Purnea

Aug 17 2024, 18:07

180 किलोवाट ऑन-ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र का विद्या विहार आवासीय विद्यालय में हुआ उद्घाटन


विद्या विहार आवासीय विद्यालय, पूर्णिया में 180 किलोवाट ऑन-ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन *पूर्णिया, बिहार – 17 अगस्त, 2024* – विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने आज अपने 180 किलोवाट ऑन-ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया, जो सतत ऊर्जा और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मानित गणमान्य व्यक्ति, छात्र, कर्मचारी और समुदाय के उल्लेखनीय सदस्य उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह दोपहर 3:00 बजे गर्मजोशी से स्वागत और परिचय के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद विशिष्ट अतिथियों को गुलदस्ता भेंट किया गया।
        मुख्य अतिथि, प्रसिद्ध जीवविज्ञानी और पर्यावरणविद् डॉ. रवींद्र कुमार सिन्हा ने सौर ऊर्जा संयंत्र का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया, जो अक्षय ऊर्जा के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। अपने भाषण में, डॉ. सिन्हा ने शैक्षणिक संस्थानों में सतत प्रथाओं के महत्व पर जोर दिया और क्षेत्र में एक मिसाल कायम करने के लिए विद्या विहार आवासीय विद्यालय की सराहना की। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार सौर ऊर्जा को अपनाने से कार्बन फुटप्रिंट में उल्लेखनीय कमी आ सकती है तथा यह छात्रों और समुदाय के लिए एक शैक्षिक मॉडल के रूप में कार्य कर सकता है। विद्या विहार प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अशेश्वर यादव और पूर्णिया के जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार सहित विशेष अतिथियों ने सभा को संबोधित किया तथा पर्यावरण चेतना के साथ प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।



       इसके बाद विद्यालय की संधारणीयता पहलों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार नव स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र ऊर्जा लागत को कम करने तथा हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने में योगदान देगा। कार्यक्रम का समापन सुविधा भ्रमण के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित लोगों को सौर संयंत्र के परिचालन पहलुओं को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिला। कार्यक्रम का संचालन श्री सी.के. झा तथा कक्षा 12 की विद्यालय कैप्टन सुश्री सृष्टि चौहान ने किया, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से चला। विद्यालय के सचिव श्री राजेश चंद्र मिश्रा, ट्रस्टी श्रीमती पल्लवी मिश्रा, निदेशक श्री आर.के. पॉल, संयुक्त निदेशक श्री दिगेंद्र नाथ चौधरी, प्राचार्य श्री निखिल रंजन, उप प्राचार्य श्री गोपाल झा, श्री गुरु चरण सिंह, प्रशासक श्री सी.के. झा, श्री अरविंद सक्सेना और जनसंपर्क अधिकारी राहुल शांडिल्य, सभी समर्पित शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन जलपान और नेटवर्किंग के साथ हुआ, जहाँ अतिथियों और उपस्थित लोगों ने स्कूल की हरित पहल के व्यापक निहितार्थों पर चर्चा की। विद्या विहार आवासीय विद्यालय शिक्षा और स्थिरता के प्रति अपने समर्पण को मजबूत करते हुए, उदाहरण के तौर पर नेतृत्व करना जारी रखता है।

Purnea

Aug 16 2024, 19:01

एचआईवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिले में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चलेगा जागरूकता अभियान


एचआईवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिले में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक चलेगा जागरूकता अभियान -कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा बैठक का हुआ आयोजन -विभिन्न विभागों और सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से लोगों को किया जाएगा एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक : प्रभारी सिविल सर्जन -सभी प्रखंड में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन -यौन संचारी रोग के उपचार के लिए जिले में उपलब्ध है सुविधा -एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को एआरटी सेंटर से मिलता है नियंत्रण की आवश्यक दवा -"एड्स का ज्ञान, बचाए लोगों की जान" है कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्णिया, 16 अगस्त आमलोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करते हुए एचआइवी एड्स संक्रमित लोगों को अस्पताल से नियमित जांच एवं उपचार व्यवस्था का लाभ उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक जागरूकता अभियान (इंटेसिफाइड कैंपेन) का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा लोगों को एचआईवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण के लिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा।

        जिले में कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आर पी मंडल की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय में सभी विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विभागों को इसमें आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराते हुए लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करने की जानकारी दी गई। "एड्स का ज्ञान, बचाए लोगों की जान" कार्यक्रम का उद्देश्य रखा गया है।


           बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आर पी मंडल के साथ जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ कृष्ण मोहन दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक, डीएमएनई आलोक कुमार, डीपीएस राजेश शर्मा, डीभीडीएस रवि नंदन सिंह, डीआईएस एचआईवी बी एन प्रसाद, यूनिसेफ जिला प्रबंधक राज कुमार, विहान स्वास्थ्य जिला प्रतिनिधि मुकुल चौधरी, एचआईवी आहान फील्ड अधिकारी गौतम कुमार, एसटीएस जिला प्रबंधक संतन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों और सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से लोगों को किया जाएगा एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक : प्रभारी सिविल सर्जन प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आर पी मंडल ने बताया कि एचआईवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण के लिए युवाओं और आमजनों को जागरूक होने की जरूरत है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों में इंटेसिफाइड कैंपेन (जागरूकता अभियान) का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी एवं एड्स के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए एचआईवी संचरण के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए इससे जुड़ी जोखिमों के प्रति जानकारी उपलब्ध कराना, अस्पताल से कंडोम, एसटीआई सेवाओं के संबंध में जानकारी देना तथा एचआईवी एड्स के रोकथाम एवं नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इससे जिले में एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के साथ हो रहे भेदभाव को कम किया जा सके और उनके जीवन में गुणवत्तापूर्वक सुधार लाई जा सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग, जीविका ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग, एनसीसी विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, रेड रिबन क्लब, एचएलएफपीपीटी जेल विभाग, यूनिसेफ, पिरामल, डब्लूएचओ, यूएनएफपीए, पीएफआई, पीएसआई, पीसीआई, सी3, इनजेंडर हेल्थ बिहार, बीएनपी प्लस, दोस्ताना सफर, विहान, अहाना आदि संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर क्षेत्र के युवाओं और आमजनों को एचआईवी एड्स से सुरक्षा एवं नियंत्रण के प्रति जागरूक किया जाएगा जिससे कि लोगों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाते हुए एचआईवी एड्स से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। सभी प्रखंड में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन : जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ कृष्ण मोहन दास ने बताया कि एचआईवी एड्स से सुरक्षा एवं नियंत्रण के लिए 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को विभिन्न विभागों के साथ जिला स्तरीय कार्यकारी समूह की बैठक का आयोजन किया गया। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को एचआईवी एड्स से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।

        इसमें ग्रामीण स्तरीय बैठक, टीकाकरण स्थल पर एचआईवी एड्स से सुरक्षा के लिए प्रचार प्रसार, स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से उपस्थित लोगों में जागरूकता, समुदाय में जागरूकता रैली, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में जागरूकता सत्र का संचालन, रेड रिबन,राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, एनसीसी के सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन, जीविका द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यों के बीच एचआईवी एड्स तथा यौन रोग के संबंध में परिचर्चा का आयोजन, नेटवर्क सदस्यों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के संबंध में जानकारी देना, जेल में जागरूकता कार्यक्रम का संचालन एवं विहान द्वारा संक्रमित व्यक्ति के लिए उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा एचआईवी एड्स से सुरक्षा के प्रति जागरूक होने के साथ साथ संक्रमित व्यक्ति द्वारा सरकार द्वारा संचालित सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा। यौन संचारी रोग के उपचार के लिए जिले में उपलब्ध है सुविधा : डीआईएस एचआईवी बी एन प्रसाद ने बताया कि यौन संचारी रोग के उपचार के लिए पूर्णिया जिला के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के ओपीडी रूम नंबर 15 में जांच एवं उपचार के लिए सभी व्यवस्था उपलब्ध है। अस्पताल में जांच कराने पर लोगों को लक्षण के आधार पर किट 01 से 07 की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके अनुसार उपलब्ध मरीजों की भीडीआरएल (शिफ्लिस) टेस्टिंग होता है। उसमें पॉजिटिव पाए जाने पर मरीजों का पूर्णतापूर्वक इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिससे संबंधित व्यक्ति एचआईवी पॉजिटिव होने से पहले सुरक्षित हो सकते हैं। एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को एआरटी सेंटर से मिलता है नियंत्रण की आवश्यक दवा : डीपीएस राजेश शर्मा ने बताया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को सुरक्षा एवं नियंत्रण के लिए जीएमसीएच कैम्पस में संचालित एआरटी सेंटर से जांच एवं उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। जांच के बाद मरीजों को एआरटी सेंटर से आवश्यक दवाई उपलब्ध कराई जाती है जिसके नियमित इस्तेमाल करने पर संबंधित व्यक्ति एचआईवी एड्स को नियंत्रित रख सकते हैं। वर्तमान में एआरटी सेंटर से 01 हजार 399 एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को नियमित रूप से दवा उपलब्ध कराई जा रही है। अन्य लोग इस बीमारी का शिकार नहीं हो सकें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि लोगों को एचआइवी एड्स के नियंत्रण एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए संक्रमित व्यक्ति को आवश्यक सुविधा का लाभ उपलब्ध कराई जा सके।

