NANDANDUMRI

Aug 19 2024, 18:04

भाई बहन के बीच अटूट स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार संपन्न,
ुमरी:भाई बहन के बीच स्नेह के प्रगाढ़ता का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन सोमवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।दोपहर डेढ़ बजे से शाम तक राखी बांधने का सिलसिला जारी रहा।बहनों ने अपने भाइयों को रोली अक्षत का टीका लगाकर व आरती उतारकर उनकी कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधने का काम किया व उनकी सफलता की कामना की।वहीं भाइयों ने हर परिस्थिति में अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लिया।दोनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई।वहीं क्षेत्र के ब्राह्मणों व पुरोहित अपने यजमानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके मंगल भविष्य की कामना की।इधर श्रावण पूर्णिमा के मौके पर मंदिरों में पूजा अर्चना की गई।रक्षाबंधन को लेकर मिठाई की दुकानों में जमकर खरीदारी हुई।राखी की दुकानों तथा उपहार प्रतिष्ठान में भी भीड़ देखने को मिली।सावन मास में महीने भर चलने वाली जलाभिषेक का समापन भी श्रद्धा और भक्ति के साथ हुआ,अहले सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगने लगी जो घंटों चला।मंदिर के पुजारी के सानिध्य में लोगों ने शिव परिवार के देवी देवताओं को विधि पूर्वक पूजन व अर्चना की तथा उनसे सुखद भविष्य की प्रार्थना की।इस अवसर पर संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया। फोटो:&&&&;( राखी बांधते हुए)

NANDANDUMRI

Aug 19 2024, 11:04

मानवता को दानवता का पर्याय बनने से रोकने का रक्तबीज प्रश्न हमारे सामने विकराल मुख खोले सामने खड़ा है - शिवेश भगत,
डुमरी:प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की रेप के बाद निर्ममता पूर्वक की गई हत्या पर क्षोभ व्यक्त करते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि धिक्कार है देश की कानून और प्रशासनिक व्यवस्था को...नहीं गर्व है हमें अपने भारतीय होने पर..हम भारत माता के कुपुत्र हैं..इस कलियुग में मानव,मानव होते हुऐ भी असुर की योनि में जी रहा है...,नफरत होती है,मन-मस्तिष्क ऐसे कृत्य को कैसे स्वीकार कर सकता है....यह है दु:खी अंतरात्मा की पुकार।नन्ही बेटी की मुस्कुराहट पिता की सारी चिन्ताओं को दूर कर देती है।सच तो ये है कि बेटी ही मनुष्य को मनुष्य बनाऐ रखती है।ये छोटी कली जब पुष्प बनकर अपने यश के सुगंध से सुवासित करती है तो माता-पिता,गुरू ही नहीं पूरा समाज अपने को धन्य मानता है।हां,इसमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पुष्प रूपी बेटियों को अपनी वासना, अपने प्रतिकार,अपने बाहुबल,अपनी पहुंच एवं विशेष कर आसुरिक मानसिकता से ग्रसित होकर रौंद डालने में नहीं हिचकिचाते।पश्चिम बंगाल की सबसे सुरक्षित शहर कोलकाता के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में एक होनहार रेजिडेंट लेडी डाॅक्टर के साथ उसी अस्पताल के सेमिनार हाॅल में अर्धरात्रि को जिस दरिंदगी से बलात्कार किया गया और उसकी निर्मम हत्या की गई वह देश ही नहीं अपितु विश्व का पहला मामला होगा। राजनीति नामक व्यापार के कथित व्यापारी भी पिछले 8 दिनों से मुनाफे के व्यापार में व्यस्त हैं।मामला गैंग रैप और निर्मम हत्या का है,यह आमजन तक को विदित है,फिर भी राजनीतिक रसूख,सरकार,प्रशासन चैप्टर क्लाॅज करने पर लगे हैं।माननीय अदालत त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी लोगों को फांसी के फंदे तक पहुंचाऐं,ये हिन्दुस्तान की हर बेटी के माता- पिता की प्रार्थना है।बेटियों की सुरक्षा के साथ-साथ पुरुष समाज की वासनिक प्रवृत्ति पर कैसे रोक लगे, इसके लिए साम,दाम,दंड भेद का प्रयोग करना पड़े तो किऐ जाऐं,आखिर मानवता को दानवता का पर्याय बनने से रोकने का रक्तबीज प्रश्न हमारे सामने विकराल मुख खोले सामने खड़ा है,इस मामले में अगर भारत की जनता को न्याय नहीं मिला तो लोगों को कानून व्यवस्था से विश्वास उठ जाऐगा और राजनेता भी वोट का व्यापार करने के लायक नहीं रह जाऐंगे।

