lucknow

Aug 21 2024, 15:48

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को लेकर सपा-बसपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर, हाईवे जाम, निकाला जुलूस

लखनऊ । अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले को लेकर यूपी के अलग-अलग जिलों में सपा, बसपा, कांग्रेस और भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। अंबेडकरनगर में युवाओं ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। बलरामपुर में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और नारेबाजी की। वहीं, झांसी में प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

डीजीपी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम से खुद तैयारियों को परखा

इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर यूपी डीजीपी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम से खुद तैयारियों को परखा और बंद की आड़ में हिंसा करने की साजिश करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। डीजीपी ने बताया कि बंद को शांतिपूर्ण एवं प्रजातांत्रिक तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद हैं। फिलहाल पूरे प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है और संगठनों के ज्ञापन अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे हैं।डीजीपी मुख्यालय द्वारा जिलों को आठ कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल मुहैया कराया गया है। जिलों में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। जो भी उपद्रवी तत्व गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


अंबेडकरनगर: बांदा नेशनल हाईवे जाम कर दिया

अंबेडकरनगर में युवाओं ने बुधवार सुबह नेशनल हाईवे जाम कर दिया। आरक्षण में क्रीमी लेयर तय करने के फैसले पर प्रतिक्रिया के स्वरूप बड़ी तादाद में पहितीपुर बाजार के निकट युवक एकत्र हुए और टांडा से बांदा नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इससे बड़ी तादाद में वाहन वहां फंस गए। इसमें एंबुलेंस के साथ ही स्कूली वाहन शामिल रहे। जाम की खबर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। इससे पहले करीब एक घंटे तक वहां मार्ग जाम रहा।

झांसी: भारत बंद के समर्थन में कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ता

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हाल में आए फैसले को लेकर भारत बंद के आह्वन पर बसपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों के कार्यकर्ता बुधवार को भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। नवाबाद, कोतवाली, प्रेमनगर, सदर बाजार समेत कई थानों का फोर्स भी मौजूद रहा। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के अंदर पहुंचने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको बाहर ही रोक दिया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। उधर, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दोपहर तक बंद बेअसर दिखाई पड़ा। महानगर के प्रमुख बाजार पूरी तरह खुले रहे। मानिक चौक, बड़ा बाजार, इलाइट, सीपरी बाजार समेत सदर बाजार में दुकानें खुली रहीं। यहां लोगों की भीड़ भी दिखाई पड़ी।

बलरामपुर: भारत बंद के समर्थन में भीम आर्मी के पदाधिकरियों ने निकाला जुलूस

आरक्षण मामले को लेकर भारत बंद के आह्वान पर बुधवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला। मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। बहादुरपुर के पास भीम आर्मी के कार्यकर्ता एकजुट हुए। वहां से मांगों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। भगवतीगंज से होते हुए जुलूस संतोषी माता मंदिर तिराहे के रास्ते से वीर विनय चौराहे से मेजर चौराहा तक निकाला गया। कार्यकर्ताओं ने शहर का भ्रमण किया। बाद में मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। भारत बंद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।

अयोध्या: सपा, आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कई संगठनों ने प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के प्रदर्शन को संभालने के लिए सिविल पुलिस के साथ सीआरपीएफ सड़क पर उतरी। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा ने की रोकने की कोशिश की। समाजवादी पार्टी गुलाबबाड़ी से जुलूस लेकर शहर में निकली तो भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने कचहरी गेट पर प्रदर्शन किया। पुलिस व सीआरपीएफ ने बीच में ही रोका जुलूस। तीनों संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा को सौपा ज्ञापन। संगठनों का दलित आरक्षण में छेड़छाड़ ना करने की मांग। आजाद समाज पार्टी ने कहा कि फैसला ना हुआ वापस तो दिल्ली में होगा आंदोलन।

सुल्तानपुर: भारत बंद का मिला जुला असर, दुकानदारों से उलझे भीम आर्मी के कार्यकर्ता