Purnea

Aug 16 2024, 18:57

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से किया झंडोत्तोलन, विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल


78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाया। उन्होंने सांसद कार्यालय अर्जुन भवन में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय के साथ स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को नमन किया और उनकी बलिदानों को याद किया। उन्होंने कहा कि यह क्षण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत था और इसने सभी में गर्व और खुशी का संचार किया।

       इसके बाद, वे पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र स्थित URSLINE CONVENT SCHOOL PURNEA में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांसद ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया और शिक्षा के महत्व तथा देशप्रेम की भावना को हमेशा जीवित रखने की प्रेरणा दी। इसके अलावा, सांसद पप्पू यादव कोढ़ा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज +2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।


         इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, और बच्चों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांसद पप्पू यादव ने श्रीनगर प्रखण्ड के सिंघिया पंचायत स्थित प्रेम नगर वार्ड नं०-04 में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को पुरुस्कार भी वितरित किए और उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीमवर्क और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं और ऐसे आयोजन युवाओं के कौशल और उत्साह को प्रोत्साहित करते हैं। वहीं, वे के० नगर प्रखंड स्थित झीलटोला मैदान में आयोजित 41वें फुटबॉल चैंपियनशिप में भी शामिल हुए, जो पूर्णिया प्रमंडल आदिवासी छात्र एवं युवा समिति द्वारा आयोजित किया गया था। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों के कप्तानों को बधाई देते हुए उन्हें नगद पुरस्कार प्रदान किया। इस कार्यक्रम में आदिवासी बेटियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भी सभी का दिल जीत लिया। सांसद ने इन सभी आयोजनों में आयोजनकर्ताओं, प्रतिभागियों, और विशेष रूप से आदिवासी समुदाय की बेटियों को इस अद्भुत आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी।

Purnea

Aug 16 2024, 18:54

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन



भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आम जनता ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।सभा की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर महान नेता को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम कि शुरुवात मे जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने अटल जी के योगदान का स्मरण अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा, "अटल जी एक प्रखर वक्ता, कवि, और आदर्श राजनेता थे, जिनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता ने भारत को एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उनका योगदान राष्ट्र के निर्माण में अविस्मरणीय है। उनके विचार और सिद्धांत आज भी हमें मार्गदर्शन देते हैं जिला महामंत्री अरुण रॉय ने वाजपेयी जी के समय में किए गए सुधारों और नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा, "अटल जी ने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा।

        उनके प्रधानमंत्री रहते हुए किए गए परमाणु परीक्षणों ने भारत को विश्व पटल पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाई। उनकी आर्थिक नीतियों ने भारत को प्रगति की दिशा में एक नई ऊँचाई पर पहुँचाया।इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अटल जी के आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि अटल जी की विचारधारा पर चलते हुए भाजपा देश और समाज के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने भी अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति समर्पण और सेवा का संकल्प लिया, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रसिद्ध कविताओं का पाठ भी किया गया। कविताओं के माध्यम से अटल जी के विचारों और भावनाओं को पुनः जीवंत किया गया।
      उनकी कविताओं ने उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया और देशप्रेम की भावना को और अधिक प्रबल किया,समापन वाजपेयी जी के जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं को साझा करते हुए किया गया। सभी ने उनके महान व्यक्तित्व को याद करते हुए इस बात पर जोर दिया कि उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया जा सकता है।अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा ने सभी को उनके आदर्शों पर चलने और देश सेवा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष पिंटू सिंह, राजेश रंजन, महामंत्री संजीव सिंह, अरुण राय पुलक, बायसी पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव, जिला मंत्री संजय पोद्दार, अनुपम झा, अभ्यम लाल, रितेश सिंह, प्रकाश दास मंडल अध्यक्ष पश्चिम भाग अजित सिन्हा, हरी दास उपस्थित थे।

