पटनासिटी के जिटीएल गोदाम में डकैती/दस अपराधियो ने दी घटना को अंजाम
पटनासिटी के बायपास थाना क्षेत्र के मर्चा मर्चि रोड के जिटीएल बेयर हाउस में बीती रात 10 अपराधी घुसे और दो गार्ड को बंधक बनाकर कीमती ताम्वे के तार सहित बैट्री ले भागे।मौके र एफएसएल और डॉग स्कॉयड की टीम की टीम को बुलाया गया है।
पटनासिटी के महेंद्रू में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या/अपराधियो ने उतार दी शरीर मे पांच गोलियां।
PATNA CITY,राजधानी पटना एक फिर सुबह सुबह गोलियों की आवाज़ से थर्रा उठा।आज सुबह करीव 9 बजे पटनासिटी के महेंद्रू में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और घटना को अंजाम देकर बड़े ही आराम से अपराधी फरार हो गए। मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू के पास की है जहाँ रानीघाट के पास शंकर बर्मा नामक व्यक्ति को अपराधियो ने बैक टू बैक चार से पांच गोली उसके शरीर मे दाग दिया है जिसके बाद व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है।हलाकि अपराधियो की संख्या 4 से 5 बताई जा रही जिन्होंने हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली बैसे ही पुलिस मौके बारदात पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी है।हलाकि घटना की गम्भीरता को देखते हुए क़ई थानों की पुलिस को बुला लिया गया है।फिलहाल इस घटना के बारे में ए एस पी सरथ आर एस ने बताया कि चार से पांच अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है।मृतक की पहचान शंकर बर्मा के रूप में हुई है।उन्होंने बताया की शंकर बर्मा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था जिसपर 18 मामले दर्ज थे,अकेले सुल्तानगंज थाना में ही 12 मामले दर्ज थे,इसी तरह पीरबहोर थाना ,गांधी मैदान थाना ,कंकड़बाग थाना इन सभी थानों में भी मामले दर्ज थे।शंकर बर्मा क़ई बार जेल भी जा चुका है।घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है।
तेजस्वी यादव कल जाएंगे राघोपुर/गंगा के जल स्तर बढ़ने के बाद करेंगे कटाव ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण।
पटनासिटी, बिहार के कई नदियों में आए उफान के बाद लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है इसके बाद गंगा किनारे रहने वाले लोग इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं ।अब ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर प्रखंड के कई पंचायत इस गंगा के बढ़ते जल स्तर के कारण प्रभावित हो रहा है। तेजस्वी यादव कल अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में स्थित जा जायजा लेने के लिए जा रहे है।सैदाबाद के युवा राजद कार्यकर्ता विकाश कुमार गौरव ने राघोपुर के क़ई पंचायतों में हो रहे कटाव से अवगत कराया जिसके बाद तेजस्वी यादव का कार्यक्रम बना है। इस दौरान तेजस्वी यादव बीरपुर पंचायत सहित क़ई कटाव स्थल का भी निरीक्षण करेंगे।कल दोपहर लगभग 1 बजे पटनासिटी के जेठूली घाट स्टीमर से बो अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर जाएंगे।
पटना सदर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख नीलम देवी ने किया झंडोतोलन/अशिकारी से लेकर पदाधिकारी भी रहे मौजूद।
पटनासिटी,पूरा देश आज 78वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।चारो तरफ स्वतंत्रता दिवस की धूम देखी जा रही है,बैसे में आज पटना सदर के प्रखंड कार्यालय कुम्हरार में भी आज झंडोतोलन किया गया।पटना सदर प्रमुख श्री मति नीलम देवी जी ने झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी।इस दौरान प्रखंड बिकास पदाधिकारी ने भी तिरंगे को सलामी दिया। इस स्वतंत्रता दिवस पर पटना सदर प्रखंड के सभी जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए औऱ इस समारोह के गवाह बने।बही इस मौके प्रखंड प्रमुख ने देश के उन महान वीर सपूतों को याद नही किया औऱ कहा कि आज उन्ही की देन है कि आज हम खुली फ़िज़ा में सांस ले रहे है,बही अन्य जनप्रतिनिधियों ने देश के महान वीर सपूतों को याद किया और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही। इस दौरान पूर्व मुखिया शंकर यादव, मरची पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण चौधरी,,सोनामा मुखिया प्रतिनिधि व राजद नेता अबधेश सिंह,पूर्व उप प्रमुख रविशंकर सिंह,पिंटू सिंह,शशिकांत सिंह,सुधीर सिंह,उप प्रमुख माया देवी,मुखिया मंसूर आलम सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
