लखनऊ में 81 परीक्षा केन्द्र पर 39,072 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, एडमिट कार्ड के साथ सिर्फ कलम और आईडी प्रूफ ले जाने की अनुमति
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आरक्षी सीधी भर्ती-2023 लिखित परीक्षा के लिए लखनऊ में 81 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। ये परीक्षाएं 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होनी है। इन परीक्षा केन्द्रों में 39,072 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने सारी तैयारी कर ली है। यह परीक्षाएं इन तारीखों में दो पालियों में सम्पन्न होंगे।
प्रथम पाली सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। 81 परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस भर्ती बोर्ड के मानक के अनुसार केन्द्र प्रभारी पुलिस एवं सीसीटीवी प्रभारी की ड्यूटी लगायी गयी है। उनके साथ केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की गयी है। परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चले, इसके लिए रेलवे स्टेशन, मैट्रो, बस अड्डा एवं टैक्सी स्टैण्ड व परीक्षा केन्द्रों के पास यातायात पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है। अभ्यर्थी सिर्फ पेन, प्रवेश पत्र तथा पहचान पत्र लेकर प्रवेश कर पायेंगे।
आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर तैयारियों को जानकारी देते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा ने भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए नोडल अधिकारी आनन्द सिंह कि तैनाती की गई। नोडल अधिकारी आनन्द सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास लोकल इंटेलीजेंस यूनिट की जाएगी और अभ्यर्थी सिर्फ पेन, प्रवेश पत्र तथा पहचान पत्र को ही ले जा सकेगें। महिलाओं की चेकिंग के लिए महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा पूर्ण होने तक अभ्यर्थी व नियुक्त कर्मी केंद्र के बाहर नहीं जाएंगे कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जा सकेगी।
प्रत्येक केंद्र के सीसीटीवी की रिकार्डिंग को स्टोर करके रखा जाएगा। रेलवे, मेट्रो, बस स्टेशन एवं टैक्सी स्टैंड पर यातायात पुलिस तैनात परीक्षा केन्द्रों के आस पास भी लगाई गई यातायात पुलिस की ड्यूटी पांच ड्रोन टीमों और सीसीटीवी से रखी जाएगी परीक्षा पर पैनी नजर। गड़बड़ी मिली तो अभ्यर्थी पर लगेगा आजीवन परीक्षा देने पर प्रतिबंध बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के रहने के लिये भी व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों के लिये रेलवे से समन्वय करके स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है। रेलवे, बस और मेट्रो स्टेशन के पास हेल्प डेस्क भी बनाये गये हैं। नोडल अधिकारी आनन्द सिंह ने बताया कि पेपर लीक, नकल माफिया और साल्वर बनकर परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के लिये नये कानून में आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपये तक का जुमार्ना या फिर दोनों से दंडित करने का प्रावधान रखा गया है। प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिका की सुरक्षा के साथ ही पुलिस का सारा फोकस साल्वर और नकल माफिया पर है।
सभी परीक्षा केदें में प्रशक्षित पुलिस कर्मियों द्वारा हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच कि जायेगी। ताकि कोई आपत्तिजनक और प्रतिबंधित सामग्री अंदर न जा सके। परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाएगा। इस बार परीक्षा केंद्र के बाहर ही परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा। उनके प्रवेश पत्र की डिटेल और आधार कार्ड में दर्ज जानकारियों का मिलान किया जाएगा ताकि साल्वर और मुन्ना भाइयों को प्रवेश द्वार पर ही रोक लिया जाए। कुछ अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों और आधार की जानकारियों में अंतर है ये अभ्यर्थी पुलिस की विशेष जांच के केंद्र में हैं। इनके प्रवेश पत्रों पर बेरीफिकेशन अपेक्षित भी लिखा है। इन अभ्यर्थियों को परीक्षा से ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा और जिसमें आधार प्रमाणित लिखा है वह आधे घंटे पहले पहुंचकर प्रवेश पा सकते हैं। कुल मिलाकर बगेर आधार वेरिफिकेशन के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
नोडल अधिकारी आनन्द सिंह ने कहा कि आरक्षी लिखित परीक्षा देने लखनऊ आ रहे अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के ठहरने के लिए शहर के सभी पांच जोन में कुल 29 स्थानों पर ठहरने की अस्थायी व्यवस्था की है। थाना नाका, हसैनगंज ,चौक,वजीरगंज,ठाक्रगंज,पारा, सुशान्त गोल्फ सिटी, मोहनलालगंज, कृष्णानगर, चिनहट, विभूतिखण्ड, गुडम्बा, मड़ियांव स्थान शामिल हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों के मुख्य गेट एवं प्रवेश द्वारा पर अभ्यर्थियों की प्रभावी के लिए मशीनों के साथ प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है एवं महिलाओं की चेकिग के लिए महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गयी है।साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों के निकटतम स्थानों पर परीक्षा दिवस में यूपी 112 की गाड़ियों को लगातार भ्रमणशील रहने एवं किसी भी आकस्मिक स्थिति में परीक्षा केन्द्रों पर त्वरित गति से पहुंचने एवं लगातार भ्रमण शील रहने के निर्देश दिये गये ।
परीक्षा की गोपनीय सामग्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कोषागार जिलाधिकारी कार्यालय एवं अन्य स्थानों पर अग्नि सुरक्षा उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है एवं आवश्यक फायर मेन कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट से लगातार समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए परीक्षा केन्द्रों से सम्बन्धित समस्याओं पर कार्रवाई करेंगे । परीक्षा के लिये कमिश्नरेट पुलिस ने परीक्षा केंद्रों पर 8 एसीपी, 62 इंस्पेक्टर, 11 महिला सब इंस्पेक्टर, 173 सब इंस्पेक्टर, 173 मुख्य आरक्षी, 346 आरक्षी, 173 महिला आरक्षी लगाए हैं। सभी जोन में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में 8। सब इंस्पेक्टर को लगाया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 162 सशस्त्र बल के जवान लगाए गये हैं। चेकिंग फ्रिस्किंग के लिए एलआईसी ड्यूटी के लिये 492 कांस्टेबल को लगाया गया है। इसके साथ ही मुख्यालय से 03 पुलिस उपाधीक्षक, 15 निरीक्षक तथा 02कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी और 05 ड्रोन टीमों के साथ परीक्षा की सुरक्षा को और पुख्ता किया जाएगा।
Aug 23 2024, 10:51