सुल्तानपुर में भारत बंद के आह्वान का मिला जुला असर रहा। शहर में अधिकांश दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खोले। आरक्षण का विरोध कर रहे दलित संगठनों व पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने दुकानें बंद कराने को लेकर नोकझोंक भी की। पुलिस वालों ने किसी तरह उन्हें शांत कराया। भीम आर्मी, बसपा सहित कई दलित संगठन व पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बुधवार को आवास विकास कॉलोनी में इकट्ठा हुए। आरक्षण के विरोध में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया जो बांसमंडी, कलेक्ट्रेट, दीवानी तिराहा, डीएम आवास होते हुए वापस कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस बीच भीम आर्मी के कार्यकर्ता ज्यादा गुस्से में दिखे और दुकानें बंद कराने के लिए दुकानदारों को धमकाते नजर आए। जुलूस के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया, जिसके चलते विवाद बढ़ने नहीं पाया। उनकी इस हरकत से स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल रहे, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

आगरा में हाईअलर्ट मोड पर रही पुलिस

आगरा में आरक्षण के उपवर्गीकरण को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इसके विरोध में युवा सड़कों पर उतरे। इस दौरान हजारों की संख्या में दलित युवा हाथों में नीला झंडा लेकर प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान भारत बंद का भी ऐलान किया गया था। भारत बंद को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रही। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के टेड़ी बगिया, पंचकुइया चौराहे सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं ने प्रदर्शन किया।

बरेली में बंद का आह्वान तो बेअसर, कई संगठनों के लोगों ने किया प्रदर्शन

बरेली में 'भारत बंद' का आह्वान तो बेअसर दिखाई दिया, लेकिन आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी समेत तमाम संगठनों के लोगों ने सड़कों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सैकड़ों प्रदर्शनकारी चौकी चौराहे पर बैठ गए। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। यहां से कलक्ट्रेट पहुंचे।करीब 30 मिनट तक प्रदर्शन के बाद लोग लौट गए। उधर, शाहजहांपुर और बदायूं में भी आरक्षण पर फैसले के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है। लखीमपुर खीरी में रैली निकालकर विरोध जताया गया।

एटा में जबरन दुकानें बंद कराने का किया प्रयास,नारेबाजी करते हुए विरोध जताया

एटा में बुधवार को क्रीमी लेयर आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में दलित युवा हाथों में नीला झंडा लेकर सड़कों पर उतरे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन को लेकर भारत बंद का भी आह्वान किया। जबरन दुकानें बंद कराने की कोशिश की।  जिलेभर में जगह-जगह आरक्षण बचाओ के नारेबाजी के साथ दलितों ने प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में जलेसर में जुलूस निकाला गया। जबरन दुकानें बंद कराने की कोशिश की। इसको लेकर व्यापारियों के साथ झड़प भी हो गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम लोग आगरा चौराहा पर खड़े हैं। लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध जता रहे हैं। पुलिस-प्रशासन हमे रोक रहा है।

संभल के चंदौसी में जुलूस निकाल कर आरक्षण के वर्गीकरण का जताया विरोध

चंदौसी शहर में एससी एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया। बसपा, सपा और भीम आर्मी समेत कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। बुधवार को एससी एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में राजनैतिक और एससी एसटी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था। जिसको लेकर बुधवार सुबह चंदौसी के खुर्जा गेट पर बड़ी तादाद में बसपा, सपा और भीम आर्मी और आंबेडक युवक संघ के कार्यकर्ता एकत्र हुए। यहां पहले से बड़ी तादाद में पुलिस बल मौजूद था। कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में नारेबाजी करते रहे। इसके बाद यहां से कैथल गेट, बड़ा बाजार, मुरादाबाद गेट, फव्वारा चौक, आजाद रोड, माल गोदाम रोड, बदायूं चुंगी से होते हुए तहसील पहुंचे। यहां मोदी योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एससी एसटी वर्ग को बांटने की साजिश बताते हुए निर्णय को वापस लेने की मांग की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम नीतू रानी को दिया। ज्ञापन के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

lucknow

Aug 21 2024, 12:23

लखनऊ समेत आठ जनपदों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी
लखनऊ। मौसम विभाग ने यूपी के राजधानी लखनऊ समेत आठ से अधिक जनपदों में बुधवार को अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना बताते हुए चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने माैसम काे लेकर जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि बुधवार सुबह मौसम विभाग से प्राप्त ताजा अपडेट के मुताबिक कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई समेत अन्य कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के गति से हवाएं चलेंगी। इसके साथ आज सुबह से रात तक बारिश हो सकती है। साथ ही मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार है।

lucknow

Aug 21 2024, 12:22

इटावा: खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, हादसे में चार की मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना इकदिल क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे पर दिल्ली से हमीरपुर जा रही कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हाे गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर कार में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसे में मरने वालों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर दिल्ली से हमीरपुर जा रही तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में