पटनासिटी के बजरंगपुरी में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या/बाइक सवार दो अपराधियो ने दी घटना को अंजाम।
पटनासिटी,राजधानी पटना में अपराधियो के तूती बोल रही है और उसके सामने पुलिस भीगी बिल्ली बनकर सबकुछ देखते रहती है। लगातार एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अपराधी अंजाम देते आ रहे है। कभी हत्या तो कभी लूट,डकैती ये सब अब राजधानी पटना की पहचान बन गयी है।अब बीती रात की ही बात करे तो पटनासिटी में अपराधियो ने एक हत्या की घटना को अंजाम दिया है।मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी की है जहां भाजपा नेता अजय साह बजरंगपुरी स्थित अपने आवास सह दुकान में दूध का दुकान किये हुए थे और उसी दुकान में बैठे हुए थे तभी अपराधी आते है और अजय साह पर दनादन गोलियां चलाना शुरू कर देते है।अजय साह को बैक टू बैक क़ई गोलियां मारी गयी है जिसके बाद भाजपा नेता अजय साह मौके पर ही ढ़ेर हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौर पड़े तब तक अजय साह की मौत हो चुकी थी।देर रात हुई इस हत्या से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गयी।घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके बारदात पर पहुँची जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।देर रात हुए इस हत्या ने पुलिस की गश्ती और सक्रियता का पोल खोल कर रख दिया है।अजय साह बजरंगपुरी मंडल के पूर्व महामंत्री भी रह चुके है।बही मामले में सिटी ए एसपी सरथ आर एस ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है।मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।फिलहाल हत्या किन कारणों से की गई है अभी तक स्पस्ट नही हो पाया है।पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।देखना यह होगा कि अपराधी पुलिस के पकड़ में कबं तक आते है यह देखने बाली बात होगी।
दिदारगंज के फतेहपुर में मिला अज्ञात युवक का शव/डीएसपी ने कहा हत्या करके ठिकाने लगाया गया है शव।
पटनासिटी, राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों का कहर देखने को मिला है जहां दीदारगंज के फतेहपुर में एक अज्ञात युवक का शव मिला है इसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी मच गई है। मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर की है जहां एक 35 वर्षीय युवक का डेड बॉडी मिला है जिसकी जानकारी स्थानीय लोगो के द्वारा दिदारगंज पुलिस को दी गयी।घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके बारदात पर पहुँच गयी है और मामले की छानबीन में जुट गई है। जांचोपरांत यह पता चला की युवक की हत्या कर इसे यहां ठिकाना लगा दिया।जिस युवक की हत्या हुई है बो हाफ पैंट लाल रंग का और लाल रंग का टीशर्ट पहने हुए है।हालांकि घटनास्थल पर फतुहा डीएसपी निखिल कुमार भी पहुँच मामले की छानवीन में लग गए है।मामले में डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि लगभग 35 बर्षीय अज्ञात युवक का डेड बॉडी बरामद हुआ है जिसकी हत्या कही और करके इसे छुपाने के दृष्टिकोण से यहाँ लाकर ठिकाना लगा दिया गया है।फिलहाल मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।देखना यह होगा कि मामले में मौजूद अपराधी पुलिस के पकड़ में कबं तक आते है।
पटनासिटी में डॉक्टर के गले से सोने का चैन झपट हो गया था फरार/अब दोनो चढ़ गए पुलिस के हत्थे/चैन भी बरामद।