Purnea

Aug 16 2024, 18:42

पूर्णिया का एक ऐसा गांव जहां हर घर में है रोनाल्डो और फुटबॉल की होती है पूजा


फुटबॉल के ब्राजील के नाम से विख्यात पूर्णिया के झील टोला में 15 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें नेपाल ,बंगाल पूर्णिया समेत कई जिलों की टीम शामिल हुई। फुटबॉल का फाइनल मुकाबला झील टोला सरना टीम और बनमनखी के झलाड़ी टीम के बीच खेला गया। जिसमें सरना टीम ने झलाड़ी को 1_0 से हरा दिया।

     आयोजन समिति के संयोजक मायाराम उड़ांव ने कहा कि यह 41 वां फुटबाल टूर्नामेंट है। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीम शामिल हुई है । जिसमें नेपाल और बंगाल की टीम भी शामिल हुई है। उन्होंने कहा कि यहां से कई अच्छे खिलाड़ी कई राज्यों में कोच के रूप में काम कर रहे हैं। इसके अलावा कई जगह अच्छी-अच्छी नौकरियों में भी यहां के खिलाड़ी हैं । वही इस मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यहां पर वह 2 साल के अंदर बहुत बड़ा स्टेडियम बनवाएंगे। वहीं उन्होंने आदिवासी संस्कृति के बाबत कहा की आदिवासियों ने आज भी प्रकृति को संजोकर रखा है ।

Purnea

Aug 16 2024, 18:17

सदर विधयक विजय खेमका ने पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड तथा अन्य वार्ड का औचक निरक्षण किया



विगत मध्य रात्रि पहर में सदर विधयक विजय खेमका ने पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड तथा अन्य वार्ड का औचक निरक्षण किया एवं पेसेंट से चिकित्सा सुविधा की जानकारी लिया ।डॉक्टर्स टीम के साथ विधायक ने सर्जिकल वार्ड तथा बच्चा वार्ड का मुआयना किया । एडमिट मरीजों ने अस्पताल में बेड की कठिनाई से विधायक को अवगत कराया तथा डॉक्टर नर्स से ट्रीटमेंट मिलने एवं मुफ्त दवा फल नास्ता खाना समय पर मिलने की बात बतायी।सुपरिटेंडेंट ने नए बिल्डिंग में अस्पताल के शिफ्ट नही होने से मरीजों को हो रही बेड एवं अन्य कठिनाई से विधायक को अवगत कराया |

      विधायक श्री खेमका ने अधिकारी से आउट डोर लेब एक्सरे दवा तथा डे नाईट ड्यूटी पर कार्यरत कर्मी की जानकारी ली तथा सभी चिकित्सीय कर्मी को सक्रियता से अपना अपना कार्य पूर्ण करने को कहा ताकि इलाजरत मरीज निरोग होकर मेडिकल कॉलेज से शीघ्र अपने घर जाय | विधायक ने मरीज अटेंडेंट डॉक्टर्स एवं सभी चिकित्सा कर्मी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी |

Purnea

Aug 16 2024, 18:13

हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन इस मौके पर बॉलीवुड की सिंगर सीमा झा के देश भक्ति गानों पर झूम उठे दर्शक
पूर्णिया के कला भवन में भारत सरकार के कला मंत्रालय व पूर्वोत्तर


क्षेत्र कल्चरल सेंटर द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड की सिंगर सीमा झा, बनारस की नेहा चटर्जी व बांसुरी वादक राजीव नयन झा ने अपने गायकी और सुर ताल से लोगों को भाव विभोर कर दिया। देशभक्ति पर आधारित इस कार्यक्रम में जब सीमा झा ने ए मेरे वतन के लोगों और हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए गीत गाई तो लोग तिरंगा लहराते हुए झूमने लगे । वही राजीव नयन झा ने राष्ट्रभक्ति गीत पर जब बांसुरी वादन किया तो दर्शक भाव विभोर हो गए।

Purnea

Aug 15 2024, 07:54

बाघा बॉर्डर के बाद पूर्णिया में मध्य रात्रि में फहराया जाता है तिरंगा, जानिए क्या है इतिहास


