Farrukhabad1

Aug 21 2024, 19:08

*भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार पिकअप पलटी*

अमृतपुर फर्रुखाबाद । तेज रफ्तार पिकअप के पलटने से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मुजफ्फरनगर से बिहार के लिए पिकअप संख्या यूपी 76 टी 4051 पर 600 पेटी सेब लादकर ड्राइवर उमेश पुत्र रमेश निवासी बमियारी थाना राजेपुर जिला फर्रुखाबाद जा रहा था। उसका संतुलन जरियनपुर फर्रुखाबाद रोड पर बिगड़ गया और पहले एक्सीडेंट उसने राजपुर में कार में टक्कर मारकर किया।

उसके बाद पिकअप को तेज रफ्तार से दौडाते हुए अमृतपुर की तरफ आने लगा। थाने के पास दो महिलाओं को टक्कर मारी जिससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। 1 किलोमीटर चलने के बाद अमृतपुर बंधन बैंक के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में उसने पिकअप को अनियंत्रित करते हुए पलट दिया। वहां बिजली के खंभे से टकराई और सचिन पुत्र सोहरन निवासी गुर्जर पुर की खड़ी बाइक पर पिकअप पलटने से बाइक नीचे दब गई और वह क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर गाड़ी से निकलकर भागने में सफल रहा। जिला पंचायत सदस्य लल्ला चौहान के साथ-साथ कई लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने तत्काल उस गाड़ी को सीधा करने का प्रयास किया। वहाँ पर कई दुकानें हैं जहां हमेशा भीड़ रहती है। गनीमत रही कि उस समय मौके पर कोई नहीं था। सूचना मिलने पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। उसने गाड़ी बाइक को कब्जे में ले लिया और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। कई लोगों का कहना था कि ड्राइवर नशे में था।

Farrukhabad1

Aug 21 2024, 19:06

जातिगत आरक्षण को लेकर आजाद पार्टी काशीराम ने किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद l बहुजन समाज पार्टी व भीम आर्मी के आवाहन पर दलित समाज ने जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में आधार समाज पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां और जोरदार नारे लगाते हुए मुख्य मार्गो पर प्रदर्शन किया l

जिला प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को जेएनवी तिराहा पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास रोककर उन्हें ज्ञापन देने के लिए कहा लेकिन आंदोलनकारी उत्तेजित हो गए और जोर- शोर से नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे l बाद में एडीएम व एएसपी ने आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियो से राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्रीय मांगपत्र लैकर सरकार के पास भेजने का आश्वासन दिया है l

भारत बंद को लेकर धरना प्रदर्शन स्थल की कमान पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने खुद संभाल रखी थी l पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर डटे रहे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को अंबेडकर प्रतिमा से एक कदम भी आगे नहीं बढ़ने दिया l

बहुजन समाज पार्टी व भीम आर्मी के आवाहन सभी दलित समाज की पार्टियों ने एक जुट होकर अम्बेडकर प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया l

दलित समाज के पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी कर हंगामा काटा और कहा जो दलित हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा l आंदोलन कर रहे दलित समाज के पदाधिकारियों की पुलिस कर्मियों से कई बार नोक झोंक हुई l आंदोलन कर रहे दलित समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि वह जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे प्रशासन ने समझा बुझाकर शांत कराया l पदाधिकारी ने कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिये अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग का आरक्षण कोटा सभी विभागों में पूरा किया जाए

गैर सरकारी सस्थानों में भी आरक्षण व्यवस्था लागू की जाए, पदाधिकारी बोले 11 सितंबर को दिल्ली में आंदोलन करेंगें l पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को आग नहीं जाने दिया l जबकि आंदोलनकारी जिला मुख्यालय जाने के लिए अड़े रहे l

आंदोलनकारियों से अम्बेडकर प्रतिमा पर एडीएम और एएसपी ने ज्ञापन लेकर धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया l

Farrukhabad1

Aug 21 2024, 19:06

बहराइच: संक्रामक रोग विभाग के जिला चिकित्सालय में लगी आग, मची अफरा तफरी

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच शहर के चांदपुरा मोहल्ले में स्थित संक्रामक रोग विभाग के जिला चिकित्सालय में रात एक बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग कैसे लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

शहर के मोहल्ला चांदपुरा में नव निर्मित ट्रामा सेंटर के निकट संक्रामक रोग विभाग का जिला चिकित्सालय स्थापित है। इस अस्पताल में रात 12 बजे से एक बजे के मध्य अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की जानकारी मोहल्ले के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी।

रात तीन बजे के आसपास लोगों ने आग पर काबू पाया। मौके पर दरगाह थाने के साथ कोतवाली नगर की पुलिस भी पहुंच गई। वहीं आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन आसपास के लोग आग पर संदेह जता रहे हैं। साथ ही फाइलों के जलने की भी बात कर रहे हैं।