घायलाें काे आनन-फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। शेष तीन घायलों का इलाज जारी है।

एसएसपी ने बताया कि हादसे में मरने वालों परिवारिक व आपस में रिश्तेदार हैं। मृतकों की पहचान आशू पुत्र मोहनलाल निवासी सदापुरी थाना कंकडखेड़ा मेरठ, शोभारानी पत्नी शिवनारायण, शिवनारायण पुत्र मैयादीन निवाड़ी एचाना थाना महोबा कोतवाली जनपद महोबा, रामावतार पुत्र ग्यासी प्रजापति निवासी पारालदार थाना बिवार जनपद हमीरपुर के रूप में की गई है। वहीं दुर्घटना में एक महिला सुमन समेत दो बच्चे जितेंद्र और राशि घायल हैं, जिनका उपचार डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह प्रथमदृष्टया चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

lucknow

Aug 20 2024, 19:49

रक्षाबंधन:16 लाख बहनों ने की नि:शुल्क यात्रा
लखनऊ। रक्षाबंधन के पर्व पर अपने भाइयों की कलाई को सजाने के लिए घरों से निकली 16 लाख से ज्यादा बहनों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई। पिछले वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने पूरे दिन यानी 18/19 की मध्य रात्रि से 19/20 की मध्य रात्रि तक 24 घंटे परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा का लाभ उठाया। इस दौरान प्रदेश सरकार ने महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा कराने के लिए 16 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्ययभार उठाया। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार विगत कई वर्षों से रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान कर रही है। इस बार भी योगी सरकार ने 24 घंटे यात्रा की सुविधा प्रदान की, जिसका प्रदेश के प्रत्येक जनपद में महिलाओं ने लाभ उठाया। इस दौरान परिवहन निगम की ओर से महिलाओं की सुगम यात्रा के लिए 2,000 अतिरिक्त बसें भी उपलब्ध कराई गईं।

निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि इसके तहत कुल 16,01,649 महिलाओं को निगम द्वारा नि:शुल्क यात्रा कराई गई। इस सुविधा का पूरा व्ययभार निगम द्वारा वहन किया गया, जो कि 16,25,95,910 रुपए रहा। एमडी ने बताया कि इस दौरान चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए 3 हजार रुपए तक का इंसेंटिव प्रदान किया गया, जबकि वर्कशॉप में काम करने वालों को भी 1200 रुपए का इंसेंटिव प्रदान किया गया। सारे ड्राइवर कंडक्टर वर्दी में रहे। कहीं कोई दुर्घटना नहीं हुई। ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में कोई ड्राइवर नशे में नहीं पाया गया। महिलाओं के साथ कहीं कोई अभद्रता की सूचना नहीं मिली है। कर्मचारी पूरी तरह मुस्तैद रहे। महिलाओं को कहीं किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। परिवहन निगम के सभी कर्मचारी पूरे 24 घंटे मुस्तैदी से काम करते रहे। इस क्रम में देखा जाये तो आरएम लखनऊ आरके त्रिपाठी अपनी पूरी टीम संग कैसरबाग, चारबाग, अवध बस स्टेशन और आलमबाग बस टर्मिनल पर यात्रियों से फीडबैक लेते और बसों का इंतजाम कराते दिखे।

2017 से 2024 तक महिलाओं को कराईं एक करोड़ नि:शुल्क यात्राएं

योगी सरकार ने 2017 में प्रदेश की सत्ता संभालते ही महिलाओं के हितों को देखते हुए इस सेवा की शुरूआत कर दी थी। 2017 में पहली बार इस सेवा के माध्यम से 11 लाख 16 हजार 332 महिलाओं ने नि:शुल्क यात्रा की थी। तब प्रदेश सरकार पर 6 करोड़ 8 लाख 13 हजार 105 रुपए का व्यय भार आया था। इसी तरह, 2018 में 11 लाख 69 हजार 226 महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा कराने में सरकार ने 7 करोड़ 41 लाख 17 हजार 987 रुपए का खर्च वहन किया। 2019 में 12 लाख 4 हजार 85 महिलाओं ने नि:शुल्क यात्रा की, जबकि सरकार पर 7 करोड़ 68 लाख 37 हजार 8335 रुपए व्यय भार वहन किया।