पटनासिटी, पटनासिटी के मच्छरहट्टा में दो दिन पहले हुए चैन झपटमारी मामले में दो अपराधियो को पटना पुलिस ने पकड़ लिया है।चैन झपटमारी की यह घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के मौरी गली की थी जहां डॉक्टर त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा जब अपने घर से निकलकर पूजा करने के लिए मंदिर जा रहे थे उसी दरम्यान अपराधियो ने उनके गले से सोने के चैन झपट फरार हो गए। उसी मामले में अब दो चैन झपटमारों को पुलिस ने पकड़ लिया है साथ ही उस सोने के चैन को भी बरामद कर लिए जो डॉक्टर के गले से झपट लिया गया था। बही इस बाबत खाजेकलां थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए दोनो अपराधी आशीष और हर्ष खाजेकलां और मेहंदीगंज के रहनेवाले है।फिलहाल इन दोनों को जेल भेज दिया गया है।
पटना पुलिस को मिली अहम कामयावी/लुटेरा गैंग के सदस्यों के साथ लुटी हुई दर्ज़नो बाइक बरामद।
पटनासिटी,राजधानी पटना के क़ई थाना क्षेत्रों में एक लुटेरा गैंग सक्रिय था जो विभिन्न जगहों पर लोगो को अपना निशाना बनाता था और उनसे नगद पैसे सहित मोटरसाइकिल की लूट कर लिया करता था लेकिन उस लुटेरा गैंग पुलिस ने नकेल कस दिया है जिसके बाद गैंग के लगभग सात सदस्यों की गिरफ्तारी कर ली गयी है। मामले में सिटी ए एस पी सरथ आर एस ने बताया कि पटनासिटी के आलमगंज ,नदी थाना,खाजेकला थाना,आलमगंज थाना के साथ अगमकुआं थाना क्षेत्रों में लगातार लूटपाट की ख़बड़े आ रही थी जिसके बाद पुलिस की टीम गठित की गई जिसमें लुटेरे गैंग के सात सदस्यों की गिरफ्तारी कर ली गयी है जिसमे गैंग के मुख्य सरगना बरुन कुमार जो कि बेलवरगंज का रहनेबाला है उसकी भी गिरफ्तारी कर ली गयी है।बही इन सभी के द्वारा जो मोटरसाइकिल लूटी गई थी एवम लूट के दौरान जो मोटरसाइकिल इस्तेमाल करते थे करीब दर्ज़नो मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है।बही इस मामले में अभी गैंग के तीन और सदस्यों को पकड़ा जाना है।सभी लुटेरे पटनासिटी क्षेत्र के रहनेवाले बताये जा रहे है।
दिदारगंज के मिर्जापुर में जिस युवक का मिला था डेड बॉडी उसका महज तीन सौ रुपये के लिए अपहरण कर कर दिया था हत्या/दो दिनों में पुलिस ने करदिया खुलास
पटनासिटी,दिदारगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में शनिवार को जिस युवक का डेड बॉडी मिला था उसकी पहचान पटनासिटी के रहनेवाले मनोज कुमार के रूप में हुई है जिसकी हत्या महज 300 रुपए के लेन देन के विबाद ने अपहरण कर उसकी हत्या कर दिया गया था। अब उस हत्या मामले का खुलासा हो गया है।पुलिस कार्यालय के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज में बताया गया है कि नखास मछुआ टोली मालसलामी की रहनेवाली सीमा देवी के द्वारा 2 तारीख को चौक थाना में अपने पुत्र मनोज कुमार के अपहरण का मामला दर्ज करवाई थी जिस मामले की छानबीन पुलिस कर ही रही थी कि पुलिस को यह सूचना मिली की दिदारगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में एक युवक का डेड बॉडी मिला है जिसे स्थानीय थाना के द्वारा nmc पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। इसके बाद उस शव की पहचान के लिए सीमा देवी के परिजनों को nmc बुलाया गया जिसमें उस मृतक की पहचान सीमा देवी के अपह्रत पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई। इसके बाद इस मामले को लेकर सिटी एसपी पूर्वी ने डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर दो अपराधियो को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधी कन्हैया कुमार और संतोष कुमार से मृतक मनोज ने कुछ पैसे लिए थे जो उसे नही लौटा रहा था उसी विबाद में मनोज का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी।अपराधियो के द्वारा घटना में प्रयुक्त होंडा साइन मोटरसाइकिल, मृतक का ई रिक्सा,दो मोबाइल और घटनास्थल से अभियुक्त का गमछा बरामद किया गया है।पकड़े गए दोनो अभियुक्त नालंदा और बेगूसराय जिला के रहनेवाले बताये जा रहे है जो बर्तमान में मालसलामी के भैसानी टोला में किराए के मकान में रह रहे थे।
Aug 19 2024, 16:17