*अपर जिला अधिकारी ने बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण दिए दिशा निर्देश*

फर्रुखाबाद- गंगा नदी का जलस्तर इस समय चेतावनी बिंदु को ऊपर चल रहा है। जिसके कारण बाढ़ का खतरा व ग्रामीणों के सिर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है। लगभग 15 दिन से बाढ़ के पानी के कारण फसले जानवरों का हरा चारा नष्ट हो गया है। बीमारियां बढ़ने का खतरा बन गया है दर्जनों गांवों के सम्पर्क मार्गों पर कई फीट ऊंचा पानी चल रहा है। प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है।

अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति तहसीलदार कर्मवीर सिंह बाढ की बन रही स्थिति को देखते हुए कनकापुर, कुबेरपुर, कुतलूपुर, कुसमापुर, पट्टी बदनपुर,मंझा की मडै़या का निरीक्षण किया। अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया है कि जगह-जगह नाव की व्यवस्था व स्वास्थ्य विभाग की टीम बाढ क्षेत्र में दौड़ लगा रहीं है। प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। आज नरौरा बांध से गंगा नदी में 105417 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे गंगा नदी का जलस्तर 136.95 मीटर पर पहुंच गया। रामगंगा नदी में आज खो बैराज से 2276 हरेली बांध से 165 रामनगर बांध से 2020 कुल 4461 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे रामगंगा नदी का जलस्तर 135.40 मीटर पर पहुंच गया है।

गंगा नदी में उफान के कारण फिर से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। जिसमें आशा की मड़ैया,राजाराम की मड़ैया,भुड्डन की मड़ैया,तीसराम की मडैया, कंचनपुर नगरिया जवाहर,हरसिंहपुर कायस्थ, ऊगरपुर, कंचनपुर जगतपुर सबलपुर,मंझा करनपुर घाट फखरपुर, रामप्रसाद नगला आदि दर्जनों गांवों में फिर से खतरा मंडराता नजर आ रहा है। चित्रकूट डिप पर पानी अधिक होने के कारण प्रशासन ने यूथ इंडिया की खबर का संज्ञान लेते हुए। थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया। जिसके कारण अब राहगीर निविया चौराहे के पास से कुइयां होते हुए राजेपुर आ रहे हैं।

उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ क्षेत्र में लगातार निरीक्षण कर स्थिति को देखा जा रहा है।

*थाना समाधान दिवस:20 शिकायती पत्र में से एक का मौके पर हुआ निस्तारण*

फर्रुखाबाद- तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उप जिला अधिकारी अतुल कुमार ने की मौके पर कुल 20 प्रार्थना पत्र आए जिनमें से एक काम मौके पर निस्तारण कर दिया गया नगला हूसा के मजरा मड़ैया ताल निवासी अंकित पुत्र मानसिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर में करंट उतर रहा है। जिससे आम जनमानस को खतरा है।

गुजरात मऊ निवासी रामनिवास, चिरौंजीलाल ने शेराखार स्थित चक मार्ग पर पड़ोसी काश्तकार के द्वारा कब्जा, भाऊपुर चौरासी निवासी रामकांति के द्वारा बताया गया कि रामदास राकेश दरवाजे के सामने घूरा डाल रहे है। जिससे गंदगी फैल रही है खुटिया संविलियन विद्यालय में दबंगों द्वारा नाली का पानी कर दिया गया है जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया है। उप जिला अधिकारी अतुल सिंह ने बताया है कि संबंधित अधिकारियों को 8 दिन के अंदर शिकायतें निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

*समय से नहीं खुला विद्यालय का ताला, इंतजार में खड़े रहे छात्र,अध्यापकों का कोई अता पता तक नहीं*

फर्रुखाबाद - प्रदेश सरकार गरीब परिवारों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए विद्यालय निशुल्क संचालित करती है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले इन बच्चों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जाता है। ड्रेस जूते मोजे किताबें बस्ते आदि सरकार द्वारा मुफ्त में दिए जाते हैं। सरकारी विद्यालयों की स्थिति को संवारने के लिए लाखों रुपए अनुदान के रूप में प्रदान किए जाते हैं और टूटे-फूटे विद्यालयों को पुनः जीर्णोद्धार के माध्यम से सुंदर बनाया गया बाउंड्री वॉल कराई गई कच्छ बनवाए गए बिजली की व्यवस्था की गई और इन विद्यालयों को संचालित करने के लिए अच्छे अध्यापकों को लगाया गया। शिक्षा के स्तर को और ऊंचाई तक लाने के लिए इन्हीं विद्यालयों में इंग्लिश मीडियम विद्यालयों को संचालित किया गया।