पूर्णिया देश का ऐसा दूसरा जगह है जहां हर साल 15 अगस्त की मध्य रात्रि को राष्ट्रध्वज फहराया जाता है। खास बात है कि देश की आजादी के साथ 1947 ई से ही भट्ठा बाजार स्थित झंडा चौक पर मध्य रात्रि 12:01 बजे झंडोतोलन किया गया । वर्षा के बावजूद इस मौके पर सांसद पप्पू यादव, सदर विधायक विजय खेमका, महापौर विभा कुमारी , सामाजिक कार्यकर्ता समेत हजारों लोग मौजूद थे । स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह के पौत्र विपुल कुमार सिंह ने रात 12:01 बजे झंडोतोलन किया। इसके बाद लोगों ने राष्ट्रगान गया और भारत माता की जय जयकार किया।


झंडोतोलन करने वाले विपुल सिंह ने कहा कि 1947 ईस्वी में जैसे ही माउंटबेटन ने भारत के स्वाधीनता की घोषणा की। तभी यहां के कई स्वतंत्रता सेनानी जो रेडियो पर इस घोषणा को सुना । उन्होंने रात में ही इसी जगह भट्ठा बाजार झंडा चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उस दिन से ही यह परंपरा हर साल चली आ रही है। कहते हैं कि पूरे देश में अटारी बाघा सीमा के बाद पूर्णिया ही वह दूसरा जगह है जहां मध्य रात्रि में झंडोतोलन होता है । वही सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि यह काफी ऐतिहासिक स्थल है। इसको राजकीय दर्जा देने की मांग उसने कई बार सदन में उठाया है। फिर से वह इसका प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि इस स्थल से लोगों का काफी जुड़ाव है। यह बताता है कि स्वतंत्रता संग्राम में पूर्णिया का कितना बड़ा योगदान था ।

Purnea

Aug 14 2024, 18:55

सड़क हादसे में तीन की मौत चार घायल


पूर्णिया के कृत्यानंद नगर थाना के कजरा मोर के पास आज सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई । घटना उस वक्त हुई जब दोनों तरफ से तेज रफ्तार से बाइक चालक आपस में टकरा गए। जिसमें मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई । जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जीएमसी में भर्ती कराया गया है । घटना के बाबत स्थानीय कृत्यानंद नगर पुलिस ने बताया कि अगर दोनों बाइक सवार हेलमेट पहने होते तो जान बच सकती थी लेकिन सभी लोग बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे ।

Purnea

Aug 13 2024, 17:26

70 प्रतिशत अंक मिलने पर अस्पताल को मिलेगा केंद्र स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र