NANDANDUMRI

Aug 19 2024, 10:28

मानवता को दानवता का पर्याय बनने से रोकने का रक्तबीज प्रश्न हमारे सामने विकराल मुख खोले सामने खड़ा है - शिवेश भगत,
डुमरी:प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की रेप के बाद निर्ममता पूर्वक की गई हत्या पर क्षोभ व्यक्त करते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शिवेश भगत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि धिक्कार है देश की कानून और प्रशासनिक व्यवस्था को...नहीं गर्व है हमें अपने भारतीय होने पर..हम भारत माता के कुपुत्र हैं..इस कलियुग में मानव,मानव होते हुऐ भी असुर की योनि में जी रहा है...,नफरत होती है,मन-मस्तिष्क ऐसे कृत्य को कैसे स्वीकार कर सकता है....यह है दु:खी अंतरात्मा की पुकार।नन्ही बेटी की मुस्कुराहट पिता की सारी चिन्ताओं को दूर कर देती है।सच तो ये है कि बेटी ही मनुष्य को मनुष्य बनाऐ रखती है।ये छोटी कली जब पुष्प बनकर अपने यश के सुगंध से सुवासित करती है तो माता-पिता,गुरू ही नहीं पूरा समाज अपने को धन्य मानता है।हां,इसमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पुष्प रूपी बेटियों को अपनी वासना, अपने प्रतिकार,अपने बाहुबल,अपनी पहुंच एवं विशेष कर आसुरिक मानसिकता से ग्रसित होकर रौंद डालने में नहीं हिचकिचाते।पश्चिम बंगाल की सबसे सुरक्षित शहर कोलकाता के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में एक होनहार रेजिडेंट लेडी डाॅक्टर के साथ उसी अस्पताल के सेमिनार हाॅल में अर्धरात्रि को जिस दरिंदगी से बलात्कार किया गया और उसकी निर्मम हत्या की गई वह देश ही नहीं अपितु विश्व का पहला मामला होगा। राजनीति नामक व्यापार के कथित व्यापारी भी पिछले 8 दिनों से मुनाफे के व्यापार में व्यस्त हैं।मामला गैंग रैप और निर्मम हत्या का है,यह आमजन तक को विदित है,फिर भी राजनीतिक रसूख,सरकार,प्रशासन चैप्टर क्लाॅज करने पर लगे हैं।माननीय अदालत त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी लोगों को फांसी के फंदे तक पहुंचाऐं,ये हिन्दुस्तान की हर बेटी के माता- पिता की प्रार्थना है।बेटियों की सुरक्षा के साथ-साथ पुरुष समाज की वासनिक प्रवृत्ति पर कैसे रोक लगे, इसके लिए साम,दाम,दंड भेद का प्रयोग करना पड़े तो किऐ जाऐं,आखिर मानवता को दानवता का पर्याय बनने से रोकने का रक्तबीज प्रश्न हमारे सामने विकराल मुख खोले सामने खड़ा है, इस मामले में अगर भारत की जनता को न्याय नहीं मिला तो लोगों को कानून व्यवस्था से विश्वास उठ जाऐगा और राजनेता भी वोट का व्यापार करने के लायक नहीं रह जाऐंगे।

NANDANDUMRI

Aug 13 2024, 22:15

पीएनडी जैन उच्च विद्यालय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, मंत्री बेबी देवी मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुईं,
ुमरी:बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंगलवार को पीएनडी जैन उच्च विद्यालय विद्यालय प्रांगण में प्रतिभा को सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला-बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी थी।इस दौरान एसडीएम डुमरी शहजाद परवेज एलआरडीसी जीतराय मुर्मू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष झारखंड सरकार ताराचंद जैन प्रमुख उषा देवी मुखिया दक्षिणी सीताराम तुरी मुखिया इसरी उत्तरी रीना देवी मुखिया रांगामाटी जागेश्वर यादव पूर्व प्रमुख यशोदा देवी,अर्जुन साव,लालमणि साव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अभय कुमार जैन सहायक सचिव अशोक कुमार जैन सदस्य राजेश जैन सेठी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, सीमा जैन,अनिता जैन आदि मौजूद थे।मंत्री ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि मैं शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली परेशानियों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध हूं।बच्चों से उन्होंने अपनी समस्या उनसे साझा करने को कहा।जो भी परेशानी हो मुझसे मिलें।एसडीएम,भूमि उप समाहर्ता,धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन,अशोक कुमार जैन,राजेश जैन आदि ने भी समारोह को सम्बोधित किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने स्कूल के प्रतिवेदन को प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा 2016 में श्याम कुमार सिंह एवं सुनील कुमार जैन तथा 2020 में विज्ञान शिक्षक देवेश कुमार को जिले का सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ 80 परीक्षार्थियों ने 80 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किऐ।इन्हें प्रशस्ति पत्र, मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में संगीता जैन, प्रमोद कुमार यादव,देवेश कुमार देव,रजत जैन,सुब्रत सामंता,रूपलाल प्रसाद मंडल,दयानंद कुमार,विवेक जैन,वैभव रानी,संजीव कुमार जैन पूर्व मुखिया अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।इसके पूर्व मंत्री एवं उपस्थित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को बुके देकर स्वागत किया गया। फोटो:&&&&;( बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते मंत्री एवं मंत्री के संग बच्चे) समूह में

