ज्ञान कुंभी प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित:अमेठी की 99 न्याय पंचायतों से शामिल हुए थे बच्चे, अब तहसील स्तर पर लेंगे भाग

अमेठी। जिले के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता का समापन धूमधाम से हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिले के सभी 99 न्याय पंचायतों में किया गया था। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को आज पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ये विजेता अगले महीने अगस्त के अंतिम सप्ताह में होने वाली तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों में ज्ञान का संवर्धन करने के उद्देश्य से ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के तहत, न्याय पंचायत स्तर पर चयनित 9-9 प्रतिभागियों ने विकास खंड स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कुल 99 न्याय पंचायतों से 891 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया।प्रतियोगिता के दौरान दो घंटे की अवधि में 20 अंकों की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसके बाद 'जस्ट ए मिनट' गतिविधि हुई, जिसका मूल्यांकन 5 अंकों में किया गया। इस प्रकार, प्रत्येक विकास खंड से कक्षा 6, 7 और 8 से 3-3 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया, जो आगामी तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।विजेता छात्र-छात्राओं को संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों को आगे बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से किया गया था। उन्होंने कहा कि विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया है और वे अगली प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं।

ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने गोदामों में रखी बीयू/सीयू तथा वीवीपैट के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा तथा गोदाम में लगी सिक्योरिटी को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

शशि पाण्डेय ने भेटुआ ब्लाक मे बिजेता रही

भेटुआ, अमेठी। विकास खण्ड भेटुआ के जगदम्बा प्रसाद शुक्ल इण्टर कालेज पूरे जिउधर भेटुआ की छात्रा शशि पाण्डेय ने टाप किया। छात्रा शशि पाण्डेय को कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने राजीव गाँधी सामान्य ज्ञान निबंध प्रतियोगिता मे बैग,अंगवस्त्र और प्रमाणपत्र प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किए। इस प्रतियोगिता मे 80 छात्र और छात्राओ ने प्रतिभाग किया। लेकिन शशि पाण्डेय ने जीत का परचम लहराया।

जगदम्बा प्रसाद शुक्ल इण्टर कालेज के प्रबंधक सुनील कुमार शुक्ल अध्यक्ष बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति भेटुआ को कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सम्मानित किया। इस अवसर शशि पाण्डेय के पिता रमेश कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे। शशि पाण्डेय को बधाई देने वालो मे कांग्रेस कमेटी भेटुआ ब्लाक अध्यक्ष अजित कुमार यादव, कांग्रेस वरिष्ठ नेता सूर्य भान तिवारी, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष पवन कुमार दूबे,कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र,कांग्रेस न्याय पंचायत अध्यक्ष भेटुआ बृहम प्रकाश शुक्ल,रत्नाकर सिंह,शिव बहादुर मौर्य,बिजय कुमार तिवारी,कांग्रेस ब्लाक महासचिव महेंद्र कुमार तिवारी,राजेश सिंह,दिनेश यादव,राजेश सिंह आदि ने बधाई दी। तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।

अमेठी के दोहरे हत्याकांड में आरोपी को उम्रकैद,तीन आरोपियों की हो चुकी है मौत, 18 साल पहले की है घटना

पीपरपुर थानाक्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों की हत्या के मामले में एडीजे एकता वर्मा ने दोषी को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह निर्णय 9 अगस्त को दोषी ठहराए जाने के बाद किया गया। घटना की एफआईआर 6 फरवरी 2006 को जहूर अली ने पीपरपुर थाने में दर्ज कराई थी।

एफआईआर के अनुसार, उनका भाई जौहर अली और भतीजा नन्हे शाम लगभग छह बजे अयोध्या नगर बाजार से घर लौट रहे थे। जब वे मौर्य भट्ठा के पास पहुंचे, तो गांव के नन्हू पाल, उदयराज, लेदई और बाबूलाल ने लाठी, फरसा, कुदाल और फावड़ा से उन पर हमला कर दिया।

हमले के दौरान बचाने आए असगर अली और उनकी पत्नी पर भी हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां असगर की मौत हो गई और जौहर अली की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले का आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया। विवेचना के दौरान उदयराज को छोड़कर अन्य आरोपियों की मौत हो गई। अभियोजन ने नौ गवाहों की गवाही पेश की, जबकि एक गवाह कोर्ट के आदेश पर और दो गवाहों को बचाव पक्ष ने पेश किया।

मामले के पीछे पुरानी रंजिश बताई गई है। बताया गया कि 15-16 साल पहले बुद्धू के पिता मंगरू की हत्या असगर और जौहर समेत अन्य लोगों ने की थी, जिसमें उन्हें सजा हुई थी और अर्थदंड जमा कर छूट गए थे। जज ने उदयराज को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। दोषी को जेल भेज दिया गया है।