सारी सुविधाएं सरकार की तरफ से दी गई। परंतु शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की स्थिति का आंकड़ा बहुत ही पीछे है। बजह साफ है क्योंकि विद्यालय तक पहुंचने वाले अध्यापक अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं। समय से ना तो विद्यालय खोलते हैं और छुट्टी के समय से पहले ही छुट्टी कर देते हैं। विद्यालय में विद्या अध्ययन के कार्य को भी धीमी गति से चलाने वाले अध्यापक सरकार की शक्ति से तिलमिला उठे। जब विद्यालय समय से न पहुंचने की शिकायतें लगातार आने लगी तो शिक्षा विभाग द्वारा डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था की गई। जिससे शिक्षण कार्य में गुणवत्ता लाई जा सके। परंतु इस डिजिटल हाजिरी के विरोध में अध्यापक सड़कों पर आए नारेबाजियां की और इसका विरोध करने लगे। क्योंकि यह अध्यापक पांच अंको की मोटी सैलरी लेने के बाद भी ना तो विद्यालय में समय से पहुंचना चाहते हैं और ना ही बच्चों को पढाना चाहते हैं।

ऐसा ही एक मामला खंड विकास राजेपुर के अंतर्गत आने वाले गांव नीचे वाला चपरा का है। विद्यालय के खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का है। इसलिए यहां पढ़ने वाले बच्चे सुबह 8 बजे विद्यालय के गेट पर पहुंच गए। परंतु वहां ताला लगा था। 9 बजे तक यह ताला नहीं खुला और ना ही कोई अध्यापक वहां पहुंचा। जब इन बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मास्टर साहब हमेशा देर से आते हैं और हम लोग विद्यालय गेट पर घंटो इंतजार करते रहते हैं। अगर यही स्थिति रही तो शिक्षा विभाग को चूना लगाकर मोटी सैलरी पाने वाले यह अध्यापक कभी भी अपने फर्ज को नहीं निभा सकते। इसलिए बच्चों के भविष्य को देखते हुए अध्यापकों की डिजिटल हाजिरी को गलत नहीं ठहराया जा सकता।

*भ्रूण और लिंग परीक्षण के खिलाफ भाकियू बलराज गुट की महिला मोर्चा ने डीएम को दिया ज्ञापन*

फर्रुखाबाद- भारतीय किसान यूनियन बलराज महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने शनिवार को अपने संगठन कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजय सिंह को ज्ञापन दिया। मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि सूरज अल्ट्रासाउंड पर झोलाछाप डॉक्टर व आशाओं का अन्य चिकित्सक व्यक्तियों द्वारा भ्रूण लिंग जांच की जाती है। जो दण्डनीय अपराध है। भ्रूण लिंग जांच होने के बाद तमाम लड़कियों की हत्या कर नदी नालों में फेंक दिया जाता है। ऐसी घटना बराबर समाचार पत्रों एवं चैनल के माध्यम से प्रकाशित होती रहती है। अगर सूरज अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन बलराज संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विशाल धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

भारतीय किसान यूनियन बलराज महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला ने सूरज अल्ट्रासाउंड को सीज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला अनीता शर्मा हेमलता मिश्रा प्रतिभा सिंह अनुपम शर्मा स्नेह लता अग्निहोत्री धीरेंद्र सिंह मुकेश ब्लॉक अध्यक्ष पंकज धीरेंद्र नदीम दिलीप कुमार उज्जवल अमित हिमांशु अन्य सभी बलराज गुट के पदाधिकारी मौजूद रहे।

*समाधान दिवस में तीन शिकायतों का हुआ निस्तारण, 108 विभागों को दी गई शिकायतें*

फर्रूखाबाद- संम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस दौरान तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 40, विकास विभाग की 12,पुलिस विभाग की 30,विधुत विभाग की 08, व अन्य विभागों की 21 कुल 111 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये गए। इस दौरान विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

100 बार रक्तदान करने वाले अवर अभियंता और ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी को शाल उड़ाकर किया सम्मानित

फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा द्वारा विकास भवन परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का आयोजन किया गया ध्वजारोहण के समय विकास भवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के बाद पीआरडी जवानों द्वारा परेड का आयोजन किया गया। परेड के बाद मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया प्रभात फेरी आयोजन के बाद विकास भवन सभागार में देश भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जहां पर श्रीमती मिथलेश कुमारी पत्नी कारगिल शहीद नायक राकेश चन्द्र, 100 बार रक्त दान करने वाले अवर अभियंता राजीव गोयल एवं ग्राम पंचायत में अच्छा कार्य करने वाली सफाई कर्मचारी श्रीमती कुशमा देवी को सॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी को नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई तथा विकास भवन परिसर में वृक्ष रोपण किया गया।

धूमधाम के साथ स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम से बनाई गई डीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान

फर्रुखाबाद l 78वे स्वतंत्रता दिवस के पावन पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया l इस दौरान उपस्थित सभी लोगो द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट गेट के बाहर स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया l जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में आये विभिन्न स्कूलों के बच्चों और बच्चियों को मिठाई एवं उपहार वितरण किया गया जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बृक्षारोपण किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा गाँधी की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के परिजनों एवं वीर नारियो को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l इसके बाद कलेक्ट्रेट कर्मियों एवं अधिकारीओ द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर अपने अपने विचार रखे गये।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। हमारी आने वाली पीढ़ी को यह पता चले कि हमे अपनी आजादी कितने बलिदान एवं संघर्ष के बाद मिली है।इस दौरान काकोरी ट्रेन एक्शन शताव्दी समारोह के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी बच्चो को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया, इनाम की धनराशि बच्चों के खातों में भेजी जाएगी,

इसके बाद जिलाधिकारी ने केंद्रीय व जिला कारागार मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बंदियो को फल वितरण किया गया ।इसके बाद जिलाधिकारी ने वृद्धाआश्रम सिरौली पहुँचकर बुजुर्गो को फल एवं कपड़ो का वितरण किया । इस दौरान पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

स्मृति दिवस प्रदर्शनी का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया अवलोकन

फरूर्खाबाद । जिला प्रशासन द्वारा स्व0 ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में आयोजित, भारत के विभाजन के समय हुये अभूतपूर्व मानव विस्थापन और जबरन पलायन को प्रदर्शित करने बाली विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का उदघाटन कमलावती सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेन्द्र राठौर व जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता व जिलाधिकारी डॉ वी0के0 सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शनी का अवलोकन आये हुये जनप्रतिनिधगण व प्रशासनिक अधिकारियों व विभिन्न स्कूलों के आये हुये लगभग 1000 बच्चों व शिक्षकों द्वारा किया गया

राजर्षि टंडन मुक्त विवि एवं डायट में शोध व नवाचार के लिए एमओयू

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन, शोध एवं नवाचार के लिए बुधवार को एमओयू हुआ।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुक्त विवि के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की उपस्थिति में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य-उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया।

जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस बात पर भी सहमति बनी कि भविष्य में ह्यएन0ई0पी0 2020ह्ण के सफल क्रियान्वयन हेतु समेकित शिक्षक प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों पर संकाय सदस्यों की अभियोग्यताओं का आदान-प्रदान, शोध तथा नवाचार के क्षेत्र से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन, डाटा संकलन के साथ-साथ शोध प्रक्रिया सम्पादन गतिविधियों का आयोजन सम्मलित होगा। उन्होंने बताया कि कुलपति ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सतत एवं समावेशी शिक्षा के सृजन हेतु बालिका शिक्षा सम्वर्धन पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

पीआरओ ने बताया कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुक्त विवि के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम, कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, प्रो प्रदीप कुमार पाण्डे, प्रो एस कुमार, प्रो सत्यपाल तिवारी तथा प्राचार्य-उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राजेंद्र प्रताप, डायट प्रवक्ता वीरभद्र प्रताप, श्रीमती ऋचा राय, रेखा राम, डॉ अमित सिंह, सतीश चंद्र यादव, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

प्रश्न पत्रों पर रहेगी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नजर

फर्रूखाबाद l, जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में पुलिस भर्ती बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दिन सुबह 07 बजे ट्रेजरी पर उपस्थित होंगे व प्रश्नपत्रों को लेकर अपने परीक्षा केंद्र पर पूर्व निर्धारित रुट से ही जायेंगे एवं परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट ,केंद्र व्यवस्थापक व परीक्षा के लिये निर्धारित कंपनी के प्रतिनिधि के सामने सी0 सी0 टी0वी0 की निगरानी में प्रश्नपत्रों का हस्तांतरण करेंगे, स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से 03 घंटे पहले सेंटर पर पहुचेंगे।

08 बजे से 09:30 बजे तक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलेगा,परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, पर्स, स्मार्टबैंड, स्मार्टबाच, सनग्लासेस, हैंडबैग नही जायेगे, सेंटर के अंदर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही करेगा, सभी लोगो के पास आई0 डी0 कार्ड हो ये डी0 आई0ओ0 एस0 सुनिश्चित करेंगे।

सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक फोटोकॉपी की दुकान, साइवर कैफे व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की दुकानें बंद रहेगी, परीक्षा 10 बजे से शुरू होगी, प्रत्येक दिन 02 पालियों में परीक्षा होगी, सभी केंद्रों पर सी0 सी0 टी0 वी0 कंट्रोल रूम बनेंगे जिसमे एक सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी रहेगी, परीक्षार्थियों को आधार कार्ड, एडमिट कार्ड व पेन के अलावा कुछ भी अंदर ले जाने की अनुमति नही होगी, सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक निर्देश पुस्तिका का विधिवत अध्ययन कर ले, परीक्षा के दौरान स्वास्थ्य खराब होने पर केंद्र पर ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाये ।

सभी केंद्रों पर मेडिकल की बेसिक किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, जिला अस्पताल, व परीक्षा केंद्रों के आसपास के सी0 एच0 सी0व पी0 एच0 सी0 अलर्ट मोड़ पर रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट , अपर पुलिस अधीक्षक व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।