2020 में 7 लाख 36 हजार 605 महिलाओं ने नि:शुल्क यात्रा की, जिस पर सरकार ने 4 करोड़ 82 लाख 48 हजार 521 रुपए का खर्च किया। 2021 में 9 लाख 63 हजार 466 महिलाओं के नि:शुल्क यात्रा पर सरकार पर 8 करोड़ 90 लाख 98 हजार रुपए का व्यय भार आया। इसी तरह 2022 में 22 लाख 32 हजार 322 महिलाओं की यात्रा के लिए सरकार को 18 करोड़ 98 लाख 34 हजार 421 रुपए का खर्च वहन करना पड़ा। 2023 में 29 लाख 29 हजार 474 महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया और सरकार ने इस पर 27 करोड़ 65 लाख 66 हजार 615 रुपए का व्यय भार आया।

lucknow

Aug 20 2024, 19:23

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर योगी सरकार मुस्तैद, एसटीएफ के राडार पर 1541 अपराधी

लखनऊ।  योगी सरकार ने प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी पुलिस की भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। सीएम योगी के निर्देश पर 60,244 आरक्षियों के पदों पर चयन के लिए होने वाली इस परीक्षा को प्रदेश के 67 जिलों में 23 से 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इसके तहत यूपी पुलिस और एसटीएफ 15 सौ से अधिक ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर रख रही है, जो पिछले 12 वर्षों से पेपर लीक और सॉल्वर गैंग जैसी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं।

परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए अब तक 48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन कराया जा चुका है जबकि शेष की सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा संदिग्ध अभ्यर्थियों के सत्यापन के लिए परीक्षा केंद्र पर ही ईकेवाईसी की व्यवस्था की जा रही है। इनकी परीक्षा के बाद भी स्कूटनी की जाएगी। वहीं 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए मंगलवार से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो गये हैं। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि के तीन दिन पहले से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।  

अब तक 48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन पूरा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप परीक्षा की शुचिता को बरकरार रखने के लिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रदेश के 67 जिलों में परीक्षा के लिए 1174 केंद्र बनाए गए हैं, जो सभी शहर में ही स्थित हैं। यहां पर पांच दिनों में दो पॉली में 48,17,441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इन जिलों में सकुशल परीक्षा कराने के लिए हर जिले में दो नोडल नियुक्त किये गये हैं, जिसमें जिला प्रशासन के एडीएम और पुलिस के एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सभी पिछले 25 दिनों से लगातार बोर्ड के टच में हैं। इसके अलावा बोर्ड की ओर से हर जिले में आॅब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। इनमें एसपी, एएसपी और डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अब तक 48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन कराया जा चुका है। इस दौरान 20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी पाये गये हैं। इन सभी को परीक्षा के दिन केंद्र पर सप्लीमेंट्री कागज (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट) के साथ ढाई घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं। इन सभी का परीक्षा केंद्र पर ईकेवाईसी किया जाएगा। इसके बाद भी इन्हे परीक्षा की अनुमति दी जाएगी। इन सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा के बाद भी स्कूटनी की जाएगी। 

परीक्षा केंद्रों में लगाई गईं 17 हजार दीवार घड़ियां

बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इसके लिए पिछले 20 दिनों से यूपी पुलिस और एसटीएफ 1541 ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर रख रही है, जो पिछले 12 वर्षों से पेपर लीक और सॉल्वर गैंग जैसी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। इन सभी अपराधियों की लिस्ट यूपी पुलिस और एसटीएफ को बोर्ड की ओर से मुहैया करायी गई है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से टेलीग्राम के करीब 10 चैनल पर सक्रिय ठगी के गिरोह की जानकारी भी एसटीएफ और यूपी पुलिस से साझा की गयी है ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को इन ठगों से सावधान रहने के लिए वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिये अलर्ट किया जा रहा है।