Farrukhabad1

Aug 17 2024, 18:56

*सीएम डैशबोर्ड की 20 परियोजनाओ की रैंक खराब, डीएम ने जताई नाराजगी*

फर्रूखाबाद- सी0एम0 डेशबोर्ड पोर्टल आधारित विकास कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई, बैठक में 27 विभागों की 74 योजनाओं की समीक्षा की गई,सी एम डेशबोर्ड पोर्टल पर जनपद की 46 रैंक है 20 योजनाओं में जनपद की रैंक खराब है।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना , पी0एम0कुसुम योजना, एम ए सेमी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जलजीवन मिशन, डे एन आर एल एम, एम्बुलेंस , पंचायतीराज के 15वे वित्त, समाज कल्याण की राजकीय पारिवारिक लाभ योजना में जनपद की रैंक खराब पाई गई, खराब परफॉरमेंस पर डी0डी0 एग्रीकल्चर व डी0पी0आर0ओ0का जबाव तलब किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Aug 17 2024, 18:08

*अपर जिला अधिकारी ने बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण दिए दिशा निर्देश*

फर्रुखाबाद- गंगा नदी का जलस्तर इस समय चेतावनी बिंदु को ऊपर चल रहा है। जिसके कारण बाढ़ का खतरा व ग्रामीणों के सिर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है। लगभग 15 दिन से बाढ़ के पानी के कारण फसले जानवरों का हरा चारा नष्ट हो गया है। बीमारियां बढ़ने का खतरा बन गया है दर्जनों गांवों के सम्पर्क मार्गों पर कई फीट ऊंचा पानी चल रहा है। प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है।

अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति तहसीलदार कर्मवीर सिंह बाढ की बन रही स्थिति को देखते हुए कनकापुर, कुबेरपुर, कुतलूपुर, कुसमापुर, पट्टी बदनपुर,मंझा की मडै़या का निरीक्षण किया। अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया है कि जगह-जगह नाव की व्यवस्था व स्वास्थ्य विभाग की टीम बाढ क्षेत्र में दौड़ लगा रहीं है। प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। आज नरौरा बांध से गंगा नदी में 105417 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे गंगा नदी का जलस्तर 136.95 मीटर पर पहुंच गया। रामगंगा नदी में आज खो बैराज से 2276 हरेली बांध से 165 रामनगर बांध से 2020 कुल 4461 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे रामगंगा नदी का जलस्तर 135.40 मीटर पर पहुंच गया है।

गंगा नदी में उफान के कारण फिर से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। जिसमें आशा की मड़ैया,राजाराम की मड़ैया,भुड्डन की मड़ैया,तीसराम की मडैया, कंचनपुर नगरिया जवाहर,हरसिंहपुर कायस्थ, ऊगरपुर, कंचनपुर जगतपुर सबलपुर,मंझा करनपुर घाट फखरपुर, रामप्रसाद नगला आदि दर्जनों गांवों में फिर से खतरा मंडराता नजर आ रहा है। चित्रकूट डिप पर पानी अधिक होने के कारण प्रशासन ने यूथ इंडिया की खबर का संज्ञान लेते हुए। थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया। जिसके कारण अब राहगीर निविया चौराहे के पास से कुइयां होते हुए राजेपुर आ रहे हैं।

उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ क्षेत्र में लगातार निरीक्षण कर स्थिति को देखा जा रहा है।

Farrukhabad1

Aug 17 2024, 18:06

*थाना समाधान दिवस:20 शिकायती पत्र में से एक का मौके पर हुआ निस्तारण*

फर्रुखाबाद- तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उप जिला अधिकारी अतुल कुमार ने की मौके पर कुल 20 प्रार्थना पत्र आए जिनमें से एक काम मौके पर निस्तारण कर दिया गया नगला हूसा के मजरा मड़ैया ताल निवासी अंकित पुत्र मानसिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर में करंट उतर रहा है। जिससे आम जनमानस को खतरा है।

गुजरात मऊ निवासी रामनिवास, चिरौंजीलाल ने शेराखार स्थित चक मार्ग पर पड़ोसी काश्तकार के द्वारा कब्जा, भाऊपुर चौरासी निवासी रामकांति के द्वारा बताया गया कि रामदास राकेश दरवाजे के सामने घूरा डाल रहे है। जिससे गंदगी फैल रही है खुटिया संविलियन विद्यालय में दबंगों द्वारा नाली का पानी कर दिया गया है जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया है। उप जिला अधिकारी अतुल सिंह ने बताया है कि संबंधित अधिकारियों को 8 दिन के अंदर शिकायतें निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Farrukhabad1

Aug 17 2024, 18:02

*समय से नहीं खुला विद्यालय का ताला, इंतजार में खड़े रहे छात्र,अध्यापकों का कोई अता पता तक नहीं*

फर्रुखाबाद - प्रदेश सरकार गरीब परिवारों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए विद्यालय निशुल्क संचालित करती है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले इन बच्चों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जाता है। ड्रेस जूते मोजे किताबें बस्ते आदि सरकार द्वारा मुफ्त में दिए जाते हैं। सरकारी विद्यालयों की स्थिति को संवारने के लिए लाखों रुपए अनुदान के रूप में प्रदान किए जाते हैं और टूटे-फूटे विद्यालयों को पुनः जीर्णोद्धार के माध्यम से सुंदर बनाया गया बाउंड्री वॉल कराई गई कच्छ बनवाए गए बिजली की व्यवस्था की गई और इन विद्यालयों को संचालित करने के लिए अच्छे अध्यापकों को लगाया गया। शिक्षा के स्तर को और ऊंचाई तक लाने के लिए इन्हीं विद्यालयों में इंग्लिश मीडियम विद्यालयों को संचालित किया गया।