अमेठी में नदी में मिला महिला का श‌व,दो दिन पहले घर से निकली थीं, मानसिक स्थिति बताई जा रही कमजोर
अमेठी में दो दिन पहले लापता हुई महिला का शव मालती नदी में मिला। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। संग्रामपुर क्षेत्र के हिम्मतगढ़ गांव निवासी शिव प्रसाद गुप्ता की पत्नी गीता गुप्ता, जो दो दिन पहले लापता हो गई थीं। उनका शव आज सुबह मालती नदी में मिला। शव की पहचान लोहारन का पुरवा और खरबुजही के बीच नदी के किनारे पर हुई।

गीता गुप्ता के लापता होने की रिपोर्ट 19 तारीख को थाना संग्रामपुर में दर्ज कराई गई थी। उनके पति शिव प्रसाद गुप्ता ने गुमशुदगी की तहरीर दी थी। गीता मानसिक विक्षिप्त बताई गई थीं और परिजन उन्हें ढूंढ रहे थे। आज सुबह, लोहारन का पुरवा के ग्रामीणों ने नदी में एक शव देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गीता गुप्ता के दो बेटे हैं, शिवम गुप्ता (24 वर्ष) और विकास गुप्ता (20 वर्ष)। अभी तक दोनों बच्चों की शादी नहीं हुई है। थाना संग्रामपुर के प्रभारी ईश नारायण मिश्रा ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर गीता की तलाश की जा रही थी। शव मिलने के बाद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोलवा मजरे ठेंगहा गांव में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोलवा मजरे ठेंगहा में मंगलवार की रात फरार्टा पंखे में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कोलवा ठेंगहा निवासी 42 वर्षीय रंजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवबहादुर घर में अकेले रहते थे। मंगलवार की रात वे फरार्टा पंखे की करंट में चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

बुधवार की सुबह जब ग्रामीण उनके घर गए तो उनका शव फरार्टा पंखे से चिपका पड़ा मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक की शादी नहीं हुई थी। वह अपने भाइयों से अलग घर में रहता था। प्रभारी निरीक्षक ईशनारायण मिश्र ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है।
अमेठी में गोकशों और पुलिस में मुठभेड़:एक गोकश के पैर में लगी गोली, 4 आरोपी गिरफ्तार
अमेठी में देर रात पुलिस और गौकशो में मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ में एक गौकश के पैर में गोली लगी जबकि मौके से पुलिस ने चार गौकशो को गिरफ्तार किया।घायल गौकश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने गौकशो के पास से बड़ी मात्रा में गाय काटने के उपकरण को बरामद किया है।पुलिस सभी गौकशो को जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल यह पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उरवा के जंगल का है जहां देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में बड़ी संख्या में गैस गौकश मौजूद है जो गाय काटने जा रहे है।मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में आई जगदीशपुर पुलिस ने तीन टीमो का गठन कर जंगल मे सभी गौकशो को तीन तरफ से घेर लिया।अपने को घिरता देख गौकशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी लेकिन पुलिस ने बचाव करते हुए गौकशो पर गोली चलाई।

पुलिस की गोली एक गौकश अकमल के पैर में लगी जिसके बाद सभी तस्कर मौके से भागने लगे लेकिन पुलिस ने तीन और गौकशो को गिरफ्तार कर किया।गौकशो के पास से एक तमंचा,एक कारतूस,दो चापड़,दो चाकू,एक लकड़ी का ठीहा ,प्लास्टिक की पन्नी और रस्सी बरामद किया है।पुलिस ने कुल चार गौकशो को गिरफ्तार किया जिसमें अकमल पुत्र अजमत,रईश पुत्र बब्बू,अरमान पुत्र मो हुसैन और मजीद पुत्र अब्दुल रहमान शामिल है।तीन अभियुक्तों पर कई मुकदमें दर्ज है।पुलिस ने सभी गौकशो पर गोवध अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है।

सीओ ने कहा

पूरे मामले पर मुसाफिरखाना सीओ अतुल कुमार सिंह ने कहा कि देर रात पुलिस और गौकशो में मुठभेड़ हुई है।एक गौकश के पैर में गोली लगी है कुल चार गौकश गिरफ्तार किए गए है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भारत बंद को लेकर अलग अलग संगठनों ने किया प्रदर्शन,अमेठी कलेक्ट्रेट में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


अमेठी। एससी एसटी आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी कृमि लेयर लागू किये जाने के आदेश का अनुपालन न किये जाने को लेकर अलग अलग संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वाहन किया था जिसका आज अमेठी में मिला जुला असर देखने को मिला।बसपा समेत कई संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट जाकर अधिकारियों को ज्ञापन इस सौंपा।वही भारत बंद को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इन्तजाम किये गए है।

दरअसल एससी एसटी आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी कृमि लेयर का अनुपालन न किये जाने को लेकर कई संगठनो द्वारा भारत बंद का एलान किया गया है।आज अमेठी में अलग अलग संगठनों के कार्यकतार्ओं ने भारत बंद को लेकर प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन सौंपा।भारत बंद को लेकर प्रसाशन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे।

गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट के आसपास कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है तो किसी विषम परिस्थिति में निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी तैनात किया गया है।इसके अलावा एलआईयू के भी अधिकारियों को भी अलग अलग प्वाइंट पर तैनात किया गया है।कलेक्ट्रेट तिराहे पर मुंशीगज और संग्रामपुर पुलिस को तैनात किया गया है जो प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट तक ले के जा रहे है।इसके अलावा पीएसी और बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।
विमान में तकनीकी खराबी के कारण सड़क मार्ग से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

विमान में तकनीकी खराबी के कारण सड़क मार्ग से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

अमेठी। विमान में तकनीकी खराबी के कारण लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अमेठी के फुरसतगंज हवाई अड्डे से सड़क मार्ग के जरिए लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे जाना पड़ा।

एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ग्राम सिसना में मृतक अर्जुन पासी के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वे वापस नई दिल्ली जाने के लिए अमेठी के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचे लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह वापस आ गए। इसके बाद पता चला कि जिस विमान से राहुल अमेठी के फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचे थे, उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वापस नई दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सका। इसके बाद राहुल फुरसतगंज हवाई अड्डे से लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।

उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त को रायबरेली जिले के ग्राम सिसना में अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने सात नामजद आरोपितों में से छह नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है। राहुल ने आज मृतक के परिजनों से मिलकर उनकी पीड़ा सुनी और उनको न्याय दिलाने की बात कही।

इसके पहले राहुल ने अर्जुन के माता-पिता से मुलाकात के दौरान हर संभव सहयोग का वादा किया। उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक पीछे नहीं हटेंगे। राहुल ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि अर्जुन की हत्या के मास्टरमाइंड को पुलिस अधीक्षक बचा रहे हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। मृतक के परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक दलित युवा को मारा गया है और परिवार को धमकाया जा रहा है, जबकि पुलिस अधीक्षक कार्रवाई करने की बजाय मास्टरमाइंड को ही बचा रहे हैं। छोटे-छोटे लोगों को पकड़ा जा रहा है। हम यही चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का सम्मान हो और सभी को बिना भेदभाव के न्याय मिले।

राजीव गांधी जन्म दिन पर प्रतियोगिताओं का चला दौर

अमेठी। राजीव गांधी जन्म दिन पर प्रतियोगिताओं का दौर चला। राजीव जी ने अमेठी के साथ पूरी दुनिया मे बेहतरी से काम किए। उसे छात्र और छात्राओ ने अपनी कलम से नयी उड़ान भरी। जो लोगो का दिल झकझोर दिया । मंगलवार को पूर्व मेंराजीव गाँधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे अड़तीस बालिकाओ ने अव्वल स्थान हासिल किए।और मात्र तेरह बालको ने स्थान पाने मे कामयाब रहे।

17 ब्लाको के 38 स्कूलो मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम स्थान पर 4बालक और 13बालिकाए रही। द्वितीय स्थान पर 6बालक और 11बालिकाए रही। तृतीय स्थान पर 3बालक और 14बालिकाए रही। प्रतियोगिता मे 51बालक और बालिकाओ को टी शर्ट, बैग के साथ प्रमाणपत्र देकर कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा बारी बारी से सम्मानित किए। तो वही गौरीगंज ब्लाक मे 26 वी राजीव संदेश साईकिल दौड प्रतियोगिता मे 32 प्रतिभागी शमिल हुए। जिसमे मुलायम सिंह यादव प्रथम पुरस्कार,विक्की यादव द्वितीय स्थान,और दीपक यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम मे बत्तीस प्रतियोगी शमिल हुए। राजीव संदेश साईकिल दौड प्रतियोगिता को हरी झण्डी सैठा प्रधान सन्तोष सिंह ने दिखाई। इसके बाद यात्रा सैठा से शुरूआत होकर सब्जी मण्डी चौहान होटल रवाना हुई। प्रतियोगिता मे शामिल नितेश चौहान,मुकेश यादव,बिपिन वर्मा,अरबाज,मनीष, रवी,अंशदीप कश्यप,शिवम,रमेश कश्यप,राजेंद्र,समीर, सुमित,अनुज यादव आदि राजीव संदेश दौड प्रतियोगिता मे शामिल हुए। बिजेता प्रथम मुलायम सिंह यादव को साइकिल देकर सम्मानित कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने किए। इसके बाद विक्की यादव को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए। दीपक यादव को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रतिभागियों में 11 अन्य को भी पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी,पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, धर्म राज बहेलिया, साइकिल दौड़ प्रतियोगिता आयोजक अनिल सिंह, रामबरन कश्यप,मो मतीन, सभी 17 ब्लॉक अध्यक्ष व विद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित रहे।