दोपहर 1 बजे तक करीब 4 लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अभ्यर्थियों को कई तरह की सहूलियतें भी दी गयी हैं। इसके तहत किसी भी अभ्यर्थी से यूपी की रोडवेज बसों में किराया नहीं लिया जाएगा। उनका एडमिट कार्ड ही उनका टिकट होगा। इसके लिए उन्हे अपने एडमिट कार्ड की छायाप्रति कंडक्टर को देनी होगी। इसके अलावा योगी सरकार की ओर से पहली बार परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के टाइम मैनेजमेंट के लिए परीक्षा केंद्र के सभी 17 हजार कमरों में दीवार घड़ी लगायी गयी है।

इतना ही नहीं, उनकी डिमांड पर योगी सरकार की ओर से सभी अभ्यर्थियों को 5 मिनट एक्स्ट्रा ओएमआर सीट भरने के लिए दिये जा रहे हैं। वहीं 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए मंगलवार से बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो गये हैं। 20 अगस्त को दोपहर एक बजे तक 3,56,918 अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं। जबकि 4 लाख 60 हजार अभ्यर्थी दो पॉली में परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के तीन दिन पहले डाउनलोड कर सकते हैं।

lucknow

Aug 20 2024, 15:16

23 अगस्त से शुरू हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन करीब 9.50 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से शुरू हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन करीब 9.50 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए अभी तक करीब 4.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं। सभी का आधार कार्ड सत्यापित किया जा  रहा है।भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया जा रहा है कि इसमें से करीब 20 हजार अभ्यर्थी संदिग्ध हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा के ढाई घंटे पहले केंद्र जाकर दस्तावेजों की ई-केवाईसी करानी होगी।

वहीं, जिन अभ्यर्थियों के आधार प्रमाणित हैं उन्हें परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व हर हाल में केंद्र के भीतर प्रवेश करना है जिनके एडमिट कार्ड में ई-केवाईसी रिक्वायर्ड एटीएस एग्जामिनेशन सेंटर लिखा है, उन्हें अब दो के बजाय ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा। बाहर से करायी गयी ई-केवाईसी मान्य नहीं होगी। परीक्षा केंद्र पर जाकर ही कराना होगा।आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज सही मिलने पर ही अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। गड़बड़ी मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के दौरान धार्मिक चिन्ह जैसे मंगलसूत्र, कड़ा आदि पर रोक नहीं है।उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों को सामान रखने के लिए प्रशासन लॉकर की सुविधा प्रदान करेगा। इसकी पर्ची को साथ ले जा सकेंगे। रीक्षा में फोर्स डिप्लायमेंट की जानकारी संबंधित कमिश्नरेट और जिलों के अधिकारी देंगे।

भर्ती बोर्ड को जानकारी मिली है कि एक दर्जन से ज्यादा टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुपों पर पेपर बेचने के नाम पर ठगी की जा रही है। इसकी जांच एसटीएफ कर रही है। डमिट कार्ड में कोई त्रुटि होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन, ईमेल और ट्विटर के जरिए बोर्ड को सूचना दे सकते हैं जिसका तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। बीते डेढ़ दशक में पेपर लीक, साल्वर गिरोह, नकल माफिया गिरोह से जुड़े 1541 सदस्यों की गहन निगरानी का कार्य एसटीएफ और जिला पुलिस को सौंपा गया है।

आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें कि उनकी लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in  पर निम्नवत तिथियों पर अपलोड किया जायेगा।अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि निर्धारित परीक्षा दिवस के सापेक्ष प्रवेश पत्र जारी होने की नियत तिथि से पूर्व किसी भी अन्य परीक्षा तिथियों के प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किये जायेगें। अतः अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि वह अपने परीक्षा तिथि के आधार पर प्रवेश पत्र जारी होने की अंकित तिथि को ही अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की कार्यवाही करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।विस्तृत सूचना के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाएं।

lucknow

Aug 20 2024, 11:35

संघ के वरिष्ठ प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी का निधन, मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने जताया शोक
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और पूर्व अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख बाल कृष्ण त्रिपाठी का लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। वर्तमान में आपका केंद्र भारती भवन राजेंद्र नगर लखनऊ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया है।

अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव देह भारती भवन राजेंद्र नगर में रखा गया