NANDANDUMRI

Aug 12 2024, 19:15

मंत्री बेबी देवी जंगली हाथियों के उत्पात से प्रभावित ग्रामीणों के बीच मुआवजा राशि का किया वितरण,
डुमरी:झारखंड सरकार में मंत्री सह स्थानीय विधायक बेबी देवी ने सोमवार को पोरैया पंचायत सचिवालय में बीते दिनों जंगली हाथियों के झुंड के उत्पात से प्रभावित ग्रामीणों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया।इस दौरान मंत्री ने 8 प्रभावित ग्रामीणों के बीच कुल 1 लाख 69 हजार 4 सौ रूपया डिमांड ड्राफ्ट वितरीत किया।जिन प्रभावित ग्रामीणों बीच मुआवजा राशि का वितरण किया गया उन ग्रामीणों का तीन अगस्त को जंगली हाथियों के झुंड ने घर,फसल और अनाज को क्षति पहुंचायी थी।इस दौरान कारू तुरी, बुधन मांझी,जीतन मांझी,ललकी मरांडी,चरम सोरेन, चेडरा टुडु,बासुदेव मांझी और बालेश्वर सोरेन को राशि का डिमांड ड्राफ्ट दिया गया।इसके पूर्व मंत्री ने प्रखंड के लक्ष्मणटुण्डा,रांगामाटी,खैराटुण्डा,रोशनाटुण्डा, बालुटुण्डा,पोरैया,शंकरडीह और ठाकुरचक पंचायत सचिवालय में लगे मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शिविरों का निरीक्षण किया।वहां उन्होंने शिविर कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया साथ ही आवेदन भरने आयी महिलाओं से बात की।मौके पर उन्होने महिलाओं से आवश्यक रूप से योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने आप जैसी महिलाओं को लाभ देने के लिए इस योजना की शुरूआत की है।मौके पर प्रमुख उषा देवी पोरैया मुखिया सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो राजू उपप्रमुख उपेन्द्र महतो मंत्री के प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय पंसस ममता देवी,प्रवीण कुमार महतो,अजीत कुमार,शेखर महतो मुखिया जागेश्वर यादव,लालमणि साव सहित वन विभाग के प्रभारी वनपाल सुमीत कुमार वनपाल शशि कुमार,प्रियेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( चेक वितरीत करती मंत्री बेबी देवी)

NANDANDUMRI

Aug 12 2024, 16:50

जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने गौशाला निर्माण करने की मांग ,

डुमरी: जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने उपायुक्त को पत्र लिखकर डुमरी में सरकारी स्तर पर गौशाला निर्माण करने की मांग की है,उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि डुमरी प्रखंड के बीचों-बीच नेशनल हाईवे जीटी रोड गुजरी हुई है जो बिहार से बंगाल की ओर जाती है, आए दिन यहां गौ तस्करी के लिए बिहार से बंगाल की ओर ले जाने के लिए गाय एवं गोवंश प्रशासन की तात्पर्यता से गौ तस्कर पकड़ा रहा है तथा गाय एवं गौवंश गौ तस्कर से मुक्त करा रहे हैं इतना तक की
स्थानीय स्तर पर भी गौ तस्करी पर रोक लगाने के लिए प्रशासन वैसे तस्कर को पकड़कर जेल भेज रही है तथा गोवंश गौ तस्कर से मुक्त कर रहे हैं परंतु गौ तस्करों से मुक्त कराने वाले गाय एवं गोवंश को सुरक्षित रखने के लिए डुमरी प्रखंड में वैसा कोई सरकारी गौशाला नहीं रहने के कारण उन गाय एवं गौवंशो को मधुबन गौशाला भेजा जाता है जहां पहले से ही गौशाला में लिमिट से अधिक गाय एवं गोवंश है जिससे यहां की गाय गोवंश को वहा रखवाने में भी आनाकानी होती है,जिप सदस्य  ने डीसी से अनुरोध करते हुए डुमरी प्रखंड में गौशाला की जमीन उपलब्ध कराते हुए सरकारी स्तर पर गौशाला बनवाने की मांग की है ताकि यहां पर गौ तस्करों से मुक्त होने वाले  गायों एवं गौ वंश को सुरक्षित स्थान मिल सके।
फोटो:&&&&;( जिप सदस्य सुनीता कुमारी)