सारी सुविधाएं सरकार की तरफ से दी गई। परंतु शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की स्थिति का आंकड़ा बहुत ही पीछे है। बजह साफ है क्योंकि विद्यालय तक पहुंचने वाले अध्यापक अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं। समय से ना तो विद्यालय खोलते हैं और छुट्टी के समय से पहले ही छुट्टी कर देते हैं। विद्यालय में विद्या अध्ययन के कार्य को भी धीमी गति से चलाने वाले अध्यापक सरकार की शक्ति से तिलमिला उठे। जब विद्यालय समय से न पहुंचने की शिकायतें लगातार आने लगी तो शिक्षा विभाग द्वारा डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था की गई। जिससे शिक्षण कार्य में गुणवत्ता लाई जा सके। परंतु इस डिजिटल हाजिरी के विरोध में अध्यापक सड़कों पर आए नारेबाजियां की और इसका विरोध करने लगे। क्योंकि यह अध्यापक पांच अंको की मोटी सैलरी लेने के बाद भी ना तो विद्यालय में समय से पहुंचना चाहते हैं और ना ही बच्चों को पढाना चाहते हैं।

ऐसा ही एक मामला खंड विकास राजेपुर के अंतर्गत आने वाले गांव नीचे वाला चपरा का है। विद्यालय के खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का है। इसलिए यहां पढ़ने वाले बच्चे सुबह 8 बजे विद्यालय के गेट पर पहुंच गए। परंतु वहां ताला लगा था। 9 बजे तक यह ताला नहीं खुला और ना ही कोई अध्यापक वहां पहुंचा। जब इन बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मास्टर साहब हमेशा देर से आते हैं और हम लोग विद्यालय गेट पर घंटो इंतजार करते रहते हैं। अगर यही स्थिति रही तो शिक्षा विभाग को चूना लगाकर मोटी सैलरी पाने वाले यह अध्यापक कभी भी अपने फर्ज को नहीं निभा सकते। इसलिए बच्चों के भविष्य को देखते हुए अध्यापकों की डिजिटल हाजिरी को गलत नहीं ठहराया जा सकता।

Farrukhabad1

Aug 17 2024, 16:28

*भ्रूण और लिंग परीक्षण के खिलाफ भाकियू बलराज गुट की महिला मोर्चा ने डीएम को दिया ज्ञापन*

फर्रुखाबाद- भारतीय किसान यूनियन बलराज महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने शनिवार को अपने संगठन कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजय सिंह को ज्ञापन दिया। मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि सूरज अल्ट्रासाउंड पर झोलाछाप डॉक्टर व आशाओं का अन्य चिकित्सक व्यक्तियों द्वारा भ्रूण लिंग जांच की जाती है। जो दण्डनीय अपराध है। भ्रूण लिंग जांच होने के बाद तमाम लड़कियों की हत्या कर नदी नालों में फेंक दिया जाता है। ऐसी घटना बराबर समाचार पत्रों एवं चैनल के माध्यम से प्रकाशित होती रहती है। अगर सूरज अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन बलराज संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विशाल धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

भारतीय किसान यूनियन बलराज महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला ने सूरज अल्ट्रासाउंड को सीज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला अनीता शर्मा हेमलता मिश्रा प्रतिभा सिंह अनुपम शर्मा स्नेह लता अग्निहोत्री धीरेंद्र सिंह मुकेश ब्लॉक अध्यक्ष पंकज धीरेंद्र नदीम दिलीप कुमार उज्जवल अमित हिमांशु अन्य सभी बलराज गुट के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Aug 17 2024, 16:15

*समाधान दिवस में तीन शिकायतों का हुआ निस्तारण, 108 विभागों को दी गई शिकायतें*

फर्रूखाबाद- संम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस दौरान तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 40, विकास विभाग की 12,पुलिस विभाग की 30,विधुत विभाग की 08, व अन्य विभागों की 21 कुल 111 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये गए। इस दौरान विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Aug 15 2024, 16:39

100 बार रक्तदान करने वाले अवर अभियंता और ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी को शाल उड़ाकर किया सम्मानित

फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा द्वारा विकास भवन परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का आयोजन किया गया ध्वजारोहण के समय विकास भवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के बाद पीआरडी जवानों द्वारा परेड का आयोजन किया गया। परेड के बाद मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया प्रभात फेरी आयोजन के बाद विकास भवन सभागार में देश भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जहां पर श्रीमती मिथलेश कुमारी पत्नी कारगिल शहीद नायक राकेश चन्द्र, 100 बार रक्त दान करने वाले अवर अभियंता राजीव गोयल एवं ग्राम पंचायत में अच्छा कार्य करने वाली सफाई कर्मचारी श्रीमती कुशमा देवी को सॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी को नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई तथा विकास भवन परिसर में वृक्ष रोपण किया गया।