वह जिला प्रचारक, विभाग प्रचारक, प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख, काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक, अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक और क्षेत्र के संपर्क प्रमुख रहे। इसके बाद अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख के दायित्व की घोषणा होने के बाद आपका केंद्र नागपुर हो गया। लंबे समय तक आप नागपुर में ही रहे। हाल ही में उनका केंद्र भारती भवन लखनऊ हुआ था।अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव देह को भारती भवन राजेंद्र नगर लखनऊ में रखा गया है। उनका अंतिम संस्कार आज (मंगलवार) अपराह्न 3:00 बजे भैरव घाट गंगा तट कानपुर में होगा।

शोक व्यक्त करने वालों की जुटी भीड़

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि संघ के वरिष्ठ प्रचारक व पूर्व अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख और अवध प्रांत के पूर्व प्रांत प्रचारक बालकृष्ण जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल स्वयंसेवकों व परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।बालकृष्ण त्रिपाठी का निधन लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आज प्रातः हो गया था।इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने शोक व्यक्त किया है।

lucknow

Aug 19 2024, 18:56

अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अपमिश्रित देशी व अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए गिरोह के सरगन


लखनऊ । एसटीएफ यूपी द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अपमिश्रित देशी व अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर, गिरोह के सरगना सहित चार सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी संख्या में अवैध शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम कमल पुत्र सुशील चन्द निवासी  शिव शंकर पुरम, कानपुर नगर (सरगना), निखिल सोनी पुत्र राकेश सोनी निवासी घाऊखेडा, थाना चकेरी, कानपुर नगर, अमित यादव पुत्र स्व० विरेन यादव निवासी ग्राम गुडगुडियापुर थाना महाराजपुर कानपुर नगर, गोविन्द चौरसिया पुत्र स्व० जगदीश प्रसाद निवासी घाऊखेडा थाना चकेरी, कानपुर नगर है।

कुल आठ पेटी शराब किया बरामद

इनके कब्जे से  46  पेटी ट्वीन टावर एवं 8 पीएम मार्का कुल 2036 टेट्रा पैक,आठ पेटी Motta मार्का देशी शराब के पव्वे (जिसमें कुल 292 पव्वे), तीन अदद बोरे, कार्टन खाली टेट्रा विभिन्न कम्पनियों के,66 बड़े स्टीकर, होलोग्राम के (कुल 6930 होलोग्राम), एक कूटरचित आधार कार्ड , एक  ड्रम नीले रंग का, जिसमें 100% Alchohal/Sprit, एक ड्रम नीले रंग का, (जिसमें तैयार अपमिश्रित देशी शराब भरी हुई), एक कैन पांच लीटर की (जिसमें करीब दो लीटर शराब में मिलाने वाला रंग है, दो शीशी Asence, शराब में गंध देने के लिए, एक मशीन (डिग्री चैक करने का यंत्र), दो मशीन बिजली से चलने वाली (जो अपमिश्रित शराब से भरे टेट्रा पैक की पैकिंग करने में काम आती है), एक टैम्पो,  लकड़ी के कई गुटके, (जो टेट्रा शेप देने के लिए काम में आते हैं बरमाद किया है।

लगातार अपमिश्रत शराब बनाने वाले के खिलाफ की जा रही कार्रवई

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विगत कई वर्षों से देश में जहरीली शराब पीकर नागरिकों की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में एसटीएफ यूपी को विशेष सतर्कता बरते जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये थे। जिसके कम में
जहरीली शराब एवं अपमिश्रित शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों को निर्देशित किया गया। इसी कम में  राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक,एसटीएफ नोएडा गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार एवं  नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ नोएडा के पर्यवेक्षण में निरीक्षक  सचिन कुमार, एसटीएफ नोएडा के नेतृत्व में टीम गठित कर जहरीली एवं अपमिश्रत शराब बनाने एवं बेचने वाले गिरोह के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

गौतमबुद्धनगर से चार लोगों को किया गिरफ्तार

संकलित सूचना के कम में दिनांक 18-08-2024 को एस०टी०एफ० नोएडा गौतमबुद्धनगर की टीम जनपद गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि उसी दौरान एसटीएफ नोएडा की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि तिलपता क्षेत्र में यूपीएसआईडीसी साइट की "सी" कालोनी में एक मकान में अवैध अपमिश्रित देशी शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है, जो अपमिश्रित देशी शराब को नोएडा में तैयार कर उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों तथा गैर राज्यों में तस्करी कर रहें हैं। उक्त सूचना पर विश्वास करके एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये गन्तव्य स्थान पर पहुँचकर उपरोक्त चारों व्यक्तियों को समय करीब 13.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। तत्पश्चात इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस एवं सर्किल आबकारी निरीक्षक को अवगत कराया गया तदोपरान्त इस सम्पूर्ण मामलें में संयुक्त रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

