*स्वतंत्रता दिवस एकता और अखंडता के प्रति एकजुट रहने की देता है प्रेरणा : शशांक त्रिवेदी*
*विधायक की अगुवायी में शिक्षकों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली*
*कृष्णपाल ( के डी सिंह )*
पिसावां (सीतापुर) 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों द्वारा विधायक शशांक त्रिवेदी की अगुवायी में तिरंगा बाइक रैली निकाली गई।
शुक्रवार को कस्बे में स्थित बीआरसी केंद्र से शिक्षकों द्वारा तिरंगा बाइक रैली निकाली गयी। रैली की अगुवायी क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी द्वारा की गयी । रैली बीआरसी से शुरू होकर मुख्य चौराहे, पथरी, बरगावां तिराहा, जल्लापुर चौराहे से होकर पिसावां पहुंची।
इस दौरान शिक्षकों ने वंदे मातरम, भारत माता की जय का उद्घोष किया। विधायक शशांक त्रिवेदी ने यात्रा का शुभारंभ और समापन कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं है, बल्कि यह हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदान की भी याद दिलाने वाला दिन है और यह हमें देश की एकता और अखंडता की दिशा में प्रयास करके एकजुट रहने की प्रेरणा भी देता है।
इस मौके बीईओ अवनीश कुमार, एआरपी अभय सिंह, पुष्कर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी सिंह, मंत्री राधेश्याम यादव, अमित त्रिवेदी, आरएसएम कार्यकारी अध्यक्ष संजीव रावत, सुशील कुमार, सिद्धार्थ मिश्रा, हिमांशु सिंह, अतुल सिंह, विजय मिश्र, संजय कुमार, आदित्य प्रताप, संदीप कुमार, अखिलेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Aug 23 2024, 19:09