NANDANDUMRI

Aug 12 2024, 16:49

स्वच्छ झारखंड कॉलेज बनाने में एनसीसी कैडेटों की अहम भूमिका - प्राचार्य ,
डुमरी:झारखंड कॉलेज डुमरी में प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता तथा एनसीसी ऑफिसर प्रोफेसर राजेश प्रसाद के नेतृत्व में एनसीसी इकाई के तत्वाधान में सोमवार को श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।कॉलेज डुमरी के सभी शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मी तथा एनसीसी कैडेट्स ने इस कार्यक्रम में एक घंटे तक कॉलेज परिसर में अपने-अपने श्रमदान कर कॉलेज परिसर में सफाई एवं अन्य कार्यों में अपना योगदान दिया।कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिन्हा ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ झारखंड कॉलेज बनाने में एनसीसी कैडेटों की अहम भूमिका रहती है।पर आज के इस कार्यक्रम का विशेष महत्व यह है कि एनसीसी कैडेट के साथ-साथ हमारे कॉलेज के सभी कर्मी अपने-अपने श्रम का दान करके कॉलेज परिसर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिए।कार्यक्रम में डॉक्टर सुजीत कुमार माथुर परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर बद्री नारायण प्रसाद प्रो रविंद्र कुमार सिंह प्रो तालेश्वर नायक प्रो मनोज कुमार सिंह प्रो उमाशंकर राय प्रो शंकर ठाकुर प्रो मनोज कुमार तिवारी निरंजन कुमारी कैलाश प्रसाद चौधरी,टेकलाल महतो करू महतो आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( श्रमदान करते कालेज प्राध्यापक)

NANDANDUMRI

Aug 09 2024, 19:20

जंगली हाथियों की झुंड का उत्पात जारी, मधगोपाली पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव में कई घर तोड़े,
डुमरी:जंगली हाथियों की झुंड ने गुरूवार की रात्रि क्षेत्र के मधगोपाली पंचायत अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य गांव बोरवापानी में उत्पात मचाते हुए कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे अनाज को चट कर गया।उत्पात की सूचना पाकर आजसू पार्टी के केन्द्रीय महासचिव यशोदा देवी भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार क्षेत्र के मुखिया जागेश्वर महतो सामाजिक कार्यकर्ता शंकर महतो पीड़ित परिवार से मिल हुए नुकसान से अवगत हुए और वन विभाग को जानकारी देते हुए पीड़ितों को शीघ्र उचित मुआवजा देने की मांग की।हाथियों के झुंड ने बोरवापानी निवासी मखनलाल टुडु की गुमटी को क्षतिग्रस्त करते हुए गुमटी में रखा लगभग 30 हजार रूपये की सामग्री को बर्बाद कर दिया जबकि सवना सोरेन,नेमचंद सोरेन,रामलाल सोरेन एवं चरकू सोरेन के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे खाद्य सामग्रियों को चट कर गया।वही घुटवाली निवासी डेगलाल महतो,मुन्ना सिंह,एवं मसोमात मीना देवी का घर क्षतिग्रस्त कर दिया। फोटो:&&&&;( क्षतिग्रस्त घर का निरीक्षण करते)

NANDANDUMRI

Aug 08 2024, 17:50

अवैध 56 गोवंशीय पशु लदा कंटेनर वाहन ज़ब्त,
ुमरी:एसपी गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अवैध पशु की तस्करी का रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 07 अगस्त की रात्रि में डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में निमियाघाट एवं डुमरी थाना के द्वारा जीटी रोड नेशनल हाईवे के रास्ते बिहार से बंगाल की ओर परिवहन कर ले जा रहे अवैध गोवंशीय पशु लदा कंटेनर वाहन संख्या एमएच-04 जीसी 5293 को डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टॉल प्लॉजा के समीप से पकड़ा गया।उक्त कन्टेनर वाहन का जांच पड़ताल करने पर उसमें क्रूरतापूर्वक कुल 56 गोवंशीय पशु को लदा पाया जो काफी सख्त तरीके से बंधा हुआ था।सभी गोवंशीय पशु को तस्कर के द्वारा कसाई खाना ले जाया जा रहा था जिसे कसाई खाना ले जाने से मुक्त कराया गया। इस गोवंशीय पशु की तस्करी करने में संलिप्त तस्कर कन्टेनर वाहन के चालक,कन्टेनर वाहन के मालिक, तसलीम खान उर्फ किशन खान एवं संतोष तथा अज्ञात पशु तस्कर के विरूद्ध बीएनएस एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