सेल्समैन से मिलकर सस्ते दाम पर बेच देते हैं अपमिश्रित शराब

गिरफ्तार अभियुक्तों से संयुक्त रूप से पूछताछ की गयी तो उन्होनें संयुक्त रूप से बताया कि हम लोग कई महीनों से अवैध रूप से देशी/अंग्रेजी शराब बनाने का काम कर रहें हैं, जनपद रामपुर से 100% Alchohal/Sprit खरीदकर लाते हैं और फिर उसमें पानी, कलर एवं Asence मिलाकर शराब जैसा बना देते हैं, हमारे पास कन्स्ट्रेशन चेक करने का मीटर भी हैं जिसको प्रतिशत में कम अथवा ज्यादा करके देशी/अंग्रेजी शराब बना देते हैं, इसके बाद अवैध शराब की बोतलों पर एक्साईज डिपार्टमेन्ट का होलोग्राम लगा दिया जाता है। अभियुक्तों ने पूछने पर यह भी बताया कि यह लोग अवैध अपमिश्रित शराब को बनाने के बाद पैक करके शराब को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शराब के ठेकों में सेल्समैन से मिलकर सस्ते दाम पर बेच देते हैं तथा कई अवैध रूप से शराब बेचने वालों को भी सप्लाई करते हैं।

बुलन्दशहर में एक फैक्ट्री को किराये पर लेकर करते रहे काम

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा वेव डिस्लरी की टविन टावर, विन्डींज, मोटा, मोटा संतरा फ्लेवर ब्रॉण्ड की देशी अवैध शराब एवं 08 पी०एम० तथा ऑफिसर च्वाईस ब्रॉण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब बनाई जा रही थी। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि अभियुक्तों द्वारा कुछ समय पहले यूपीएसआईडीसी सिकन्द्राबाद इन्डस्ट्रीरियल एरिया, जनपद बुलन्दशहर क्षेत्र में एक फैक्ट्री को किराये पर लेकर अवैध शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था परन्तु इस फैक्ट्री में पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण इस फैक्ट्री को खाली कर दिया गया, उसके पश्चात यूपीएसआईडीसी की साईट सी सूरजपुर गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में एक फैक्ट्री को किराये पर लेकर अवैध अपमिश्रित शराब बनाने का काम किया जा रहा था।

lucknow

Aug 19 2024, 17:54

कूटरचित ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ , दो गिरफ्तार

लखनऊ ।एसटीएफ यूपी को बड़े पैमाने पर अन्र्तजनपदीय कूटरचित ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड बनाने वाले गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कलर प्रिन्टर, व मोबाइल फोन, कूटरचित दस्तावेज ड्राईवर लाइसेंस व आधार कार्ड बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम रूपकिषोर पुत्र रामरतन सिंह निवासी नरसीपुरम् कालोनी, थाना रिफाइनरी, मथुरा, पुरूषोत्तम उर्फ पवन शर्मा पुत्र सुरेष चन्द्र शर्मा निवासी नगला काजी रावल वाॅगर बल्देव रोड, थाना जमुनापार, मथुरा हाल पता राकेष शर्मा के मकान में नगला चिरंजी पेठ लक्ष्मीनगर, जमुनापर, मथुरा है।

अभियुक्तों के कब्जे से यह सामान किया बरामद

इनके कब्जे से सात ड्राइविंग लाइसेंस कूटरचित मूल प्रति, 12 ड्राईविंग लाइसेंस कूटरचित छायाप्रति, दो आधार कार्ड कूटरचित छायाप्रति, तीन आधार कार्ड छायाप्रति, एक आधार कार्ड मूल प्रति, एक पेन कार्ड मूल, एक डेबिड कार्ड, एक रंगीन प्रिंटर मय चार्जर मय पावर लीड मय प्रिटिंग ली, दो एन्ड्राइड मोबाइल फोन वीवो व ओपो कम्पनी, 2200 रूपये नकद, एक आरसी दो लिफाफा बरामद किया है। एसटीएफ यूपी को काफी दिनों से आगरा व आप-पास के जनपदों में कूटरचित तरीके से ड्राईविंग लाइसेंस व आधार कार्ड बनाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, उक्त निर्देश के क्रम में श्री राकेष, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