एनक्यूएएस कार्यक्रम : केंद्र स्तरीय टीम ने लिया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्णिया कोर्ट का निरक्षण -अस्पताल में उपलब्ध 12 विभागों द्वारा मरीजों को मिल रही सुविधाओं की ली गई जानकारी -सभी विभागों में 70 प्रतिशत अंक मिलने पर अस्पताल को मिलेगा केंद्र स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र -प्रमाणपत्र मिलने पर अस्पताल को मिलेगा 03 लाख रुपया प्रति साल पूर्णिया, 13 अगस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्णिया कोर्ट द्वारा मरीजों को मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी लेते हुए अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणपत्र के अनुकूल पाए जाने की जानकारी लेने के लिए केंद्र स्तरीय दो सदस्यीय टीम द्वारा अस्पताल का दो दिनों तक निरक्षण किया गया। इस दौरान अस्पताल में एनक्यूएएस मानक के अनुसार अस्पताल में विधि व्यवस्था उपलब्ध होने की जानकारी लेने के साथ-साथ वहां से अलग अलग बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं और अस्पताल कर्मियों द्वारा उनका उपचार करने के व्यवस्था की जानकारी ली गई। इसके लिए केंद्र स्तरीय टीम में गैर सरकारी स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में त्रिवेंद्रम, केरला से एएनएम स्कूल प्रधानाध्यापक श्रीदेवी सी एस और सरकारी स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से सीएमओ डॉ शुभेन्द्र विक्रम सिंह उपलब्ध रहे। उनके द्वारा अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकों, एएनएम के साथ साथ स्थानीय आशा कर्मियों से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों को विभिन्न प्रकार से स्वास्थ्य सहायता प्रदान करवाने की जानकारी ली गई। इस दौरान शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रतिभा कुमारी के साथ साथ पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शरद कुमार, आरपीएम कैशर इकबाल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, यूनिसेफ जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद, डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बीएचएम विभव कुमार, डीओएचसी दिलनवाज के साथ अस्पताल के अस्पताल की सभी एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एकाउन्टेंट और डाटा ऑपरेटर उपलब्ध रहे। अस्पताल में उपलब्ध 12 विभागों द्वारा मरीजों को मिल रही सुविधाओं की ली गई जानकारी : अस्पताल का निरक्षण करते हुए केंद्रीय टीम द्वारा एनक्यूएएस प्रमाणपत्र के लिए निर्धारित मानक के अनुसार अस्पताल के 12 विभागों द्वारा मरीजों को मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी ली गई। इसमें इमरजेंसी अवस्था और ड्रेसिंग रूम, परिवार नियोजन सुविधा, सामान्य मरीजों के लिए संचालित क्लीनिक, अस्पताल प्रशासन सुविधा, टीकाकरण स्थल, लैब सुविधा, गर्भवती महिलाओं की जांच और इलाज के लिए उपलब्ध सुविधा, नवजात शिशु और सामान्य बच्चों के इलाज के लिए सुविधा, गैर संचारी रोग, संचारी रोग मरीजों के लिए जांच और इलाज सुविधा, मरीजों के रुकने और बैठने की व्यवस्था और विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों की जानकारी केंद्रीय टीम द्वारा लिया गया। सभी विभागों द्वारा उपस्थित मरीजों को अस्पताल कर्मी द्वारा किस तरह से उपचार किया जाता है केंद्रीय टीम द्वारा इसकी जानकारी अस्पताल कर्मियों से जानकारी ली गई। केंद्रीय टीम को अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध सभी व्यवस्था संतोषजनक मिला। सभी रिपोर्ट केंद्रीय विभाग को सौंपने के बाद केंद्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा मूल्यांकन करते हुए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को व्यवस्था के अनुसार अंक दिया जाएगा। अंक के आधार पर अस्पताल को केंद्र स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। सभी विभागों में 70 प्रतिशत अंक मिलने पर अस्पताल को मिलेगा केंद्र स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र : प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इकबाल ने बताया कि एनक्यूएएस प्रमाणपत्र के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो स्तर से अस्पताल का निराक्षण करते हुए उपलब्ध मानक के अनुसार अंक प्रदान किया जाता है। पहले राज्य स्तरीय टीम द्वारा मूल्यांकन करते हुए अस्पताल को प्रमाणपत्र जारी किया जाता है। उसके बाद केंद्रीय टीम द्वारा इसका मूल्यांकन करते हुए अस्पताल को अंक प्रदान किया जाता है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्णिया कोर्ट को राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र मिल चुका है। उसके अनुसार केंद्रीय टीम द्वारा इसका निरक्षण किया गया है। निरक्षण के बाद टीम द्वारा केंद्र स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजा जाएगा। केंद्रीय विभाग द्वारा मूल्यांकन के बाद अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं को अलग अलग अंक प्रदान किया जाएगा। उसके अनुसार अस्पताल का कुल अंक 70 प्रतिशत से अधिक होने पर अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। उसके बाद केंद्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को मरीजों के विधि व्यवस्था निरंतर जारी रखने के लिए सहयोग राशि प्रदान किया जाएगा जिससे कि अस्पताल में उपस्थित मरीजों को आसानी से लाभ उपलब्ध हो सके। प्रमाणपत्र मिलने पर अस्पताल को मिलेगा 03 लाख रुपया प्रति साल : यूनिसेफ जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद ने बताया कि केंद्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी करने के बाद अस्पताल द्वारा स्थानीय मरीजों को मेडिकल सहायता प्रदान करने के लिए सहयोग राशि प्रदान किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को हर साल 03 लाख रुपया दिया जाएगा। यह व्यवस्था अस्पताल को अगले 03 साल तक जारी रहेगा। उसके बाद अस्पताल को पुनः एनक्यूएएस प्रमाणपत्र लेने के लिए राज्य और आवेदन करना होगा जिसके बाद फिर से राज्य और केंद्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य केंद्र स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र अभीतक केवल गया जिले के 02 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला है। निरक्षण के बाद 70 प्रतिशत अंक मिलने पर पूर्णिया जिला दूसरा जिला और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्णिया कोर्ट तीसरा अस्पताल बनेगा। इसके लिए अस्पताल में सभी व्यवस्था उपलब्ध है और उम्मीद है केंद्रीय टीम द्वारा इसे आवश्यक अंक प्राप्त हो जाएगा।