NANDANDUMRI

Aug 07 2024, 20:57

आजसू मिलन समारोह संपन्न, समाज सेवी दुर्योधन महतो के नेतृत्व में विभिन्न दलों को छोड़ कर आये कार्यकर्ताओं ने आजसू का दामन थामा,
ुमरी:जेएमएम विकास के नाम पर राजनीति नहीं कर सकता है,विकास के नाम पर राजनीति सिर्फ आजसू पार्टी कर सकती है,यह कहना है आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो का।श्री महतो बुधवार को केबी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार 5 साल में 50 हजार बेरोजगारों को भी नौकरी नहीं दे पायी है। कहा कि डुमरी की धरती आंदोलन की धरती रही है लेकिन यहां से वर्षों तक प्रतिनिधित्व करने वाली झामुमो ने कभी यहां के लोगों के लिए काम नहीं किया है।कहा कि यह मिलन समारोह यहां परिवर्तन लाएगी। कहा कि व्यक्तिगत दौर पर हेमंत सरकार स्थापित हो गया पर यहां के मजदूर विस्थापित हो गया। झारखंड के सभी गरीब मजदूर को ठगने का काम किया है ओर कर रहा है।कहा कि आज राज्य में 40 लाख युवा वर्ग बेरोजगारी के कगार पर है। दुर्योधन महतो इस पार्टी में आना एक परिवार की घटना है जो आपके नजदीक में रहेंगे।ये सरकार अपने जनता के साथ ही धोखेबाजी कर रही है।झारखंड सरकार ने अबुआ आवास लेकर आई पर उससे लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या काफी कम है।कहा कि वर्तमान में हेमंत सरकार मईया सम्मान योजना को लेकर आई है पर यह योजना राज्य के महिलाओं को सिर्फ झांसा देने की योजना साबित होगी।कहा कि झामुमो कभी भी जनता की भलाई नहीं कर सकता।ये सरकार कभी भी सरकारी नौकरी नहीं दे सकती, पेट्रोल ओर डीजल में सब्सिडी देने की बात कही थी पर आज तक नहीं दे पायी और ना दे पाएगी।कहा कि विधानसभा चुनाव जब भी हो पर इसबार झामुमो को औंधें मुंह गिरने को तैयार रहे। क्योंकि वर्तमान सरकार के पास बेरोजगारों के लिए कोई प्लान नहीं है।वहीं गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा की झारखंड सरकार कोयला,पत्थर, लोहा,बालू के लूट में मगन है।आगे देखते जाइए क्या क्या लूटेगी।इसके मंसुबे को कामयाब नही होने देना है।इस धोखेबाज सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना है।जबकि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि पुरे झारखंड में देखा जाए तो झारखंड के स्थानीय नीति कि बात आजसू पार्टी ने की है।वर्तमान में झारखंड सरकार ने चम्पाई सोरेन के मुख्यमंत्रीत्व काल के सभी योजनाओं को बली का बकरा बना दी है।वहीं दुर्योधन महतो ने कहा कि इस झारखंड के विकास के लिए सुदेश महतो का नेतृत्व आवश्यक है, कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के दबे कुचले लोगों एवं शोषितों वंचितों के हक कारण लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे।कहा कि मैं गरीब का बेटा हूं इसलिए गरीबों की समस्याओं से वे भलीभाँति परिचित हैं। इसके पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल में जमा हुए। इस दौरान सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया वहीं आजसू पार्टी सुप्रीमो ने क्षेत्र के समाज सेवी दुर्योधन महतो एवं उनके नेतृत्व में विभिन्न दलों से छोड़ कर आये कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।अध्यक्षता आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव व संचालन टिकेत महतो ने किया जबकि इस दौरान आजसू पार्टी नेता संतोष महतो केन्द्रीय महासचिव यशोदा देवी जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो जिप सदस्य सह केन्द्रीय सचिव प्रदीप मंडल,जयलाल महतो उर्फ जैली,सरजू प्रसाद महतो, अनुप पांडेय,नवीन महतो,सतीश महतो,पिन्टु कुमार, शंभूनाथ महतो आदि हजारों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं लोग)