एसटीएफ ने मथुरा पहुंचकर दो को दबोचा

एसटीएफ आगरा की टीम जनपद मथुरा में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से भ्रमणषील थी। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि कूटरचित तरीके से आरटीओ आॅफिस मथुरा के आस-पास उक्त गैंग के सक्रिय सदस्य जो काफी दिनों से कूटरचित तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड मेें हेराफेरी कर रहे हैं, उक्त गैंग के दो सदस्य श्रीजी मार्केट के पास काषीराम कट सर्विस रोड पर एक खोखे के बाहर थाना क्षेत्र रिफाइनरी, जनपद मथुरा में बैठे काम कर रहे है। इस सूचना पर निरीक्षक श्री हुकुम सिंह व निरीक्षक श्री यतीन्द्र शर्मा हे.का. दिनेष गौतम, हे.का. प्रषान्त कुमार, हे.का. पुष्पेन्द्र सिंह, हे.का. दिनेष कुमार, हे.का. कृष्णवीर सिंह, का. प्रदीप कुमार, का. हरपाल सिंह व चालक बृजकिषोर एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा की टीम द्वारा आवष्यक घेराबन्दी कर उपरोक्त गैग के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया,जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

लाइसेंस को बनाने का दो से तीन हजार तय कर रखा था रेट

गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि यह लोग आस-पास के दलालों से आधार कार्ड व फोटो लेकर कूटरचित ड्राईविंग लाइसेंस तैयार करते हैं। उक्त लाइसेंस के कार्ड यह लोग इंकजैट पीवीसी चिप कार्ड फिलिप कार्ड व अमेजॅान से आॅनलाइन मंगवाते हैं एवं आॅनलाइन ही क्यूआर जेनरेटर की साइड पर जाकर क्यूआर कोड तैयार कर आरटीओ के पूर्व में बने कार्डो पर हस्ताक्षर को छोड़कर अन्य डाटा इरेज करके दूसरा डाटा टाइप कर वहीं हस्ताक्षर बने रहने देते है और प्रिन्ट निकाल कर अपने ऐजेन्टों को दे देते है, जो देखने में आॅरिजनल (वास्तविक) कार्ड जैसे प्रतीत होते हैं। उक्त लाइसेंस को बनाने के एवज में यह लोग 2000-3000/-रूपये प्रति लाइसेंस लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रिफाइनरी, जनपद मथुरा में बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।आपराधिक इतिहास- रूपकिषोर पुत्र रामरतन सिंह निवासी नरसीपुरम् कालोनी, थाना रिफाइनरी, मथुरा है।

lucknow

Aug 19 2024, 10:02

उच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में बेसिक शिक्षा विभाग करे कार्यवाही : मुख्यमंत्री याेगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार काे अपने सरकारी आवास पांच कालीदास पर बेसिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह एवं अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। जिसमें मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में उच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में बेसिक शिक्षा विभाग कार्यवाही करे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आबजर्वेशन व उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ बेंच के निर्णय के आलोक में विभाग द्वारा कार्यवाही की जाये। सरकार का स्पष्ट मत है कि संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण की सुविधा का लाभ आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्राप्त होना ही चाहिए। किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने 16 अगस्त, 2024 को सहायक शिक्षक भर्ती-2019 में चयनित 69 हजार अभ्यर्थियों की सूची को रद्द कर नई सूची बनाने का निर्देश दिया है। सरकार व अन्य संबंधितों को यह भी आदेश दिया है कि तीन माह में नई सूची जारी कर दी जाए।

यह निर्णय न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की दो सदस्यीय पीठ ने महेंद्र पाल व अन्य द्वारा एकल पीठ के आदेश के खिलाफ दाखिल 90 विशेष अपीलों को एक साथ निस्तारित करते हुए पारित किया है।

मुख्यमंत्री योगी के साथ हुई बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रकरण में न्यायालय के निर्णय के सभी तथ्यों से उन्हें अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण की सुविधा का लाभ आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्राप्त होना चाहिए तथा किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।