबोधित किया।
*बाजारों पर भारत बन्द का नहीं दिखाई दिया कोई भी असर*
*सुल्तानपुर* 1 अगस्त को कृमि लेयर को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद आक्रोशित हुआ दलित समाजबहुजन समाज पार्टी और आजाद समाज पार्टी के आवाहन पर दलित समाज ने किया 21 अगस्त भारत बन्द का ऐलान सुल्तानपुर के बाजारों पर भारत बन्द का नहीं दिखाई दिया कोई भी असर,सुचारु रूप से खुले सुल्तानपुर के बाजार सुल्तानपुर में दलित समाज के सैकड़ो लोगों ने तिकोनिया पार्क से शहर भ्रमण कर निकाला जुलूस
*जल निगम अधिशाषी अभियंता की हत्या में शामिल दोनों हत्यारों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार*
सुल्तानपुर में शनिवार को हुई जल निगम के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की पीट पीट कर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल शनिवार की सुबह नगर कोतवाली के विनोबपुरी मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया था जब किराए के घर में रह रहे जल निगम के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की हत्या की सूचना मिली। पता लगा कि उन्हीं के विभाग के सहायक अभियंता अमित कुमार और संविदाकर्मी प्रदीप कुमार उनके घर पहुंचे और ड्राइवर को बाहर समान लेने के लिए भेज दिया और उसके बाद अधिशाषी अभियंता को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया था और मौके से फरार हो गए। इस बात की जानकारी लगते ही जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। आनन फानन में डीएम एसपी सहित तमाम आलाधिकारियों मौके पर पहुंचे और हत्या में लिप्त लोगों की तलाश शुरू की गई। बीती रात पुलिस को जानकारी लगी कि हत्या में लिप्त जलनिगम का सहायक अभियंता अमित और संविदाकर्मी प्रदीप कुमार दूबेपुर गांव में छिपे हुए हैं और बिहार के मधुबनी और सहसाराम जाने के फिराक में हैं। आनन फानन पुलिस मौके पर पहुंची और इन दोनों को सरेंडर करने के लिए कहा गया। लेकिन सरेंडर करने के बजाय इन दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की, जिसमें आरोपी सहायक अभियंता अमित और प्रदीप के पैर में गोली लगी। तत्काल इन दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। बाइट अरुण चंद एएसपी सुल्तानपुर